शुक्रवार, 19 जून 2020

श्रमिकों की कैरियर काउंसलिंग होगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिक और कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए हर स्तर की तैयारी हो रही है। इसके लिए योगी सरकार ने तय किया है कि श्रमिकों को योग्यता के अनुसार रोजगार देने के लिए उनकी करियर काउंसिलिंग हो।


इस कार्य के लिए हर जिले में हेल्प डेस्क और मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी। इस सबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। जिसमें प्रवासी श्रमिकों की करियर काउंसिलिंग और हेल्प डेस्क के संचालन की नियमित निगरानी के लिए जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित कराई जाएगी। इस समिति में जिला रोजगार सहायता अधिकारी सदस्य सचिव, जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग, संबंधित खंड विकास अधिकारी और रोजगार योजनाओं से संबंधित विभागों के अन्य जिलास्तरीय अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।


तिवारी ने बताया है कि जिला स्तर पर विकास भवन और विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। हेल्प डेस्कों पर विभिन्न विभागों के कार्यक्रम व योजनाओं की जानकारी देने के लिए सीडीओ द्वारा विभागीय अधिकारियों को नामित किया जाएगा।


मुख्य सचिव आरके तिवारी के आदेश में कहा गया है कि खंड विकास अधिकारी प्रवासी श्रमिकों को अपने कार्यालय पर आमंत्रित कर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए करियर काउंसिलिंग कराएंगे। जो श्रमिक अपने कार्यस्थल पर वापस लौटना चाहते हैं, उनकी भी मदद जिलास्तरीय हेल्प डेस्क करेगी। राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के लिए सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर एक नई एप्लीकेशन सेवामित्र विकसित कराया गया है, अकुशल-कुशल श्रमिकों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। यह डाटा अभी असत्यापित है। काउंसलिंग के समय जिला रोजगार सहायता अधिकारी-सहायक निदेशक खंड विकास कार्यालय में कम्प्यूटर स्थापित कराकर इन श्रमिकों की सूचनाओं का सत्यापन भी करेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा विभाग द्वारा विकसित ‘आभा’ एप को भी एंड्राइड फोन धारक श्रमिकों को डाउनलोड कराया जाए


परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

पुणे। पुणे के सुखसागर नगर क्षेत्र में एक छोटे व्यवसायी का चार सदस्यीय परिवार, जिसमें पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं, उन्हें शुक्रवार की सुबह को अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। मृतकों की पहचान अतुल शिंदे (33), उनकी पत्नी जया शिंदे(32), उनकी तीन वर्षीय बेटी और छह साल के बेटे के रूप में की गई है।


सूचना मिलने के बाद भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम आज सुबह घटनास्थल पर पहुंची, घर के अंदर पहुंचने पर उन्हें सामूहिक आत्महत्या की जानकारी मिली। परिवार के चारों सदस्य नायलॉन की रस्सी से लटके पाए गए।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है, वहीं घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिंदे छात्रों के लिए पहचान पत्र बनाने का एक छोटा व्यवसाय करता था, वहीं लॉकडाउन के कारण उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा था।


एक ही परिवार के 6 शव मिलेंं, हृदय विदारक

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद से सनसनीखेज खबर मिली है। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की लाशें बरामद हुई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि, उन लोगों ने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या हुई। बताया जा रहा है कि, उनमें से 4 तो बच्चे हैं, जबकि 2 वयस्क हैं।


