सोमवार, 22 जून 2020

शिक्षक भर्तीः सरकारी नीति पर उठे सवाल

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)

हरेन्द्र (रिपोर्टर धौलाना)

स्लग - सरकार की नीतियों पर सवाल कर 69 हजार शिक्षक की भर्ती पर एसडीम को सौंपा ज्ञापन

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय पहुंच पूर्व विधायक गजराज सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के बैनर तले सदर एसडीएम को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। आपको बता दे कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के नगरपालिका परिषद स्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर एसडीएम सत्य प्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए 69 हजार शिक्षक भर्ती में घोटाले को लेकर व पूर्ण रुप से सही तरीके से जांच कराने की मांग की है। वही पशुपालन विभाग में हुए घोटाले की जांच के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंच एक ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष प्रियंका गांधी ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले को लेकर सही तरीके से मांग उठाते हुए कहा कि घोटाले बाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूर्ण रूप से कार्यवाही होनी चाहिए वही पशुपालन विभाग में हुये घोटाले की उच्च न्यायालय स्तरीय जांच की मांग की है।

लॉकडाउनः 62 दिन गरीब जला का चूल्हा

अकाशुं उपाध्याय

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के सर्वसमाज से आये बडे -बुजुर्गों ने मनोज धामा का पगडी पहनाकर स्वागत किया तथा क्षेत्र के सर्वसमाज की तरफ से आभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर सभी के दूारा मनोज धामा को फूल-माला पहनाकर एवं पगडी पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा कोरोना काल के संकटकाल मे जिस प्रकार से रात-दिन मनोज धामा ने जनसेवा का कार्य किया है उसके लिये मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया। आपको जानकारी देते चले कि कोरोना काल के दौरान लगातार 62 दिनों तक लोनी के पूर्व चैयरमैन मनोज धामा व वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने बिना किसी सरकारी सहायता के निजी धनराशि से लगातार 62 दिनों तक "गरीब का चूल्हा" अपनी रसोई से लोनी के एक बडे जरूरतमंद वर्ग तक दोनों समय का भोजन पंहुचाया । 

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी बडे -बुजुर्गों का उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा सभी ने मनोज धामा के सर पर हाथ रखकर अपने दिल से आशीर्वाद दिया।  इस अवसर पर पंडित ओमप्रकाश शर्मा जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि मनोज धामा हमारी लोनी के सर्वसमाज की एक शान है जो कि हर सुख-दुख की घडी मे पिछले कई वर्षों से लगातार हर समय लोनी की जनता के साथ खडे रहते हैं हमे गर्व है कि मनोज धामा एक नि:संदेह सर्वसमाज के प्रिय नेता है जो कि हमेशा गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खडे रहते हैं लेकिन कुछ लोग लोनी मे मनोज धामा से राजनीतिक ईष्या रखने लगे हैं लेकिन लोनी की जनता सच को जानती है तथा संघर्ष करके स्वयं को लोनी का लाडला बनाने वाले मनोज धामा के साथ हमेशा एक अडिग दीवार की तरह उन लोगों के सामने खडी रहती है। 

कुछ लोग मनोज धामा को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन हम सभी को मनोज धामा की कार्यशैली एवं व्यवहार को बहुत नजदीक से जानते हैं उन लोगों का षड्यंत्र कभी नहीं कामयाब नही होगा। 

और आने वाले समय मे लोनी की जनता ऐसे लोगों का बहिष्कार करेगी जो इस तरह के कार्यो मे लगे हुये हैं हम सभी का आशीर्वाद मनोज धामा के साथ हैं आने वाले समय मे मनोज धामा हमारी लोनी मे एक बडी राजनीति के वाहक होंगे। इस अवसर पर पंडित कलीराम शर्मा, रमेश शर्मा, देवेन्द्र भारद्वाज, सतीश शर्मा, रिछपाल चौधरी,हरबीर धामा, सुधीर चौधरी, संतराम सैनी,सुरेश क्श्यप, सुरेन्द्र कश्यप, ठाकुर देवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, राजीव त्यागी, अजयपाल त्यागी, ओमप्रकाश सैनी, जयभगवान पाल,मांगेराम वाल्मिकी, नन्दकिशोर कश्यप, शक्ति वाल्मिकी, सभासद सतपाल शर्मा, बबलू शर्मा, अमित तोमर, रूपेन्द्र चौधरी, राजीव शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या मे सर्वसमाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।

