गुरुवार को सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इंदौर की इंडिसन एग्रो फूड्स प्राइवेट लि. और उसके निदेशकों विजय कुमार जैन, महेंद्र कुमार जैन, देवराज जैन और अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उसी आधार पर सीबीआई ने आरोपितों के कुल नौ ठिकानों पर छापे मारे। इन छापों में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिससे पता चलता है कि कंपनी और उसके निदेशकों ने एसबीआई को 180 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया है। सीबीआई के अनुसार, इंडिसन एग्रो फूड्स प्राइवेट लि. कंपनी यूरोपीय व मध्य-पूर्व के देशों को दालों के आयात-निर्यात के कारोबार में लिप्त थी। कंपनी ने 2003 में कारोबार शुरू किया था। उसे एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के एक समूह-इलाहाबाद बैंक, आईडीबीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ- पटियाला ने 2013 में कर्ज सुविधा मुहैया कराई थी। इसके एक साल बाद यानि 2014 से कंपनी का सीसी (कर्ज) खाता अनियमित हो गया। अंतत: 2015 में इसे एनपीए (डूबत कर्ज) घोषित कर दिया गया। अब जांच में इंडिसन एग्रो फूड्स प्राइवेट लि. कंपनी और उसके निदेशकों का फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।
गुरुवार, 18 जून 2020
सीबीआई ने कंपनीयों के खिलाफ की कार्रवाई
चीन की इच्छा को कमजोर न समझें
नई दिल्ली/बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन की आक्रामकता के खिलाफ चेतावनी देने के एक दिन बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत मौजूदा हालात पर गलत राय न बनाए और चीन की इच्छा को कमजोर न समझे। चीन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत पर सहमति को तोड़ने और जानबूझकर उकसाने के भी आरोप लगाए हैं।
हालांकि अभी तक भारत के साथ चल रहे तनाव और दोनों सेनाओं की बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोई बयान नहीं दिया है। झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो चुके हैं और चीनी सैनिकों के हताहत होने की खबरें भी सामने आई हैं, मगर इसके बाद भी जिनपिंग ने चुप्पी साध रखी है। चरम पर चल रहे तनाव के बीच अब बीजिंग के प्रवक्ता ने भारत की चेतावनी का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक ट्वीट में कहा, भारत मौजूदा हालात पर गलत राय न बनाए और चीन की अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा करने की दृढ़ इच्छा को कमतर न आंके। चीन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की गलवान घाटी पर अपना दावा करता रहा है। हुआ ने कहा, भारत के फ्रंटलाइन सैनिकों ने सहमति तोड़ी और वास्तविक नियंत्रण रेखा पार की और जानबूझकर चीन के सैनिकों और अधिकारियों को उकसाया और उन पर हमला किया, जिससे हिंसक झड़प शुरू हुई और जवान हताहत हुए।
ट्विटर पर यह बयान उस समय आया है, जब भारतीय और चीनी सेना लद्दाख में टकराव को खत्म करने के लिए बातचीत कर रही है। गौरतलब है कि बुधवार को भी चीन के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस वार्ता में कहा था कि गलवान घाटी में हुई घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बुधवार को कहा, इसमें सही और गलत बिल्कुल साफ है। यह घटना एलएसी के चीन के तरफ वाले क्षेत्र में हुई और इसके लिए चीन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। प्रवक्ता ने साथ ही यह भी कहा कि चीन अब और संघर्ष नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैनिक स्तरों पर बातचीत चल रही है। वहीं बुधवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन की जमकर आलोचना की। जयशंकर ने चीन पर पूर्व नियोजित कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
57 मरीजों को डिटेक्ट, 8 घर भेजेंं
देहरादून। स्वस्थ्य विभाग का आज दोपहर बाद ढाई बजे जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज कुल 57 कोरोना मरीजों को डिटेक्ट किया गया। जबकि आठ लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल कोरोना पाजिटिवों की संख्या 2079 हो गई है। ्रपदेश में 89 कटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। आज अल्मोड़ा एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया। यह व्क्ति दिल्ली एनसीआर से लौटा है। चमोली में दिल्ली से लौटे तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं।
देहरादून में आज एक प्राइवेट लैब को मिला कर 28 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री अभी उपलब्ध नहीं कराई गई है। हरिद्वार में दिल्ली से लौटे पांच लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उत्तरकाशी में महाराष्ट्र से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। टिहरी में एक हेल्थ केयर वकर्र कोरोना संक्रमित पाया गया है। रुद्रप्रयाग में आज चार केस डिटेक्ट किए गए हैं। इनमें से दो दिल्ली से और दो पूर्व में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए स्थानीय हैं। पौड़ी में 14 केस सामने आए हैं जिनमें से तीन दिल्ली, एक हरियाणा, छह स्थानीय लोग, और चार लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए है। आज डिस्चार्ज किए गए मरीजों में देहरादून के 6, नैनीताल का एक और हरिद्वार का एक मरीज शामिल है।
एसएसपी के गार्ड ने गोली मार किया सुसाइड
