शुक्रवार, 19 जून 2020

एक ही परिवार के 6 शव मिलेंं, हृदय विदारक

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद से सनसनीखेज खबर मिली है। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की लाशें बरामद हुई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि, उन लोगों ने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या हुई। बताया जा रहा है कि, उनमें से 4 तो बच्चे हैं, जबकि 2 वयस्क हैं।


हृदय स्थल पर कोरोना डिस्को, नो एंट्री

कोरोना की गली में नो-एंट्री--
मिर्जापुर। शहर उद्वेलित है, मुख्यालय के हृदय स्थल पर कोरोना के डिस्को-डान्स करने से जगह-जगह बैरिकेटिंग कर कोरोना की गली में नो एंट्री की चेतावनी के साथ पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। दूसरी ओर परसिया आश्रम पद्धति, जिसे शुरू से क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है, से आ रही चीख के शब्दों का निहितार्थ यह है कि यहां निगेटिव मरीज अपने आप पॉजिटिव हो जाएगा।  विन्ध्याचल के पण्डा परिवार को क्वारन्टीन करने से पहली बार उठी आवाज में कमी नहीं बल्कि बढोत्तरी ही होती जा रही है। शहर के लोग सुबह से ही यह जानने के लिए किधर से आएं और किधर से जाएं बेताब थे । इस बीच गुरुवार को आए 4 पॉजिटिव के बाद फिर 3 पॉजिटिव की फैली खबर की आधिकारिक पुष्टि इन पंक्तियों को लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।
मिशन कम्पाउंड में पहरा तो विजयपुर कोठी में बांस-बल्ली- महिला अस्पताल की डॉक्टर के पॉजिटिव होते ही SP आफिस के सामने से विजयपुर कोठी में प्रवेश के मुहाने पर बॉस-बल्ली लगा दी गई है जबकि डॉक्टर की गली की ओर भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। जनपद न्यायालय सटे होने के नाते सारे द्वार बंद कर दिए गए हैं । दूसरी ओर जिला पंचायत के सामने मिशन कम्पाउंड में भाई-बहन के पाजिटिव आने के बाद घर में ताले लटक गए। भाई-बहन शेम्फोर्ड आइसोलेशन सेंटर में भेज दिए गए जबकि माता-पिता को परसिया में दाखिल किया गया है। यहां ICICI बैंक के पास पुलिस बैठा दी गई है जबकि पादरी के घर के पास यातायात विभाग के ट्रैफिक कंट्रोल किए जाने वाले से बैरिकेटिंग कर दिया गया है।  महिला अस्पताल और कलेक्ट्रेट में आवाजाही नियंत्रित की गई है।
मुख्य मार्ग नहीं बंद होंगे- मुख्यालय के प्रमुख स्थान पर कोरोना केस आने से 250 मीटर तक आवाजाही की प्लानिंग नहीं लागू किए जाने की जानकारी मिली है। क्योंकि इस स्थिति में जिले का चक्का ही जाम हो जाएगा । शुक्रवार सुबह से ही लोग यह जानने के लिए उतावले थे कि संकटमोचन, जुबली स्कूल एवं हेड पोस्ट आफिस की तरह से आवाजाही पर रोक तो नहीं लगाई गई है ?
क्वारन्टीन सेंटर- परसिया में इस वक्त 85 मरीज है। सफाई की और उत्तम व्यवस्था की जरूरत महसूस की जा रही है।  सलिल पांडेय


