शुक्रवार, 19 जून 2020

मंडी सचिव का व्यापारियों ने किया घेराव

ओसा मंडी परिसर के अंदर मंडी शुल्क व यूजर टैक्स लगाने के विरोध में मंडी सचिव का व्यापारियों ने किया घेराव

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर ओसा मंडी के व्यापारियों ने मंडी समिति के बिरोध में नारेबाजी करते हुए दो गज की दूरी और मास्क लगाए हुए

व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरी ने मंडी शुल्क और लगाए गए यूजर टैक्स को व्यापारियों के हित के बिरोध में कठोर निर्णय बताया ब्यापारियों ने अपनी मांग रक्खी और कहा कि जब व्यापारी दुकानों का किराया देते है तो फिर  यूजर टैक्स लगाने का क्या औचित्य है मंडी के कारोबारियों पर मंडी शुल्क एवं लाइसेंस शुल्क समाप्त करने मंडी को खत्म किया जाय ऐसा ज्ञापन मंडी सचिव को देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भेजने की मांग की।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्य्क्ष रमेश चंद्र अग्रहरी, जिला महामंत्री प्रवेश केसरवानी, नगर अध्यक्ष मंझनपुर अंशुल केसरवानी,नगर अध्यक्ष पश्चिम शरीरा विपिन केसरवानी, टेवा  व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू केसरवानी,सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

दीपक पांडेय 

वायु प्रदूषण के प्रति बने कठोर कानून


85% भारतीय चाहते हैं वायु प्रदूषण पर कठोर कानूनः नये सर्वे में खुलासा




नई दिल्ली। क्लीन एयर फंड द्वारा एक सर्वे में सामने आया है कि देश के 85% लोग चाहते हैं कि वायु प्रदूषण पर नकेल कसने के लिये कठोर कानून लाया जाये और नियमो का पालन किया जाये। साथ ही 90% भारतीय अपने शहर की हवा को साफ देखना चाहते हैं। सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने वायु प्रदूषण को स्वास्थ्य और पर्यावरण का खतरा माना है।
क्लीन एयर फंड के कार्यकारी निदेशक जेन बर्स्टन ने कहा, ‘दुनिया भर के लोग अपनी सरकार से साफ हवा की मांग कर रहे हैं। लॉकडाउन जैसे ही खत्म होगा और आर्थिक गतिविधी शुरु होगी, लोग फिर से खराब हवा में सांस नहीं लेना चाहते।’


क्लीन एयर फंड ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिये एक विशेष स्वास्थ्य और पर्यावरण नीति बनाने, कोरोना संकट से निपटने के लिये जारी आर्थिक पैकेड में वायु प्रदूषण से निपटने के उपाय पर फोकस करने, पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए शहर की सड़कों को अनुकूल बनाने, और लॉकडाउन के दौरान अनुभव किये साफ हवा और नीले आकाश को जारी रखने के लिये नीति बनाने की मांग की है।
जेन बर्सटन ने आगे जोड़ा, “हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कार्रवाई अभी संभव और लोकप्रिय है और इससे जलवायु परिवर्तन को कम करने में भी मदद मिलेगी। सरकारों को साफ हवा के लिये मिल रहे इस व्यापक सार्वजनिक समर्थन का इस्तेमाल करना चाहिए और हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए पोस्ट-कोविड रिकवरी पैकेज का उपयोग करना चाहिए।”


लगभग सभी भारतीय सोचते हैं कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, उत्तरदाताओं का 94% लगता है कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, 60% को लगता है कि यह उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है ‘बहुत अच्छा, 30% सोचते हैं कि यह उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
रिपोर्ट हमारे प्रमुख क्षेत्रों में सार्वजनिक दृष्टिकोण को सारांशित करती है और उन प्रमुख कदमों पर प्रकाश डालती है जो सरकारों को COVID 19 से वापसी के बाद स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए आवश्यक होगी। इसमें भारत, पोलैंड, नाइजीरिया, ग्रेट ब्रिटेन और बुल्गारिया में हमारे मतदान के परिणाम शामिल हैं – और सरकारों को COVID -19 से पुनर्निर्माण की योजनाओं के साथ ही स्वच्छ हवा की रणनीति बनाने के लिए सिफारिशें करता है।
पूरे भारत में सर्वेक्षण के निष्कर्ष बताते हैं कि:
लगभग सभी भारतीय सोचते हैं कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है
उत्तरदाताओं का 94% लगता है कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है



