शुक्रवार, 12 जून 2020

अभी वायरस का खतरा बरकरारः उद्धव

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है। उद्धव सरकार के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा गया है। उनके बंगले के निजी सहायक समेत पांच कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड और अशोक चव्हाण भी पॉजिटिव पाए गए थे और दोनों मंत्री कोरोना को मात दे चुके हैं। धनंजय मुंडे ने 10 जून को एनसीपी के वर्षगांठ समारोह में भाग लिया था। उस समय, वह एनसीपी के कई नेताओं के संपर्क में आए थे।हाल ही में बीएमसी के डिप्टी कमिश्नर और एनसीपी के नगरसेवक की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो गई। बता दें, धनंजय मुंडे एनसीपी नेता और परली से विधायक हैं। वह पिछले साल विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे।


उद्धव ठाकरे सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं।अकेले मुंबई में ही कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है। यहां कोरोना वायरस की संख्या 50 हजार को पार कर चुकी है। चीन के वुहान को भी मुंबई ने कोरोना के आंकड़ों में पीछे छोड़ दिया है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जरूरी सामानों की आपूर्ति में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिये मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने की मांग करते हुए संकेत दिये कि अगर लोगों ने दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किया तो लॉकडाउन जारी रखा जा सकता है। ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अब भी बरकरार है।


संक्रमण के बाद 'अनुभाग' किया सील

देहरादून। सचिवालय स्थित विश्वकर्मा बिल्डिंग में कोरोना संक्रमित के संपर्क के पाए जाने के बाद अनुभाग को सील कर दिया गया है। सचिवालय प्रशासन ने इस अनुभाग के सभी कार्मिकों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। टेस्ट की रिपोर्ट आने तक की अवधि में सभी कर्मचारियों को सेल्फ क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं।


प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सचिवालय में कैबिनेट बैठक में शिरकत करने आए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय में काफी अफरा-तफरी का माहौल मच गया था। अब एक और नया मामला सामने आया है। सचिवालय में तैनात एक सहायक समीक्षा अधिकारी का भाई कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह सूचना मिलने के बाद सुबह सचिवालय में हड़कंप मच गया। एहतियातन अनुभाग अधिकारी ने सुबह ही अनुभाग बंद करा दिया। इसके बाद इसकी सूचना सचिवालय प्रशासन को दी गई।


पानी के लिए दर-दर भटक रहा 'परिवार'

निजी हैंडपम्प को तहस नहस कर दबंग उठा ले गए समान

पानी के लिए दर - दर भटक रहा है हैंडपम्प लगाने वाला परिवार

कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली के टेवा पुलिस चौकी के अन्तर्गत निजामपुर हंडिया गांव में पड़ोसियों की दबंगई के चलते एक व्यक्ति के निजी हैंड पम्प को तहस नहस कर दिया गया तथा उसका चैम्बर भी तोड़ दिया गया हैंडपम्प को तोड़कर उसका समान भी दबंग उठा ले गए जिससे एक सप्ताह से जिसका हैंड पम्प है उसी को ही भीषण गर्मी में दर दर पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

   जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली के गांव निजामपुर हंडिया में देवनारायण ने अपने जमीन पर अपने गाढ़ी कमाई से अपना निजी हैंड पम्प लगवाया था जिससे पानी की समस्या दूर हो सके निजी हैंडपंप से उनका पूरा परिवार पानी पी कर प्यास बुझाता था लेकिन बगल के ही राजू और उसकी पत्नी सीमा तथा उसका भाई बालकरन के द्वारा आए दिन हैंडपंप को लेकर उन्हें गाली गलौज किया जाता था 

लेकिन हद तब हो गई जब मंगलवार की सुबह पड़ोसियों द्वारा गाली गलौज करते हुए उन्हें मारने के लिए लोहे की रॉड लेकर दौड़ा लिया लेकिन वह लोग जान बचा कर घर के अन्दर घुस गए तभी उन लोगों के द्वारा दरवाजे पर लगे हैंड पम्प के चैम्बर को तोड़ दिया इसके बाद हैंड पम्प को खोलकर उसकी चैन इत्यादि को तोड़ दिया और उसका समान उठा ले गए

