गुरुवार, 18 जून 2020

तीसरी मंजिल पर नंबर 315 मे लगी आग

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जबरदस्त आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल पर स्थितकोर्ट नंबर 315 में आग लगी है।
आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल है। कोर्ट रूम में लगी आग के बाद चारों तरफ जबरदस्त धुएं का गुबार देखा जा रहा है। आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है। कोर्ट रूम से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है।


जिलें में कोरोना मरीजों की संख्या-65 हुई

मऊ। जिले में बुधवार देर शाम तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में से दो एक ही गांव के हैं जो मुंबई से लौटे हैं, जबकि एक मरीज नगर के छोटी महरानिया में मिला है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जिलें में कोरोना मरीजों की संख्या अब 65 हो गई है। इसमें आठ मरीज सक्रिय हैं, जबकि एक मरीज की रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो चुकी है।


यूपी में प्रतिदिन हो रहे 18,000 कोरोना टेस्ट: योगी आदित्यनाथः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस के हालात के बारे में कहा कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस की जांच के लिए पांच लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 18,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। 20 जून तक इसे बढ़ाकर 20,000 किए जाने का लक्ष्य है। इस समय प्रदेश में 503 कोविड अस्पताल क्रियाशील हैं। इनमें कुल 1,01,236 बेड उपलब्ध हैं। मेरठ में एक और मरीजः मेरठ में सरधना क्षेत्र के मोहल्ला कमरा नवाबान में गुरुवार को एक पॉजिटिव मरीज मिला। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। यह युवक बिनौली सीएचसी में कार्यरत है। जनपद में अब तक 729 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 443 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 55 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। मथुरा में कुल 208 पॉजिटिवः मथुरा जनपद में बुधवार देर रात आई रिपोर्ट के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 208 पहुंच गई है। जनपद में एक्टिव केस 117 हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद देर रात अस्पताल के 18 लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई थी। फिरोजाबाद में दो नए मरीजः फिरोजाबाद में  बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में दो और पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक 425 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, वहीं 20 की मौत हो चुकी है। सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। बस्ती में 15 नए कोरोना पॉजिटिवः बस्ती जिले में बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 299 पहुंच गई है। जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 203 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केस 84 हैं। इसकी पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है।


लोनी में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

अभिषेक कुमार क्राइम रिपोर्टर!


गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में अपराध दिन प दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस अवैध उगाही और अवैध धंधों के प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के अलावा और कोई काम नहीं कर रही है। क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां भली-भांति फल-फूल रही है। स्थानीय पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस पाने में असफल है ।जिसके कारण क्षेत्र में आए दिन गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। एक मामला प्रकाश में आया है। लोनी कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार हड्डी मिल के पीछे लगभग 28 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ऑटो नंबर के आधार पर घटना को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक पर गए एक युवक ने घटना को देख पुलिस को सूचना दी पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।


खूब ध्यान रखता है 11 साल का पिता

फादर्स डे की तैयारियां दुनिया के हर देश में चल रही है। सभी अपने पिता के लिए इस दिन को ख़ास बनाने में जुटे हैं। लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे उम्र के पिता के बारे में बता रहे हैं। ये बच्चा तब चर्चा में आया था, जब एक टीवी शो के दौरान इस कपल ने ऐलान किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द अपने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। उस समय लड़के की उम्र 10 साल और लड़की की 13 थी। खबर के सामने आने के बाद कई डॉक्टर्स भी हैरान हो गए थे कि आखिर 10 साल का बच्चा किसी को प्रेग्नेंट कैसे कर सकता है? हालांकि, बाद में लड़की ने सच दुनिया को बता दिया था कि ये बच्चा किसी और का था। लेकिन फिर भी उसके 11 साल के प्रेमी ने उसका साथ  नहीं छोड़ा। आज दोनों अपने आने वाले बच्चे का इन्तजार कर रहे हैं


रूस की रहने वाली 14 साल की दरया और 10 साल का इवान इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में है। दरअसल, ये कपल प्रेग्नेंट है और दोनों ही अपने बच्चे के स्वागत में जुटा है। इस कपल के बीच तीन साल का ऐज डिफ़रेंस है। इतनी कम उम्र के बावजूद कपल अपने आने वाले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहा है।



साल की शुरुआत में एक टीवी शो में दोनों ने अपने रिश्ते को कबूला था। हालांकि उसी समय से ये बहस शुरू हो गई थी कि 10 साल का बच्चा क्या किसी को प्रेग्नेंट कर सकता है? हालांकि, बाद में दरया ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया था। उसने खुलासा किया था कि  इवान का नहीं है। बल्कि अंधेरे में एक मोटे शख्स ने उसका रेप किया था।


