बुधवार, 17 जून 2020

नाबालिग से रेप, आरोपी कांस्टेबल अरेस्ट

नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के 2 कांस्टेबल प्रदीप और प्रेम चंद को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 16 साल की नाबालिग को ट्रेन पकड़वाने के बहाने 1 कांस्टेबल ने रेप किया तो दूसरे कांस्टेबल ने वारदात में अपने साथी कांस्टेबल का साथ दिया।


एफआईआर के मुताबिक पीड़ित लड़की ने बताया कि वो दिल्ली के प्रीत विहार में बतौर मेड 9 साल से काम कर रही है। मूल रूप से वो झारखंड की रहने वाली है, काफी वक्त से वो घर जाना चाहती थी लेकिन Lockdown की वजह से ट्रेन बंद थी इसीलिए वो अपने गांव नहीं जा पा रही थी। 12 जून को लड़की अपने मकान मालिक को बिना बताए घर का सामान लेकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उसको पता चला कि आनंद विहार से ट्रेन नहीं चल रही है।


इसके बाद लड़की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां वो ट्रेन के बारे में पता करने लगी। फिर आरोपी कॉन्स्टेबल वहां आया और कहा कि वो उसे उसके गांव दिल्ली से रांची की ट्रेन पकड़वा सकता है। जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल ने दूसरे कांस्टेबल को फोन करके बुलाया। फिर दोनों कांस्टेबल लड़की को लेकर एक कमरे में गए, जहां लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद एक कांस्टेबल ने उसके साथ रेप किया जबकि दूसरा कांस्टेबल गेट पर खड़ा होकर देख रहा था। बाद में लड़की का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद दिल्ली की कोतवाली पुलिस ने IPC की धारा 376D यानी गैंग रेप और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज की और दोनों कांस्टेबल को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया।


कुपवाड़ा में संघर्ष विराम का उल्लंघन

श्रीनगर। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से जमकर गोलीबारी की गई। पाकिस्तान सेना ने मंगलवार देर रात नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।


सूत्रों ने कहा, “उन्होंने भारतीय सेना को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल किया। वहीं भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।” पाकिस्तान ने इससे पहले मंगलवार को भी उसी जिले के तंगधार सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। तंगधार और नौगाम सेक्टरों में दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक भारी गोलीबारी जारी रही। भारतीय पक्ष की ओर से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


रुक-रुक कर भेज रहा सैनिकों के शव

कमांडिंग ऑफिसर समेत 3 सैनिक मौके पर शहीद हो गए थे, 17 जवान गंभीर रूप से घायल थे


लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन के हेलिकॉप्टरों का मूवमेंट बढ़ा, वह हताहतों को एयरलिफ्ट कर रहा


लद्दाख। चीन ने भारत को 45 साल बाद फिर धोखा दिया है। सोमवार रात लद्दाख में बातचीत करने गई भारत की सेना पर चीन की सेना ने हमला कर दिया। यह हमला पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला बोल दिया। इसमें भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए।तीन घंटे चली यहझड़प दुनिया की दो एटमी ताकतों के बीच लद्दाख में 14 हजार फीट ऊंची गालवन वैली में हुई। उसी गालवन वैली में, जहां 1962 की जंग में 33 भारतीयों की जान गई थी। भारत ने चीन की तरफ हुई बातचीत इंटरसेप्ट की है। इसके मुताबिक, चीन के 43 सैनिक हताहत होने की खबर है, लेकिन चीन ने यह कबूला नहीं है।



  • हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और किन्नौर में अलर्ट
    चीन से जारी तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इन जिलों की सीमाएं चीन से लगती हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस कवायद का मकसद स्थानीय लोगों को खतरे से बचाना और खुफिया जानकारी जुटाना है। पुलिस ने कहा कि लोगों की हिफाजत के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए गए हैं।

  • 45 साल पहले चीन ने ऐसे ही धोखा दिया था
    20 अक्टूबर 1975 को अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में चीन ने असम राइफल की पैट्रोलिंग पार्टी पर धोखे से एम्बुश लगाकर हमला किया था। इसमें भारत के 4 जवान शहीद हुए थे। इसके 45 साल बाद चीन बॉर्डर पर हमारे सैनिकों की शहादत हुई है।

  • चीन रुक-रुककर सैनिकों के शव भेज रहा,कुछ सैनिक नदी में गिर गए थे
    सेना के सूत्रों ने बताया कि 15 से 20 सैनिक लापता हैं। इनमें से कुछ चीन के कब्जे में हैं। चीन रुक-रुककर भारतीय सैनिकों के शव भेज रहा था। कुछ सैनिक नदी में गिर गए हैं, जिनके शव मिल रहे हैं। 24 घंटे होने को आए हैं, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला है।लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन के हेलिकॉप्टरों का मूवमेंट बढ़ गया है। वह अपनी सेना के हताहतों को एयरलिफ्ट कर रहा है।

  • गोलीलगने से शहीद हुए तीन सैनिक

  • सूत्रों के मुताबिक, 20 में से 3 सैनिक गोलियां लगने से शहीद हुए हैं। 45 जवानों को बंधक बनाया गया था और इनमें से 25 को छोड़ दिया गया है। 135 भारतीय जवान घायल हैं।

  • इससे पहले सेना ने आधिकारिकबयान में कहा था कि दोनों सेनाएं अब पीछे हो चुकी हैं। लाइन ऑफ ड्यूटी के दौरान भारत के 17 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए थे। वे शून्य से भी कम टेम्परेचर में हाई एल्टीट्यूड वाले इलाकों में थे। इस वजह से उनकी जान चली गई। कुल शहीदों की संख्या 20 हो चुकी है।

