देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के 43 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1985 हो गई है तथा मौत का आंकड़ा भी 25 पर पहुंच गया है। उत्तराखंड में अब तक 1230 मरीज ठीक हुए हैं तथा आज ही 14 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही आज अल्मोड़ा से सर्वाधिक 14 मरीज सामने आए हैं। टिहरी में 09, नैनीताल में 08, देहरादून में 08 और रुद्रप्रयाग में दो सहित उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल में एक-एक मरीज का मामला सामने आया है। इसके अलावा प्राइवेट लैब में 04 टेस्ट किए गए हैं। लेकिन यह सभी मरीज भी देहरादून से ही है। इस प्रकार से देहरादून में 8 मरीज कोरोना वायरस निकले हैं। आज कुल 1493 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। यह चिंताजनक बात है कि, अभी भी 4889 मरीजों का सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है। मरीजों के सैंपल का रिजल्ट नहीं आने से कई लगभग एक महीने से क्वारंटाइन सेंटर में ही दिन व्यतीत करने को मजबूर हैं।
बुधवार, 17 जून 2020
सैनिकों की हत्या, राष्ट्र चेतना को झकझोरा
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री को सामने आना चाहिए और देश को ‘सच्चाई’ बताना चाहिए और गलवान घाटी में चीनी अतिक्रमण पर राष्ट्र को विश्वास में लेना चाहिए। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि सैनिकों की हत्या ने ‘राष्ट्र की चेतना को हिला दिया है।’
उन्होंने कहा कि जब पूरा देश जवानों की हत्या पर ‘उत्तेजित’ है, तो प्रधानमंत्री को सामने आकर देश को गलवान घाटी की मौजूदा स्थिति के बारे में बताना चाहिए। सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को एलएसी की वास्तविक स्थिति और ‘आगे की नीति’ बतानी चाहिए।
उन्होंने पूछा, “स्थिति को संभालने के लिए भारत सरकार की नीति क्या है।” कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पूरा देश दुश्मन से लड़ने के लिए एक साथ है। उन्होंने प्रधानमंत्री से देश को यह भी बताने की मांग की है कि कितने सैनिक घायल हुए और कितने बंदी बना लिए गए और चीन ने हमारे कितने क्षेत्र पर ‘कब्जा’ कर लिया है। कांग्रेस ने कहा कि विपक्ष पिछले महीने से चीनी संकट पर सवाल उठा रहा है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने 19 जून को भारत-चीन सीमा मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री ने चीन को यह चेतावनी भी दी है कि हर दुस्साहस का जवाब दिया जाएगा और शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे।
घर में लगी आग, मां और दो बच्चे जले
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के एक-एक गांव में दिल को दहला देने वाले हादसा पेश आया है। यहां घर में लगी आग में झुलसकर एक महिला व दो बच्चों की मौत हो गई है। सरकाघाट की गाहर पंचायत के गांव छोटा समाहल में भीषण आग में झुलसकर महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। आग लगने का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। डीएसपी सरकाघाट ने इस घटना की पुष्टि की है। मंडी जिले के एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने भी घटना की पुष्टि की है। उनके अनुसार मृतकों में 30 वर्षीय महिला, एक तीन साल की बच्ची व दस माह का मासूम शामिल हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है व घटना की जांच की जा रही है।
21 जून को मेले का आयोजन नहीं होगा
जींद। डीसी डॉ० आदित्य दहिया ने बताया कि 21 जून को कुरूक्षेत्र में सूर्य ग्रहण के अवसर पर मेले का आयोजन नही होगा। कोविड-19 के चलते इस बार मेले के आयोजन नही करवाया जा रहा है।
इस बार विश्व शान्ति एवं कल्याण के लिए ब्रम्हसरोवर पर पूजा अर्चना का एक छोटा कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मेले में शामिल होने के लिए कुरूक्षेत्र न जाएं क्योंकि मेले के आयोजन को स्थगित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रात: 1० बजकर सांय 1 बजकर 47 मिनट तक सूर्यग्रहण लगना है।विनय दिवान
दिल्ली दंगाः 14 हिंदू ,25 मुस्लिम आरोपी
-6 करावल नगर और 1 खजूरी थाना क्षेत्र का मामला
-हत्यारों में 14 हिंदू और 25 मुस्लिम आरोपी शामिल
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी महीने में हुए दंगों के मामले में मौत के सौदागरों को उनकी करनी का अंजाम भुगतना शुरू हो गया है। दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में 7 नई चार्जशीट दाखिल की हैं। हत्या के इन सात मामलों में क्राइम ब्रांच ने 39 हत्यारों को आरोपी बनाया है। खास बात है कि इनमें से 14 हिंदू और 25 मुस्लिम हैं। 7 में से एक मामला खजूरी खास थाने में दर्ज किया गया है, जबकि 6 मामले करावल नगर थाने में दर्ज हैं।
पहली चार्जशीट अनवर मर्डर केस में दाखिल की गई है। दंगों के दौरान हत्या का यह मामला करावल नगर थाने में दर्ज किया गया है। अनवर की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है। दूसरी चार्जशीट आफताब मर्डर केस में दाखिल की गई है। इस मामले में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है। यह मामला भी करावल नगर थाने में दर्ज किया गया है। तीसरी चार्जशीट बाबू मर्डर केस की है और इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 16 लोगों को आरोपी बनाया है। सात में से यह एक मामला खजूरी खास थाने में दर्ज किया गया है।
