शनिवार, 20 जून 2020

उत्तराखंड में वायरस ने बढ़त जारी रखीं

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय बनते जा रहें है। आज एक ओर जहां देहरादून जनपद में लॉकडाउन है उसके ठीक दूसरी ओर आज केवल देहरादून जनपद से ही 33 संक्रमित मामले सामने आए है, जो कि चिंता का विषय है। इसके अलावा आज दोपहर को जारी उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा से 06, टिहरी गढ़वाल से 24 नए संक्रमित पाए गए है। वहीं चमोली से 07, हरिद्वार से एक पौड़ी गढ़वाल से 02, रुद्रप्रयाग से 04 संक्रमित सहित उत्तरकाशी और उधमसिंह नगर से 12-12 मामले सामने आए है। जिस प्रकार से आज कुल संक्रमितों का आंकड़ा 101 है। बताना जरूरी होगा कि, इन नए कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के जुड़ने के साथ ही अब प्रदेश में मरीजों का कुल आंकड़ा 2278 पहुंच गया है। जबकि अभी तक 1433 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके है। साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 803 पहुंच गई है।


अब तक प्रदेश में 45,133 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज भी 1,571 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि आज भी 1,279 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। इस प्रकार अब 4,308 लोगों को अपनी रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 62.93 प्रतिशत है, जिसके मुताबिक अब तक 1,433 मरीज इस बीमारी को मात देकर अपने घर जा चुके हैं।


पेयजल व्यवस्था सुधारने की दिशा में बढत

63 करोड की धनराशि से सुधरेगी लोनी की पेयजल व्यवस्था 

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। अमृत योजना के तहत लोनी नगर पालिका को मिली 63 करोड की धनराशि से लोनी की पेयजल व्यवस्था को बढाया जायेगा। जिसका शुभारंभ आज वार्ड 28 डीएलएफ के बी ब्लॉक स्थित शिव वाटिका (छठ घाट)  मे एक ट्यूबवैल के निर्माण कार्य के साथ भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने किया । 

इस अवसर पर डीएलएफ के पार्क मे पँहुची लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने कार्य का शुभारंभ विधिवत् रूप से पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर किया । 

इस अवसर पर डीएलएफ कालोनीवासियों के दूारा रंजीता धामा व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।

लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि सरकार से अमृत योजना के तहत हमारे दूारा किये गये अथक प्रयास से 63 करोड रूपये की एक बडी धनराशि स्वीकृत की गयी है जिसकी पहली किश्त का पैसा शासन से रिलीज हो चुका है जिससे कार्य आज से शुरू कराये जा रहे हैं इन पैसों से लोनी क्षेत्र मे 177.037 किमी लम्बी पानी की लाइन का जाल बिछाया जायेगा जिसमे मेन लाइन 23.03किमी तथा अन्य सहायक लाइने बिछायी जायेगी । इस योजना के तहत लोनी मे पानी की 3 बडी टंकिया तथा 29 नयी ट्यूबवैल बनायी जायेगी तथा 6 पानी के पंपिंग स्टेशन बनाये जायेंगे जिससे कि हर समय शुद्ध जल की आपूर्ति लोनी की जनता के लिये होती रहे ,वार्ड 28 मे 3नयी ट्यूबवैल व एक बडी पानी की टंकी प्रेम विहार मे, सरकारी स्कूल के पास, एक ट्यूबवैल गौशाला  के पास ,एक ट्यूबवैल छठ घाट बनायी जायेगी जिससे पूरे वार्ड मे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी । 

इस अवसर पर सभासद निशा सिंह जी ने वार्ड 28 के लिये अतिरिक्त विकास कार्यों की मांग की जिसके लिये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने उन्हे आश्वस्त करते हुये कहा कि आने वाले समय मे और भी विकास कार्य वार्डो मे कराये जायेंगे जिनसे कि डीएलएफ वार्ड जो कि हमारी इस खूबसूरत लोनी क्षेत्र का दिल है उसकी सुन्दरता को और बढाया जा सके । सभी कालोनीनासियों के दूारा रंजीता धामा जी का आभार प्रकट करते हुये तालियाँ बजाकर अभिनन्दन किया ।

इस अवसर पर सभासद निशा सिंह, मनीष ठाकुर, बलराम नगर मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार, भगत सिंह वर्मा, सुधीर बुबना, विशाल रंजन, दैवैन्द्र सिंह, राकेश चंदेल, संतोष, लालसिंह, अनिल सेठी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।