मानव सेवा दिवस के रुप में मना जन्मदिन

कोटा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद  कागज़ी के नेतृत्व में आज राजस्थान के हर ज़िले , हर कस्बे में , में  पूर्व कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी साहब का जन्म दिन , ह्यूमिनिटी दिवस ,, मानव सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। आबिद कागज़ी ने बताया की राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद ,प्रदेश प्रभारी ,शमीम अल्वी के निर्देशों ,,पर राजस्थान के सभी कार्यकर्ताओं को ,,राहुल गांधी के जन्म दिवस पर , मानवसेवा दिवस , के रूप में मनाने के निर्देश जारी किये है। इस मौके पर ,,चेयरमेन आबिद कागज़ी जयपुर प्रवास पर हैं , जहाँ दो दर्जन से भी अधिक कार्यक्रम आयोजित कर ,,कोरोना वॉरियर्स को ,,राहुल गाँधी मानवसेवा सम्मान ,दिया गया। जबकि सार्वजनिक स्थानों , पर ज़रूरतमंदों की मदद करते ,हुए ,आवश्यकतानुसार मदद की गयी। खासकर , सेनेटाइज़र्स मास्क भी लोगों को वितरित कर, कोरोना के खिलाफ सावधानी का पैगाम दिया । आबिद कागज़ी जयपुर में है ,,इसलिए उनके ग्रह ज़िले कोटा ,में राहुल गांधी का जन्म दिन ,,मानवसेवा दिवस के रूप में कोटा  की  पूर्व अल्पसंख्यक टीम ने ,बस स्टेण्ड ,, अदालत ,चौराहा ,अस्पताल प्रांगण सहित कई दर्जन स्थानों पर ,लोगों को सेनेटाइज़र्स , मास्क  वितरित कर ,राहुल जी का जन्म दिन मनाया ,,,,, कोटा में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पूर्व संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य , पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान पिंकी ,, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव पूर्व देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,, अब्दुल अलीम खान अड्डू , समाजसेवक युवा नेता , नाज़िश खान शेंकी भाई ,, इमरान भाई कुरेशी , अबरार खान ,, जिया खान ,, कामिल भाई ,,गुरमीत सिंह , आज़ाद नागरा ,,वर्जिलियस हैरी ,, सुरेंद्र जैन , सहित कई साथियों ने ,अलग अलग टोली बनाकर बस स्टेण्ड , अस्पताल प्रांगण , ऑटो स्टेण्ड ,, मॉर्निंग वाक् में जाने वाले लोगों को गार्डन में जाकर ,, अदालत चौराहे सहित अलग अलग सार्वजनिक स्थानों ,,पर  लोगों को सेनेटाइज़र्स बांटे ,, मास्क बांटे ,हमेशा  मास्क पहने रहने के लिए कोरोना संक्रमण एडवाइज़री की पालना के लिए भी प्रेरित किया ,,  आज मानवसेवा दिवस ,पर बारां ,झालावाड़ , बूंदी ,,जयपुर ,टोंक ,,अजमेर , दोसा , करोली , अलवर ,,डूंगरपुर ,बांसवाड़ा ,,जालोर , उदयपुर , बीकानेर ,बाड़मेर ,भरतपुर ,,सहित सभी ज़िलों में कार्यक्रम आयोजित हुए ,,राजस्थान भर ,में राहुल गाँधी के जन्म दियस पर ,,अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर ,हर ज़िले , हर कस्बे , पूर्व जिला इकाइयों ,,,कार्यकर्ताओं युवा , बुज़ुर्ग साथियों ने ,आबिद कागज़ी के आह्वान ,पर , मानवसेवा दिवस पर राहुल गांधी के जन्म दिन पर जो कार्यक्रम आयोजित किये ,इसके लिए आबिद कागज़ी ने , एक वेब मिनार विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से  सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है ,, के राहुल गांधी ,,त्याग ,,समर्पण ,करुणा की मूर्ति तो है ही सही ,,साथ ही ,देश को वर्तमान आर्थिक ,,बेरोज़गारी ,अराजकता ,अव्यवस्था ,सीमाओं पर तनातनी से सुरक्षित करने के लिए , अफवाह बाज़ों ,, झूंठ गढ़ने वाले ,,षड्यंत्र रचने ,बदले की कार्यवाही करने वालों से ,राष्ट्रहित में जंग लड़ रहे है , उनकी राष्ट्रहित ,,राष्ट्रिय सुरक्षा ,,राष्ट्रिय विकास के इस संघर्ष में अल्पसंख्यक विभाग उनके साथ शामिल रहकर हर तरह की क़ुरबानी देने को तैयार ,,है ,आबिद कागज़ी ने कहा ,, पत्रकारिता की व्यवसायिकता ,साम्प्रदायिकता ,नफरतबाज़ी का जो ,रूप अमिश देवगन ने ,ख्वाजा  गरीब नवाज़ अजमेर दरगाह अस्थाने के सूफी के खिलाफ जो ज़हर उगला ,है उससे राष्ट्र में क़ौमी सद्भाव का अपमान हुआ है।


आबिद कागज़ी ने राजस्थान में उनके आह्वान पर ढाई सो से भी अधिक फौजदारी शिकायत कार्यवाही पर ,सभी जांबाज़ कार्यर्कताओं को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया ,,उन्होंने  कहा ,,ख्वाजा गरीब नवाज़ भारत के वली है ,शहंशाह है , जिनकी आस्था की  गूंज पूरे विश्व में है ,,  आबिद कागज़ी  ने नफरतबाज़ों को चेतावनी देते हुए कहा ,  के किसी भी सूफी संत ,,धर्मगुरु ,देवी ,देवता ,,साधू ,संत ,  महाराज ,का   अपमान  करने वाली किसी भी देश तोड़ने वाली साज़िशकरने वाले को बख्शा नहीं जाएगा ,, उसके विरुद्ध क़ानूनी  कार्यवाही कर उसे हर हाल में सजा दिलवाकर ,,देश को बचाने का संकल्प अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं का ,है जो नदीम जावेद राष्ट्रिय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी  राज्यों में चल  रहा है।


