सोमवार, 22 जून 2020

दुनिया में 90 लाख से ज्यादा संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 90 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा चार लाख 69 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है। यहां इस महामारी से अब तक एक लाख 22 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं।


कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटे में 3338 से ज्यादा मौतें हुईं हैं। वहीं पिछले एक दिन में एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं। हालांकि, एक अच्छी खबर यह है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पूरी दुनिया में अब तक इस संक्रमण से 48 लाख 33 हजार 574 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का एपिसेंटर बना हुआ है। इस संक्रमण से यहां अब तक 23 लाख 56 हजार 655 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक दिन में यहां 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं लगभग 200 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरा देश हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार है। ब्राजील में इस महामारी से अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।


जगन्नाथ पुरी यात्रा को मिली हरी झंडी

नई दिल्ली। 23 जून से शुरू होने वाली ऐतिहासिक जगन्नाथपुरी रथयात्रा को लेकर शीर्ष अदालत ने हरी झंडी दिखा दी है. कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ यात्रा को इस साल भी निकालने की अनुमति दे दी है।आदेश में कहा गया है कि कुछ शर्तों के साथ केंद्र और राज्य सरकार इस रथयात्रा के लिए कोविड-19 के गाइडलाइंस के तहत इंतजाम करेंगी। कोर्ट ने कहा कि वो स्थिति को ओडिशा सरकार के ऊपर छोड़ रहा है। अगर यात्रा के चलते स्थिति हाथ से बाहर जाते हुए दिखती है, तो सरकार यात्रा पर रोक भी लगा सकती है। कोर्ट ने यह भी कहा कि कोलेरा और प्लेग के दौरान भी रथ यात्रा सीमित नियमों और श्रद्धालुओं के बीच हुई थी। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन जजों वाली बेंच ने की। चीफ जस्टिस बोबडे ने कहा कि इस मामले में कोर्ट लोगों की सेहत के साथ समझौता नहीं कर सकता।
आपको बता दें कि 18 जून को इस मामले में हुई सुनवाई में आदेश दिया था कि जनस्वास्थ्य और नागरिकों की सुरक्षा के हित में पुरी में इस साल रथयात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती और ‘अगर यदि हम अनुमति देते हैं तो भगवान जगन्नाथ हमें क्षमा नहीं करेंगे। रथयात्रा 23 जून से शुरू होनी है और इसके बाद एक जुलाई को ‘बहुदा जात्रा’ (रथयात्रा की वापसी) शुरू होनी है। आदेश के एक दिन बाद कुछ लोगों ने न्यायालय में याचिका दायर कर आदेश को निरस्त करने और इसमें संशोधन का आग्रह किया था।


गाजियाबाद पुलिस के नए निर्देश जारी

गाजियाबाद पुलिस ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से कुछ निर्देश जारी किए हैं|

अकरम सैफी

गाजियाबाद। इसके तहत चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा दो व्यक्तियों को ही चलने की अनुमति है|अगर परिवार में बच्चे हैं|तो दो बच्चों तक अतिरिक्त अनुमति है|बाइक सवार व्यक्तियों को अकेले चलने की अनुमति है|यदि महिला सवारी पीछे बैठी है|तो उसे भी अनुमति होगी लेकिन बाइक सवार सभी लोगों को हेलमेट पहनना और सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा|

वहीं थ्रीव्हीलर वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों को ही चलने की अनुमति है|वहीं दूसरी ओर एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर कोविड19, अधिनियम ओर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गाजियाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए|2950,वाहनों के चालान किए गए|करीब,573300,रुपए वसूल किए गए हैं|वहीं बिना मास्क वाले,1622,व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए|162200 रुपए जुर्माना वसूला गया है| इसके साथ एसएसपी ने सभी एसएचओ और आलाधिकारियों को लाॅकडाउन का पूर्णरूपेण पालन कराने व उल्लंघन करने वाले व्यक्ति,वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया है|

धरने पर पांडे ने गाली-गलौज कर भगाया

ममता जाटव व सन्नी मित्रा क्षेत्र अधिकारी कार्यालय में बैठे धरने पर राजकुमार पांडे ने गाली गलौज कर भगाया

 अकाशुं उपाध्याय

गाजियाबाद। भाजपा नेता व लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के द्वारा किए गए सन्नी मित्रा पर व उसकी चाची पर हमले के बाद बॉर्डर थाने में एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी न होने की बात को लेकर धरने पर बैठे वही ममता जाटव मनोज धामा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोनी क्षेत्र अधिकारी ऑफिस में धरने पर बैठे इस दौरान लोनी क्षेत्र अधिकारी राजकुमार पांडे द्वारा हमारे साथ गाली गलौज व बदतमीजी की गई गाजियाबाद अधिक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों से विनती है कि मामले को संज्ञान में लें व ऐसे अधिकारी को जिससे महिलाओं से बात करने की तमीज ना हो कानूनी कार्रवाई की जाए।