राज्यसभा की 19 सीटों पर हुआ चुनाव

नई दिल्ली। आज देश के आठ राज्यों में राज्य सभा की 19 सीटों के लिए मतदान होगा। इसके लिए देश की दो दिग्गज पार्टियां आमने सामने हैं। ये नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि आज के चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहा। आज होने वाले राज्य सभा चुनाव पर सभी की नजर है। इन चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांटे का मुकाबला होगा। दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सभा की सीटों पर होने वाला चुनाव टाल दिया गया था। बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक की चार सीटों, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर चुनाव की घोषणा की थी।


देशभर में जिन 19 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें से चार-चार आंध्रप्रदेश और गुजरात, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान, दो सीटें झारखंड से और एक-एक सीट मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से है। मणिपुर में चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के नौ विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा उम्मीदवार के लिए मुश्किल खड़ी हो गई हैं। वहीं गुजरात और मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।


दूरदर्शन में अलग-अलग पदों पर भर्तियां


कविता गर्ग


नई दिल्ली। मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल दूरदर्शन के लखनऊ केंद्र में अलग—अलग पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों के लिए आवेदकों की शैक्षणि​क योग्यता पद के अनुसार 12वीं पास से स्नातक पास तय की गई है। वहीं रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों को ऑफलाइन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 25-06-2020 तय गई गई है।




रिक्त पदों का विवरण


1.सहायक समाचार संपादक – 02
2. निर्माता – 10
3. कॉपी एडिटर – 02
4. कैमरामैन / कैमरा सहायक – 03
5. आशुलिपिक – 04
6. सीजी संचालक – 02
7. सहायक वेबसाइट संपादक – 03
8. वीडियो एडिटर / वीडियो ग्राफर / वीडियो असिस्टेंट – 05
9. ग्राफिक कलाकार – 01
10. पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट – 05



कुछ बातें पति-पत्नी शेयर नहीं करते

शादी के बाद पति पत्नी का रिश्ता कितना भी अच्छा क्यों न हो, लेकिन इस बात को कभी नहीं झुठलाया जा सकता है कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें पति पत्नी आपस में शेयर करने से बहुत कतराते हैं. इस बात में कई शक नहीं है कि हर किसी की लाइफ में कोई सीक्रेट जरूर होता है या फिर कुछ ऐसा जरूर होता है जिसे वो किसी को नहीं बता पाते हैं। वहीं इन बातों को लेकर लो काफी परेशान भी रहते हैं। वहीं लोगों को शुरू से ही यही सिखाया जाता है कि पार्टनर से कुछ भी छिपाना उनके रिश्ते को खराब कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी बाते हैं जिन्हें हर पति पत्नि आपस में शेयर करने से कतराते हैं।


नाइट आउट


ज्यादातर लड़के नाइटआउट करते हैं। वहीं पति नाइटआउट की बातें अपनी पत्नी को बताने से कतराते हैं। वहीं पत्नियां अपने पति को शादी से पहले अपने रिलेशन के बारे में कभी नहीं बताती हैं। इतना ही नहीं शादी के बाद भी वे उनकी प्रोफाइल स्टॉक करना नहीं छोड़ती हैं। यह बात वे कभी भी अपनी पती को नहीं बताती हैं।


