सोमवार, 22 जून 2020

5 हजार करोड़ के चीनी प्रोजेक्ट पर रोक

महाराष्ट्र सरकार ने चीन के 5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर लगाई रोक



मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने चीन को आर्थिक मोर्चे पर करारा झटका दिया है। लद्दाख की गलवान घाटी में चीन द्वारा की गई दगाबाजी का जवाब देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने चीन की तीन कंपनियों के प्रोजेक्ट पर फिलहाल विराम लगा दिया है। इन प्रोजेक्ट की लागत करीब 5 हजार करोड़ रुपये है।जिन प्रोजेक्ट पर रोक लगाई गई है, उसमें पुणे से सटे तालेगांव में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बड़ी फैक्ट्री भी है। कहा जा रहा है कि ये करीब 3500 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। ये कंपनी 1000 करोड़ का निवेश करने वाली थी जिसमे 1500 लोगों को रोजगार मिलना था।हेंगली इंजीनियरिंग- इस कंपनी के साथ भी पुणे के तालेगांव में 250 करोड़ का निवेश करने का करार हुआ था जिससे 150 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना थी।ग्रेट वॉल मोटर्स ऑटोमोबाइल- इस कंपनी ने सबसे ज्यादा निवेश करने का करार किया था। करीब 3770 करोड़ रुपये का निवेश होना था।बता दें कि ये सभी करार 15 जून को हुए थे। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दिनों 12 एमओयू पर साइन किए थे। सभी 3 चाइनीज कंपनियों के प्रोजेक्ट होल्ड पर डाल दिए गए हैं, जबकि 9 प्रोजेक्ट के काम फिलहाल जारी रहेंगे। इसमें दूसरे देशों की कंपनियां शामिल हैं। बता दें केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से चीन के प्रोजेक्ट और आयात पर जानकारी मांगी थी।



गाजियाबाद में नए 56 संक्रमित मरीज

सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट


लखनऊ। प्रदेश के लिए राहत की बात है कि रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 626 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि उससे कम 596 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।  अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार 731 तक पहुंच गई है। रविवार को सबसे ज्यादा गाजियाबाद  में 56 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।  रविवार को मौतें 21 हुई हैं। इस तरह कुल मौतें 550 हो गई हैं।


रविवार को सबसे ज्यादा मौतें तीन कानपुर नगर में हुई हैं। इसके बाद मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर और इटावा में दो-दो मौत हुई हैं। गाजियाबाद, हापुड़, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, बदायूं, झांसी और फर्रुखाबाद में  एक-एक मौत हुई है। अब तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 10995  हो गई है।अब एक्टिव मामले 6186 रह गए हैं।


बीते 24 घंटों में 596 नए मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं। इनमें आगरा एक, मेरठ 24, नोएडा 49 , लखनऊ 24, कानपुर नगर 36, ग़ाज़ियाबाद 56, सहारनपुर छह, फिरोजाबाद पांच,  मुरादाबाद 20, वाराणसी चार ,  जौनपुर दो, बस्ती 13, बाराबंकी 22,  अलीगढ़ 12, हापुड़ 17,  बुलंदशहर 18,सिद्धार्थ नगर 21, अयोध्या 15, गाजीपुर 21, अमेठी चार, बिजनौर तीन, प्रयागराज एक, संभल पांच, मथुरा तीन, सुलतानपुर दो, गोरखपुर तीन, मुजफ्फरनगर नौ, देवरिया एक, लखीमपुर आठ, गोंडा पांच, अमरोहा दो,  बरेली 20, इटावा आठ, हरदोई आठ,  महाराजगंज तीन, कन्नौज 17, पीलीभीत तीन, बलिया 10,  जालौन चार, सीतापुर दो,  बदायूं तीन , बलरामपुर एक,  भदोही आठ, मैनपुरी आठ, मिर्जापुर पांच,  फर्रुखाबाद सात, उन्नाव तीन, बागपत 18 ,औरैया पांच, श्रावस्ती एक,  एटा 12, बांदा एक, हाथरस 18, मऊ 10, चंदौली दो, शाहजहांपुर तीन, सोनभद्र दो और ललितपुर दो हैं।


