शुक्रवार, 19 जून 2020

डॉक्टर के अनुसंधान से हुआ चमत्कार

पेड़ पर लटकी कैरी (कच्चे आम) में अंकुरण उग आया नया पौधा

जोधपुर। बीज के जमीन पर गिरने के बाद अंकुरण होना तो स्वाभाविक है। लेकिन फल बनने से ही पहले ही क्या कोई कैरी नई पौध उगा सकती है। संभवत: ऐसा पहले कभी नहीं देखा जी हां जोधपुर में एक घर में आम के पेड़ पर कच्चे आम यानि कैरी ने बिना जमीन पर गिरे ही नई पौध खुद के बीज से से अंकुरित कर दी है। डॉ शशिकांत सचान के रमजानजी का हत्था बनाड़ रोड स्थित घर के बगीचे में लगे आम के पेड़ पर कैरी पर हुए अंकुरण को लेकर हर कोई अचम्भित है। हर कोई जानने को इच्छुक है कि ऐसा कैसे हो सकता है। डॉ. सचान ने बताया कि वे सात साल पहले नर्सरी से आम का पौधा लेकर आए थे। वे तीन साल से इस आम के पेड़ से फल व कैरी लेकर काम में ले रहे हैं। यह दृश्य पहली बार देखने को मिला कि पेड़ पर लटकी एक कैरी ने खुद ही अंकुरण कर नई पौध निकाल दी।

पुलिस रिमांड पर लिया बेटी का रेपिस्ट

हल्द्वानी। अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार हल्द्वानी के सुबह हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर यतिन्द्र बहुगुणा व उसके भाई को अदालत ने न्यायिक कस्टडी में जेल भेज दिया है। कोतवाली हल्द्वानी में उनके खिलाफ मुकदमा एफआईआर नंबर 339/ 20मुकदमा एफ आई आर नंबर 339/19 धारा 323 /506/376 आई पी सी 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।


दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे। आरोपी डॉक्टर यतेंद्र मोहन बहुगुणा व उसके भाई डॉक्टर शामोज बहुगुणा को एस आई गुरविंदर ने कल ही गिरफ्तार किया था। उन्हें शाम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी की पत्नी काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस में प्रोफेसर के पद पर तैनात है।


डेढ़ साल पहले महिला ने अपने डॉक्टर पति पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बनारस के लंका थाने में मामला दर्ज कराया था। वहां की अदालत ने घटनास्थल हल्द्वानी होने के कारण मामले को यहां ट्रांसफर कर दिया था।


अनाथालयः 33 बालिका कोरोना पॉजिटिव

महिला अनाथालय की 33 बलिकाएं कोरोना पॉजिटिव

 संजय सक्सेना 


कानपुर। कोरोना वायरस के कदम और तेज हो चले हैं. स्वरूप नगर के बालिका संरक्षक गृह की 18 संवासिनी और राजकीय बाल बालिका गृह की 15 किशोरियों के कोरोना पॉजीटिव मिल FCने से आसपास के इलाके में हड़कंप है. इस बीच नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. इसके बाद नगर निगम की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. वहीं, कोरोना पॉजीटिव पाए गए पीएनबी अफसर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।

कानपुर में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उससे हर कोई परेशान हैं. देर रात जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से आयी​ रिपोर्ट में स्वरूप नगर के बालिका संरक्षक गृह की 18 संवासिनी और राजकीय बाल बालिका गृह की 15 किशोरियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यहां एक महिला की रैंडम जांच हुई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजीटिव मिली थी. ऐसे में इसी संक्रमित महिला से अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल, पुलिस ने संवासिनी गृह के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी है।

नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना संक्रमित

वहीं, नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जो दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं, उसमें एक कार्मिक विभाग में कार्यरत है, जबकि दूसरा महापौर के यहां कम्प्यूटर आपरेटर बताया जा रहा है. इन दोनों के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. नगर निगम की बिल्डिंग को सेनीटाइज भी कराया जा रहा है. आपको बता दें कि इसके पहले भी नगर निगम के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. दो और कर्मचारियों के बाद अब नगर निगम के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. दो दिन पूर्व ही नगर आयुक्त ने नगर निगम में 50 कर्मचारियों की कोरोना जांच करायी थी। इस बीच पंजाब नेशनल बैंक की पांडुनगर शाखा में कार्यरत पत्नी भी कोरोना पॉजीटिव पायी गई हैं. कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आने के बाद पीएनबी अफसर की पत्नी को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