हृदय स्थल पर कोरोना डिस्को, नो एंट्री

कोरोना की गली में नो-एंट्री--
मिर्जापुर। शहर उद्वेलित है, मुख्यालय के हृदय स्थल पर कोरोना के डिस्को-डान्स करने से जगह-जगह बैरिकेटिंग कर कोरोना की गली में नो एंट्री की चेतावनी के साथ पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। दूसरी ओर परसिया आश्रम पद्धति, जिसे शुरू से क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है, से आ रही चीख के शब्दों का निहितार्थ यह है कि यहां निगेटिव मरीज अपने आप पॉजिटिव हो जाएगा।  विन्ध्याचल के पण्डा परिवार को क्वारन्टीन करने से पहली बार उठी आवाज में कमी नहीं बल्कि बढोत्तरी ही होती जा रही है। शहर के लोग सुबह से ही यह जानने के लिए किधर से आएं और किधर से जाएं बेताब थे । इस बीच गुरुवार को आए 4 पॉजिटिव के बाद फिर 3 पॉजिटिव की फैली खबर की आधिकारिक पुष्टि इन पंक्तियों को लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।
मिशन कम्पाउंड में पहरा तो विजयपुर कोठी में बांस-बल्ली- महिला अस्पताल की डॉक्टर के पॉजिटिव होते ही SP आफिस के सामने से विजयपुर कोठी में प्रवेश के मुहाने पर बॉस-बल्ली लगा दी गई है जबकि डॉक्टर की गली की ओर भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। जनपद न्यायालय सटे होने के नाते सारे द्वार बंद कर दिए गए हैं । दूसरी ओर जिला पंचायत के सामने मिशन कम्पाउंड में भाई-बहन के पाजिटिव आने के बाद घर में ताले लटक गए। भाई-बहन शेम्फोर्ड आइसोलेशन सेंटर में भेज दिए गए जबकि माता-पिता को परसिया में दाखिल किया गया है। यहां ICICI बैंक के पास पुलिस बैठा दी गई है जबकि पादरी के घर के पास यातायात विभाग के ट्रैफिक कंट्रोल किए जाने वाले से बैरिकेटिंग कर दिया गया है।  महिला अस्पताल और कलेक्ट्रेट में आवाजाही नियंत्रित की गई है।
मुख्य मार्ग नहीं बंद होंगे- मुख्यालय के प्रमुख स्थान पर कोरोना केस आने से 250 मीटर तक आवाजाही की प्लानिंग नहीं लागू किए जाने की जानकारी मिली है। क्योंकि इस स्थिति में जिले का चक्का ही जाम हो जाएगा । शुक्रवार सुबह से ही लोग यह जानने के लिए उतावले थे कि संकटमोचन, जुबली स्कूल एवं हेड पोस्ट आफिस की तरह से आवाजाही पर रोक तो नहीं लगाई गई है ?
क्वारन्टीन सेंटर- परसिया में इस वक्त 85 मरीज है। सफाई की और उत्तम व्यवस्था की जरूरत महसूस की जा रही है।  सलिल पांडेय


