मंगलवार, 23 जून 2020

भारत-चीन झड़प के बाद तनाव कायम

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच भारत-चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद तनाव अभी भी कायम है। इसी बीच सेना प्रमुख एमएम नरवणे हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार और बुधवार को लद्दाख का दौरा करेंगे। इस दौरान कोर कमांडर स्तर की बातचीत होगी।  सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख लद्दाख में तैनात कमांडरों के साथ गतिरोध पर चर्चा करेंगे और अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे। बता दें कि लद्दाख पर खूनी संघर्ष के बाद आज विदेश मंत्री एस जयशंकर भी रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। आरआईसी समूह की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी। वहीं भारत-चीन तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन के रूस दौरे पर मॉस्को पहुंचे हैं, वह 75वीं विजय दिवस परेड में शामिल होंगे। इस दौरान भारत और रुस के बीच रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा संभव है।


वहीं भारत-चीन तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन के रूस दौरे पर मॉस्को पहुंचे हैं, वह 75वीं विजय दिवस परेड में शामिल होंगे। इस दौरान भारत और रुस के बीच रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा संभव है। बता दें कि इससे पहले भारत और चीनी सेना के बीच पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कम करने के उद्देश्य से सोमवार को दोनों देशों की सेनाओं के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की दूसरे दौर की बातचीत हुई थी। देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने पूर्वी लद्दाख में स्थिति की विस्तृत समीक्षा की थी। गलवान घाटी में पिछले हफ्ते हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे।


प्रवासियों के रोजगार की करेंगे व्यवस्था

प्रवासी मजदूरों व कामगारों के लिये रोजगार की करेंगे व्यवस्था मुख्यमंत्री योगी


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय सचिव सर्वेश पाठक के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कार्यकर्ता ही हमारी धरोहर है और कार्यकर्ताओं का दुख दर्द समझना हम हमारा परम् उद्देश्य है मैं निरंतर कार्यकर्ताओं की मदद एवं चिंतन करता रहता हूँ, आगे भी करता रहूंगा मुख़्यमंत्री ने अपनी वार्ता में कहा मजदूरों एवं कामगारों के लिए जो हमारा संगठन काम कर रहा है, काफी ही प्रसन्नता का विषय है और मैं संगठन के सम्मानित पदाधिकारियों को हृदय से धन्यवाद देता हूँ जो इतनी मेहनत के साथ मजदूरों एवं कामगारों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं वास्तव में हमारे कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं। श्री योगीजी ने अपने पदाधिकारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कार्यकर्ता के साथ हमेशा वह कदम से कदम मिलाकर सहयोग करते रहेंगे। और समय-समय पर हम कार्यकर्ताओं से रूबरू होते रहेंगे इनके चिन्ता का जो वीणा राष्ट्रीय सचिव सर्वेश पाठक ने उठाया है। वह अवश्य ही पूर्ण होगा श्री योगीजी पाठक ने अपने धन्यवाद भाषण में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह क्यों मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के कार्यकर्ता जो कि के श्री सर्वेश पाठक जी के नेतृत्व में काम करते हैं। वास्तव में धन्यवाद के पात्र हैं। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा मजदूरों और कामगारों के लिए हम पूरी योजना बना चुके हैं और सरकार पूरी तरह निपुण होकर कामगारों को जल्द से जल्द रोजगार की व्यवस्था करेंगे।