इस सच के सामने आने के बाद भी इवान ने दरया से अपना रिश्ता नहीं तोडा। वो आज भी दरया के साथ है और दोनों ही इस बच्चे के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं। दरया ने बताया कि इवान की फैमिली और उसकी मां में गहरी दोस्ती हो चुकी है। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार भी करते हैं। उम्र में भले ही दोनों छोटे हैं लेकिन प्यार के आगे ये मैटर नहीं करता।


अवैध कारोबार और गुंडागर्दी चरम पर

ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार व कारोबारियों की गुंडागर्दी चरम पर

 सरताज खान

गाजियाबाद/लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबारी अपने पैर पसार रहे है। हालांकि ट्रोनिका सिटी थाने में तैनात प्रभारी रमेश चंद सिंह ने काफी हद तक अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया है।पिछले दिनों नशे की मंडी कहे जाने वाले कासिम बिहार में खुलेआम हो रहे नशे के अवैध कारोबार का सफाया करते है दर्जन भर अवैध कारोबारी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिए है। जो पुलिस की बड़ी उपलब्धि भी मानी जा रही है। क्योंकि अब से पहले कासिम बिहार में कभी पुलिस इस प्रकार अवैध कारोबारियों पर अंकुश नही लगा पाई है।

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो क्षेत्र में अन्य जगहों पर अवैध कारोबार पैर पसार रहा है। जिस पर अगर जल्द ही अंकुश न लग पाया तो युवा पीढ़ी नशे व सट्टे की चपेट में आ जायेगी। जिसकी वजह से क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। 

कौन कौन है अवैध कारोबारी ?

सूत्रों से पता चला है कि थानान्तर्गत राम पार्क चौकी क्षेत्र के विकास बिहार में दीपक नामक व्यक्ति बड़े पैमाने पर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है। जो लगातार कई सालों से कर रहा है ,बस सख्ती होने पर कुछ दिनों के लिये बन्द कर देता है ,फिलहाल कारोबार चरम पर बताया जा रहा है। वही राम पार्क चौकी से मात्र 3 सौ मीटर की दूरी पर जहां से पुलिस की हर समय आवाजाही रहती है फुलवारी नामक अधेड़ परचून (किराना ) की दुकान में इंग्लिश शराब धड़ल्ले से बेच रहा है। इसके अलावा खानपुर गांव के पश्चिमी दिशा में बबली नामक व्यक्ति अपने प्लाट में खुलेआम अवैध शराब हरियाणा मार्का ( संतरा) बेच रहा है। वही पुस्ता चौकी क्षेत्र के खुशहाल पार्क कॉलोनी में इकबाल व उसके बेटे आजाद व शहजाद स्मैक व गांजे का अवैध कारोबार कर रहे है। 

पत्रकार को भी दे चुके है अवैध कारोबारी धमकी 

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि सूचना मिलने पर एक पत्रकार इकबाल के बेटे शहजाद जो खंडहर पड़े अपने मकान में दो पडौसी छोटे बच्चों के साथ गाजा पी व बेच रहा था कवरेज करने के लिये मौके पर गया था। जिसके वापिस आने के बाद उक्त अवैध कारोबारियों ने पत्रकार की गैर मौजूदगी में घर पर जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके बच्चों से बदसलूकी का प्रयास किया था और उन्होंने दरवाजा बंदकर अपनी जान बचाई थी। हालांकि पीड़ित पत्रकार ने सम्बन्धित चौकी में तहरीर दी थी। बताया जा रहा है कि अभी तक न तो अवैध कारोबार बंद कर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो पाई है तथा न ही पत्रकार की तहरीर पर कार्रवाई हो पाई है। उल्टा पत्रकार को नसीहत दी जा रही है कि वे गंदे लोग है ,आपके खिलाफ उल्टी सीधी तहरीर देकर फर्जी मुकदमा लिखवा देंगे। पीड़ित पत्रकार व उसका परिवार काफी भयभीत है। क्योंकि पत्रकार को उक्त आरोपी जहां भी दिखेगा जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे है। अब सवाल उठता है कि एसपी ग्रामीण महोदय के निर्देश व उनके द्वारा भी खुद प्रयास करने के वावजूद क्षेत्र में ऐसे लोगो मे इतनी हिम्मत और अवैध कारोबारों क्यो पनप रहे है। आखिर किन लोगों का इन्हें संरक्षण प्राप्त है। जो इनके हौसले इतने बढ़े है। क्यो पुलिस इन चंद लोगो के खिलाफ कार्रवाई नही कर पा रही है। ऐसे सभी सवालों के जवाब तो पुलिस ही दे सकती है। लेकिन ऐसे अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगना समाज हित मे अति आवश्यक है।

