बुधवार, 17 जून 2020

यूपी में कुल 14598 वायरस पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की जांच के लिए 13645 नमूनों की जांच की गई और इसमें से 516 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13129 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। अभी तक पूरे प्रदेश में 14598 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं, 18 और लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 435 लोग दम तोड़ चुके हैं। दूसरी ओर इसमें से 8904 रोगी ठीक भी हो चुके हैं। यानी 61 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब राज्य में एक्टिव केस 5259 हैं।


मंगलवार को जो 516 नए मरीज मिले हैं उनमें हापुड़ में 57,आगरा में 22, मेरठ में 43, नोएडा में 42, लखनऊ में 15, कानपुर में 35, गाजियाबाद में 27, सहारनपुर में तीन, फिरोजाबाद में 12, मुरादाबाद में पांच, वाराणसी में आठ, रामपुर में तीन, जौनपुर में तीन, बस्ती में छह, अलीगढ़ में नौ, बुलंदशहर में 30, सिद्धार्थनगर में एक, अमेठी में 10, प्रयागराज में नौ, संभल में आठ, संत कबीर नगर में चार, प्रतापगढ़ में दो, मथुरा में आठ, सुल्तानपुर में 15, गोरखपुर में तीन, मुजफ्फरनगर में नौ, देवरिया में सात, रायबरेली में एक,गोंडा में पांच, अमरोहा में आठ, अंबेडकरनगर में तीन, बरेली में 11, इटावा में एक, महाराजगंज में चार, फतेहपुर में तीन, कन्नौज में पांच, शामली में एक, बलिया में दो, सीतापुर में एक, भदोही में 17, मैनपुरी में सात, मिर्जापुर में एक, फर्रुखाबाद में नौ, बागपत में तीन, औरैय्या में पांच, श्रावस्ती में तीन, एटा में दो, हाथरस में चार, मऊ में एक, कानपुर देहात में दो, कासगंज में तीन, कुशीनगर में तीन और हमीरपुर में नौ रोगी मिले हैं।


उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में जिन 18 लोगों की मौत हुई, उनमें आगरा के तीन, मेरठ व बुलंदशहर के दो-दो और जौनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, कन्नौज, इटावा, गोंडा, मऊ, शामली, अमरोहा, झांसी व हमीरपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। 


अब तक जांचे गए 467058 नमूने : अभी तक 467058 लोगों के नमूने लैब में जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और इसमें से 452460 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं मंगलवार को कोविड-19 अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में 180 मरीज और भर्ती करवाए गए। अभी तक आइसोलेशन वार्ड में 5261 मरीज भर्ती हैं। वहीं बीते 24 घंटे में फैसेलिटी क्वारंटाइन में 104 और रोगी भर्ती किए गए। अभी तक कुल 7540 रोगियों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।


गुरुग्राम में 27 की मौत, 3638 संक्रमित

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना से संक्रमण के 205 नए मामलों की पहचान की। वहीं, वायरस से संक्रमित 9 लागों की मौत हो गई। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 9 लोगों की मौत हो जाने के साथ बीते चार दिनों में कोरोना से मौतों की संख्या 27 हो गई और 13 दिन में 42 लोग मरे। इसके साथ गुरुग्राम में कोरोना से मौतों की संख्या अब 46 हो गई है। जिले में संक्रमितों की संख्या 3,682 हो गई है और इनमें से 1,914 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं। इस समय विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 1,722 मरीजों का इलाज चल रहा है।


नोएडा में 13 की मौत, संक्रमित 1038

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में पिछले तीन दिनों के मुकाबले मंगलवार को कम संक्रमित मरीज सामने आए। जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 500 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया, "आज जिले में 27 नए मरीज सामने आए। उनमें से 16 लोगों की जांच प्राइवेट लैबों ने की है और 11 मरीजों को सरकारी प्रयोगशालाओं ने पॉजिटिव घोषित किया है।"
उन्होंने बताया, "इनमें से 18 मरीजों में इनफ्लुएंजा के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। सात मरीज दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से बीमार पड़े थे। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 1038 हो चुकी है। इनमें से 525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।"


