शनिवार, 13 जून 2020

जिला न्यायालय को किया हॉटस्पॉट घोषित

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। जिला न्यायालय के वकीलों ने सीएमओ द्वारा हॉटस्पॉट के संबंध में दी गई रिपोर्ट पर सवाल उठाया है। बृहस्पतिवार को सीएमओ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ही प्रभारी जिला जज ने न्यायिक कार्य स्थगित कर अग्रिम आदेश तक के लिए शुक्रवार से जिला न्यायालय बंद कर दिया है।


अधिवक्ता संघ के मंत्री राकेश कुमार दुबे का कहना है कि सीएमओ द्वारा 11 जून को जिला जज को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पुराना कटरा में कोविड-19 के चार पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद संपूर्ण क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने कंटेनमेंट जोन के लिए गृह विभाग द्वारा 17 मई को जारी गाइड लाइन का हवाला देते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र में एक पॉजिटिव केस पाए जाने पर 250 मीटर के रेडियस और एक से अधिक पाए जाने पर 500 मीटर के रेडियस में कंटोनमेंट जोन और बफर जोन किया जाता है।  पुराना कटरा में चार पॉजिटिव केस पाए जाने पर उक्त क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। सीएमओ ने रिपोर्ट में जिला न्यायालय को भी इसकी परिधि में बताया है। मंत्री सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सवाल उठाया है कि जिला न्यायालय परिसर अगर हॉटस्पॉट की परिधि में आ रहा है, तो पुराना कटरा से लगा हुआ कचहरी पोस्ट ऑफिस, सदर तहसील, विकास भवन, कोषागार कार्यालय, पीडब्ल्यूडी , एसएसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर को क्यों छोड़ दिया गया जबकि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सहित सभी कार्यालय खोले गए और मुख्य सड़क पर आवागमन भी जारी रहा।


मंत्री का कहना है कि यह पक्षपात पूर्ण रिपोर्ट है और संक्रमण का खतरा पूरे क्षेत्र में है। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल संज्ञान लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है और कहा है कि अगर संपूर्ण क्षेत्र हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित है तो अन्य कार्यालयों को भी बंद करके रोकथाम की जाए ताकि बाहर से आनेवाले कर्मचारियों और फरियादियों को संक्रमण का खतरा न रहे।


एक्सप्रेस-वे पर पलटी मिनी बस, 14 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी मिनी बस, 14 प्रवासी घायल, मची चीख-पुकार



उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में लोधाटीकुर गांव के सामने हरियाणा के नालागढ़ से प्रवासियों को लेकर बिहार के दरभंगा जिला जा रही मिनी बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आठ अन्य चोटहिल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएची औरास में भर्ती कराया है। जहां से 6 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।



गंभीर रूप से घायलों में बिहार राज्य के दरभंगा जिला बहेरा गांव निवासी सुरेंद्र (35) पुत्र बच्चालाल, उसकी 30 वर्षीय पत्नी रूना देवी, 4 वर्षीय बेटा सोनू, इसी गांव के 23 वर्षीय जोगेंद्र, बीना (40) पत्नी महावीर, महेंद्र (44) शामिल हैं। इसके अलावा फूलदेवी पत्नी महेंद्र, उसकी 17 वर्षीय बेटी पूजा देवी, 8 वर्षीय बेटा गौरव, गांव के राजेन्द्र साहनी (37) मामूली चोटहिल हैं।



कांग्रेसियों ने मौन प्रतिवाद व्रत किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद । गांधी पार्क पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मौन प्रतिवाद व्रत किया ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अनैतिक गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व मे आज शनिवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लोहिया नगर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक मौन प्रतिवाद व्रत किया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए मौन प्रतिवाद व्रत किया । मौन व्रत जिला कांग्रेस व महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में किया । प्रदेश महासचिव व गाजियाबाद जिला प्रभारी विदित चौधरी मुख्य रुप से प्रतिवाद व्रत में शामिल रहे ।
महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, पूर्व विधायक हरेद्र अग्रवाल, पूर्व प्रदेश सचिव डा सजीव शर्मा, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीम अहमद (सैफी ) पीसीसी सदस्य अनीस खान, एन एस यू अध्यक्ष राहुल शर्मा, मनोज चौधरी, पार्षद दल नेता जाकिर अली, हाजी रियायत अली, उमा शकर शर्मा, राजा राम भारती, अलीमुद्दीन कसार, हनीफ चीनी, श्रीपाल सिह, अभय त्यागी राजू, चौधर विरेद्र सिह, शिवदत्त, राकेश कुमार, कमल मावी, जितेंद्र गौड, अनुज तैवतिया, रिषि पाल धिगाना, सेवा दल अध्यक्ष मागे राम त्यागी, त्रिलोक सिह आदि मौजूद रहे ।


रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में कोरोना की वजह से हर कोई त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा हैं। कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इज़ाफा हो रहा हैं, जिसकी वजह से मुजफ्फरनगर प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया हैं। रविवार को मुजफ्फरनगर में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। रविवार को सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकाने, होटल, मॉल और रेस्टोरेंट आदि बंद रहेंगे। वहीं सभी प्रकार का आवागमन पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसकी पुष्टी एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार ने की हैं। बता दे कि कोरोना वायरस के कहर के कारण पहले भी देशव्यापी लॉकडाउन किया गया था। लेकिन 31 मई के बाद से अनलॉक कर दिया गया और छूट दी गई, जिसकी वजह से लोगों ने बाजार में आना शुरू कर दिया और फिर बाजार में भारीं संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। जनपद में शुक्रवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसको देखते हुए प्रशासन ने रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए हैं। मुजफ्फरनगर में अब कुल 83 एक्टिव केस हैं।


सीएम का हस्तक्षेप, विधायक के तेवर ठंडे

शिमला। बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा पर सीधे-सीधे हमलावर रूख अपनाने वाले ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला  कुछ घंटों के अंतराल में ही ठंडे पड गए हैं। सीएम जयराम ठाकुर से बीती रात मुलाकात के बाद बैकफुट पर आए धवाला ने पार्टी को सौंपे एक पत्र में कहा है कि बीती 11 जून को मीडिया के समक्ष भावुकता में आकर कुछ बातों का जिक्र किया था,जिसके प्रति वह खेद प्रकट करते हैं।  साथ ही उन्होंने संगठन और सरकार की मजबूती के लिए सहयोग की बात कही है।


संगठन-सरकार की मजबूती के लिए हमेशा अपना सहयोग देंगे


धवाला ने पत्र में लिखा है कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्रसे चार बार विधायक चुनकर आए हैं और संगठन के समर्पित कार्यकर्ता हैं। उनकी संगठन व सरकार को कोई भी नुकसान पहुंचाने की मंशा नहीं थी। उन्होंने हमेशा संगठन को मजबूत करने के लिए अपना भरसक सहयोग दिया है। जो उनके कुछ विषय थे, उनके बारे उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष अपना पक्ष रखा है। सीएम ने आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा उठाए विषयों की संगठन के अंदर चर्चा कर उनके समाधान का प्रयत्न किया। धवाला ने कहा कि संगठन और सरकार को मजबूत करने के लिए हमेशा अपना सहयोग देता रहा हूं और आगे भी देता रहूंगा। संगठन का समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते भावुकता में पूर्व में दिए गए अपने बयानों पर खेद प्रकट करता हूं।


रक्षा मंत्री सिंह ने बैठक कर समीक्षा की

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखाें के साथ पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चले आ रहे गतिरोध के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। लद्दाख के मुद्दे पर रक्षा मंत्री की चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक सप्ताह में यह दूसरी बैठक है। इससे पहले उन्होंने गत 8 जून को भी इन अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया था।


सूत्राें के अनुसार आज की बैठक में जमीनी हालातों के साथ मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गयी। सैन्य अधिकारियों ने रक्षा मंत्री को वस्तु स्थिति और सेना की तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गयी। दोनों सेनाओं के बीच गत 6 जून को चीन की चुशूल मोल्डो सीमा चौकी पर लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता हुई थी। इसके बाद बुधवार को भी दोनों पक्षाें के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत हुई। इस बीच सूत्रों के अनुसार चीनी सेना ने सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश से लगती सीमा पर भी सैनिकों का जमावड़ा बढा दिया है।


छत्तीसगढ़ः वायरस के खिलाफ कमर कसी

रायपुर। कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है। कोरोना को लेकर जगह-जगह आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। इस जंग में रेलवे ने भी संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए 55 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित रोगियों की संख्या में वृद्धि होने पर इन कोचों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए इन कोचों को सैनिटाइज करके मेडिकल इक्विपमेंट्स लगाकर आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित कर दिया गया है। इसके साथ ही क्वारंटाइन सेंटर भी बनाया गया है।
ज्ञात हो कि रायपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत 55 कोच में कुल 440 आइसोलेशन वार्ड तथा रेलवे के कम्युनिटी सेंटर, रेलवे इंस्टीट्यूट और आरपीएफ बैरक में क्वारंटाइन सेंटर के 122 बेड बनाए गए हैं। रेलवे द्वारा कोच में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में मुख्य रूप से दो शौचालयों को फर्श लगाकर स्नान कक्ष में बदला गया। स्नान कक्ष में हैंड शॉवर, एक बाल्टी और मग रखे गए हैं। मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है। अलग-अलग पार्टिशंस, चार बोटल होल्डर्स लगाए गए हैं


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...