इसी क्रम राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष रामायण तिवारी, प्रदेश महामंत्री मनीष मिश्र, प्रदेश महामंत्री सरिता गिरी, प्रदेश मंत्री तन्मय मिश्र, प्रदेश मंत्री रामउग्रह गुप्ता, प्रदेश मंत्री अश्वनी मणि त्रिपाठी, प्रदेश आईटी संयोजक गौरव शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री धीरेंद्र सिंह बिसेन एवं समस्त समस्त क्षेत्रीय अध्यक्षों व जिला अध्यक्षों को धन्यवाद देते हुए एक बार पुनः सर्वेश पाठक को धन्यवाद दिया | इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन श्री जेपीएस राठौर ने जी ने सर्वेश पाठक को धन्यवाद देते हुए सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और माननीय मुख्यमंत्री जी को आभार प्रकट करते हुए कहा जो विषय माननीय मुख्यमंत्री जी ने रखा है कि कार्यकर्ता हमारी धरोहर है, उसको हम निरंतर चिंतन करते रहेंगे और प्रयास करेंगे कि हमेशा कार्यकर्ताओं का दुख दर्द समझें और उनकी रक्षा एवं हक और हकीकत की लड़ाई लड़ते रहेंगे |


कई नेताओं ने छोड़ी राष्ट्रीय जनता दल

पटना। विधानसभा चुनाव के पहले बिहार के राजनीतिक गलियारों से आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल में बड़ी टूट हुई है। राष्ट्रीय जनता दल के कई विधान पार्षदों ने एक साथ पार्टी छोड़ दी है। फर्स्ट बिहार को मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय ने आरजेडी छोड़ दी है। इस्तीफा देने वाले सभी विधानसभा पार्षद विधान परिषद पहुंचे हुए हैं। वह विधान परिषद के सभापति से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हुए हैं। आरजेडी से इस्तीफा देने वाले कई नेता लालू प्रसाद के काफी करीबी रहे है, लेकिन वह तेजस्वी यादव के नेतृत्व से खुश नहीं थे। जिसके बाद सभी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।






कुछ दिन पहले ही जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था कि आरजेडी में बड़ी टूट होने वाली वाली है। लेकिन उस समय आरजेडी ने इनको सिर्फ अफवाह बताया था। लेकिन यह बात सही साबित हुई है। तेजस्वी ने खुद दावा किया था कि कुछ दिनों के बाद जेडीयू पार्टी गायब हो जाएगी। लेकिन उससे पहले ही तेजस्वी को बड़ा झटका लगा है।





लालू ने साधा जातिगत समीकरण

पटना। विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। लालू यादव ने विधान परिषद के जरिए विधानसभा के लिए तैयारी की है। राजद के कोटे में 3 विधान परिषद की सीटें हैं। राजद ने एक सीट अगड़ी जाति के उम्मीदवार को दिया है। दूसरी सीट एक अल्पसंख्यक और एक सीट अति पिछड़ा उम्मीदवार को दिया है।





बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है। दूसरी सीट के लिए शिवहर जिले के मूल निवासी और मुंबई के कारोबारी फारूखी शेख को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि तीसरी सीट के लिए पार्टी ने अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामबली सिंह चंद्रवंशी को अपना उम्मीदवार तय किया है। चंद्रवंशी समेत तीनों पहली बार उम्मीदवार बनाये गये हैं।







पार्टी आधिकारिक तौर पर आज अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा करेगी। माना जा रहा है कि 24 जून को राजद उम्मीदवारों का नामांकन होगा। 80 विधायकों वाली विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राजद अपने संख्या बल के आधार पर तीन उम्मीदवारों को चुनाव जीता सकता है। पार्टी के भीतर अब तक लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के नाम के कयास लगाये जा रहे थे। लेकिन, तमाम कयासों के इतर पार्टी ने साधारण कार्यकर्ता रामबली चंद्रवंशी को उपरी सदन में भेजने का फैसला लिया है। चंद्रवंशी अरवल जिले के निवासी हैं और इनके पिता जेपी आंदोलनकरी रहे हैं।




चार सदस्यों ने खाया जहर, दो की मौत

गया। बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मां और एक बेटी की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के पीछे की वजह घरेलू विवाद विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।


मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोंच के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि महादेवपुर गांव के विद्या महतो की पत्नी मंजू देवी ने अपनी दो पुत्रियों व एक पुत्र के साथ जहर खा लिया। घटना में मंजू व उसकी सात वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी पुत्री दिव्या व पुत्र विक्की कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।


