मंगलवार, 23 जून 2020

रेस्टोरेंट स्वामी के विरूद्ध की कार्यवाही

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर रेस्टोरेंट स्वामी के विरूद्ध की गयी कार्रवाई

प्रयागराज। कोविड वायरस की रोकथाम के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में संचालित रेस्टोरेंट की जांच के निर्देश दिये गये है, जिसके अन्तर्गत जांच के दौरान यह पाया गया कि शरद शुद्ध शाकाहारी भोजनालय, स्टेशन चैराहा, खुल्दाबाद, प्रयागराज के स्वामी शरद गुप्ता द्वारा निर्गत धारा 144 दं0प्र0सं0 संहिता का उल्लघंन करते हुये भोजनालय का संचालन किया जा रहा था। जांच के दौरान यह पाया गया कि भोजनालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था और भोजनालय के स्टाफ एवं बैंठे व्यक्तियों द्वारा फेस कवर नहीं किया गया था, जिसके दृष्टिगत शरद भोजनालय के स्वामी श्री शरद गुप्ता के विरूद्ध थाना खुल्दाबाद, प्रयागराज में धारा 188 भा0दं0वि0 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी और उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। समस्त होटलों एवं रेस्टोरेंट आदि की जांच किये जाने हेतु सभीy मजिस्टेªट को निर्देश दिये गये है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी(नगर), प्रयागराज अशोक कुमार कनौजिया ने दी है।

 

रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी 

विश्व हिंदू,बजरंग दल का तूफानी दौरा

विश्व हिंदू परिषद बंजरग दल गाजियाबाद जिले की पूरी टीम का तूफानी दौरा 

 

अकाशुं उपाध्याय

गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद की जिला गाजियाबाद की टीम ने मोदी नगर की आदर्श नगर कॉलोनी का निरीक्षण किया एवं पीड़ित पक्ष से बात की  गई जिसमें यह चीज उभरकर सामने आई की दूसरी गली में एक विवादित रास्ता दिवार है जहां से कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा हिन्दुओं को परेशान करके वापस उसी चोर रास्ते से भागा जाता है इस रास्ते को बंद करवाने के लिए माननीय विधायक महोदय मंजू शिवाच जी से मुलाकात हुई। जिसमें उन्होंने हमें आश्वासन दिया की वे विवादित हिस्से का पुनर्निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा । जिसमें दुसरे पक्ष के भी लोग वहां मौजूद थे उन्होंने भी इच्छा जताई के ये विवादित रास्ता जल्द से जल्द बन्द हो इस बैठक में पीड़ित पक्ष के साथ साथ भाजपा पार्षद ललित त्यागी जी ,विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष भोपाल प्रधान जी, जिला मंत्री शशिकांत कौशिक जी , जिला सह मंत्री कुलदीप सिंह, विभाग संयोजक नीरज मावी जी, जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत जी, नगर मंत्री अनुराग शर्मा, नगर सह मंत्री अंकित कुमार एवं हिमांशु गर्ग जी, गौ रक्षा प्रमुख ललित कौशिक जी, गौरव जी, एवम् समस्त मुरादनगर टीम भी उपस्थित रहीं व हिन्दू युवा वाहिनी से नगर अध्यक्ष नीरज शर्मा जी, उपाध्यक्ष अभिषेक जांगिड़ जी, ललित कुमार, अमित बाला आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

कोरोनिल औषधि पर मंत्रालय का अटैक

नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा कोरोना वायरस के उपचार के लिए विकसित आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है। कंपनी को इस मामले की विधिवत जांच होने तक इस तरह के दावों व विज्ञापन के जरिए प्रचार-प्रसार को रोकने के लिए कहा गया है।


कोरोना के इलाज के लिए पतंजलि की दवा को लेकर आयुष मंत्रालय का कहना है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि किस तरह के वैज्ञानिक अध्ययन के बाद दवा बनाने का दावा किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इससे जुड़ी पूरी जानकारी मांगी गई है। आयुष मंत्रालय ने रामदेव की कंपनी को कोरोना का इलाज करने के लिए बनी दवा के विज्ञापन करने से मना किया है। कहा गया बिना मानक की जांच कराए हर तरह के विज्ञापन पर अगले आदेश तक रोक रहेगी। आपको बता दें कि योग गुरु स्वामी रामदेव ने कोरोनावायरस की दवा कोरोनिल को मंगलवार को बाजार में उतार और दावा किया कि आयुर्वेद पद्धति से जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद बनी यह दवा शत प्रतिशत मरीजों को फायदा पहुंचा रही है। यहां पतंजलि योगपीठ में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि पूरे विश्व में पहला ऐसा आयुर्वेदिक संस्थान है जिसने जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद कोरोना महामारी की दवाई प्रमाणिकता के साथ बाजार में उतारी है।