अख्तर खान 'अकेला'


आशीर्वाद से 'तेरा पंथ-मेरा पंथ' बना: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्वेतांबर जैन संत आचार्य महाप्रज्ञ जी को याद करते हुए कहा कि जिस राष्ट्र और देश का आधार संत और महात्माओं ने रखा है, उसे देश जल्दी ही अपने संकल्प से सिद्ध करेगा। नई दिल्ली से संत आचार्य महाप्रज्ञजी की जन्म शताब्दी समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आचार्य के आशीर्वाद से आज ‘तेरा पंथ मेरा पंथ’ बन गया है।


उन्होंने कहा, ” मैं आचार्य जी को नमन करता हूं। आप में से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें आचार्य श्री के सत्संग और साथ का अनुभव हुआ। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे आचार्य श्री का आशीर्वाद और सानिध्य मिला। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे मानव सेवा की यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला था।


तब मैंने आचार्य जी से कहा था कि यह ‘तेरा पंथ मेरा पंथ’ बन जाए। उनके आशीर्वाद से तेरा पंथ मेरा पंथ बन गया और मैं भी आचार्य श्री का बन गया। उनके युग ऋषि जैसे जीवन में अपने लिए कुछ नहीं होता। उनका विचार उनका चिंतन समाज के लिए और मानवता के लिए ही होता है।”प्रधानमंत्री ने कहा कि आचार्य कहते थे कि मैं और मेरा छोड़ो, तो सब तुम्हारा होगा। उनके जीवन में यह दिखाई भी देता था। इस तरह का जीवन जीने वाला आसानी से नहीं मिलता। जीवन को इस स्थिति तक ले जाने के लिए तपना पड़ता है।उन्होंने कहा इसके लिये अपने आप को तपाना पड़ता है, समाज के लिए खपना पड़ता है, तिल-तिल जलना पड़ता है। यह आसान नहीं है, असाधारण व्यक्तित्व ही ऐसा कर पाता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब आप भी आचार्य के साहित्य को पढ़ेंगे तो आप को भी अनुभव होगा कि कितने ही महापुरुषों की छवि उनके भीतर थी। उनका ज्ञान कितना व्यापक था। जितना उन्होंने अध्यात्म पर लिखा,उतना ही इकोनॉमी और फिलॉसफी पर भी लिखा है।


थाना बिनोली क्षेत्र में अज्ञात शव मिला

गोपीचंद सैनी


बागपत। ग्राम सिरसली थाना बिनौली जनपद बागपत के जंगल में बामनोली इंटर कॉलेज के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिसकी उम्र करीब 35-40 वर्ष होगी। रंग सावला है पहलवान है जिसके दाहिने हाथ पर अमरजीत तथा बाएं हाथ पर इंद्ररोता गुदा हुआ है। जिसके दाहिने हाथ पर के ऊपर फूल बना हुआ है। इसने टी-शर्ट और लोअर पहन रखी है। टी-शर्ट काली सफेद है तथा लोअर काले रंग की है। गले में लाल हुए काला धागा है और दाहिने पैर में भी काला धागा बधा है। अगर किसी थाने से संबंधित हो तो प्रभारी निरीक्षक बिनौली जनपद बागपत के सीयूजी नंबर 9454402962 व 8006405252 पर संपर्क करने की कृपा करें।


