बुधवार, 24 जून 2020

मजिस्ट्रेट ने हॉस्पिटलों को किया सील

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बिना रजिस्ट्रेशन व मानक के अनुरूप संचालित न होने वाले हॉस्पिटलों को किया सील

 

गोरखपुर। जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशानुसार शहर में बिना रजिस्ट्रेशन व मानक के अनुरूप अपना हॉस्पिटल न संचालित करने की सूचना पर जॉइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल अपने टीम के साथ  शहर के कूड़ाघाट क्षेत्र में कई हॉस्पिटलों जैसे शुभांगी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं गिरीजा चाइल्ड केयर मानवी हॉस्पिटल हरदेव हॉस्पिटल व जया हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया  जिसमें  पाया गया कि हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के व आवश्यक मानकों का उल्लंघन करते पाया गया। बिना रजिस्ट्रेशन के पाए गए हॉस्पिटल को सील किया गया व बिना मानक के पाए गए हॉस्पिटल में मरीजों के प्रवेश पर रोक लगाया गया तथा हॉस्पिटल को 7 दिन के भीतर जवाब देने को बोला गया। निरीक्षण में उप जिलाधिकारी  सदर, अपर जिला स्वास्थ्य अधिकारी व तहसील सदर के कर्मचारी गण मौजूद रहे।

लखनऊः जवानों की पॉजिटिव संख्या बढ़ती

लखनऊ। केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना के लक्षण वाले 2,373 सैंपल की कल हुई जांच में 91 पाॅजिटिव मिले हैं, इनमें अकेले लखनऊ के ही 72 लोग हैं। ये जांच रिपोर्ट आज सुबह जारी की गई है। चिंता की बात ये है कि पीएसी जवानों की पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है।
लखनऊ में मिले 72 पाॅजिटिव में 5, 8 एवं 9 वर्षीय तीन बालक एवं सात महिलाएं हैं तथा दो छोटी बच्चियों को भी पाॅजिटिव पाया गया है, जिसमें एक बच्ची तो केवल एक साल की है तथा दूसरी बच्ची की उम्र 7 वर्ष है। 60 पुरुष पाॅजिटिव मिले हैं जिसमें कई युवक व 60, 75 एवं 80 वर्षीय तीन बुजुर्ग भी शामिल हैं। जहां केजीएमयू की रिपोर्ट में 72 नए पाॅजिटिव की बात की गई है तो सीएमओ आफिस की ओर से लखनऊ में 62 मामले बढ़ने की बात कही गई है। इनमें नाका क्षेत्र स्थित डीएवी कॉलेज परिसर ठहराए गए पीएसी के 24 जवान, हजरतगंज में एक इंश्योरेंस कंपनी के 11 कर्मचारी, वृंदावन में स्टेट बैंक के कर्मचारियों के 8 परिजन, कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी के 5, ब्लंट स्कावयर के 3, महानगर के 2 एवं काकोरी, राम स्वरूप विवि, चिनहट के कमता, तेलीबाग के एक-एक तथा एक नर्स शामिल है। अन्य 4 मरीजों का व्यौरा जुटाया जा रहा है।
इसके अलावा केजीएमयू की रिपोर्ट में कहा गया है कि संभल में 4, हरदोई में 3, शाहजहांपुर में 6, कन्नौज में 5, उन्नाव में एक मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।


विजय आनंद वर्मा


अभियंता की गाड़ी नहर में डूबी, मौत



रेलवे अभियंता की गाड़ी नहर में डूबी,ड्राइवर बचे इंजीनियर की मौत



अयोध्या। जिले के रुदौली तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग पर मवई चौराहा के पास पंजाब से पटना जाते समय रेलवे के इंजीनियर का इनोवा वाहन शारदा सहायक नहर में गिर गया।जिसमें तीन लोग सवार थे।



