पटना। विधानसभा चुनाव के पहले बिहार के राजनीतिक गलियारों से आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल में बड़ी टूट हुई है। राष्ट्रीय जनता दल के कई विधान पार्षदों ने एक साथ पार्टी छोड़ दी है। फर्स्ट बिहार को मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय ने आरजेडी छोड़ दी है। इस्तीफा देने वाले सभी विधानसभा पार्षद विधान परिषद पहुंचे हुए हैं। वह विधान परिषद के सभापति से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हुए हैं। आरजेडी से इस्तीफा देने वाले कई नेता लालू प्रसाद के काफी करीबी रहे है, लेकिन वह तेजस्वी यादव के नेतृत्व से खुश नहीं थे। जिसके बाद सभी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
मंगलवार, 23 जून 2020
कई नेताओं ने छोड़ी राष्ट्रीय जनता दल
लालू ने साधा जातिगत समीकरण
पटना। विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। लालू यादव ने विधान परिषद के जरिए विधानसभा के लिए तैयारी की है। राजद के कोटे में 3 विधान परिषद की सीटें हैं। राजद ने एक सीट अगड़ी जाति के उम्मीदवार को दिया है। दूसरी सीट एक अल्पसंख्यक और एक सीट अति पिछड़ा उम्मीदवार को दिया है।
चार सदस्यों ने खाया जहर, दो की मौत
गया। बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मां और एक बेटी की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के पीछे की वजह घरेलू विवाद विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोंच के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि महादेवपुर गांव के विद्या महतो की पत्नी मंजू देवी ने अपनी दो पुत्रियों व एक पुत्र के साथ जहर खा लिया। घटना में मंजू व उसकी सात वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी पुत्री दिव्या व पुत्र विक्की कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, मंजू के पति विद्या महतो ने बताया कि सोमवार की सुबह उनका पत्नी से विवाद हो गया था। दोपहर के बाद वे खेत पर गए हुए थे और मंजू मिक्च र (दालमोट) में जहरीला पदार्थ मिलाकर खुद भी खा ली और बच्चों को भी खिला दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
हेल्थ डेस्को का स्थलीय निरीक्षण किया
फाईज़ अली सैफी
गाज़ियाबाद। जनपद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के स्तर पर विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियां सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रंखला में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के द्वारा जनपद में स्थापित विभिन्न हेल्प डेक्सों का स्थलीय निरीक्षण किया गया हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में विगत एक नई पहल का शुभारंभ किया गया था। जिसमें जनपद में विभिन्न स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। स्थापित की गई कोविड हेल्प डेस्क पर कोई भी व्यक्ति पहुंचकर कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित अपने टेंपरेचर की जांच एवं ऑक्सीजन की जांच भी करा सकेंगे। वहीं, दूसरी ओर जनपद में संचालित होने वाली कोविड हेल्प डेस्क पर जन समस्या को कोरोना वायरस से बचाओ करने के संबंध में प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। कोविड हेल्प डेस्क पर कोरोना संक्रमित संभावित व्यक्तियों का चिन्हित करण करते हुए उनका तत्काल इलाज संभव कराया जाएगा।
इसी कड़ी में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे सी०एच०सी० डासना एवं जनपद में अन्य स्थानों पर स्थापित कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण करने पहुंचे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रशांत तिवारी मौके पर जिलाधिकारी के साथ उपस्थित रहे हैं। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि हर कोविड हेल्प डेस्क पर कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जानकारी चस्पा करा रखी है। इन हेल्प डेस्क पर जांच के लिए आए मरीजों में से यदि कोई करोना संक्रमण के लक्षण से ग्रस्त पाया जाता है, तो उसे तत्काल उच्च लेवल पर रेफर करते हुए उसके उपचार की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इन हेल्प टैक्स का उद्देश्य है कि कोरोना वायरस अर्ली डिक्टेशन हो जाए, जिससे कोविड वैश्विक महामारी के चलते मृत्यु दर को कम किया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि हेल्प टेक्स्ट पर आए लोगों की जांच में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतः इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए जांच की प्रक्रिया कराएं, जिससे करोना के संक्रमण को रोका जा सकें।
चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया
नई दिल्ली। भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर लगातार मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार पर हमला कर रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने फिर सरकार से पूछा है कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए उन्हें आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने चीन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए और फिर चीन को जमीन सौंप दी। जेपी नड्डा ने कहा, ‘पहले कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए। फिर कांग्रेस ने चीन को जमीन सौंप दी। दोकलम मामले के दौरान राहुल गांधी गुप्त रूप से चीनी दूतावास जाते हैं। महत्वपूर्ण परिस्थितियों के दौरान राहुल गांधी ने देश को विभाजित करने और सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने की कोशिश की। क्या ये एमओयू का प्रभाव है राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध को लेकर मंगलवार को फिर सवाल किया कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने पिता राजीव गांधी द्वारा लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील की ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए यह भी कहा कि चीनी आक्रमण के खिलाफ हम एकजुट खड़े हैं। राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है इससे पहले, सोमवार को राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर सवाल उठाया था। राहुल ने कहा कि आखिर इस टकराव के समय चीन हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ क्यों कर रहा है? उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया था, ‘चीन ने हमारे सैनिकों की हत्या कर दी। चीन ने हमारी जमीन ले ली। फिर चीन इस टकराव के दौरान मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक लद्दाख में गलवां घाटी में पिछले दिनों दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की तारीफ चीन की मीडिया ने की है।
दिल्ली कोर्ट रूम में महिला के साथ रेप
नई दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट के एक कमरे में 38 वर्षीय महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि सोमवार को सामने आई घटना के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला ने अपने बयान में आरोप लगाया कि राउज एवेन्यू कोर्ट के एक कर्मचारी ने अदालत के एक कमरे में उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि महिला का मेडिकल टेस्ट किया जा चुका है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय भाटिया ने कहा कि आईपी एस्टेट थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूनिवर्सल एक्सप्रेस (हिंदी-दैनिक)
जून 24, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-316 (साल-01)
2. बुधवार, जूूून 24, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी संवत 2077।
4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:28।
5. न्यूनतम तापमान 29+ डी.सै.,अधिकतम-41+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
संपर्क सूत्र :-935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित बृजेश केसरवानी प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...