व्यक्ति द्वारा महिला की चाकू मारकर हत्या

थाना टीला मोड़ क्षेत्रांतर्गत तुलसी निकेतन में हुई महिला की हत्या का 20000/- का इनामी मुख्य अभियुक्त सहित दो अन्य शरणदाता गिरफ्तार

अब तक कुल 6 अभियुक्त गिरफ्तार

 

तुलसी निकेतन। विदित है कि  दिनांक  17/06/2020 की  शाम को चौकी तुलसी निकेतन थाना टीला मोड़ क्षेत्रांतर्गत  एक व्यक्ति द्वारा एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। 

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में दो टीमें क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम व क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के नेतृत्व में गठित की गई थी साथ ही जनपद की क्राइम ब्रांच को भी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सक्रिय किया गया था । टीमों के अथक प्रयास से पूर्व में अभियुक्त का साथ देने वाले तीन अभियुक्त आसिक उर्फ आसिज,  सलमान उर्फ आलू व आमिर चौधरी को 18/06/2018 को गिरफ्तार कर जेल* भेजा जा चुका है तथा मुख्य अभियुक्त शेर खान उर्फ शेरू को आज टीमों के अथक प्रयास से थाना क्षेत्र से ही उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपना ठिकाना बदलने के लिए अपने भाई इमरान व बहनोई रिजवान के साथ हर्ष विहार से पंचशील कॉलोनी जा रहा था उक्त आरोपी को  संरक्षण देने व गिरफ्तारी से बचाने के लिए  बाधा उत्पन्न करने के आरोप में  अभियुक्त के भाई इमरान व बहनोई रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में अब तक  6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है  , अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त  चाकू भी बरामद किया गया है। उक्त हत्या की घटना के खुलासा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर  एसएसपी द्वारा  पुलिस टीम को ₹20000/- का नकद इनाम*  घोषित किया गया है।

दो जिंदा कारतूस, चाकू नायाजाज बरामद

अकाशुं उपाध्याय

गाजियाबाद। थाना फेस-3 नोएडा की पुलिस द्वारा चार शातिर लूटेरे अपराधी गिरफ्तार जिनके कब्जे से लूटे गये 57 हजार 200 रूपये नकद एवं 28 मोबाईल फोन लूट/चोरी व दो अदद मो0सा0 घटनाओ में प्रयुक्त व एक अदद तमंचा 12 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद चाकू नाजायज बरामद 


श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय जनपद गौतम बुद्ध नगर द्वारा चलाये जा रहे निरन्तर चलाये जा रहे तलाश वाछिंत चैकिंग अभियान एंव श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त के निकट परिवेक्षण में थाना फेस 3 नोएडा की पुलिस द्वारा दिनांक 22.06.2020 को दौराने चैकिंग पर्थला गोल चक्कर के पास से चार शातिर लूटेरे अपराधियो 1. सन्नी धामा पुत्र सूरज धामा निवासी ग्राम निवाली थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत हाल पता ग्राम इलाबास थाना फेस 2 जनपद गौतमबुद्धनगर व सी 32 जनकपुरी साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद 2. सूरज शर्मा पुत्र श्रीमती निधी शर्मा निवासी म0न0 177 , गली नं. 8 , ए ब्लाक जनकपुरी साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद 3. अरूण कुमार पुत्र देवीराम निवासी डी 137 गगन बिहार थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद 4. सोनू उर्फ रितिक पुत्र अनिल कुमार राघव निवासी ग्राम रिवाड़ा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर हाल पता गली नं. 6 रेलवे रोड दादरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को समय करीब 09.00 बजे मय लूटे व चोरी गये माल के गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद चाकू नाजायज व 28 अदद मोबाईल लूटे/चोरी के व दो मोटर साइकिले लूट की घटनाओ में प्रयुक्त एवं लूट के 57 हजार 200 रूपये नकद बरामद हुये । जिनके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 419/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट , मु0अ0स0 420/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट , मु0अ0स0 421/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 422/2020 धारा 411/414 भादवि अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किये गये । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी लूटेरे है जो एनसीआर क्षेत्र व आस पास के क्षेत्रो में लूट व चोरी  की घटनाये कारित करते है । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तारी एंव बरामदगी का विस्तृत विवरण निम्नवत हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-

1. सन्नी धामा पुत्र सूरज धामा निवासी ग्राम निवाली थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत हाल पता ग्राम इलाबास थाना फेस 2 जनपद गौतमबुद्धनगर व सी 32 जनकपुरी साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद 

2. सूरज शर्मा पुत्र श्रीमती निधी शर्मा निवासी म0न0 177 , गली नं. 8 , ए ब्लाक जनकपुरी साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद 