लोनी क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई दिशा

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया लाखों के विकास कार्यों का उद्घटान, कहा लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा है प्रतिबद्ध, गिनाई सुशासन के तीन वर्ष की उपलब्धि।शनिवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने लाखों रूपए के विकास कार्यों का संयुक्त रूप से उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इसके तहत वार्ड नम्बर 27 के आदेश नगर पार्ट-बी में लगभग 9 लाख की लागत से हृदयलाल से कांति देवी के मकान तक सड़क निर्माण और नाली निर्माण एवं आदेश नगर पार्ट-ए में 12 लाख की लागत से चिरोड़ी मुख्य मार्ग से लेकर शिव मंदिर तक सड़क मार्ग और जलभराव की दृष्टि से नाली निर्माण कार्य किया गया है।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने विकास कार्यो पर खुशी जताते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर जिलाध्यक्ष और विधायक का स्वागत एवं आभार जताया। उद्घटान कार्यक्रम में सभासद विजयपाल, अनिल चौधरी, चाहत राम नेताजी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम कुमार त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी धजय खारी, महेश प्रधान, विजेंदर त्यागी, संदीप पहलवान आदि उपस्थित रहें। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल को बताया ऐतिहासिक, गिनाई उपलब्धियां।

विधायक और जिलाध्यक्ष ने विकास कार्यों को समर्पित एवं शिलान्यास  करने के बाद बताया कि  भारतीय जनता पार्टी का एक ही लक्ष्य है जिसके तहत पूरे प्रदेश, जनपद और लोनी विधानसभा का सर्वांगीण विकास किया जा सकें। इस दिशा में शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, राशन कार्ड और कानून व्यवस्था में लोग बदलाव स्वंय महसूस कर रहे है।  एक समय में पिछड़ी विधानसभा में गिनी जाने वाली लोनी विधानसभा आज तीव्र गति से विकसित विधानसभा बनने के पथ पर अग्रसित है। यह सब सम्भव हो पाया है स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी और भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण जिनका मूलमंत्र अंत्योदय से भारत उदय है और विकास एवं ज कल्याणकारी योजनाओं को समाज के हर व्यक्ति तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व पूरे प्रदेश और लोनी ने विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

उत्तर प्रदेश जनसंवाद रैली के लिए जिलाध्यक्ष और विधायक ने किया कार्यकर्ताओं का आह्वान कहा सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे गाजियाबाद के कार्यकर्ता।

पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर व अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने 21 तारीख को भाजपा के राष्ट्राध्यक्ष जेपी नड्डा की उत्तरप्रदेश जनसंवाद रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की। पत्रकार वार्ता में कहा लोनी विधायक ने बताया कि लोनी और गाजियाबाद के कार्यकर्ता और आम नागरिक भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास के प्रतिबद्धता पर भरोसा और विश्वास करता है। माननीय राष्ट्राध्यक्ष की वर्चुअल रैली में गाजियाबाद हमेशा की तरह रिकॉर्ड कायम करेगा। वहीं जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और विधायक ने लोनी नगरपालिका में नामित सदस्यों के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और शपथ लेने वाले सभासदों को बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी को पूरा भरोसा है कि आप सभी के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाएं और लोनी पालिका क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।

दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या

उन्नाव। यूपी के उन्नाव में रविवार दिनदहाड़े अखबार कंपू मेल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंगाघाट थाना क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी जमीन लूट मामले की शिकायत करने पर पत्रकार को गोली मारकर हत्या की गई है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।

बीते करीब दो माह से कटरी पीपरखेड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जों व अवैध निर्माणों की शिकायत अधिकारियों से कर रहे थे। बताते हैं कि इसे लेकर उनकी जिले की सूचीबद्ध भू-माफिया और विश्व हिंदू परिषद नेता से रंजिश बढ़ गई थी। शुक्रवार दोपहर बाद वह अपने साथी मुख्तार अहमद के साथ बाइक से उन्नाव से शुक्लागंज लौट रहे थे। उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग स्थित सहजनी के पास शुभम मणि त्रिपाठी नामक युवक के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। 

 गौर करने की बात यह कि अपराधियों के हौशले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े युवक को गोली मारी। जहाँ एक तरफ मरहला चौराहे पर हमेशा पुलिस तैनात रहती है, तो दूसरी तरफ मगरवारा चौकी है फिर भी नही है इन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं।