पुलिस के मुताबिक, मंजू के पति विद्या महतो ने बताया कि सोमवार की सुबह उनका पत्नी से विवाद हो गया था। दोपहर के बाद वे खेत पर गए हुए थे और मंजू मिक्च र (दालमोट) में जहरीला पदार्थ मिलाकर खुद भी खा ली और बच्चों को भी खिला दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।


हेल्थ डेस्को का स्थलीय निरीक्षण किया

फाईज़ अली सैफी


गाज़ियाबाद। जनपद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के स्तर पर विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियां सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रंखला में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के द्वारा जनपद में स्थापित विभिन्न हेल्प डेक्सों का स्थलीय निरीक्षण किया गया हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में विगत एक नई पहल का शुभारंभ किया गया था। जिसमें जनपद में विभिन्न स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। स्थापित की गई कोविड हेल्प डेस्क पर कोई भी व्यक्ति पहुंचकर कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित अपने टेंपरेचर की जांच एवं ऑक्सीजन की जांच भी करा सकेंगे। वहीं, दूसरी ओर जनपद में संचालित होने वाली कोविड हेल्प डेस्क पर जन समस्या को कोरोना वायरस से बचाओ करने के संबंध में प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। कोविड हेल्प डेस्क पर कोरोना संक्रमित संभावित व्यक्तियों का चिन्हित करण करते हुए उनका तत्काल इलाज संभव कराया जाएगा।


इसी कड़ी में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे सी०एच०सी० डासना एवं जनपद में अन्य स्थानों पर स्थापित कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण करने पहुंचे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रशांत तिवारी मौके पर जिलाधिकारी के साथ उपस्थित रहे हैं। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि हर कोविड हेल्प डेस्क पर कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जानकारी चस्पा करा रखी है। इन हेल्प डेस्क पर जांच के लिए आए मरीजों में से यदि कोई करोना संक्रमण के लक्षण से ग्रस्त पाया जाता है, तो उसे तत्काल उच्च लेवल पर रेफर करते हुए उसके उपचार की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इन हेल्प टैक्स का उद्देश्य है कि कोरोना वायरस अर्ली डिक्टेशन हो जाए, जिससे कोविड वैश्विक महामारी के चलते मृत्यु दर को कम किया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि हेल्प टेक्स्ट पर आए लोगों की जांच में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतः इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए जांच की प्रक्रिया कराएं, जिससे करोना के संक्रमण को रोका जा सकें।


चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया

नई दिल्ली। भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर लगातार मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार पर हमला कर रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने फिर सरकार से पूछा है कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए उन्हें आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने चीन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए और फिर चीन को जमीन सौंप दी। जेपी नड्डा ने कहा, ‘पहले कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए। फिर कांग्रेस ने चीन को जमीन सौंप दी। दोकलम मामले के दौरान राहुल गांधी गुप्त रूप से चीनी दूतावास जाते हैं। महत्वपूर्ण परिस्थितियों के दौरान राहुल गांधी ने देश को विभाजित करने और सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने की कोशिश की। क्या ये एमओयू का प्रभाव है राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध को लेकर मंगलवार को फिर सवाल किया कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने पिता राजीव गांधी द्वारा लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील की ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए यह भी कहा कि चीनी आक्रमण के खिलाफ हम एकजुट खड़े हैं। राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है इससे पहले, सोमवार को राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर सवाल उठाया था। राहुल ने कहा कि आखिर इस टकराव के समय चीन हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ क्यों कर रहा है? उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया था, ‘चीन ने हमारे सैनिकों की हत्या कर दी। चीन ने हमारी जमीन ले ली। फिर चीन इस टकराव के दौरान मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक लद्दाख में गलवां घाटी में पिछले दिनों दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की तारीफ चीन की मीडिया ने की है।


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...