अकांशु उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को रिकॉर्ड 817 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। ये एक दिन में अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार के पार हो गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या भी 500 के ऊपर चली गई है। शुक्रवार को प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 817 नए केस मिले हैं। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 16594 हो गई है। इनमें से 9995 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। जबकि वर्तमान में राज्य में 6092 एक्टिव केस हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 507 हो गई है।
शुक्रवार को इन जिलों में निकले सबसे ज्यादा केस
नोएडा में 151, कानपुर 46, गाजियाबाद 36, लखनऊ 31, हापुड़ 31, बुलंदशहर 30, अलीगढ़ 27, सहारनपुर 26, मुज़फ्फरनगर 21, सुल्तानपुर व गाजीपुर 20-20 नए केस।
मेरठ कोरोना अपडेट
मेरठ में शुक्रवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 744 पहुंच गया है। वहीं, उपचार के दौरान एक मरीज की मौत हो गई है। जिसके बाद मौत का आंकड़ा अब 57 हो गया है।
प्रयागराज कोरोना अपडेट
प्रयागराज जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर सात हो गई है। वहीं, शुक्रवार को जिले में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब 176 हो गई है। वर्तमान में वकोरोना के 39 एक्टिव केस हैं। 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं। शुक्रवार को 586 संभावित कोरोना संक्रमितों के सैंपल लैब भेजे गए हैं।
औरैया कोरोना अपडेट
औरैया जनपद में दो नए संक्रमित केस मिले हैं. दोनों मरीज महिलाएं हैं. जो अछल्दा क्षेत्र की बताई जा रही है. अब जिले में कुल संख्या बढ़कर 79 हो गई है. एक्टिव केस 33 हैं.
मुजफ्फरनगर कोरोना अपडेट
मुजफ्फरनगर में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामलों से हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को जिले में 7 और नए पॉजिटिव केस मिले है। जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 227 हो गई है। 109 कोरोना पॉजिटिव की एक्टिव संख्या है। शुक्रवार को 141 सैंपल रिपोर्ट में 7 सैंपल पॉजिटिव मिले। इनमें तीन रेजिडेंट डॉक्टर ,एक जानसठ, तीन सिटी इलाके के निवासी संक्रमित हैं। अपर जिला अधिकारी राजस्व ने संक्रमितों की पुष्टि की है। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से तीन संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं। इन जिलों में बढ़े कोरोना के केस
कानपुर में 54, नोएडा में 47, बुलंदशहर में 45, गाजियाबाद, हापुड़ में 32-32, मेरठ में 28, लखनऊ में 27, मथुरा में 26, हाथरस में 23, आगरा में 21, सहारनपुर, बागपत में 20-20, गाजीपुर में 19, फिरोजाबाद में 17, मुरादाबाद में 16, बस्ती में 15, मैनपुरी में 14, गोरखपुर, महाराजगंज में 12-12, कन्नौज में 11, अयोध्या में 10, अमेठी में 9, जालौन में 8, इटावा, बाराबंकी में 7-7, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, देवरिया, झांसी, शामली में 6-6, अलीगढ़, उन्नाव में 5-5, बलिया में 4, वाराणसी, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, गोंडा, अंबेडकरनगर, मऊ, शाहजहांपुर, कुशीनगर, कौशांबी में 3-3, सिद्धार्थनगर, संभल, पीलीभीत, भदोही, एटा, कासगंज में 2-2, बिजनौर, रायबरेली, सीतापुर, बलरामपुर, बांदा, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, हरदोई, महोबा, हमीरपुर में एक-एक रोगी मिलेंं।