शनिवार, 13 जून 2020

डीएम ने योजनाओं से संबंधित बैठक की

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानु चंद्र गोस्वामी में आज संगम सभागार में नगर निगम के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत  दिए जा रहे लोन एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से स्ट्रीट वेंडर एवं स्वरोजगार जैसे सिलाई बुनाई कढ़ाई ई रिक्शा चालक ऑटो चालक इत्यादि को दिए जा रहे लोन के बारे में विस्तार से जानकारी  ली। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति को लोन प्राप्त करने में बैंक से या आप की तरफ से किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए ।इसके लिए आप लोग शासन की गाइडलाइन्स के तहत बैठकर एक कार्य योजना बना लीजिए।शासन की मंशा के अनुसार कोरोना के कारण बहुत से मजदूर बाहर से आए हुए हैं जिन्हें रोजगार के लिए लोन की आवश्यकता है। इसलिए हमें तत्परता से एवं समय बद्ध तरीके से इस कार्य को पूरा करना है। हमें अपने कार्यों में प्रगति दिखानी होगी एवं साथ ही साथ यह भी ध्यान देना होगा की जिम्मेदार एवं कर्मठ व्यक्तियों को ही एवं जरूरतमंद को लोन समय से दिलाई जा सके। इसके लिए उन्होंने एक रैंडम सर्वे करने के भी निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिए।उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 1000 रुपये की सहायता  प्रधानमंत्री राहत योजना के तहत मज़दूरों एवं गरीबों को दिया गया है उसको आधार मानते है  कम से कम 10 प्रतिशत लोगों को लोन देने का टारगेट शीघ्र पूरा करना है।  बैठक में नगर आयुक्त श्री रवि रंजन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


प्रयागराज में मास्क-सैनिटाइजर वितरण

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने वितरित किए मास्क, सैनिटाइजर, एवं प्रधानमंत्री जी की पाती

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने मास्क, सैनिटाइजर ,वितरण कार्यक्रम में मुट्ठीगंज क्षेत्र  के निवासियों को मास्क, हैंड सेनीटाइजर एवं प्रधानमंत्री की चिट्ठी को वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने मोदी एवं योगी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी बताएं। कार्यक्रम के संयोजक नीरज केसरवानी एवं संचालन अजय गुप्ता ने किया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी, प्यारेलाल  जायसवाल, नीरज केसरवानी रितेश केसरवानी, अजय गुप्ता, परमानंद वर्मा, किशन जायसवाल, रेखा यादव ,श्याम प्रकाश पांडे ,अभिलाष केशरवानी आदि उपस्थित रहे।

गाजियाबाद पुलिस ने किए बड़े बदलाव

रिक्ति के सापेक्ष तथा जनहित में दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में  किये गये बदलाव

 अकाशुं उपाध्याय

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद की विभिन्न चौकियों पर रिक्ति के सापेक्ष व जनहित में तथा थानों पर विवेचकों की कमी  और स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण  ट्रैफिक पर भार कम होने के कारण ट्रैफिक से 24 उपनिरीक्षक तथा पुलिस लाइन से 12 उपनिरीक्षकों को थानों पर तैनाती दी गई है जोकि अधिकांशतः नए बैच के उपनिरीक्षक हैं। वहीं जनपद के 12 चौकियों पर तैनात लापरवाह चौकी प्रभारियों को हटाकर उनकी जगह 14/15/16 बैच के उपनिरीक्षक ट्रैफिक से हटाकर चौकी प्रभारी तैनात किए गए हैं । इस प्रकार कुल 36 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है

इसी क्रम में ट्रैफिक से फाइटर मोबाइल में लगे हुए करीब 15 चारपहिया वाहन तथा लाइन से 15 अतिरिक्त चारपहिया वाहन कुल 30 वाहन थानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।

एसएसपी द्वारा  लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण  तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु  उक्त कदम उठाए गए हैं, वहीं सभी नवनियुक्त उपनिरीक्षक को जनहित में  पारदर्शिता के साथ कार्य करने हेतु  निर्देशित किया गया है।

कांग्रेस का मौन प्रतिवाद व्रत दूर तक फैला

कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी सरकार की प्रवासी मजदूर विरोधी रणनीति को दर्शाती है--अरुण