परेशान क्षेत्रवासी भी दे चुके है पुलिस को शिकायती पत्र

बताया जा रहा है कि अवैध कारोबारियों इकबाल व इसके परिजनों के अवैध कारोबार से परेशान होकर कॉलोनी वासी भी पुलिस से शिकायती पत्र देकर अवैध कारोबार बंद कराकर सख्त कार्रवाई की गुहार लगा चुके है। लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही हो पा रही है। जबकि कुछ महीने पहले इसी अवैध कारोबार के चक्कर मे इनके मकान पर गोली चल चुकी है। जिसमे एक युवक को पैर में गोली लगकर घायल हुआ था। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग कई बार अवैध कारोबार में जेल भी जा चुके है।

33004 खातों के 30.16 करोड़ किए निर्गत

 गौतम बुद्ध नगर। महामेधा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गाजियाबाद जो उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1965 के अंतर्गत निबंधित एक प्राथमिक सहकारी समिति है को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जनपद गाजियाबाद हापुड़ एवं गौतमबुद्धनगर में बैंकिंग कारोबार करने हेतु 2001 में बैंक विनिमयकारी अधिनियम 1949 के अंतर्गत अनुमति प्रदान की गई थी।

उक्त नगरीय सहकारी बैंक में अनेक प्रकार की वित्तीय अनियमितता गबन धोखाधड़ी आदि के प्रकरण प्रकाश में आने पर जमा कर्ताओं के व्यापक हितों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 21 अगस्त 2017 को उक्त बैंक का बैंकिंग लाइसेंस वापस ले लिया गया तथा आयुक्त व निबंधक सहकारिता उत्तर प्रदेश से उक्त बैंक के परिसंपत्तियों  दायित्वों के निस्तारण हेतु परिसमापक  नियुक्त करने का अनुरोध किया गया था। तद्क्रम में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता मेरठ मंडल मेरठ द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2017 को अपर जिला सहकारी अधिकारी दादरी को अपने मूल कर्तव्य और दायित्व के साथ-साथ उक्त बैंक को परिसमापित  करने हेतु परिसमापक नियुक्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त बैंक की मुख्य शाखा 36 नई बस्ती गाजियाबाद में तथा एक शाखा राजनगर गाजियाबाद, सेक्टर 49 नोएडा, सूरजपुर, दादरी एवं हापुड़ में स्थित है। बैंक के कुल 37588 खाताधारकों का 100.47 करोड रुपए बैंक में जमा है/था। उपर्युक्त खाताधारकों में 36176 खाताधारक एक लाख से कम के खाता धारक है तथा 1412 खाताधारक जिनकी जमा धनराशि 1 लाख से अधिक है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक विनिमयकारी अधिनियम 1949 के अंतर्गत बैंकिंग कारोबार का लाइसेंस जिन बैंकों को प्रदान किया जाता है के निक्षेप बीमा एवं प्रत्यय गारंटी अधिनियम 1961 की धारा 2G से आच्छादित खाताधारकों की धनराशि उल्लिखित सीमा तक बीमित होती है। तद क्रम में 5 सितंबर 2018 को बैंक के खाताधारकों के बीमित धनराशि के भुगतान हेतु निक्षेप बीमा एवं प्रत्यय गारंटी निगम मुम्बई में दावा प्रस्तुत किया गया था। तत्कालीन बैंक प्रबंधन द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के बैंकिंग कारोबार संबंधी लाइसेंस वापस लिए जाने से क्षुब्ध होकर बैंक विनिमय कारी अधिनियम 1949 की धारा 22(5) के अंतर्गत अपीलीय प्राधिकारी/संयुक्त सचिव वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग नई दिल्ली के समक्ष अपील संख्या 14 सी /2017 (एसी) योजित की गई थी जिसके कारण उक्त बैंक के बीमित खाताधारकों की बीमित धन राशि का भुगतान निक्षेप बीमा एवं प्रत्यय गारंटी कारपोरेशन द्वारा होल्ड पर रखा गया था। बैंक प्रबंधन द्वारा दाखिल अपील अपीलीय अधिकारी द्वारा 27 फरवरी 2020 को खारिज कर दी गई जिसके क्रम में परिसमापक द्वारा 4 मार्च 2020 को डीआईसीजीसी से बीमित धन राशि के भुगतान का अनुरोध किया गया।डीआईसीजीसी द्वारा 30 मार्च 2020 को परिसमापक द्वारा प्रस्तुत दवा पत्र को स्वीकार करते हुए उक्त बैंक के 33004 खाता धारकों की 30.16 करोड़ की धनराशि निर्गत कर दी गई है जिसका नियमानुसार जमा कर्ताओं का दावा-पत्र प्राप्त कर और परीक्षण कर एनईएफटी के माध्यम से भुगतान किया जाना है।