 

जिससे खुद घर में हैंड पम्प होने के बावजूद उन्हें पानी के लिए अब दर दर भटकना पड़ रहा है जिससे उनका परिवार परेशान और भय से आशंकित है शिकायती पत्र को मंझनपुर कोतवाली में देते हुए देवनारायण ने अपनी और अपने परिवार को दबंग पड़ोसियों से जान माल का खतरा बताते हुए मंझनपुर कोतवाल से उचित कार्यवाही करने की मांग की है वहीं देवनारायण ने आला अधिकारियों का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

 ज़ैगम अब्बास

गाजियाबाद पुलिस की महत्वपूर्ण कार्रवाई

शातिर अपराधियों के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई

अकाशुं उपाध्याय

गाजियाबाद। 1 सप्ताह के अभियान में खोली गई 60 हिस्ट्रीशीट -गत 4 माह में कुल 260 हिस्ट्रीशीटर खोली जा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी के निर्देशन में गाजियाबाद पुलिस शातिर चोर/लूटेरे/गैंगस्टर। अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मात्र 03 दिन के अभियान में भिन्न भिन्न प्रकार के अपराध करने वाले 60 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। 

इस बार शराब तस्करों पर विशेष फोकस रहा

पूर्व विदित है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पूर्व में ही करीब 200 हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है एवं सैकड़ों गैंगस्टर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

हिस्ट्रीशीटर खोले गए अपराधियों का आपराधिक विवरण निम्न वत है।

चोर-13

लुटेरे -14

शराब तस्कर -33

 इस प्रकार *गत 4 माह में कुल 260 हिस्ट्रीशीटर खोली जा चुकी है जिससे अपराधियों में हड़कंप है.

तथा जनपद के इतिहास में यह आंकड़ा अभूतपूर्व है ।हिस्ट्रीशीट खोलने के सामाजिक कलंक से बचने के लिए कई अपराधी शांत हो गए हैं अथवा जनपद से पलायन कर गए हैं। 

एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों एवम थाना प्रभारियों को लगातार यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए है।

नहीं थाना मसूरी क्षेत्र में हुई लाइनमैन की हत्या में प्रकाश में आए अभियुक्त मोहसिन उर्फ कउआ पुत्र शहाबुद्दीन निवासी झुंडपुरा थाना मसूरी गाजियाबाद के विरुद्ध पूर्व में ही करीब 15 अभियोग पंजीकृत थे। जिसकी हिस्ट्रीशीटर अभी तक नहीं खोली गई थी, हिस्ट्रीशीटर ना खोले जाने के कारण एसएसपी द्वारा संबंधित बीट आरक्षी/हल्का प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई/जांच के आदेश दिए गए हैं।

तथा सभी हल्का प्रभारी को चेताया है कि यदि कहीं पर कोई अपराधी जिसका लंबा अपराधिक इतिहास हो वह अपराध में लिप्त पाया जाता है और उसकी हिस्ट्री शीट की कार्यवाही आपके द्वारा प्रचलित नहीं की जाती है तो आप के विरुद्ध विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित करें