मौन प्रतिवाद: कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष के रिहाई के लिए गांधी चबूतरे पर किया मौन विरोध

जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने गिरफ्तारी को बताया असंवैधानिक

करारी कौशांबी। उत्तर प्रदेश सरकार ने असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार किया है। इसके विरोध में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। सरकार को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई करनी चाहिए उक्त बातें पार्टी जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने शनिवार को कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए जिला मुख्यालय स्थित ब्लॉक परिसर में गांधी चबूतरे में मौन प्रतिवाद के दौरान कही।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष जब प्रवासी मजदूरों के लिए बसों को लेकर गए थे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों तक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से उन्हें फर्जी तरीके से मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया। जो कि सरकार की प्रवासी मजदूर विरोधी रणनीति को दिखाती और दर्शाती है। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहा कि यदि सरकार हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जल्द से जल्द रिहा नहीं करती तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर संघर्ष करने के लिए तैयार है। कार्यक्रम के दौरान हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने नेता की रिहाई की मांग करते हुए दिखे इस मौके पर प्रमुख रूप से शाहिद सिद्दीकी,  राजेंद्र त्रिपाठी, आशीष कुमार मिश्रा पप्पू, रजनीश पांडे, तमजीद अहमद, बरसाती पंडा, सरदार हुसैन रिजवी, देवेश श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सत्यार्थी ,राजकुमार, अनिल पांडे, इजहार अब्बास, भारत गौतम, राजेंद्र भारती, मकसूद कुरेशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्रकार ज़ैगम अब्बास 

70 दिन में 2000, 11 में 4000 संक्रमित



76 दिनों में आए दो हजार रोगी तो 11 दिन में चार हजार


राणा ओबरॉय/महावीर जैन


चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना के दृष्टिकोण से जून का महीना बेहद घातक साबित हो रहा है। एक तरफ जो लॉकडाउन में छूट दी जा रही है वहीं कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में जहां अचानक वृद्धि हो रही है वहीं इससे मरने वालों की संख्या में भी भारी उछाल आया है। मई माह के दौरान हरियाणा रिकवरी दर जहां समूचे उत्तर भारत में सर्वाधिक थी वहीं पिछले 11 दिनों के भीतर इसमें गिरावट आई है। आलम यह है कि वर्तमान में हरियाणा में रोजाना औसतन 44 पॉजिटिव केस आ रहे हैं वहीं रोजाना चार मौतें हो रही हैं। प्रदेश में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 64 पर पहुंच गया है। हरियाणा में कोरोना बेहद घातक दौर में प्रवेश कर चुका है और स्वास्थ्य विभाग अभी भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन से इनकार कर रहा है। शुक्रवार को 181 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 6149 पर पहुंच गई, जबकि 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे। चिंता की बात यह है कि हरियाणा के अस्पतालों में अभी भी 48 रोगी ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें 33 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 15 वेंटीलेंटर पर हैं।


हरियाणा में कोरोना का पहला मामला 17 मार्च को आया था। इसके बाद 1 हजार केस तक पहुंचते-पहुंचते 65 दिन लगे थे। 21 मई को आंकड़ा एक हजार पहुंच गया था। 31 मई को ठीक 11 दिन बाद प्रदेश में 2 हजार मरीज थे। इसके बाद 4 जून को 3 हजार मरीज महज 5 दिन में हो गए। सात जून को चार दिन में 4 हजार मरीजों की संख्या हो गई। नौ जून को महज 3 दिन में कुल पांच हजार संक्रमित हो गए। फिर से चार दिन में 12 जून को कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है। हरियाणा में पिछले 11 दिनों के भीतर करीब चार हजार कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। प्रदेश में अब रोजाना औसतन 360 तथा प्रत्येक एक मिनट में 15 कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। इसी तरह एक जून से 11 जून तक रोजाना औसतन चार लोगों की मौत हुई है। इस लिहाज से प्रदेश में प्रत्येक छह घंटे में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो रही है।


प्रदेश में पॉजिटिव रेट जहां 3.86 फीसद पर पहुंच गया है वहीं रिकवरी रेट 36.93 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 8 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा 6429 है। जिसे दस हजार तक पहुंचाने का दावा किया जा चुका है। कोरोना से 64 मौतों से मृत्युदर 1.04 फीसद पर पहुंच गई है।


