पंजाब में लॉक डाउन के दौरान डेढ़ लाख युवाओं ने नशा मुक्ति केंद्रों में करवाया रजिस्ट्रेशन
मोहाली l कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार ने कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या पर शिकंजा कसा है, जिसका पूरा श्रेय पंजाब सरकार व् स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों को जाता है l इस मुद्दे पर वीरवार को मोहाली स्थित पंजाब सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, बलबीर सिंह सिद्धू अर्थ प्रकाश से विशेष बातचीत की l जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार के कर्फ्यू और लॉक डाउन के दौरान कोरोना से जंग में किये गए प्रयासों पर चर्चा कीl इस चर्चा का सबसे बड़ा बिंदु रहा पंजाब में युवा और नशा l बात करें लॉक डाउन की तो चार महीनों में जहाँ कोरोना से लोगों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टन्सिंग को ध्यान में रखते हुए देश भर में कारोबार, नौकरी पेशा, काम धंधे बिलकुल चौपट पड़े रहे, वहीँ देश की अर्थ व्यवस्था को टिकाने वाले शराब के ठेकों पर भी ताला जड़ा गयाl बिलकुल ये स्थिति पंजाब में भी रही, विशेष बातचीत के इस बिंदु पर मंत्री सिद्धू ने बतलाते हुए कहा कि कोरोना और लॉक डाउन के चलते इन 3 -4 महीनों में पंजाब के युवाओं ने शराब के ठेकों की तरफ से रूख बदल नशा मुक्ति की तरफ रूख कियाl सिद्धू ने आकंड़ों पर बात करते हुए कहा प्रदेश के करीब डेढ़ लाख युवाओं ने लॉक डाउन में नशा मुक्ति केंद्रों में पंजीकरण करवाया है इससे पहले नशा मुक्ति केंद्रों में कुल 4 लाख पंजीकृत युवा थे इसका मतलब लॉक डाउन के असर पर ठेकों के बंद रहने के चलते पंजाब के युवा वर्ग ने नशाखोरी को त्यागने का मूड बनाया जरूर हैl आगे मंत्री सिद्धू ने कोरोना वीरों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य विभाग में कुछ सुधार करने का आश्वासन देते हुए बताया कि पंजाब में 7500 स्वास्थ्य कर्मचारी भर्ती किये जायेंगे, जिसमें नर्सिंग स्टाफ पारामेडिकल व् चिकित्स्कों को स्थायी भर्ती किया जायेगा व् कोरोना महामारी में अहम् किरदार निभाने वाले सफाई कर्मी व् सैनिटाइज़ स्टाफ निजी कंपनियों द्वारा रखा जायेगा l