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोविड-19 के अंतर्गत रायबरेली जनपद के ग्राम सराय अख्तियार कोतवाली सलोन, छेदी मिया का पुरवा मजरा धरई थाना सलोन, दाउदनगर थाना मिलएरिया, ग्राम देवानन्दपुर थाना मिलएरिया, ग्राम खोर थाना मिलएरिया, प्रगतिपुरम कालोनी थाना मिलएरिया, ग्राम अंगुरी थाना हरचन्दपुर, ग्राम चैहनिया थाना हरचन्दपुर, ग्राम पाहो थाना खीरो, गंगाखेडा मजरा दुकनहा व ग्राम रौला थाना खीरो, नदीतीर खटिकाना कोतवाली नगर, कहारो का अड्डा कोतवाली नगर, अलीमिया कालोनी कोतवाली नगर, ईडब्लूएस कालोनी इन्दिरानगर कोतवाली नगर, गुलाबराय एवं पूरे भवानीद.ीन मजरा कुरौली दमा थाना डलमऊ, पूरे कराईन मजरा रघुनाथपुर कटैली व पूरे नन्दू मजरा भुसीसी थाना भदोखर, नेवाजीपुर मजरा कोन्शा थाना गुरूबक्शगंज, ग्राम पूरे वैरीसाल मजरा सुल्तानरपुर जनौली व ग्राम पिछवारा टिकरिया थाना जगतपुर, ग्राम पूरेलाल साहब मजरा मिसगर थाना सरेनी, ग्राम परईया नमकसार थाना नसीराबाद, मोहल्ला कैथाना कस्वा व लाला का पुरवा कस्वा नसीराबाद, ग्राम रैन थाना बछरावा, ग्राम सलेथू थाना महराजगंज को हाॅट-स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके अतिरक्त शिवलीथाना शिवगढ़ में एक व ग्राम ईशिया थाना बछरावा में एक पाये जाने के कारण उक्त स्थानो को भी हॉट-स्पाट के रूप मे चिन्हित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि कोरोना पाजिटिव के इमीडिएट एवं द्वितीय कांटेक्ट में पाये गये व्यक्तियों का चिन्हीकरण एवं संस्थागत कोरेन्टाईन कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में जनपद में एक्टिव कन्टेन्मेंट जोन की कुल संख्या 30 है। सम्पूर्ण जनपद में विशेष रूप से हॉट-स्पॉट क्षेत्र में लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों को फायर टेंडर, नगर पालिका, नगर पचायतो की टीमों द्वारा सेनेटाइजेशन तथा निरंतर साफ-सफाई की कार्यवाही की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों और पुलिस विभाग की रैपिड एक्शन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों की चिकित्सीय जाच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में व्यक्तियों को चिन्हित कर कारंटाइन कराया जा रहा है तथा जनपद स्तर पर गठित निगरानी समिति द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इस हेतु आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इस व्यवस्था के अंतर्गत दुग्ध आपूर्ति हेतु 51 वाहन, राशन हेतु 48 वाहन, तथा फल एवं सब्जी हेतु 52 ई-रिक्शा/ठेलों की व्यवस्था की गयी है तथा आम जनमानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल तथा पोस्ट ऑफिस (ए0ई0पी0एस0) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था करायी गयी है। खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत निशुल्क खाद्य सामग्री का सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराते हुए डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है।
जनपद में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 105 है जिसमें कोरोना पाॅजिटिव पूर्व से टीवी (एमडीआर) रोग से ग्रसित एक व्यक्ति की एल-2 लोकबन्धु अस्पताल लखनऊ में मृत्यु हुई है। हाॅट-स्पाट पूरे लाल साहब मजरा मिसगर थाना सरेनी के एक एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में जनपद में कुल पाजिटिव एक्टिव की संख्या 34 है। जिनका ईलाज जारी है। एपीडिमिक एक्ट के अन्तर्गत अब तक मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने व गड़ियों पर चलते समय मानक का पालन न करने पर कुल 1151 व्यक्तियों का चालान किया गया है एवं 1,32,300 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसमें कुल 162 गाड़ियों का चालान किया गया एवं 4 वाहन का चालान किया गया है। जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच एवं निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता 18 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद में अब तक कुल 319 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं, 5841 वाहनों का चालान किया गया है, 501 वाहन सीज किये गये हैं तथा 8,73,150 रुपए समन शुल्क की वसूली की गई है।
आम जनमानस को फेस मास्क, फेस कवर लगाने व सोशल डिस्टेसिंग तथा लाॅकडाउन का पालन करने के प्रति जागरूक तथा अपने स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के प्रचार प्रसार के साथ-साथ किसी को खाँसी, साँस लेने में दिक्कत या बुखार की शिकायत होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंम्बर 1800-180-5145 पर सूचना दे अथवा स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियो से संपर्क करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सूचना/शिकायतों के निवारण एवं निस्तारण करने तथा आवश्यक वस्तुओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु इन्टीग्रेटेड कंटोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसका मो0नं0 0535-2203320, 0535-2703108 है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो नियमित भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण एंव जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लॉक-डाउन की स्थिति पर निरंतर सतर्क दृष्टि रख रहे हैं।


