देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय बनते जा रहें है। आज एक ओर जहां देहरादून जनपद में लॉकडाउन है उसके ठीक दूसरी ओर आज केवल देहरादून जनपद से ही 33 संक्रमित मामले सामने आए है, जो कि चिंता का विषय है। इसके अलावा आज दोपहर को जारी उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा से 06, टिहरी गढ़वाल से 24 नए संक्रमित पाए गए है। वहीं चमोली से 07, हरिद्वार से एक पौड़ी गढ़वाल से 02, रुद्रप्रयाग से 04 संक्रमित सहित उत्तरकाशी और उधमसिंह नगर से 12-12 मामले सामने आए है। जिस प्रकार से आज कुल संक्रमितों का आंकड़ा 101 है। बताना जरूरी होगा कि, इन नए कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के जुड़ने के साथ ही अब प्रदेश में मरीजों का कुल आंकड़ा 2278 पहुंच गया है। जबकि अभी तक 1433 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके है। साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 803 पहुंच गई है।
अब तक प्रदेश में 45,133 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज भी 1,571 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि आज भी 1,279 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। इस प्रकार अब 4,308 लोगों को अपनी रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 62.93 प्रतिशत है, जिसके मुताबिक अब तक 1,433 मरीज इस बीमारी को मात देकर अपने घर जा चुके हैं।