76 दिनों में आए दो हजार रोगी तो 11 दिन में चार हजार
राणा ओबरॉय/महावीर जैन
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना के दृष्टिकोण से जून का महीना बेहद घातक साबित हो रहा है। एक तरफ जो लॉकडाउन में छूट दी जा रही है वहीं कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में जहां अचानक वृद्धि हो रही है वहीं इससे मरने वालों की संख्या में भी भारी उछाल आया है। मई माह के दौरान हरियाणा रिकवरी दर जहां समूचे उत्तर भारत में सर्वाधिक थी वहीं पिछले 11 दिनों के भीतर इसमें गिरावट आई है। आलम यह है कि वर्तमान में हरियाणा में रोजाना औसतन 44 पॉजिटिव केस आ रहे हैं वहीं रोजाना चार मौतें हो रही हैं। प्रदेश में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 64 पर पहुंच गया है। हरियाणा में कोरोना बेहद घातक दौर में प्रवेश कर चुका है और स्वास्थ्य विभाग अभी भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन से इनकार कर रहा है। शुक्रवार को 181 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 6149 पर पहुंच गई, जबकि 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे। चिंता की बात यह है कि हरियाणा के अस्पतालों में अभी भी 48 रोगी ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें 33 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 15 वेंटीलेंटर पर हैं।
हरियाणा में कोरोना का पहला मामला 17 मार्च को आया था। इसके बाद 1 हजार केस तक पहुंचते-पहुंचते 65 दिन लगे थे। 21 मई को आंकड़ा एक हजार पहुंच गया था। 31 मई को ठीक 11 दिन बाद प्रदेश में 2 हजार मरीज थे। इसके बाद 4 जून को 3 हजार मरीज महज 5 दिन में हो गए। सात जून को चार दिन में 4 हजार मरीजों की संख्या हो गई। नौ जून को महज 3 दिन में कुल पांच हजार संक्रमित हो गए। फिर से चार दिन में 12 जून को कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है। हरियाणा में पिछले 11 दिनों के भीतर करीब चार हजार कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। प्रदेश में अब रोजाना औसतन 360 तथा प्रत्येक एक मिनट में 15 कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। इसी तरह एक जून से 11 जून तक रोजाना औसतन चार लोगों की मौत हुई है। इस लिहाज से प्रदेश में प्रत्येक छह घंटे में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो रही है।
प्रदेश में पॉजिटिव रेट जहां 3.86 फीसद पर पहुंच गया है वहीं रिकवरी रेट 36.93 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 8 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा 6429 है। जिसे दस हजार तक पहुंचाने का दावा किया जा चुका है। कोरोना से 64 मौतों से मृत्युदर 1.04 फीसद पर पहुंच गई है।
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या
जिला संख्या
गुरुग्राम 2815
फरीदाबाद 967
सोनीपत 0502
रोहतक 0257
पलवल 1168
झज्जर 0119
अंबाला 0152
करनाल 0125
नारनौल 0113
नूंह 0104
हिसार 0109
पानीपत 0087
भिवानी 0086
जींद 0068
रेवाड़ी 0073
सिरसा 0066