मानव सेवा दिवस के रुप में मना जन्मदिन

कोटा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद  कागज़ी के नेतृत्व में आज राजस्थान के हर ज़िले , हर कस्बे में , में  पूर्व कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी साहब का जन्म दिन , ह्यूमिनिटी दिवस ,, मानव सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। आबिद कागज़ी ने बताया की राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद ,प्रदेश प्रभारी ,शमीम अल्वी के निर्देशों ,,पर राजस्थान के सभी कार्यकर्ताओं को ,,राहुल गांधी के जन्म दिवस पर , मानवसेवा दिवस , के रूप में मनाने के निर्देश जारी किये है। इस मौके पर ,,चेयरमेन आबिद कागज़ी जयपुर प्रवास पर हैं , जहाँ दो दर्जन से भी अधिक कार्यक्रम आयोजित कर ,,कोरोना वॉरियर्स को ,,राहुल गाँधी मानवसेवा सम्मान ,दिया गया। जबकि सार्वजनिक स्थानों , पर ज़रूरतमंदों की मदद करते ,हुए ,आवश्यकतानुसार मदद की गयी। खासकर , सेनेटाइज़र्स मास्क भी लोगों को वितरित कर, कोरोना के खिलाफ सावधानी का पैगाम दिया । आबिद कागज़ी जयपुर में है ,,इसलिए उनके ग्रह ज़िले कोटा ,में राहुल गांधी का जन्म दिन ,,मानवसेवा दिवस के रूप में कोटा  की  पूर्व अल्पसंख्यक टीम ने ,बस स्टेण्ड ,, अदालत ,चौराहा ,अस्पताल प्रांगण सहित कई दर्जन स्थानों पर ,लोगों को सेनेटाइज़र्स , मास्क  वितरित कर ,राहुल जी का जन्म दिन मनाया ,,,,, कोटा में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पूर्व संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य , पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान पिंकी ,, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव पूर्व देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,, अब्दुल अलीम खान अड्डू , समाजसेवक युवा नेता , नाज़िश खान शेंकी भाई ,, इमरान भाई कुरेशी , अबरार खान ,, जिया खान ,, कामिल भाई ,,गुरमीत सिंह , आज़ाद नागरा ,,वर्जिलियस हैरी ,, सुरेंद्र जैन , सहित कई साथियों ने ,अलग अलग टोली बनाकर बस स्टेण्ड , अस्पताल प्रांगण , ऑटो स्टेण्ड ,, मॉर्निंग वाक् में जाने वाले लोगों को गार्डन में जाकर ,, अदालत चौराहे सहित अलग अलग सार्वजनिक स्थानों ,,पर  लोगों को सेनेटाइज़र्स बांटे ,, मास्क बांटे ,हमेशा  मास्क पहने रहने के लिए कोरोना संक्रमण एडवाइज़री की पालना के लिए भी प्रेरित किया ,,  आज मानवसेवा दिवस ,पर बारां ,झालावाड़ , बूंदी ,,जयपुर ,टोंक ,,अजमेर , दोसा , करोली , अलवर ,,डूंगरपुर ,बांसवाड़ा ,,जालोर , उदयपुर , बीकानेर ,बाड़मेर ,भरतपुर ,,सहित सभी ज़िलों में कार्यक्रम आयोजित हुए ,,राजस्थान भर ,में राहुल गाँधी के जन्म दियस पर ,,अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर ,हर ज़िले , हर कस्बे , पूर्व जिला इकाइयों ,,,कार्यकर्ताओं युवा , बुज़ुर्ग साथियों ने ,आबिद कागज़ी के आह्वान ,पर , मानवसेवा दिवस पर राहुल गांधी के जन्म दिन पर जो कार्यक्रम आयोजित किये ,इसके लिए आबिद कागज़ी ने , एक वेब मिनार विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से  सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है ,, के राहुल गांधी ,,त्याग ,,समर्पण ,करुणा की मूर्ति तो है ही सही ,,साथ ही ,देश को वर्तमान आर्थिक ,,बेरोज़गारी ,अराजकता ,अव्यवस्था ,सीमाओं पर तनातनी से सुरक्षित करने के लिए , अफवाह बाज़ों ,, झूंठ गढ़ने वाले ,,षड्यंत्र रचने ,बदले की कार्यवाही करने वालों से ,राष्ट्रहित में जंग लड़ रहे है , उनकी राष्ट्रहित ,,राष्ट्रिय सुरक्षा ,,राष्ट्रिय विकास के इस संघर्ष में अल्पसंख्यक विभाग उनके साथ शामिल रहकर हर तरह की क़ुरबानी देने को तैयार ,,है ,आबिद कागज़ी ने कहा ,, पत्रकारिता की व्यवसायिकता ,साम्प्रदायिकता ,नफरतबाज़ी का जो ,रूप अमिश देवगन ने ,ख्वाजा  गरीब नवाज़ अजमेर दरगाह अस्थाने के सूफी के खिलाफ जो ज़हर उगला ,है उससे राष्ट्र में क़ौमी सद्भाव का अपमान हुआ है।


