गाजीपुर। कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढते जा रहे हैं। इसका खौफ लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा हैं। इसी बीच जनपद गाजीपुर में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के बाद इन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। नए मरीजों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 226 हो गई है। इसमें सक्रिय केसों की संख्या 64 है। इलाज के बाद गाजीपुर के 162 मरीज ठीक हो चुके हैं। नए मरीजों को मुहम्मदाबाद के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लॉकडाउन के बाद स्पेशल ट्रेनों से गाजीपुर पहुंचे श्रमिकों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। 21 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थय विभाग की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थय विभाग की टीम ने क्वारंटीन सेंटर से संक्रमितों को कोविड -19 अस्पताल पहुंचाया। वहां सभी को भर्ती करने के बाद इलाज शुरू कर दिया गया। नए मरीजों में दो देवकली, दो रेवतीपुर, 4 मोहम्दाबाद, एक बाराचबर, सात जमानियां, दो कासिमाबाद, दो मरदा और एक सदर का निवासी है l