3. अरूण कुमार पुत्र देवीराम निवासी डी 137 गगन बिहार थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद 

4. सोनू उर्फ रितिक पुत्र अनिल कुमार राघव निवासी ग्राम रिवाड़ा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर हाल पता गली नं. 6 रेलवे रोड दादरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर 

बरामदगी का विवरणः-

• एक अदद तमंचा 12 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर 

• एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर 

• दो अदद चाकू नाजायज 

• 28 मोबाईल लूट/चोरी के

• दो अदद मो0सा0 KTM DUKE रंग ओरेन्ज व अपाचे रंग सफेद

• कुल 57 हजार 200 रूपये नकद

अभि0 सन्नी धामा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 971/19 धारा 392 भादवि थाना फेस 2 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

2. मु0अ0स0 962/19 धारा 392 भादवि फेस 2 जनपद गौतमबुद्धनगर

3. मु0अ0स0 965/19 धारा 147/148/149/332/342/353  भादवि थाना फेस 2 जनपद गौतमबुद्धनगर

4. मु0अ0स0 717/16 धारा 379 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद

5. मु0अ0स0 876/16 धारा 379/411/414/420 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद

6. मु0अ0स0 1758/19 धारा 414 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद

7. मु0अ0स0 1630/19 धारा 356 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद

8. मु0अ0स0 1118/15 धारा 379 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

9. मु0अ0स0 1125/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/414 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

10. मु0अ0स0 1119/15 धारा 379 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

11. मु0अ0स0 3533/18 धारा 392 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

12. मु0अ0स0 2980/18 धारा 392 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

13. मु0अ0स0 3550/18 धारा 392 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

14. मु0अ0स0 2579/18 धारा 392 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

15. मु0अ0स0 2581/18 धारा 392 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

16. मु0अ0स0 1690/19 धारा 356 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

17. मु0अ0स0 374/2020 धारा 392/506 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

18. मु0अ0स0 419/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

19. मु0अ0स0 423/2020 धारा 411/414 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

20. मु0अ0स0 482/2020 धारा 392/411 भादवि थाना सै0 20 जनपद गौतमबुद्धनगर

 

अभि0 सूरज शर्मा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0स0 374/2020 धारा 392/506 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

2. मु0अ0स0 420/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

3. मु0अ0स0 423/2020 धारा 411/414 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

 

अभि0 अरूण कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0स0 374/2020 धारा 392/506 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

2. मु0अ0स0 421/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

3. मु0अ0स0 423/2020 धारा 411/414 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

 

अभि0 सोनू उर्फ रितिक उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0स0 374/2020 धारा 392/506 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

2. मु0अ0स0 422/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

3. मु0अ0स0 423/2020 धारा 411/414 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

4. मु0अ0स0 482/2020 धारा 392/411 भादवि थाना सै0 20 जनपद गौतमबुद्धनगर

5. मु0अ0स0 1119/15 धारा 379 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

6. मु0अ0स0 3533/18 धारा 392 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

7. मु0अ0स0 2980/18 धारा 392 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

8. मु0अ0स0 3550/18 धारा 392 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

9. मु0अ0स0 2579/18 धारा 392 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

10. मु0अ0स0 2581/18 धारा 392 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

11. मु0अ0स0 1690/19 धारा 356 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

12. मु0अ0स0 003/2019 धारा 392/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद

13. मु0अ0स0 1233/19 धारा 307 भादवि थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद

14. मु0अ0स0 224/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

15. मु0अ0स0 227/2020 धारा 411/414 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद

 

गिरफ्तार करने वाली टीम

• उ0नि0 श्री वरूण पवांर 

• उ0नि0 श्री सुमित कुमार

• उ0नि0/यू0टी0 उदित सिंह

• है0का0 584 कमलेश मिश्रा

• है0का0 724 राजेश

• है0का0 695 सुनील

• है0का0 670 जोगेन्द्र सिंह 

• का0 675 वरूण चौधरी

• का0 2616 मोहित

• का0 49 आशीष बालियान

• का0 1537 आशीष कुमार

• का0 2365 रवि सहरावत, थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुध नगर।

कोरोना से बचने को मास्क का वितरण

ग्रामीणों को बरसात से बचने को छाता तो कोरोना से बचने को मास्क का हुआ वितरण

 