वही मुख्तार ने एएसपी व सीओ सिटी को बताया कि विहिप नेता की गाड़ी पहले बगल से निकली। उसके बाद पीछे बाइक से आए दो युवकों ने शुभम पर गोलियां चलाईं जबकि एक बाइक पर सवार दो अन्य वहीं मौजूद रहे। उसने भागकर जान बचाई। जानकारी पर एसपी रोहन पी कनय, एएसपी उत्तरी विनोद पांडेय और सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने मौका मुआयना किया। एसपी ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। एडीजी जोन एसएन साबत के संज्ञान लेने के बाद देर शाम आइजी लक्ष्मी सिंह ने भी घटनास्थल आकर जांच की। उन्होंने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश एसपी व अन्य अधिकारियों को दिए।

पवन श्रीवास्तव


घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल


गंगाघाट में अपराधियों के हौसले बुलंद


गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सहजनी के पास की घटना


शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित सहजनी चौराहे से चंद कदम दूरी पर सरेराह दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।कई गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को कानपुर हैलट ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन होने वाले अपराधों से जहां क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है वहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन आला अधिकारी है कि कोई भी कार्रवाई करते नहीं दिख रहे है। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्म नगर निवासी शुभम मणि त्रिपाठी पर बाइक सवारों ने सहजनी चौराहे के पास कई राउंड फायर झोंक दिया। जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गंगाघाट पुलिस ने घायल अवस्था में शुभम को कानपुर के हैलट अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।वहीं घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ आमरण अनशन

बहराइच। उत्तर प्रदेश अपने गुरु के लिए राजपाल सिंह टाटधारी उम्र 86 वर्ष द्वारा नगर मजिस्ट्रेट बहराइच के क्रियाकलापों से क्षुब्ध होकर उनके विरुद्ध जिलाधिकारी बहराइच कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने के लिए लिया गया निर्णय उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट बहराइच पर आरोप लगाते हुए बताया कि परमपूज्य तुलसीदास उर्फ जयगुरुदेव पुत्र घूरेलाल जाति ब्रहमण गुरु महाराज के मुक्ति दिवस के अवसर पर 23 मार्च 2020 को पुलिस अधीक्षक मथुरा को संबोधित एक ज्ञापन मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट बहराइच के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसकी अपना मांग पत्र की मूल प्रति उनके द्वारा अब तक पुलिस अधीक्षक मथुरा को नहीं भेजी गई है जबकि कई बार उनसे मुलाकात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस ज्ञापन मांग पत्र को नहीं भेजूंगा।


रिपोर्ट-जीतेन्द्र तिवारी


पार्टी कार्यकर्ता उनकी मदद के लिए तैयार

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को वाराणसी के सपा नेताओं से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की और काशी का हाल जाना। उन्‍होंने वाराणसी के बुनकरों की समस्‍याओं के बारे में भी पूछा। कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनकी स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है, ऐसे में सपा कार्यकर्ता उनकी हरसंभव मदद को तत्‍पर रहें।


अखिलेश ने कहा किहमारी पार्टी असहायों और गरीबों के बारे में चिंता करने वाले पार्टी है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता उनकी मदद के लिए तैयार रहें। वर्तमान में करीब पचास फीसदी लोगों की प्राइवेट नौकरी जा चुकी है। दुकानों का भी हाल खराब है। शो रुम तो खुल रहे है लेकिन ग्राहक के नहीं आने से वह भी परेशान है। ऐसे में लोगों का नौकरी जाना स्‍वाभाविक है। लॉकडाउन के कारण उत्‍पन्‍न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए उन्‍होंने समस्‍याओं पर निगाहे बनाए रखने की बात कही ताकि दूर किया जा सके।पूर्व राज्यमंत्री व प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोन कर काशीवासियों का हाल-चाल लिया। व्हाट्सअप वीडियो कॉल कर लॉकडाउन के बाद हो रही समस्याओं के बारे में भी पूछा। अखिलेश ने कहा कि कोरोना से सबसे ज्‍यादा मध्यम वर्ग का जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रसिद्ध बनारसी साड़ी के बुनकरों का हाल पूछा। इस पर धूपचंडी ने बताया कि गद्दी खुल नहीं रही और गद्दीदार बुनकरों को पैसे नहीं दे रहे। ऐसे में बड़ा संकट उत्‍पन्‍न हो गया है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...