सरकारी योजनाओं का उल्लेखनीय असर

एमएसएमई और एनबीएफसी के लिए सरकारी योजनाओं का उल्‍लेखनीय असर – आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत मंजूर ऋणों ने 79,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया


अश्वनी उपाध्याय


नई दिल्ली। सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए सरकार द्वारा उठाए गए ठोस कदमों का त्‍वरित असर देखने को मिल रहा है। सरकारी गारंटी प्राप्‍त आपातकालीन क्रेडिट लाइन के तहत सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बैंकों ने 20 जून2020 तक 79,000 करोड़ रुपये से भी अधिक के ऋणों को मंजूरी दे दी है जिनमें से 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहले ही वितरित की जा चुकी है।


इस योजना के तहत शीर्ष कर्जदाताओं में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी और केनरा बैंक शामिल हैं। इससे 19 लाख एमएसएमईऔर अन्य कारोबारियों को लॉकडाउन के बाद अपने-अपने व्यवसायों को फिर से शुरू करने में मदद मिली है। ‘आत्‍मनिर्भर’ पैकेज के तहत सरकार ने एमएसएमई और छोटे कारोबारियों को अतिरिक्त ऋण के रूप में 3 लाख करोड़ रुपये देने की अपनी योजनाओं की घोषणा की थी। इस तरह के उद्यम उन ब्याज दरों पर अतिरिक्त ऋणों के रूप में अपनी मौजूदा कर्जराशि का 20% तक प्राप्त करने के पात्र थे जिनकी सीमा तय कर दी गई थी। उधर, मार्च-अप्रैल 2020 में घोषित आरबीआई की विशेष तरलता (लिक्विडिटी) सुविधा के तहतसिडबी ने एनबीएफसीमाइक्रोफाइनेंस संस्‍थानों (एमएफआई) और बैंकों के लिए 10,220 करोड़ रुपये से भी अधिक मंजूर किए हैं, ताकि वे एमएसएमईऔर छोटे कर्जदारों या उधारकर्ताओं को ऋण दे सकें। राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) ने 10,000 करोड़ रुपये की अपनी पूरी सुविधा को मंजूरी आवास वित्‍त कंपनियों के लिए दी है। सिडबी और एनएचबी की ओर से यह पुनर्वित्त उन चालू योजनाओं के अलावा है, जिनके माध्यम से 30,000 करोड़ रुपये से भी अधिक मंजूर किए गए हैं। एनबीएफसी और एमएफआई को विस्तारित आंशिक गारंटी योजना के तहत भी मदद दी जा रही हैजिसके तहत कुल मंजूरियां 5500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई हैं। 5000 करोड़ रुपये के और लेन-देन के लिए मंजूरी प्रक्रिया जारी है, जबकि कुछ अन्य सौदों के लिए अभी बातचीत चल रही है।


डीएम ने कहा पकड़ो पैसे मिठाई ले लेना

जब माझी को डीएम ने पकड़ाया दो हजार का नोट, बोले जाओ बच्चों के लिए मिठाई ले लेना

 

वाराणसी। 97 दिनों तक गंगा की लहरों पर नौका की आवाजाही पर वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूर्ण रूप से बंदी थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और मंगलवार से नगर निगम में रजिस्टर्ड नौका को चलाने की अनुमति प्रदान कर दी। मंगलवार की सुबहनौकासंचालनकाजायज़ा लेने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी गंगा घाट पहुंचे और उन्होंने नौका विहार किया।अपनी कार्यप्रणाली के लिए पूरे देश में चर्चित जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नौका विहार के बाद नाविक शम्भू सहानी से पैसे पूछे तो शम्भू ने 100 रुपये बताये इसपर जिलाधिकारी ने 2000 रूपये निकलकर शम्भू को दिए और कहा बच्चों के लिए मिठाई लेते जाना।

गाजियाबाद पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। थाना टीला मोड़ और अपराध शाखा टीम ने तुलसी निकेतन इलाके में हुई हत्या का मुख्य हत्यारोपी शेरखान समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने इनके पास से हत्या में शामिल चाकू और स्कूटी भी बरामद कर ली हैं। हालांकि, पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया हैं। आपको बताते चलें कि गत् 17 जून को समय करीब 8 बजे थाना टीला मोड़ के तुलसी निकेतन इलाके में रहने वाले बलराम सिंह ने पुलिस को एक लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी नैना के दिल्ली के सुंदर नगरी निवासी शेर खान ने चाकू मार दिया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिसके बाद नैना को दिल्ली के जी.टी.बी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।



जिसके उपरांत थाना टीला मोड़ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी। जिसको मद्देनज़र रखते पुलिस ने सलमान उर्फ आलू, आरिफ उर्फ आसिज और आमिर चौधरी को 24 घंटों के भीतर गिरफ़्तार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था तथा अन्य शेष आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

गौरतलब है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हत्या की इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी सिटी के निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया था। जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम एवं क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ को मुख्य आरोपी शेरखान की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था। इतना ही नहीं, मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच को भी सक्रिय किया गया था।