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान द्वारा ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को बरसात के मौसम में बचाव हेतू छाते का वितरण किया गया।सोशल डिस्टेन्स का पालन कराते हुए सभी को एक एक मास्क दिया गया और एक मीटर की दूरी बना कर तक़रीबन १५० महिला व पुरुषों को छाता बाँटा गया।छाता वितरण से पहले कार्यक्रम स्थल को सैनिटाईज़्ड किया गया और प्रत्येक महिला व पुरुषों के हाथों को सैनिटाईज़र से हाँथों को सैनिटिईज़्ड किया गया।शाहिद प्रधान ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव से ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए हमेशा साफ सफाई पर ध्यान देने और हमेशा मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की शाहिद प्रधान द्वारा छाता और मास्क का वितरण पहले शहर के अतरसुईय्या स्थित रानी मण्डी से शुरु हुआ फिर ग्रामीण इलाक़ों में ज़रुरतमन्दों के बीच छाता वितरित किया गया।कार्यक्रम में घन्शयाम प्रजापति,गौरी शंकर भारतीय,नोखे लाल,ज़ामिन अब्बास,अब्दुल नईम,फरहत अब्बास,नफीस अन्सारी,सै०मोहसिन अब्बास,सूफी हसन,अजय भारतीय,कल्लो देवी,सुनीता देवी,शान्ति देवी,रामकली भारतीया,शैज़ी आदि शामिल रहे।

पटना में बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम

पटना। बिहार में अपराधियों का खौफ कम नहीं हो रहा है। अब राजधानी पटना में बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है। बदमाशों ने हथियारों का भय दिखाकर पंजाब नेशनल बैंक से 60 लाख रुपये लूट लिये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लूट की यह बड़ी घटना अनिसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुई है। सूचना पाकर पुलिस आनन-फानन में घटनास्‍थल पर पहुंच गई है। इसके साथ ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं। 





जानकारी के अनुसार, पटना के अनीसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक से बदमाशों ने दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती की कर ली। बताया जाता है कि बंदूक की नोक पर बदमाशों ने बैंक के गार्ड और कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद बदमाश आसानी से फरार हो गये। मौके पर पुलिस पहुंचकर बैंककर्मियों से घटना की जानकारी ले रही है। खुद मौके पर एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी पहुंचे हुए हैं।

1962 का नहीं 2020 का 'भारत' है


चीन पर गरजे रविशंकर प्रसाद, बोले- याद रखना.. यह 1962 का नहीं 2020 का भारत है


नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से जारी तनातनी के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चीन को याद रखना चाहिए कि 2020 है, 1962 नहीं।उन्होंने कहा कि आज के भारत की अगुआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे साहसी नेता के हाथ में है। भारत की तरफ आंख उठाने वाले उरी और बालाकोट में अपना हश्र देख चुके हैं।



रविशंकर प्रसाद ने हिमाचल जन संवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत शांतिपूर्ण तरीके से विवादों का हल चाहता है। लेकिन भारत की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है। उन्होंने कहा, ‘आज का भारत 2020 का भारत है, 1962 का नहीं। आज भारत का नेतृत्व नरेंद्र मोदी जैसे साहसिक नेता के हाथ में है, काग्रेस के नेताओं के हाथ में नहीं। उल्लेखनीय है कि भारत को 1962 में चीन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं के बीच चल रही तनातनी के बीच भारत को 1962 के युद्ध की याद दिलाई थी। दोनों देशों के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनाव कम करने के लिए सैन्य स्तर पर कई बातचीत हो चुकी हैं। 6 जून को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता के बाद चीन के तेवर कुछ नरम पड़े हैं लेकिन अब भी वह पुरानी स्थिति में लौटने को तैयार नहीं है।


राहुल गांधी को जवाब

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से चीन सीमा पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के भी सबूत मांगे थे।


उन्होंने कहा कि चीन से मुद्दे पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि चीन जैसे अतंरराष्ट्रीय मसलों पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ये वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक और 2016 में उड़ी हमले पर सवाल पूछे थे।’लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कोहली, लेफ्टिनेंट जनरल आरएन सिंह और मेजर जनरल एम श्रीवास्तव समेत 9 पूर्व आर्मी अफसरों ने भी एक बयान जारी कर राहुल गांधी के बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। इसमें कहा गया, ‘हम सीनियर आर्म्ड फोर्सेज वेटरंस के समूह के तौर पर गलत सोच से प्रभावित और गलत वक्त में दिए गए राहुल गांधी के बयानों और उनके ट्वीट्स की कड़ी निंदा करते हैं जिनके जरिए राहुल ने भारत-चीन सीमा विवाद से निपटने को लेकर हमारी सेना और सरकार पर सवाल उठाए हैं




यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...