फैंटसीज


ज्यादा पति पत्नी यही सोचते हैं को दोनों परफेक्ट मैच हैं। वहीं दोनों एक दूसरे को यही यकीन दिलाते हैं को वो एक दूसरे को किसी को भी पसंद नहीं करते हैं। वहीं हर दूसरी औरत और पुरूष शादी के बाद भी अपने क्रश के साथ होने की कल्पना करते हैं। ऐसे में वो उनका सबसे अच्छा दोस्त या कोई अजनबी भी हो सकता है। भले यह उनकी यह एक इमिजेनिशेन हो, लेकिन पति पत्नी कभी भी अपनी फैंटसीज के बारे में पार्टनर से शेयर नहीं करते हैं।


सोशल मीडिया अकाउंट


आज के समय में हर किसी का सोशल मीडिया पर अकाउंट होता है। वहीं ज्यादातर पति पत्नी अपना प्राइवेट अकाउंट रखते हैं। जिससे वे अपने पुराने रिश्ते कनेक्ट करके रखते हैं। वहीं वो इस अकाउंट से छुपके से एक दूसरे पर नजर भी रखते हैं। इसके बारे में वो एक दूसरे को कभी नहीं बताते हैं।


चीन का विरोध, शहीदों को श्रद्धांजलि

लखनऊ। चीन के साथ हिंसक झड़प में हमारे देश के शहीद हुए वीर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दिनाँक 18-06-2020 शाम 6 बजे “लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन” के द्वारा पैदल शांति कैंडिल मार्च “लेबर चौराहा से RTO कार्यालय के पास मिलिट्री कैम्प ” तक ट्रांसपोर्ट नगर में निकाला गया तत्पश्चात चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर चीन के सामानों का बहिष्कार करने के लिए आग्रह किया गया।
लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सन्तोष जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश सिंह,उपाध्यक्ष अमित शर्मा,महामंत्री पंकज शुक्ला,जगदीश गुप्ता, अजय मिश्रा,कौशल पांडेय,संजय सिंह,आशुतोष सिंह, प्रवेश पांडेय,अभय,शीनू खान,संजय अग्रवाल,पंकज सिंह, राजमणि शुक्ला,रितेश धवन,जयभान सिंह इत्यादि समस्त ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।


विश्व का सबसे पतला 5G वीवो स्मार्टफोन

नई दिल्ली।  Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone- वीवो (Vivo) ने विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन Vivo X50 लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस सीरीज के अंतर्गत तीन स्मार्टफोन Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro Plus लॉन्च किए है। वीवो का दावा है कि फ्लैगशिप वीवो X50 (Vivo X50) स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।
इस फोन की मोटाई 7.49mm है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी S20 स्मार्टफोन की मोटाई 7.9mm है। अन्य प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro की मोटाई 8.5mm और हुवावे पी 40 प्रो की थिकनेस 9mm है।

जानें Vivo X50 Pro की खासियत
Vivo X50 Pro में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। इसमें 4200 mAh की बैटरी लगी है। यह वीवो का पहला स्मार्टफोन है जोकि सैमसंग के 50MP ISOCELL GN1 1/1.3″ सेंसर से लैस होगा। इसका कैमरा इतना फाडू है कि यह सुपर नाइट मोड और एस्ट्रो मोड के साथ उपलब्ध है।
विश्व का सबसे पतला स्मार्टफोन वीवो एक्स50
जिससे कि रात में बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकें। यह फोन 60X हाइब्रिड जूम के साथ मिलता है। इसके अतिरिक्त इस फोन में 8MP के 2 और सेंसर उपलब्ध हैं।
इस स्मार्टफोन में चौथा कैमरा 13MP का है जोकि 2X जूम के साथ आता है। वीवो X50 प्रो मेन कैमरा 48MP  का है। फोन के अन्य फीचर्स वीवो X50 प्रो प्लस के जैसे ही है। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे उपलब्ध है।
Vivo x50 विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन-Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone
वीवो X50 प्रो में उपलब्ध गिंबल स्टेबलाइजेशन फीचर Vivo x50 में नहीं है। स्क्रीन फ्लैट दी गई है। इस फोन में पेरिस्कोप जूम फीचर भी नहीं है। इसके ऊपर के लेफ्ट कॉर्नर में पंचहोल दिया गया है। Vivo x50  विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।
अमन हसन।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...