अपराध रोकथाम के दृष्टिगत किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/शहर  द्वारा विभिन्न  क्षेत्रों/बाजारों/ मुख्य चौराहों पर लाॅकडाउन व अपराध रोकथाम के दृष्टिगत  किया गया निरीक्षण

 

गाजियाबाद। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी  के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  श्री नीरज जादौन व पुलिस अधीक्षक नगर श्री मनीष मिश्रा के नेतृत्व में देहात व शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों/मुख्य बाजार/ चौराहों, सर्राफा बाजारों में लॉकडाउन का पूर्णतः  पालन कराने हेतु  पुलिस द्वारा अपराध रोकथाम की दृष्टि से सघनता से चैकिंग* की जा रही है तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है। 

इसी क्रम में आज पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण/नगर द्वारा स्वयं देहात व शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों/ सड़कों, सर्राफा बाजारों में बैरियर लगाकर चैकिंग की  जा रही है , मौके पर  लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/वाहन,  बिना मास्क, एक मोटरसाइकिल पर दो सवारी  चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। 

अपराध  रोकथाम के दृष्टिगत जनपद में कुछ नये चैकिंग प्वाइंट्स  निर्धारित किए गए हैं जहां पर व्यक्तियों/ वाहनों की चैकिंग निरंतर  की जा रही है। 

एसएसपी द्वारा द्वारा जनपद के  सभी क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों को अपराध रोकथाम के दृष्टिगत चैकिंग करने लाॅकडाउन का पूर्णरूपेण पालन कराने व उल्लंघन करने वाले व्यक्ति / वाहनों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

गुरुद्वारे से सटी जमीन पर अवैध कब्जा

अरविंद तिवारी

 

मंदिर और गुरुद्वारे से सटी जमीन पर अवैध कब्जा

 

मिल्कीपुर  अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के पालपुर ग्राम पंचायत के तुलसमपुर गांव में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर एवं गुरुद्वारे से सटी पुरानी आबादी की जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है गांव के निवासी गोवर्धन पुत्र हजारी लाल द्वारा मंदिर से सटी हुई जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने की बात जब क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश सिंह के संज्ञान में आई तो उन्होंने कहा कि निर्माण को तत्काल रुकवा दिया जाएगा सनद रहे कि यह प्राचीन राम जानकी मंदिर पौराणिक महत्व का है और तुलसमपुर बाजार के निवासियों के लिए श्रद्धा और पूजन का एकमात्र केंद्र है राम जानकी मंदिर के बगल में एक बड़ा ठाकुरद्वारा भी बनाया गया है जो   जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है ठाकुर द्वारे के सामने स्थित कुएं और उसके सुंदरीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है जबकि मंदिर से सटी हुई जमीन पर लगातार अवैध कब्जा करके लोग निर्माण कर रहे हैं इस मामले में प्रशासन अनजान बना हुआ है देखना है कि प्रशासन अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है   ग्रामीणों की माने तो बरसों से यहां सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए  गुरुद्वारे का प्रयोग होता चला रहा है लेकिन अवैध कब्जा करके यहां के मैदान और मंदिर की रूपरेखा को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...