प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या
जिला संख्या
गुरुग्राम 2815
फरीदाबाद 967
सोनीपत 0502
रोहतक 0257
पलवल 1168
झज्जर 0119
अंबाला 0152
करनाल 0125
नारनौल 0113
नूंह 0104
हिसार 0109
पानीपत 0087
भिवानी 0086
जींद 0068
रेवाड़ी 0073
सिरसा 0066


 



हरियाणा-पंजाब बॉर्डर किया गया सील



 नितिन अग्रवाल


सिरसा। पंजाब पुलिस ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया है। शनिवार और रविवार को सामान्य आवाजाही बंद कर दी गई है। केवल पास धारक को ही आने जाने की छूट दी जा रही है। मालवाहक वाहन भी जा रहे हैं। बिना पास किसी को एंट्री नहीं मिल रही। सिरसा से सटे गांव झंडा कलां में पुलिस ने नाका लगायाा है। बता दें, पंजाब में सप्‍ताहंत (वीकेंड) व सार्वजनिक छुट्टियों के दिन लॉकडाउन की घोषणा की है। एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ई-पास धारकों को ही अनुमति दी जा रही है।
यही नहीं, पंजाब सरकार ने हफ्ते में दो दिन एक जिले से दूसरे जिले में यातायात पर भी रोक लगाई है। रविवार को सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगी, जबकि शनिवार को पांच बजे तक ही दुकाने खुलेंगी। शनिवार और रविवार को अंतर-जिला यातायात को ई-पास के साथ ही अनुमति मिल सकेगी। यह पास सिर्फ जरूरी काम के लिए जारी होगा। मेडिकल इमरजेंसी के लिए किसी प्रकार के पास की जरूरत नहीं है।
सिरसा से सटे गांव झंडा कलां में पंजाब बार्डर पर लोग जब सुबह रोजमर्रा की तरह काम काज के लिए जाने लगे तो पंजाब पुलिस ने वाहनों को वापस लौटा दिया। केवल उन्हीं लोगों को जाने दिया गया, जिनके पास ई-पास थे। दरअसल, कई लोगों को पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन की जानकारी नहीं थी। इसके कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। खासकर दूर से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


 



अवैध कब्जे के विरुद्ध पस्त हुए एसडीएम

रिपोर्ट वीरेन्द्र सिंंह बरेली


देवरनियां/ बरेली। थाना क्षेत्र के गांव वसुधरन जागीर में जूनियर स्कूल के खेल मैदान की जमीन पर गांव के ही दबंग व्यक्ति मोहम्मद शफी पुत्र तुल्लन ने जबरन अवैध रूप से झोपड़ी डालकर कब्जा कर लिया है। जिसे गांव के दबंग व्यक्ति मोहम्मद शफी द्वारा जूनियर स्कूल के खेल मैदान की जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिये जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने एसडीएम बहेडी सुधीर कुमार से स्कूल के खेल मैदान पर दबंग व्यक्ति मोहम्मद शफी द्वारा किया गया अवैध कब्जा को हटवाने की शिकायत की थी।


जिस पर एसडीएम बहेडी सुधीर कुमार ने स्कूल के खेल मैदान की जमीन से दबंग व्यक्ति द्वारा किये गये अवैध कब्जा को हटवाने के लिये देवरनियां इंस्पेक्टर दयाशंकर को तत्काल आदेश किया था।लेकिन जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने बताया कि दबंग व्यक्ति मोहम्मद शफी स्कूल के खेल मैदान की जमीन पर अव दो दिन से लगातार झोपड़ी के अन्दर से चुपचाप पक्का निर्माण कार्य करा रहा है और मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है।जिसकी सूचना देवरनियां पुलिस को लगातार दे रहे हैं। लेकिन देवरनियां पुलिस स्कूल के खेल मैदान पर दबंग मोहम्मद शफी द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाना नहीं चाह रही है। वहीं देवरनियां पुलिस के सामने अव एसडीएम के आदेश भी वौने नजर आ रहे हैं । वहीं दबंग द्वारा स्कूल के खेल मैदान पर कब्जाई जमीन पर दो दिन से लगातार पक्का निर्माण कार्य जारी है।और पुलिस ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। क्षेत्र में स्कूल के खेल मैदान की जमीन पर दबंग द्वारा अवैध कब्जा करने से क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...