दरभंगा। दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। जवान ने एसएसपी आवास में ही खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मृतक जवान की पहचान एसएसपी के गार्ड चिंटू पासवान के रुप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार चिंटू पासवान अरवल का रहने वाला था और 24 जून को ही उसकी शादी होने वाली थी।
लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी की तिथि आगे बढ़ा दी गई थी | मिली जानकारी के अनुसार मंगल की सुबह अचानक एसएसपी के आवास परिसर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी | गोली की आवाज सुन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी समेत अन्य लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि चिंटू जमीन पर गिरा है और तड़प रहा है | उनके हाथ में गन था और गर्दन में तीन गोली लगी थी | आनन-फानन में उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए है। पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई नेता भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है, जांच जारी है।
तीसरी मंजिल पर नंबर 315 मे लगी आग
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जबरदस्त आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल पर स्थितकोर्ट नंबर 315 में आग लगी है।
आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल है। कोर्ट रूम में लगी आग के बाद चारों तरफ जबरदस्त धुएं का गुबार देखा जा रहा है। आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है। कोर्ट रूम से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है।
जिलें में कोरोना मरीजों की संख्या-65 हुई
मऊ। जिले में बुधवार देर शाम तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में से दो एक ही गांव के हैं जो मुंबई से लौटे हैं, जबकि एक मरीज नगर के छोटी महरानिया में मिला है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जिलें में कोरोना मरीजों की संख्या अब 65 हो गई है। इसमें आठ मरीज सक्रिय हैं, जबकि एक मरीज की रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो चुकी है।
यूपी में प्रतिदिन हो रहे 18,000 कोरोना टेस्ट: योगी आदित्यनाथः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस के हालात के बारे में कहा कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस की जांच के लिए पांच लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 18,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। 20 जून तक इसे बढ़ाकर 20,000 किए जाने का लक्ष्य है। इस समय प्रदेश में 503 कोविड अस्पताल क्रियाशील हैं। इनमें कुल 1,01,236 बेड उपलब्ध हैं। मेरठ में एक और मरीजः मेरठ में सरधना क्षेत्र के मोहल्ला कमरा नवाबान में गुरुवार को एक पॉजिटिव मरीज मिला। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। यह युवक बिनौली सीएचसी में कार्यरत है। जनपद में अब तक 729 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 443 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 55 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। मथुरा में कुल 208 पॉजिटिवः मथुरा जनपद में बुधवार देर रात आई रिपोर्ट के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 208 पहुंच गई है। जनपद में एक्टिव केस 117 हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद देर रात अस्पताल के 18 लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई थी। फिरोजाबाद में दो नए मरीजः फिरोजाबाद में बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में दो और पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक 425 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, वहीं 20 की मौत हो चुकी है। सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। बस्ती में 15 नए कोरोना पॉजिटिवः बस्ती जिले में बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 299 पहुंच गई है। जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 203 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केस 84 हैं। इसकी पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है।
लोनी में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या
अभिषेक कुमार क्राइम रिपोर्टर!
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में अपराध दिन प दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस अवैध उगाही और अवैध धंधों के प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के अलावा और कोई काम नहीं कर रही है। क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां भली-भांति फल-फूल रही है। स्थानीय पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस पाने में असफल है ।जिसके कारण क्षेत्र में आए दिन गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। एक मामला प्रकाश में आया है। लोनी कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार हड्डी मिल के पीछे लगभग 28 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ऑटो नंबर के आधार पर घटना को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक पर गए एक युवक ने घटना को देख पुलिस को सूचना दी पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...