बुधवार, 17 जून 2020

महामारी के विरुद्ध सैकड़ों डॉक्टरों की भर्ती

राणा ओबराय
हरियाणा में कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार ने सेंकडो डॉक्टरों की करी भर्ती
चण्डीगढ़। कोविड-19 कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश से 642 और चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्ति पत्र जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है।हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मार्च, 2020 की नवीनतम भर्ती की शेष मेरिट सूची से इन चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। इस प्रकार पिछले तीन महीनों में कुल 954 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। मार्च में 312 डॉक्टरों को नियुक्ति के लिए पत्र दिए गए थे।
विज ने बताया कि इस प्रकार विभाग ने 954 चिकित्सा अधिकारियों में से 166 विशेषज्ञ डॉक्टर तथा 788 एमबीबीएस योग्यता वाले डॉक्टर उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही विभाग में काफी हद तक डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या मे चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करना विभाग की एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा व श्री आलोक निगम इसके लिए बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चयनित किए गए डॉक्टरों को कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर-अंदर अपने विभाग में ज्वाइनिंग करें तथा एकीकृत नियुक्ति पत्र विभाग की वैबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवार अपनी इच्छा के अनुसार सिविल सर्जन को रिपोर्ट कर सकते हैं। सिविल सर्जन द्वारा रिक्त पदों के अनुरूप उनकी नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय तथा हरियाणा महा अधिवक्ता कार्यालय से सभी आवश्यक अनुमति प्रक्रियाओं की स्वीकृति पहले ही प्रदान कर ली गई है।


लावारिस मिली कार की गुत्थी सुलझाई

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)

हापुड़। 14 जून को बहादुरगढ क्षेत्र में मिली लावारिस कार का किया खुलासा। परिवार और पुलिस की आंखौं में धूल झौंकने के मकसद से कार छोड गया प्रेमी युगल। तेज तर्रार थाना बहादुरगढ प्रभारी नीरज कुमार की पडताल में बुलंदशहर के हाजीपुर निवासी पिंटु का नोयडा की कुंती से प्रेम संबंध के चलते प्रेम विवाह के बाद परिवार में उपजे विवाद से

दोनो ने घर वालौं को गंगा में डूबकर मरने की दी धमकी और कार से सवार होकर पूठ मे गंगा किनारे  कार छोडकर फरार हो गये। बडी बात ये कि पहले प्रेमिका ने संबंधित थाना में प्रेमी के लापता होने की कराई थी गुमसुदगी। गंगा में डूबने के संकेत पर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने गोताखोर और मोटर वोट से पूठ गंगा में कराई थी दोनो की तलाश।

लावारिस कार और संकेत मिलने पर नीरज कुमार की पैनी नजर से नही बच पाया प्रेमी युगल और गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे।

बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)

चीन की कपट युद्धनीति को चाणक्यनीति से उत्तर दें ! हिन्दू जागरण मंच।

 हापुड़। हिन्दू जागरण मंच मेरठ प्रान्त ने सभी जिलों / महानगर कार्यकर्ताओ ने दीप प्रज्वलित कर बलिदान हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने विरोधी पोस्टर लेकर चीन की कायरता पूर्ण हरकतों का विरोध किया और कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान के बहिष्कार के लिए विरोधी स्लोगन लिख कर मौन प्रदर्शन किया। हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त अध्यक्ष प्रवेन्द्र शेखावत ने कहा कि लद्दाख की गलवान वैली में चीन और भारत की सेना की मुठभेड में भारत के सैनिक बलिदान हुए हैं। हिन्दू जागरण मंच चीन के इस कपटी करतूत का सार्वजनिक विरोध करता है। भारत सरकार को चाणक्यनीति और छापामार युद्धनीति का उपयोग कर चीन की कपट युद्धनीति का मुंहतोड जबाव देना चाहिए। चीन के विरोध में मोदी सरकार जो नीति अपनाएगी, भारतीय जनता उसका ठोस समर्थन करेगी। इसके साथ हिन्दू जागरण मंच ने यह भी आवाहन किया है कि भारतीय सेना सीमा पर लडते हुए चीन को सबक सिखाएगी ही, परंतु प्रत्येक भारतीय भी चीनी वस्तुआें का बहिष्कार करते हुए स्वदेशाभिमान द्वारा युद्ध में सम्मिलित होकर, सभी स्तरों पर चीन की नाक में दम कर दे।

विरोध प्रदर्शन में दीपक कुमार जी, पवन तौमर जी, अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी जी (बन्टी), टुकी राम गर्ग जी, गिरीश त्यागी जी फायर वाले,सहित अन्य लोगों ने विरोध जताया।

सेवाओं के लिए सपा नेता किए सम्मानित

आदर्श युवा समिति हरदोई ने सपा के नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता को किया सम्मानित

हरदोई। आदर्श युवा समिति हरदोई के अध्यक्ष प्रवीण सिंह राजन ने देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस के दौरान लॉक डाउन के चलते 25 मार्च से अब तक गरीब, असहाय, जरूरतमंदों तक भोजन, राशन, सामग्री, मास्क व सैनिटाइजर पहुंचाने वाले समाजवादी पार्टी के तीनों कोरोना योद्धा संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा , रामज्ञान गुप्ता के द्वारा की गई समाजसेवा की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया। 

 आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह राजन ने कहा कि तीनों योद्धाओ से सभी को सीख लेनी चाहिए कि जब देश संकट में है तब इन तीनों लोगों ने लगातार गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की मदद की। आदर्श युवा समिति हरदोई इनके जज्बे को सलाम करती हैं।