दो ड्राइवरों की तो किसी तरह जान बच गई। लेकिन इनोवा सहित इंजीनियर लापता हो गए थे।हालांकि स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर गोता खोरों द्वारा वाहन व इंजीनियर का पता लगा लिया गया है। नहर से इंजीनियर के शव को बाहर निकाला गया है। ड्राइवर के अनुसार गाड़ी नहर में गिरने के लगभग 50 मीटर दूर जाकर डूबने लगी दोनों निकलने में कामयाब हो गए। लेकिन इंजीनियर साहब नहीं निकल पाए और वाहन डूबकर लापता हो गया। मौके पर एसडीएम सीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंच कर बचाव कार्य करवाने लगे। 

 ग्राम प्रधान का कसारी  तौकीर अहमद उर्फ कल्लन ने बताया कि तहसील रुदौली के पास मवई में आज रात लगभग 3 बजे एक innova गाड़ी जो कि पंजाब से पटना के लिए जा रही थी।कार अनियंत्रित होकर शारदा सहायक नहर में कूद गई, जिसमें 2 लोग सकुशल बच गए व एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी।जिसका शव नहर से निकाला गया है।मृतक इंजीनियर रेलवे विभाग के सहायक मंडल अभियंता बताये जा रहे हैं।


पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

रामपुर। लालपुर पुल के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने ज़िला अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया लालपुर पुल का निर्माण जनहित में बहुत आवश्यक हैं पुल के कारण जनपद के करीब 10 लाख लोगो को पुल ना होने की वजह परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

लोगो को आने जाने में काफी परेशानी होती हैं कांग्रेस की मांग हैं की लालपुर पुल पर राजनीति ही हैं लेकिन परेशानी जनता को हो रही हैं लालपुर का पुल एक गाव का मामला नहीं हैं यह जिले की 10 लाख आबादी को जोड़ने वाला पुल हैं।नवाबी दौर का बना पुल इतना मजबूत था जो 20-30 साल और चल सकता था नया पुल बनने के बाद भी पुराना पुल तोड़ा जा सकता था। लेकिन नफरत की राजनीति ने पुराना पुल को धाराशाही करा दिया लेकिन आज फिर से वहीं हो रहा हैं पुल को राजनीति का अड्डा बनाया जा रहा हैं लेकिन इसमें जनता का क्या कसूर हैं जनता को सिर्फ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अस्थाइ पुल टूटने से लोगो की परेशानियां और बढ़ गई हैं लोगो को राहत मिलने के बजाए उनकी परेशानी बढ़ रही हैं।

हम ज़िला अधिकारी रामपुर से अनुरोध करते हैं की पुल का निर्माण केवल आप ही करा सकते हैं इस प्रकड़ पर जोर देते हुए इसका निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र कराने का कष्ट करें। ज्ञापन पर ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता, शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष नौमान खां, एजाज खां एडवोकेट, आमिर मियां एडवोकेट, शैजी खां एडवोकेट, अमित कुमार एडवोकेट, रईस अहमद एडवोकेट, अराफात खां एडवोकेट, रघुवीर सिंह मौजूद रहे।

खरीद जांच प्रकरण में योगी को भेजा पत्र

रामपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने धान और गेहूं खरीद की जांच प्रकरण में जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों को मुजफ्फरनगर बुलाया| पदाधिकारियों ने धान और गेहूं खरीद में गड़बड़ी के सारे साक्ष्य उपलब्ध कराए| राष्ट्रीय प्रवक्ता नेआश्वासन दिया कि इस लड़ाई में पूरी यूनियन उनके साथ है| बाद में टिकैत ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर धान और गेहूं खरीद की जांच कराने की मांग की|