दिल्ली दंगों के मामले में मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की गई चौथी चार्जशीट सलमान मर्डर केस की है। इस मामले में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है। यह मामला भी उत्तर पूर्वी जिला के करावल नगर थाने में दर्ज किया गया है। पांचवीं चार्जशीट वीर भान मर्डर केस की है। इसमें क्राइम ब्रांच ने 4 हत्यारों को आरोपी बनाया है। यह केस भी करावल नगर थाने में ही दर्ज है।
क्राइम ब्रांच ने छठी चार्जशीट आलोक तिवारी मर्डर केस में दाखिल की है। इस मामले में पुलिस ने 4 हत्यारों को मुख्य आरोपी बनाया है। यह केस भी करावल नगर थाने में दर्ज किया गया है। जबकि करावल नगर थाने में दर्ज मामले की सातवीं चार्जशीट दिनेश मर्डर केस में दाखिल की गई है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हत्या का मुख्य आरोपी बनाया गया है।
अलग से बनाए 4 कोर्ट में सुनवाई
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की सुनवाई के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने 4 नए कोर्ट बनाए हैं। इन कोर्ट में केवल उत्तर पूर्वी जिले में हुए दंगों से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी। इनमें एक एमएम कोर्ट, एक सीएमएम कोर्ट, एक सेशन कोर्ट और एक डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट बनाया है। कड़कड़डूमा कोर्ट में यह अलग से 4 कोर्ट बनाये गए हैं।
पीएम मोदी ने गृह मंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली। लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों की जान चली गई है। मामले को लेकर PM नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार देर शाम गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। मामले को लेकर दिन भर उच्च स्तरीय बैठक का दौर जारी रहा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सैन्य प्रमुखों और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत से मुलाकात के बाद पीएम मोदी को मामले की जानकारी दी। पूर्वी लद्दाख में हालात पर विचार-विमर्श करने के लिए मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ लगातार दो बैठकें की।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सिंह ने सोमवार की रात भारतीय सेना के तीन कर्मियों के शहीद होने के बारे में तथा क्षेत्र में संपूर्ण स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया है। पांच हफ्ते से भी ज्यादा समय से इस क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। भारतीय सेना ने कहा है कि चीन को भी नुकसान हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की। इसमें पूर्वी लद्दाख में जमीनी हालात की व्यापक समीक्षा की गई। किसी भी हालात से निपटने के लिए भारत की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। यह पता चला है कि सरकार ने पूर्वी लद्दाख में पेंगॉन्ग सो, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी जैसे इलाकों में भारत की सैन्य क्षमता को आगे और मजबूत करने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि तकरीबन एक घंटे चली बैठक के बाद सिंह ने समग्र हालात के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया।
रक्षा मंत्री ने दोपहर में विदेश मंत्री जयशंकर, थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ एक और बैठक की। सूत्रों ने बताया कि जनरल नरवणे ने सोमवार रात गलवान घाटी में हुई घटना के बारे में विस्तार से रक्षा मंत्री को अवगत कराया।
तमिलनाडु सरकार देगी एक हजार रुपया
तमिलनाडु में अलग-अलग कार्ड धारकों को मिलेंगे 1000 रुपये
कविता गर्ग
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप के चलते परेशानियों का सामने करने वाले लोगों की मदद के लिए आर्थिक सहायता करने का एलान किया है। सरकार की तरफ से 13.35 लाख लोगों को अलग-अलग कार्ड धारकों के आधार पर हजार रुपये देने की घोषणा की है। बता दें राज्य सरकार ने यह फैसला कोरोना महामारी के चलते किया है।
पूरा देश इस वक्त चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस का सामना करना कर है। इस वायरस से देश में 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं मरनवालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है। इस बीमारी का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 19 जून से 30 जून तक चेन्नई सहित कई जिलों में लॉकडाउन का एलान किया है। तमिलनाडु में संक्रमित मामलों की बात करें तो यहां पर आंकड़ा 46 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 479 पहुंच गई है। वहीं अगर समूचे देश की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है। फिलहाल इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में सिवाय एहिताय बरतने अलावा कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं है। फिलहाल देश में लॉकडाउन का पांचवा चरण चल रहा है। यह जानलेवा वायरस सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया इस वायरस से ग्रसित है। वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख के पार पहुंच गया है। इस वायरस से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है। यहां पर एक लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है वहीं सक्रमितों का आंकड़ा 21 लाख के पार पहुंच गया है वहीं दूसरे नंबर ब्राजील, रुस, यूके, भारत, इटली औ स्पेन सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...