जिला उद्योग केंद्र में 963 ऋण आवेदन

जिला उद्योग केंद्र में 963 आवेदन

 संजय सक्सेना 


ऋण के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित


कानपुर।  जिला प्रशासन की ओर से निजी उद्योग खोलने की अनुमति मिलने के बाद लोगों ने इसके लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र में 963 लोगों ने उद्योग खोलने के लिए ऑनलाइन के जरिए आवेदन किया। दरअसल, समस्या के समाधान के लिए उद्योग विभाग ने आवेदन-पत्र लेने की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी। अब घर बैठकर ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिस पर 24 घंटे के भीतर स्वीकृति और अस्वीकृति की सूचना आवेदक को दे दी जाएगी। जिला व व्यापार उद्योग केन्द्र के सहायक आयुक्त एस पी यादव ने बताया कि इस योजनान्तर्गत उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये और सेवा स्थापना के लिए 10 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया जाता है। योजनांतर्गत सामान्य श्रेणी के आवेदक को स्वीकृत ऋण का 10 प्रतिशत अंशदान और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग को स्वयं का अंशदान स्वीकृत ऋण का पांच प्रतिशत लगाना होगा। सामान्य वर्ग को शहरी क्षेत्र में उद्योग सेवा स्थापित करने पर 15 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र मे उद्योग स्थापित करने पर 25 प्रतिशत अनुदान की राशि की पात्रता होगी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग को शहरी क्षेत्र में उद्योग व सेवा स्थापना पर 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग व सेवा स्थापना में 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। सहायक प्रबंधक अभय सिंह ने बताया इस योजनांतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी युवक-युवती आवेदन कर सकते है, आय का कोई सीमा बंधन नहीं है। कक्षा आठवीं उत्तीर्ण युवक-युवती को उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख रुपये और सेवा क्षेत्र में अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। सहायक प्रबंधक प्रशान्त ने बताया आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, कक्षा आठवीं व दसवीं उत्तीर्ण होने का अंकसूची, ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र, स्वयं का पासपोट साईज फोटो प्रस्तुत करना होगा।



नये हनी ट्रैप मामले का खुलासा किया

बिलासपुर। हनीट्रैप मामले की तरह बिलासपुर में भी एक मामला चल रहा था जिसका खुलासा सरकंडा पुलिस ने किया है,टीआई शनिप रात्रे ने एसपी और एएसपी के निर्देश पर डीएसपी के साथ मिलकर कार्यवाही की और मामले का खुलासा किया।एसपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड सागर निवासी मुकेश कुर्मी उर्फ मुकुल शर्मा क्राइम ब्रांच का फर्जी डीएसपी बताकर पीड़ित को हनी ट्रेप के मामले में ब्लैकमेल कर पैसा वसूल करवाता था। वही मास्टरमाइंड समेत आधा दर्जन आरोपी जिसमें आरक्षक,पीसीआर का पूर्व चालक पुलिस गिरफ्त में आया है इसी तरह शहर में कुछ और लोग भी हो सकते है मामले के शिकार। आरोपियों द्वारा सभी मामले में अभी तक 3 लाख रुपये वसूले।पीड़ित से अशलील फोटो वीडियो वायरल नही करने के एवज में मांगे थे 2 लाख रुपये।आपको बता दे कि हनीट्रेप मामले की तरह ही यह मामला था जिसमे आरोपी किसी लड़कीं के द्वारा फोन करवाकर कमरे में बुलवाती और उसके बाद ब्लैकमेल का काम शुरू हो जाता था।लेकिन पीड़ित ने हिम्मत जुटाई और इस मामले की शिकायत की,जिसमे पुलिस ने पीड़ित का सहयोग कर इस घटना का खुलासा कर दिया।


उत्तराखंडः जिलेवार संक्रमितो की संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस के ताजे आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 2127 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे तक राज्य भर में 25 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 11 मामले अल्मोड़ा तीन मामले देहरादून सात मामले हरिद्वार और तीन मामले टिहरी गढ़वाल के आए हैं। उधर 37 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है अब तक डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 1423 हो गई है जबकि 26 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है।


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अल्मोड़ा में अब तक 123, बागेश्वर में 47, चमोली में 47, चंपावत में 48, देहरादून में 566, हरिद्वार में 253, नैनीताल में 353, पौड़ी गढ़वाल में 91, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 52, टिहरी गढ़वाल में 321, उधम सिंह नगर में 125 और उत्तरकाशी में 41 मामले सामने आ गए हैं।


सरकार द्वारा सच दबाने की कोशिश

लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को वाराणसी में एक पत्रकार पर हुई एफाईआर को लेकर सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि सच्चाई सामने लाने पर यूपी सरकार पत्रकारों पूर्व अधिकारियों, विपक्ष और अब यहां तक की पत्रकारों पर एफआईआर करवा रही है।


प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीटर के माध्यम से एक वेबसाइट के लिंक को पोस्ट करते हुए लिखा कि “यूपी सरकार एफआईआर करके सच्चाई पर पर्दा नहीं डाल सकती। जमीन पर इस आपदा के दौरान घोर अव्यवस्थाएं हैं। सच्चाई दिखाने से इनमें सुधार संभव है लेकिन यूपी सरकार पत्रकारों पर, पूर्व अधिकारियों पर, विपक्ष पर सच्चाई सामने लाने के लिए एफआईआर करवा रही है।”


ज्ञात हो कि वाराणसी के डोमरी गांव की एक महिला ने एक समाचार पोर्टल के पत्रकार और संपादक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है क्योंकि इनकी एक रिपोर्ट में कथित तौर पर महिला की बातों को गलत ढंग से पेश करने के साथ-साथ उनकी जाति व वित्तीय स्थिति का भी मजाक उड़ाया गया है। कोतवाली के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि “डोमरी गांव की एक महिला ने पिछले हते राम नगर पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर एक नए पोर्टल के मुख्य संपादक और रिपोर्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह शिकायत आईपीसी की धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य), 501 (मानहानिकारक जानी हुई बात को मुद्रित या उत्कीर्ण करना) और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। चंदेल ने कहा कि छानबीन के लिए अब उन्हें यह मामला सौंप दिया गया है।”


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...