जमा कर्ताओं के प्राप्त दावा पत्र का परीक्षण कर प्रस्तुत बैंक एडवाइज के आधार पर बैंक के लिक्विडेटर के मुम्बई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सेंट्रल खाते से धन राशि का अंतरण किया जाएगा। उक्त बीमित धनराशि के नियमानुसार भुगतान हेतु दावा पत्र के प्रारूप के साथ 18 जून 2020 के हिंदी दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला में लिक्विडेटर द्वारा विज्ञप्ति प्रकाशित कर समस्त अर्ह खाताधारकों के दावा पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अवधेश खाताधारक जिनके संबंध में डीआईसीजीसी द्वारा आपत्तियां की गई है के संबंध में आपत्तियों का निस्तारण कर अनुपूरक दावा पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। बैंक में गबन वित्तीय अनियमितता धोखाधड़ी आदि के संबंध में आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता उत्तर प्रदेश के निर्देश पर विशेष ऑडिट कार्य पूर्ण करा लिया गया है। उक्त ऑडिट रिपोर्ट का परीक्षण कर दोषियों की परिसंपत्ति से धनराशि की वसूली एवं दोषियों के विरुद्ध  प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराए जाने हेतु हेतु उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 68(1) के अंतर्गत जांच आख्या प्रस्तुत करने हेतु संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता मेरठ मंडल मेरठ द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता गाजियाबाद की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है जो जांच कार्य कर रही है। बैंक में वित्तीय अनियमितता गबन धोखाधड़ी मे संलिप्त प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों एवं बैंक के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की अचल संपत्ति को दायित्व निर्धारण के आदेश निर्गत होने तक उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 94 के अंतर्गत अटैचमेंट की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।उक्त के अतिरिक्त बैंक के 127 बड़े बकायदार जिन पर बैंक का लगभग 38 करोड रुपए मूलधन तथा जमा तिथि तक  का ब्याज बकाया है उनके विरुद्ध वसूली की कार्रवाई भी की जा रही है।

अतः बैंक के समस्त खाताधारकों से अनुरोध है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए केवल पंजीकृत डाक से संलग्न दावा-पत्र पर निर्दिष्ट प्रपत्रों के साथ ʼʼपरिसमापक, महामेधा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गाजियाबाद (परी0), 36-नई बस्ती गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) पिन कोड-201001ʼʼ के पते पर प्रेषित करने का कष्ट करें, सुलभ संदर्भ हेतु दावा पत्र का प्रारूप निम्नानुसार है।

दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

चीन सीमा पर शहीद भारतीय सैनिकों को दीप जला कर समाजवादी पार्टी ने पेश किया खेराजे अक़िदत

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। भारतीय सैनिकों की शहादत पर हर कोई मर्माहत है।चीन को सबक़ सिखाने और चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की आवाज़ लगातिर मुखर हो रही है।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता २०भारतीय सैनिकों की शहादत पर ग़मज़दा हैं।समाजवादी पार्टी ने दायरा शाह अजमल में २०भारतीय सैनिकों की शहादत पर सैनिकों के चित्र के आगे दीप जलाकर श्रद्धान्जलि अर्पित की।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के आवास पर सपाईयों ने शहीद सैनिकों को खेराजे अक़िदत पेश करते हुए चायनीज़ सामानों के बहिष्कार का आहवाहन किया।अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी,छात्र सभा के कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष आक़िब जावेद खान,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ आदि के साथ जुटे सपाईयों ने शहीद सैनिकों के परिवार के प्रति सहानूभूति प्रकट करते हुए शहीद सैनिकों को खेराजे अक़िदत पेश की।अस्करी ने भारतीय विदेश नीति को पुरी तरहा असफल क़रार दिया।कहा देश का हर एक नागरिक चीनी फौजियों की कायराना हरकत से उद्वेलित है।मौजूदा केन्द्र सरकार की अमेरीका के प्रति अन्धभक्ति ने सारे समीकरण को ध्वस्त कर दिया है।अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ ने इस दुख की घड़ी में शहीद सैनिकों के साथ समुचे भारत को एकजुटता प्रदर्शित करते हुए शहीदों को नमन किया।शाहिद अब्बास ने केन्द्र सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा की अजीब विडम्बना है की आज हमारा मित्र देश नेपाल भी हमे आँख दिखा रहा है और प्रधानमंत्री जी कोई ठोस क़दम उठाने से पता नहीं क्यूँ हिचकिचा रहे हैं।आक़िब जावेद ने २०भारतीय सैनिकों की शहादत पर ग़म व ग़ुस्से का इज़हार करते हुए भारतीय सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री से ठोस क़दम उठाने का आहवाहन किया।

शोक प्रकट करने वालों में मो०शारिक़,सै०मो०अस्करी,शाहिद प्रधान,आक़िब जावेद खान,रज़ा अब्बा,सूफी हसन,धीर सिंह यादव,त्रिलोकी यादव आदि उपस्थित थे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...