स्काउटर्स को पत्र देकर किया सम्मानित

 जितेंद्र दवे ।
जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर ने कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य किया जिला प्रशासन जोधपुर द्वारा माननीय श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय प्रकाश राजपुरोहित साहब द्वारा रेंजर लीडर पार्वती दाधीच संतोष चौधरी मधु शर्मा किरण वैष्णव मनीषा गोस्वामी जयेस्वर प्रजापत भावना वैष्णव पुनीत के गुर्जर शिवम मिश्रा गोविंद राम नवनीत सिंह अमन बेलीम गणपत राम प्रियंका दाधीच शशि शर्मा मंजू राठौर शकुंतला पांडे कांता शर्मा रितिका सोलंकी सुमन दाधीच भावना वैष्णव प्रगति उदानी अनु देवड़ा तरुणा मेघवाल पारस राम पटेल मुकेश आचार्य सत्यनारायण पटेल शांति भाई पारगी हरित आचार्य महेश पटेल भीजा राम सुथार केशा राम विश्नोई राम  विश्नोई घेवर राम विश्नोई महेश पवार आयुषी निकुंज तारा सुथार पिंकी दर्जी माया मेघवाल मनाली जोशी कृति  सुमन लता किरण वैष्णव को जिला स्तरीय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जोधपुर मंडल ने बताया कि लॉकडाउन लगने के साथ ही संगठन के रोवर्स रेंजर्स स्काउटर गाइडर ने मास्क बनाना पशु पक्षियों के लिए परिंडे लगाना चुगा पात्र लगाना सैनिटाइज का कार्य करना जन जागरूकता रैली निकालना ऐसे कई सराहनीय कार्य किए इस के उपलक्ष में जिला प्रशासन द्वारा उनकी हौसला अफजाई के लिए जिला स्तरीय प्रशंसा पत्र देकर इन कोरोना कर्म वीरों का सम्मान किया गया इस अवसर पर छतर सिंह सीओ स्काउट जोधपुर सुयश लौढा  श्रीमान प्रेमचंद जी सांखला मंडल चीफ कमिश्नर डॉ कमल मंडल सचिव श्री के एम  माथुर मंडल कोषाध्यक्ष डॉक्टर ओम कुमारी गहलोत उपप्रधान जोधपुर मंडल एवं श्रीमान घनश्याम ओझा   प्रधान जोधपुर मंडल ने सभी कोरोना योद्धाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी । सम्मान की ही कड़ी में मंडल प्रधान श्रीमान घनश्याम ओझा ने गर्ल गाइड हेड क्वार्टर पर आज श्री मनोहर लाल प्रजापत श्रीमती सुमन चारण श्रीमती इंदू सैनी श्रीमती जय लता माधव  रोवर नरेश प्रजापत पूराराम गिरधर सिंह रेंजर पूजा प्रजापत  प्रिया शर्मा जय श्री बेरवाल प्रीति रोलन केएन कॉलेज जोधपुर भामाशाह एवं पूर्व राष्ट्रपति रोवर मग सिंह राजपुरोहित बाड़मेर को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्वती दाधीच भाविका दाधीच हर्षिका दाधीच प्रियंका दाधीच द्वारा कोरोना काल में बनाए गए मास्क व अखबार की थैलियों का विमोचन भी किया गया।


भाजपा की राष्ट्रीय टीम तैयार, घोषणा बाकी

राणा ओबराय
भाजपा की नई राष्ट्रीय टीम बनकर तैयार! हरियाणा के पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ को मिल सकता है महत्वपूर्ण स्थान!
नई दिल्ली। भाजपा की नई राष्ट्रीय टीम बनकर तैयार है, इसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है। इससे पहले टीम का ऐलान 10 जून से पहले किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से घोषणा टाल दी गई। माना जा रहा है कि नई राष्ट्रीय टीम का ऐलान होने के बाद ही मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की राष्ट्रीय टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। कुछ पुराने और दिग्गज नेताओं को छोड़कर पृरी टीम बदली जा सकती है।


नए चेहरों को मिल सकता है स्थान
इस बार कुछ एकदम नए चेहरों को जगह मिल सकती है। महासचिवों में अनिल जैन, राम माधव, कैलाश विजयवगीर्य और अरुण सिंह के बने रहने की संभावना है, जबकि महामंत्री भूपेंद्र यादव संगठन से सरकार में शामिल हो सकते है। महासचिवों की टीम में पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को शामिल किया जा सकता है। अब तक पार्टी में सचिव का काम देख रहे तरुण चुग का प्रोमोशन हो सकता है। उनको भी महामंत्री बनाया जा सकता है। इसके साथ ही पाटीर् में पूवोर्त्तर मामले का काम देख रहे सुनील देवधर को भी महामंत्री बनाए जाने की संभावना है।
भाजपा की राष्ट्रीय टीम, भाजपा जल्द कर सकती है नई राष्ट्रीय टीम का ऐलान, इन चेहरों को मिल सकता है मौकाभाजपा के मीडिया विभाग में जबरदस्त फेरबदल संभव है। अब तक पार्टी में आईटी सेल का काम देख रहे अमित मालवीय को मीडिया विभाग का नया प्रमुख बनाये जाने की संभावना है। इसके साथ ही मीडिया सेल में पूर्व कन्वेनर रह चुके केके शर्मा को भी महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है। बिहार से विधायक नितिन नवीन को सचिव और सांसद अशोक यादव को किसान मोर्चा का अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना है। इसके साथ ही हरियाणा के जाट नेता और खट्टर सरकार में मंत्री रहे ओपी धनखड़ को भी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा को भी संगठन में लिए जाने की संभावना है। किसान मोर्चा के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह मस्त संगठन में उपाध्यक्ष बनाए जा सकते है। उधर प्रवक्ताओं की सूची में कुछ नए नाम शामिल हो सकते है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन पार्टी के प्रवक्ता बने रह सकते हैं। पार्टी के एक नेता के मुताबिक, पहले 10 जून तक राष्ट्रीय टीम का ऐलान हो जाना था, लेकिन लॉकडाउन और दूसरी वजहों से इसमें कुछ देरी हो गई। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्दी ही नई टीम का ऐलान हो जाएगा।


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...