अब तक 550 कोरोना मरीजों की हुई मौत
अब तक 550 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 79 हुई हैं।  इसके बाद मेरठ में 75 मौत हुई हैं। कानपुर नगर में 37 मौते हुई हैं। गाजियाबाद में 43 हुई हैं।  अलीगढ़  और फिरोजाबाद  में 20-20 हुई  हैं।  नोएडा व बुलंदशहर में 18-18 हुई हैं। मुरादाबाद में 17 मौत हुई हैं।  बस्ती, झांसी व लखनऊ में 12-12 मौत हुई हैं। वाराणसी व हापुड़ में 11-11 हुई हैं।  मथुरा व गोरखपुर 10-10 हुई  हैं।


सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में 3 आतंकी मरे

एहसान अली के साथ संजीव कुमार की रिपोर्ट


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने बताया कि इनमें से एक आतंकवादी इसी महीने कश्मीर घाटी में बीएसएफ के जवानों पर हमले की घटना में संलिप्त था। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के निचले इलाके जूनिमार और जदिबल समेत कई जगहों पर घेराबंदी की तथा वहां से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए। श्री कुमार ने कहा कि एक मकान में तीन आतंकवादी छिपे थे। हमें अपने सूत्रों से उनकी पहचान के बारे में पता चला और उनके परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने आतंकवादियों से समर्पण के लिए कहा। हमने उनको समर्पण के लिए अढ़ाई घंटे का समय दिया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सुरक्षा बल के जवान उन मकानों की ओर बढ़े, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने  स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए। इनमें दो आतंकवादी स्थानीय निवासी थे। इनसे हथियार भी बरामद हुए हैं।


पाक गोलीबारी में पांच नागरिक घायल


श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा के पास पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर की गई गोलीबारी में कम से कम पांच नागरिक घायल हो गए हैं, जिनमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना ने रविवार सुबह छह बजकर 15 मिनट पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिला के बालाकोट में छोटे हथियारों और मोर्टर से गोलाबारी की।


सोपोर में लश्कर के तीन सहयोगी अरेस्ट


बारामूला। उत्तर कश्मीर के सोपोर जिला में सुरक्षा बलों ने आंतकवादी संगठन लश्कर-ए-तोएबा (एलईटी) से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को  बताया कि आरोपियों के नाम शबीर अहमद मीर उर्फ मौलवी, मोहम्मद अब्बास मीर और फातिम नबी भट उर्फ डाक्टर हैं। सभी सोपोर निवासी हैं।


युवक ने प्रेमिका के साथ की आत्महत्या

रिपोर्ट योगेश एन मिश्रा


सूरत,  गुजरात। जिले के बारडोली तहसील के वराडगांव की सीमा में गन्ने के खेत के किनारे आम के पड़े के साथ रायमगांव के 24 वर्षीय युवक ने टीम्बा गांव की प्रेमिका के साथ आत्महत्या कर लिया। दुपट्टा से गले में फंदा लगानेवाले युवक की मौत हुई जबकि जूट की रस्सी टुटने से प्रेमिका बच गई। प्रेमिका को बेहोश हालत में सूरत की स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रायम गांव स्थित नवा फलिया में विशाल राजुभाई हलपति (उ.24) अपनी मां स्मिता और पिता राजू भंगडभाई हलपति के साथ रहते थे। विशाल हलपति को कामरेज तहसील के टीम्बा गांव में रहनेवाली सोनल राजुभाई राठौड़ के साथ पिछले दो-तीन महीने से प्रेम संबंध था। सोनल अपने भाई-बहन के साथ रहती है। पांच दिन पहले सोनल अपने घर से किसी को कुछ कहे बिना कहीं चली गई और भाई-बहन उसकी खोजबीन करने लगे। दूसरी तरफ रायमा गांव से विशाल हलपति 17 जून 2020 को किसी को कुछ कहे बिना घर से कहीं चला गया था। परिवारवाले लगातार 3 दिन से विशाल की खोजबीन कर रहे थे।
इस दौरान शुक्रवार की रात 8 बजे वराडगांव के राहुल नामक युवक ने सरपंच को सूचित किया कि नानजी नाथुभाई पटेल के गन्ने के खेत के पास आम के वृक्ष की डाली पर एक युवक ने फांसी लगा लिया है। इस संबंध में बारडोरी पुलिस को सूचित किया गया। जिससे पुलिस और गांववाले स्थल पर पहुंच गए। वहां देखा तो विशाल हलपति ओढ़णी से गले में फंदा लगी हालत में मिला और सोनल राठौड़ ने गले में फांसी लगाने के लिए जूट की रस्सी का प्रयोग की थी जो टुट जाने से बेहोश हालत में नीचे गिर गई। इस प्रकार इस प्रेम कहानी का करुण अंत आ गया।