आबिद कागज़ी ने राजस्थान में उनके आह्वान पर ढाई सो से भी अधिक फौजदारी शिकायत कार्यवाही पर ,सभी जांबाज़ कार्यर्कताओं को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया ,,उन्होंने  कहा ,,ख्वाजा गरीब नवाज़ भारत के वली है ,शहंशाह है , जिनकी आस्था की  गूंज पूरे विश्व में है ,,  आबिद कागज़ी  ने नफरतबाज़ों को चेतावनी देते हुए कहा ,  के किसी भी सूफी संत ,,धर्मगुरु ,देवी ,देवता ,,साधू ,संत ,  महाराज ,का   अपमान  करने वाली किसी भी देश तोड़ने वाली साज़िशकरने वाले को बख्शा नहीं जाएगा ,, उसके विरुद्ध क़ानूनी  कार्यवाही कर उसे हर हाल में सजा दिलवाकर ,,देश को बचाने का संकल्प अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं का ,है जो नदीम जावेद राष्ट्रिय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी  राज्यों में चल  रहा है।


अख्तर खान 'अकेला'


आशीर्वाद से 'तेरा पंथ-मेरा पंथ' बना: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्वेतांबर जैन संत आचार्य महाप्रज्ञ जी को याद करते हुए कहा कि जिस राष्ट्र और देश का आधार संत और महात्माओं ने रखा है, उसे देश जल्दी ही अपने संकल्प से सिद्ध करेगा। नई दिल्ली से संत आचार्य महाप्रज्ञजी की जन्म शताब्दी समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आचार्य के आशीर्वाद से आज ‘तेरा पंथ मेरा पंथ’ बन गया है।


उन्होंने कहा, ” मैं आचार्य जी को नमन करता हूं। आप में से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें आचार्य श्री के सत्संग और साथ का अनुभव हुआ। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे आचार्य श्री का आशीर्वाद और सानिध्य मिला। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे मानव सेवा की यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला था।


तब मैंने आचार्य जी से कहा था कि यह ‘तेरा पंथ मेरा पंथ’ बन जाए। उनके आशीर्वाद से तेरा पंथ मेरा पंथ बन गया और मैं भी आचार्य श्री का बन गया। उनके युग ऋषि जैसे जीवन में अपने लिए कुछ नहीं होता। उनका विचार उनका चिंतन समाज के लिए और मानवता के लिए ही होता है।”प्रधानमंत्री ने कहा कि आचार्य कहते थे कि मैं और मेरा छोड़ो, तो सब तुम्हारा होगा। उनके जीवन में यह दिखाई भी देता था। इस तरह का जीवन जीने वाला आसानी से नहीं मिलता। जीवन को इस स्थिति तक ले जाने के लिए तपना पड़ता है।उन्होंने कहा इसके लिये अपने आप को तपाना पड़ता है, समाज के लिए खपना पड़ता है, तिल-तिल जलना पड़ता है। यह आसान नहीं है, असाधारण व्यक्तित्व ही ऐसा कर पाता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब आप भी आचार्य के साहित्य को पढ़ेंगे तो आप को भी अनुभव होगा कि कितने ही महापुरुषों की छवि उनके भीतर थी। उनका ज्ञान कितना व्यापक था। जितना उन्होंने अध्यात्म पर लिखा,उतना ही इकोनॉमी और फिलॉसफी पर भी लिखा है।


थाना बिनोली क्षेत्र में अज्ञात शव मिला

गोपीचंद सैनी


बागपत। ग्राम सिरसली थाना बिनौली जनपद बागपत के जंगल में बामनोली इंटर कॉलेज के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिसकी उम्र करीब 35-40 वर्ष होगी। रंग सावला है पहलवान है जिसके दाहिने हाथ पर अमरजीत तथा बाएं हाथ पर इंद्ररोता गुदा हुआ है। जिसके दाहिने हाथ पर के ऊपर फूल बना हुआ है। इसने टी-शर्ट और लोअर पहन रखी है। टी-शर्ट काली सफेद है तथा लोअर काले रंग की है। गले में लाल हुए काला धागा है और दाहिने पैर में भी काला धागा बधा है। अगर किसी थाने से संबंधित हो तो प्रभारी निरीक्षक बिनौली जनपद बागपत के सीयूजी नंबर 9454402962 व 8006405252 पर संपर्क करने की कृपा करें।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...