  • जो शहीद हुए हैं, उनमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसरकर्नल संतोष बाबू शामिल हैं। दो अन्य नामों की पुष्टि हुई है। ये हैं- हवलदार पालानी और सिपाही कुंदन झा। बाकी नाम अभी सामने नहीं आए हैं।


चीन के खिलाफ सेना को दिया 'फ्री हैंड'

दिल्ली। चीन की कायराना हरकत के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। अब सरकार ने सेना को चीन से निपटने के लिए फ्री हैंड दे दिया है।

सरकार ने बड़ा और अभूतपूर्व फैसला लेते हुए लद्दाख में सेना को स्पेशल पावर दे दी है। अब सीमा पर मौजूद कमांडर मौके पर फैसला ले सकेंगे। इसी के साथ एलएसी पर और जवान बढ़ाए गए हैं। वहीं, सुरक्षा कारणों से श्रीनगर-लेह हाईवे पर गांदरबल से आगे वाहनों की आवाजाही भी रोकी गई है। सरकार के फैसले के बाद अब सेना के कमांडरों को सरकार या दिल्ली में बैठे उच्च अधिकारियों से कोई भी फैसला लेने से पहले इजाजत नहीं लेनी पड़ेगी।

इस बीच देश में सीमा पर 20 सैनिकों के शहीद होने पर पूरे देश में गुस्सा है। कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। वह सरकार की इस हालात से निपटने की रणनीति के खुलासे की मांग कर रही है वहीं सरकार में बड़े स्तर पर मीटिंग का दौर चालू है। सरकार सेना को पूरा सपोर्ट देने में जुटी है। इसके लिए सेना को सभी तरह की आपरेशनल छूट दी जा चुकी है।

चीन से खत्म हो व्यापार, नहीं लेंगे सामान

दिल्ली। चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब भारतीय जनता ने उसे उसकी ही भाषा में सबक सिखाने की तैयारी कर ली है। व्यापारियों के बड़े संगठन भारतीय व्यापारी संघ ने भारत चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच चीन को तगड़ा सबक सिखाने का फैसला लिया है। इन व्यापारियों ने चीन से आने वाले कॉस्मेटिक, बैग, खिलौने, फर्निचर, जूते-चप्पल, मोबाइल समेत ऐसे करीब 500 सामानों की लिस्ट तैयार की है जो अब भारतीय व्यापारी चीन से नहीं लेंंगे। इतना ही नहीं अब भारतीय व्यापारियों ने चीनी सामानों का पूर्णतया बायकॉट भी करने का फैसला लिया है।






 





दरअसल, चीन हमेशा की तरह इस बार भी भारत के खिलाफ साजिश रचने में जुटा है। चीन ने पूर्वी लद्दाख इलाके में भारतीय सैनिकों पर हमला कर अपनी असलियत दिखा दी है।इस हमले से पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्से का माहौल है। अब देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है। इसी कड़ी में परंपरागत तरीके से खुदरा कारोबार करने वाले व्यापारियों के मंच कन्फेडरशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स यानि कैट ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। कैट ने ‘भारतीय सामान-हमारा अभिमान’ नाम से अभियान की शुरूआत भी कर दी है।


बेटे ने की थी वृद्ध पिता की हत्या

रायबरेली। बीती 15 तारीख की मध्यरात्रि मे शौच के लिए बाहर गए वृद्ध लक्ष्मण की हत्या हुई थी, इसी मामले को लेकर महराजगंज पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर पुत्र ने ही धारदार हथियार से गला रेतकर अपने पिता की हत्या कर दी।


आपको बता दें रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे खैरहना में बीती 15 जून को गाँव के पास ही खड़ंजे में खून से लथपथ एक वृद्ध का शव मिला था।जिसमे मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच करने के बाद जो तथ्य सामने आए हैं वो हैरान कर देने वाले हैं मृतक लक्ष्मण के बड़े बेटे राजकुमार ने ही अपने पिता की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।


अपराध का पाठ पढ़ाने वाला निलंबित

रजनीकांत अवस्थी
खीरों/रायबरेली। भ्रष्टाचार और घूसखोरी से कड़ी शत्रुता रखने वाले तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने थाना इंचार्ज खीरो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
      आपको बता दें कि, रायबरेली जनपद के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई अपने सपाट और सटीक निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं। जबसे उन्होंने जनपद का कार्यभार संभाला है। कई दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कर चुके हैं। चाहे वह अपराधी हो या फिर चाहे खाकीधारी। जो भी गलत करते पाया गया, उसे बिना बक्से उसकी गलती की सजा दे देते हैं। शायद इसी कारण स्वप्निल ममगई जाने भी जाते हैं। उनके द्वारा की गई कार्यवाही से जनपद के सभी पुलिसकर्मियों में अपने काम को लेकर सतर्कता देखने को मिलती हैं।
ज्ञात हो कि, कुछ घंटों पहले ही सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खीरों थाना प्रभारी मणि शंकर तिवारी से बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा है। जिसमें वास साफ शब्दों में शंकर तिवारी कह रहे हैं कि, आप अपराध करें, मैनेजमेंट करना हमारा काम है। यही नहीं उन्होंने अपने अधीनस्थों से अशोभनीय भाषा में वार्ता करते हुए भ्रष्टाचार को कैसे बढ़ावा देना है। इसके नए-नए तरीके भी बताएं है, और उन्होंने अपने पुलिसिया जीवन काल में किस तरह से पैसा कमाया है, इसका भी बखूबी वर्णन किया है। जिसका ऑडियो वहां मौजूद गुप्तचर ने रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया, जिसमें पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक मणि शंकर तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...