राष्ट्रीय प्रवक्ता के बुलावे पर जिला अध्यक्ष हसीब अहमद और बिलासपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत सिंह अटवाल समेत कई पदाधिकारी धान और गेहूं खरीद में गड़बड़ी के सारे सुबूत लेकर बुधवार  मुजफ्फरनगर पहुंचे|राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सारे मामले की जानकारी ली| पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को सारे साक्ष्य उपलब्ध कराएं|  टिकैत ने आश्वासन दिया कि चाहे कोई कितने ही आरोप लगाए पीछे हटने की जरूरत नहीं|इस लड़ाई में पूरी यूनियन उनके साथ है|जरूरत पड़ी तो  किसानों के हक की आवाज दबाने वाले अधिकारियों के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन भी किया जाएगा|बाद में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर धान और गेहूं खरीद की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की|उन्होंने पदाधिकारियों को बताया कि वह 10 या 11 जून को रामपुर आकर अधिकारियों से बात भी करेंगे| इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक इतिहासकार अशोक बालियान गुरप्रीत सिंह अटवाल, नासिर आदि उपस्थित रहे।

नवीनीकरण व मरम्मत करवाने की मांग

अतुल त्यागी

हापुड़। पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की,पूर्व विधायक गजराज सिंह ने हापुड़ विधानसभा की विभिन्न ग्रामीण जर्जर सड़कों जैसे, बाबूगढ़ से बीबी नगर मार्ग, हापुड़ से अयाद नगर मार्ग, श्यामपुर से धनोरा मार्ग, हापुड़ से दोयमी,धनोरा, वझीलपुर, खड़खड़ी मार्ग इत्यादि के नवीनीकरण हेतु ठीक करवाने की मांग की। श्री गजराज सिंह जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त योजनाओं द्वारा हापुड़ विधानसभा में विभिन्न ग्रामीण जर्जर मार्गों का विकास नहीं कराया जा रहा है। हापुड़ विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बदहाल स्थिति में है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के दावे तो बहुत किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर सड़कें बद से बदतर स्थिति में है। श्री गजराज सिंह जी ने यह भी कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने हापुड़ विधानसभा में ग्रामीण सड़कों को दो बार नवीनीकरण हेतु ठीक भी कराया है। वर्तमान समय में हापुड़ विधानसभा में ग्रामीण सड़कों के जर्जर अवस्था में होने से वहां के लोगों को बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है तो वहीं उन्हीं मार्गों पर बच्चे भी अपने स्कूलों को काफी कठिनाई से पहुंच पाते हैं। पूर्व विधायक जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से जल्द से जल्द जर्जर ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण हेतु ठीक कराने के लिए निवेदन किया है। अधिशासी अभियंता ने भी पूर्व विधायक जी की आश्वाशन दिलाते हुए कहा है कि हापुड़ विधानसभा के जर्जर ग्रामीणों मार्गों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा।

 

गौरव गर्ग

संगठनों ने धूमधाम से मनाया 'जन्मदिवस'

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष सागर शर्मा जी का जन्मदिवस उनके अावास पर बनाया सभी हिंदू संगठनों ने धूमधाम से मनाया जन्मदिवस जिसमें मुख्य रुप से हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष पवन चौधरी, प्रचार प्रमुख पंकज शर्मा, युवा वाहिनी जिला  अध्यक्ष प्रेमपाल वर्मा, नगर अध्यक्ष लोनी नितिन शर्मा,निधि शर्मा प्रचार प्रमुख, युवा वाहिनी अध्यक्ष गौरव पाराशर, मंयक पंडित उपअध्यक्ष,शिवम पंडित महामंत्री,पवन राजपूत कोषअध्यक्ष,अमित शर्मा नगर मंत्री, बजरंग दल से जिला संयोजक गुलशन राजपूत,

निधि गुप्ता मोदीनगर,हिंदू रक्षा दल से जिला सह संयोजक राजू पंडित, ब्लॉक अध्यक्ष श्रेय अरोरा  जी रहे सागर शर्मा जी जन्म दिवस पर बोला मै सदैव हिंदुत्व की लडाई लड़ते आ रहा हू 7 सालो से लड़ते आ रहा हू  आगे भी लड़ते रहूंगा मै रहू़ू या ना रहू लेकिन मेरा हिंदू धर्म रहना चाहिए  और जन्मदिवस पर हिंदू बहनो ले  Gift के रूप मै कुछ मांगता हू tiktok जैसे website पर ना जाये इनका बाहिष्कार करे और लव जिहाद से दूर रहे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...