अंबेडकर की प्रतिमा की दुर्दशा के कारण

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की दुर्दशा को लेकर एसडीएम महोदय को सौंपा ज्ञापन 

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। पार्षद वार्ड नंबर 10 नीरज शर्मा पति कमल शर्मा ने लोनी एसडीएम श्री खालिद अंजुम जी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया दिल्ली सहारनपुर रोड इंद्रपुरी के पास बाबा साहब की मूर्ति स्थापित है जो काफी पुरानी होने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बरसात होने के कारण बाबा साहब की प्रतिमा के चारों ओर नाले का गंदा पानी भर जाता है। 3 सितंबर 2019 को मेरे द्वारा  जिलाअधिकारी महोदय को तहसील दिवस मे एक ज्ञापन दिया गया था। जिसको संज्ञान में लेकर नगर पालिका द्वारा 12/09/2019 को प्रतिमा का चबूतरा बनने का कार्य चालू कर दिया वह नगर पालिका द्वारा दी गई आख्या मे 20/09/2019 तक कार्य पूर्ण करने को कहा लेकिन बाबा साहब की प्रतिमा लोनी की राजनीति की भेंट चढ़ गई। इस कार्य को पहले भी राजनीति के तहत रुकवा दिया गया यह प्रतिमा लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल की जाती है। जिसके कारण भारत रत्न बाबा साहब के अनुयायियों को काफी ठेस पहुंचती है। यह लोनी का दुर्भाग्य है कि ऐसे महापुरुष की प्रतिमा इस दयनीय स्थिति में है। शिकायत वायरल करने के बाद शासन-प्रशासन की कूचे हिले।

चीनी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। चीनी सरकार का पुतला दहन कर चीनी सामान के बहिष्कार के साथ मोदी सरकार के साथ का संकल्प विजेन्द्र त्यागी सहयोग द हेलपिग हैण्ड सेनिको के प्रति समर्पित संघठन। लोनी विधानसभा क्षेत्र के राहुल गार्डन बन्द फाटक पर भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में लोनी के युवाओं और माता बहनों ने चीनी सरकार का पुतला दहन किया और चीनी सामान का बहिष्कार किया। इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेश भाटी, महेश प्रधान ने युवाओं से मोदी सरकार और शहीद और फौजी भाइयो के परिवारों के प्रति हमेशा सम्पर्ण का भाव रखने का आह्वान किया और युवाओं से चीनी एप और सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार का संकल्प लिया। चीन का विरोध करने वालो में मुख्य रूप से बाबा ठाकुर ,लवली मावी ,सूरज ठाकुर,अनुभव चौहान,पवन राणा, केशव पंडित,रवि फुकरा,परवीन शर्मा,आशु पंडित,राजू ठाकुर,निखिल कश्यप,मंजीत गोस्वामी,सुमित मिश्रा,सुशांत तिवारी समेत अनेक माता बहनों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भारी आक्रोश व्यक्त किया।


रास्ता खुलवाने के लिए सीएमओ को पत्र

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा जी, CMO गाज़ियाबाद को शालीमार गार्डन मैन रोड को खुलवाने के लिए पार्षद सरदार सिंह भाटी ने झापन दिया। 

विधायक श्री सुनील शर्मा जी को अवगत कराया वार्ड 37 मे दिनांक 25/3/2020 से 40 फुट रोड शालीमार गार्डन मैन रोड, 80 फुट रोड साहिबाबाद गाज़ियाबाद के दोनों मुख्य मार्ग प्रशासन द्वारा सील कर बंद कर दिए गए है। जनता की समस्या को देखकर विधायक सुनील शर्मा ने तुरंत प्रशासन और आलाधिकारीओ से सम्पर्क कर सील बंद पड़े रोड के खुलवाने के लिए तुरंत ऑर्डर करवाये। इस पत्र  को लेकर विधायक कार्यालय प्रभारी हरिचन्द्र शर्मा पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने गाज़ियाबाद CMO कार्यालय पर के मिश्रा को पत्र के माध्यम से मुख्य मार्गो को खुलवाने के लिए आग्रह किया l पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया यह शालीमार गार्डन के मुख्य मार्ग है जिनसे होकर लगभग 10 वार्डो की जनता साहिबाबाद से दिल्ली आना जाना करती है इन रास्तो के बंद होने के कारण साहिबाबाद के निवासीयो को दिल्ली मे नौकरी व्यापार के लिए जाते है इनमे डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, सफाई कर्मी, बैंक कर्मी, आदि अन्य नौकरी, व्यापारीयो, मरीज एवम निवासियों को मुख्य मार्ग बंद होने के कारण आने जाने मे काफ़ी परेशानी होती है जबकि इन्ही लोगो को काफ़ी लम्बा सफर करके DLF, एवम बॉर्डर के मुख्य मार्गो से होकर जाना पड़ता है इसलिए यह मुख्य मार्ग जनता के हित के लिए खुलने चाहिए l जनता की समस्या को सुनकर अधिकारीओ ने सील बंद पड़े मुख्य मार्ग को खुलवाने के तत्काल आर्डर करें l साथ मे रवि भाटी प्रदेश मंत्री, कालीचरण पहलवान, योगेश चौधरी, मुन्ना सिंह, सोमनाथ चौहान,कैलाश यादव, मुकेश यादव,  दीपक ठाकुर, शिवम, साहिल ठाकुर, आदि लोगो ने झापन दिया।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...