आपको बता दें कि दोनों टीमों और क्राइम ब्रांच के अथक प्रयास के बाद इनामी मुख्य आरोपी शेरखान पुत्र अब्दुल वहीद निवासी थाना नंदनगरी दिल्ली को उस समय गिरफ़्तार कर लिया, जब वह अपने ठिकाने को बदलने के लिए अपने भाई इमरान व अपने बहनोई रिजवान पुत्र हैदर के साथ हर्ष विहार के पंचशील कॉलोनी जा रहा था।

दरअसल, पुलिस ने मुख्य आरोपी शेरखान को संरक्षण देने वाले उसके भाई इमरान और उसके बहनोई रिजवान को भी गिरफ़्तार कर लिया हैं, क्योंकि इन्होंने मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी में काफी बांदा उत्पन्न की थी। हालांकि, पुलिस ने पकड़े गए मुख्य आरोपी शेरखान से हत्या की घटना में शामिल चाकू भी बरामद कर लिया हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मुख्य आरोपी शेरखान की गिरफ़्तारी के लिए 20 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। वहीं, एसएसपी ने अभियुक्तगणों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं।

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी सलमान उर्फ आलू पुत्र सलीम, आमिर पुत्र अब्दुल हनीफ निवासी थाना नंदनगरी दिल्ली और तीसरे आसिफ उर्फ आरिज पुत्र जाकिर निवासी थाना साहिबाबाद को गिरफ़्तार करके उन्हें पूर्व में जेल भेज दिया हैं। वहीं, मुख्य आरोपी को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रणसिंह, निरीक्षक अपराध शाखा संजय पांडे, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अपराध शाखा पारस मलिक, कृष्ण कुमार शर्मा, वरिष्ठ सिपाही पंकज कुमार, राजेंद्र कुमार बालेंद्र सिंह, सिपाही मनोज कुमार, अवधेश मलिक निशांत और खुर्शीद शामिल रहें हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।

तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की आवश्यकता

लद्दाख। पूर्वी लद्दाख के गलवान में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास 15 जून को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के चलते दोनों पड़ोसी देशों के बीच इस वक्त तनाव चरम पर है। इस बीच भारत के पुराने दोस्त रूस ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि भारत और चीन के बीच विवाद सुलझाने के लिए किसी तीसरे पक्ष की जरूरत है।


भारत-रूस-चीन के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को वर्चुअल बैठक के दौरान रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत-चीन के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चल रहे तनानती का भी इस दौरान जिक्र किया और कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि इसमें किसी तीसरे पक्ष के दखल की जरूरत है। लावरोव ने कहा, हम यह उम्मीद करते हैं कि स्थिति लगातार शांतिपूर्ण रहेगी और विवाद का शांतिपूर्ण समाधान किया जाएगा। भारत-चीन विवाद में तीसरे पक्ष की नहीं जरूरत-रूस के विदेश मंत्री



उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता हूं कि उन्हें मदद की जरूरत है खासकर जहां तक देश के मुद्दों की बात है। वे अपने दम पर इसका समाधान कर सकते हैं। रूसी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि नई दिल्ली और बीजिंग ने शांतिपूर्ण समाधान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होंने रक्षा अधिकारियों, विदेश मंत्रियों के स्तर पर बात की है और दोनों पक्षों ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जिससे यह संकेत मिलता हो कि कोई कूरूस को यूएनएससी की स्थाई सदस्यता में भारत को समर्थन


इस दौरान रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन किया है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि आज हम संयुक्त राष्ट्र में सुधार की समस्या पर बात करते हैं और भारत संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सदस्यता के लिए मजबूत नॉमिनी है। हम भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करते हैं।हजयशंकर बोले- अंतरराष्ट्रीय कानून के सम्मान की जरूरत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को रूस-भारत-चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान अन्य देशों से कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करें और साझेदारों के वैध हितों को पहचाने।


चीन के विदेश मंत्री वांग यी और रूस के अपने समकक्षीय सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत के दौरान एस. जयशंकर ने दुनिया के शक्तिशाली देशों से कहा कि वे हर मायने में उदाहरण पेश करें। भारत-चीन सीमा विवाद का बिना जिक्र किए विदेश मंत्री ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए और साझेदारों के वैध हितों की पहचान करे। जयशंकर ने जोर देते हुए कहा कि बहुपक्षवाद का समर्थन करना और सामान्य अच्छी चीजों को बढ़ावा देना ही वैश्विक व्यवस्था को टिकाऊ बनाने का एक मात्र रास्ता है। उन्होंने कहा, विशेष बैठक अंतरराष्ट्रीय संबंधों में विश्वास के सिद्धांतों को दर्शाता है। लेकिन आज चुनौती अवधारणाओं और मानदंडों की नहीं बल्कि उनके व्यवहार की है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...