दिल्ली में पेट्रोल का रेट हुआ 75 पार

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 10 वें दिन बढ़ी है। आज राजधानी में डीजल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर से पार कर गई है। डीजल में आज 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 75 रुपये 19 पैसे हो गई है। 15 जून यानी सोमवार को एक लीटर डीजल की कीमत 74 रुपये 62 पैसे थी। सोमवार को डीजल के दाम में 59 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।


लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी


अगर पेट्रोल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतों में आज 47 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमतें 76.73 पैसे प्रति लीटर हो गई है। कल यानी सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 48 पैसे की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई थी। सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 76.26 रुपये में बिक रहा था।


7 जून से शुरू हुआ इजाफे का सिलसिला


7 जून से पेट्रोल डीजल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। इससे पहले करीब 12 हफ्तों तक कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था। 7 जून के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भारत में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।


लगातार 10 दिन के इजाफे के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में प्रति लीटर 5 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।


वहीं अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में इस वक्त कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 39.65 डॉलर प्रति बैरल थी। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनिया भर में लगभग 3 महीनों तक कच्चे तेल की कीमतें स्थिर बनी रही हैं।


मुरादाबाद में 233 हुई संक्रमितो की संख्या

मुरादाबाद। मंडल के चार जिलों में मंगलवार को भी 26 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 12 पॉजिटिव मरीज संभल के हैं जबकि मुरादाबाद और अमरोहा में छह-छह और अमरोहा में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं।संभल में मंगलवार को मिले 12 पॉजिटिव केस में शहर के चमन सराय के पॉजिटिव आ चुके एक्सरे सेंटर कर्मचारी के चाचा और गुन्नौर के सिरौरा काजी की संक्रमित महिला के संपर्क में आई मां-बेटी की भी पॉजिटिव रिपोर्ट मिली।


दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और अहमदाबाद से लौटे सात अन्य लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें दो सगी बहनें भी शामिल रहीं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 233 हो गई।मुरादाबाद में संक्रमित मिले छह लोगों में एपेक्स अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी और सिविल थाने का सिपाही भी शामिल है। टीडीआई सिटी की एक महिला भी संक्रमित पाई गई है। मालवीय नगर में कोरोना संक्रमित परिवार के एक और युवक में भी संक्रमण मिला है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 313 पहुंच गई है। मंगलवार को अमरोहा में भी छह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं और बीते दिनों दूसरे राज्यों और शहरों से घर लौटे हैं। सभी को रजबपुर के एल-1 सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालांकि मंगलवार को 131 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। उधर, रामपुर में मंगलवार को दो नए संक्रमित सामने आए हैं, दोनों ही हाईरिस्क जोन से हैं, जो संक्रमितों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं।


चाइना पीएम का पुतला दहन किया

बीच चौराहे पर चाइना के प्रधानमंत्री का की किया गया पुतला दहन

पुतला दहन के दौरान किया गया सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन।

वाराणसी। चीन भारत में हुए विवाद को लेकर एलएसी पर भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। जिसके कारण देश के नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हो चुका है ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पांडेपुर चौराहे पर चीन के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।और साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया कि हमारे देश के जितने भी जवान चीन के सैनिको द्वारा मारे गए हैं उन शहीद हुए जवानों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदला लें और यदि उनसे नहीं हो सकता है तो हम समाजवादी पार्टी लोहिया वाहनी के कार्यकर्ताओं को एक बार मौका दें हम सभी कार्यकर्ता बॉर्डर पर जाकर चीन के सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे और उनकी गोली अपनी छती पर खाने की छमता भी हम रखते हैं उनकी गोली खाकर अपने देश के लिए जान भी दे सकते हैं इसके लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बॉर्डर पर जाने की छूट दे। इस विरोध के दौरान सपा कार्यकर्ता शायद यह भूल गए कि हम कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहे हैं हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। सारे कार्यकर्ता एक साथ इकट्ठे दिखाई पड़े इस विरोध में मुख्य रूप से लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दीप चंद गुप्ता, होरी लाल गुप्ता पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष,संजय यादव गोलू गुप्ता प्रकाश राजभर ,मोनू चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जून 18, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-310 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, जूूून 18, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:36,सूर्यास्त 07:28।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...