सोनल राठौड़ को तुरंत बारडोली सरकारी दवाखाने ले जाने पर अधिक उपचार हेतु स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में बारडोली पुलिस ने मृतक विशाल की मां रमिलाबेन की शिकायत लेकर दुर्घटना में मौत का अपराध दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरु की है।


इंडिया में मरीजों की संख्या 4.25 लाख

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से कुल 2 लाख 37 हजार 196 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। रोजाना करीब 15 हजार नए कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बारिश का मौसम आ गया है, जिससे लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि देश में रिकवरी रेट 55.77 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार 821 नए मरीज सामने आए है, जबकि 445 लोगों की मौत हुई है।


वही देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार 282 मरीज है। इनमें से 1 लाख 74 हजार 387 एक्टिव मरीज है। राहत की बात यह है कि 2 लाख 37 हजार 196 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक 13 हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से है। यहां 1 लाख 32 हजार 75 मरीज है। इसके बाद दिल्ली में 59 हजार 746, तमिलनाडू में 59 हजार 377, पश्चिम बंगाल में 13 हजार 945 संक्रमित मरीज है।


अमेरिका में आंकड़ा 23 लाख 56 हजार

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 23 लाख 56 हजार पार हो गई।कुल 1 लाख 22 हजार 247 लोगों की मौत हो चुकी है।हालांकि 9 लाख 79 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। 12 लाख 54 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है।अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जबकि 42 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं।अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 411,264 केस सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 31,215 लोग मारे गए हैं।इसके बाद कैलिफॉर्निया में 178,567 कोरोना मरीजों में से 5,518 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था ‘आश्चर्यजनक’ तरीके से अच्छा काम कर रही है और रोजगारों की संख्या के मामले में अमेरिका रिकॉर्ड बनते देख रहा है। ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पूछे गए सवालों के जवाब में यह बात कही। अमेरिका में अप्रैल में बेरोजगारी दर 14.7 प्रतिशत थी, जो 1948 के बाद से सर्वाधिक थी। अब 25 लाख नए रोजगार बढ़ने के साथ मासिक दर मई में घटकर 13.3 प्रतिशत हो गई। अमेरिका में मार्च और अप्रैल में करीब 2.2 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं, जब देश के अधिकतर हिस्सों में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा था। मई में कुछ कारोबार फिर से खुले और उन्होंने कर्मचारियों की भर्ती पुन: शुरू की।ट्रंप ने रोजगार की संख्या को अपने प्रशासन के अच्छे कामकाज की पुष्टि करार दिया।


उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिकी अर्थव्यवस्था आश्चर्यजनक तरीके से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैं कहूंगा कि जो संख्या सामने आ रही है वह रिकॉर्ड बनाने वाली है।


दुनिया में 90 लाख से ज्यादा संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 90 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा चार लाख 69 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है। यहां इस महामारी से अब तक एक लाख 22 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं।


कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटे में 3338 से ज्यादा मौतें हुईं हैं। वहीं पिछले एक दिन में एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं। हालांकि, एक अच्छी खबर यह है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पूरी दुनिया में अब तक इस संक्रमण से 48 लाख 33 हजार 574 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का एपिसेंटर बना हुआ है। इस संक्रमण से यहां अब तक 23 लाख 56 हजार 655 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक दिन में यहां 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं लगभग 200 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरा देश हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार है। ब्राजील में इस महामारी से अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...