धूप मे खड़ी कार, दो बच्चों की मौत हुई

मुरादाबाद में धूप में खड़ी कार कार में बंद 4 बच्चों में दो की जान गई

 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दुखद घटना 4 बच्चों ने गलती से खुद को कार में बंद कर लिया। इन बच्चों में दो कि दम घुटने से मौत हो गई, बाकी दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए यह घटना मुरादाबाद जिले के मुंधा पांडे थाना अंतर्गत वीरपुर इलाके में हुई रविवार को इस परिवार ने दूसरी कार खरीदी थी।

सोमवार दोपहर बच्चों ने कार को अनलॉक कर दिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चों ने अपने आप को कार के अंदर अनलॉक कर लिया काफी देर बाद परिवार ने बच्चों को ढूंढना शुरू कर दिया कुछ देर बाद कार में बच्चे पढ़े दिखाई दिए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो का इलाज चल रहा है। मृतक में मोह अल्ताफ 5 वर्ष जबकि  अब सर रजा 7 वर्ष है।  जबकि मोहम्मद आफताब 6 मोहम्मद शब्बीर 4 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

राजस्थान में 24 रूटों पर बस संचालन

प्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन हुआ शरू


कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन लगाया गया   


लेकिन अब अनलॉक कर दिया गया है   


जयपुर। अगर बात करे अजमेर की तो अब तक अजमेर से कुछ ही रूट ओर बसों का संचालन किया जा रहा था लेकिन आज से करीब 34 रूटों पर बसों का संचालन हो रहा है । अजमेर रोडवेज प्रबंधक अनिल पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से अजमेर रोडवेज बस स्टैंड से 34 रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो चुका है जो एक दिन में करीब 128  राउंड लगाए जाएंगे।  पहले आम दिनों में अजमेर के तीनों डिपो से करीब 30 लाख रुपये की आमदनी हुआ करती थी लेकिन इस समय सिर्फ 5 लाख रुपये ही हो रही है । आज से नए रूट पर बसों के  संचालन शुरू होने से आमदनी अब ओर होने लगेगी ।  बसों की कैपिसिटी के हिसाब से ही यात्रियों को बैठा रहे है ओर सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और मास्क ओर सेनिटाइजर किया जा रहा है उसके बाद ही बस स्टैंड परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है


भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पीएम का सपना

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पीएम का सपना "मनरेगा"

शौचालय आवास मनरेगा के तहत जमकर हुआ घोटाला

कलवारा गांव में जमकर हुआ भ्रस्टाचार, तस्वीरे कर रही बया

चित्रकूट(सुरेन्द्र सिंह कछवाह)। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा कलवारा गांव का है जहां सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई दरअसल इस ग्राम सभा में शौचालय आवास मनरेगा के तहत जमकर घोटाला हुआ इतना ही नहीं ग्रामसभा अंतर्गत आने वाले किसी भी छोटे बड़े कार्य को सिर्फ कागजों पर ही दर्शाया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से एक आध बार की लेकिन कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीण मयूश हो गए।

पीएम का सपना है कि हर घर पर शौचालय का निर्माण हो हर व्यक्ति के पास अपना खुद का मकान हो गांव स्तर पर ही मनरेगा के तहत कार्य होता रहे जिससे मजदूर बाहर मजदूरी करने के लिए ना जाए लेकिन ग्राम सभा कलवारा की इन तस्वीरों से आप देख सकते हैं कि सरकारी योजनाओं को किस प्रकार से भ्रष्टाचार की भेंट पर चढ़ा दिया गया है। आधे अधूरे बने शौचालय और शौचालय के अंदर रखे हुए कंडों से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार से यहां विकास हुआl

 

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में जितने भी कार्य आते हैं प्रधान व सचिव के द्वारा कमीशन खोरी के तहत कागजों पर ही निर्माण करा दिया जाता है आवास और शौचालय पर जब हम ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव को कमीशन नहीं दिया तो सब कुछ अधूरा ही रह गया ।

लेकिन अधिकारियों के द्वारा न ही मनरेगा पर और न ही शौचालय पर किसी भी प्रकार की आजतक कोई जांच नही हुई है। जिससे भ्रस्टाचार चरम पर है।

आखिर कार भ्रस्टाचार अपनी जड़ें जमा ली और जनता हाथ मलती रही।

सचनीय बात यह है क्या सफेद नकाबपोश और नौकरशाहों के सह पर हो रहा है भ्रस्टाचार...?

रिपोर्ट-ठा0 सुरेन्द्र सिंह कछवाह 

 

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...