गुरुवार, 11 जून 2020

कश्मीर में आतंकियों ने पोस्टर लगाए

श्रीनगर। सुरक्षाबलों के लगातार जारी ऑपरेशनों और घटते जन समर्थन से हताश आतंकी संगठनों ने अब कश्मीर के लोगों को धमकियां दे रहे हैं कि वे गैर कश्मीरियों को मकान और जमीन नहीं बेचें। आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन ने धमकी भरे पोस्टर जारी किए हैं। पुलिस ने पोस्टरों को जब्त करके जांच शुरू कर दी है। बीते दो दिनों के दौरान श्रीनगर के विभिन्न हिस्सों में तहरीक उल मुजाहिदीन के पोस्टर पाए गए हैं। इन पोस्‍टरों के जरिए धमकी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन, मकान या दुकान किसी गैर कश्मीरी को न बेचे।


यही नहीं आतंकियों ने कश्मीरियों को अपने कारोबार में बाहरी राज्‍य के लोगों को शामिल नहीं करने के लिए भी चेताया है। आतंकियों ने बाहर के लोगों को धमकी दी है कि वह कश्मीर में हिंदुस्तान और आरएसएस के एजेंडे के तहत प्रवेश नहीं करें। बता दें कि आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन के कैडर वादी में नाममात्र ही हैं। हालांकि, इसी संगठन से जुड़े आतंकियों ने बीते तीन सालों के दौरान इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर और अंसार गजवातुल हिंद जैसे आतंकी संगठनों का भी हिस्सा बने हैं।


उल्‍लेखनीय है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद-370 को हटा दिया था। जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के लागू होने के बाद से प्रदेश में अब डोमिसाइल के आधार पर वह लोग भी अपने लिए जमीन, मकान, दुकान खरीद सकते हैं जो पुश्तैनी तौर पर प्रदेश के निवासी नहीं हैं लेकिन बीते कई सालों से जम्मू कश्मीर में ही बसे हुए हैं। इससे आतंकी और अलगाववादी बौखला गए हैं। पाकिस्‍तान में बैठे आतंकियों में भी भारी बौखलाहट है। यही वजह है कि आतंकी संगठन अब लोगों को धमकी देने पर उतर आए हैं।बीते दिनों आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात को कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने जिहादी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने अंजाम दिया था। कल मंगलवार को सेना की 15वीं कोर का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा था कि लोगों ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्‍म किए जाने के फैसले को सकारात्मक तरीके से लिया है। हमने लंबे समय बाद शांति देखी है। उन्‍होंने कहा था कि इसी शांति से बौखलाया पाकिस्तान घाटी को अस्थिर करने की कोशिशें कर रहा है। 


बैंक में रखेंगे मंदिर का 1200 किलो सोना


  • प्राचीन महत्व के आभूषण और रोज उपयोग होने वाले बर्तनों को इस योजना से अलग रखा जाएगा

  • बैंक में रखे सोने से 13 करोड़ रुपए सालाना से ज्यादा की आय होगी

  • अकेले सबरीमाला मंदिर को लॉकडाइन के दौरान 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ


त्रिवेंद्रम। केरल के 1248 मंदिरों का प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड अपनी आय बढ़ाने के लिए मंदिरों के लगभग 1200 किलो सोने को आरबीआई के पास रखने की तैयारी कर रहा है। इससे बोर्ड को हर साल करीब 13.5 करोड़ की आय होगी। ये सोना फिलहाल मंदिरों में आभूषण और बर्तनों के रूप में है। बोर्ड इन्हें गलाकर ठोस सोने में बदलेगा। अनुमान है कि ये सोना 1200 किलो से भी ज्यादा का हो सकता है, जिसकी कीमत करीब 540 करोड़ रुपए है। त्रावणकोर बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में पद्मनाभम् स्वामी, सबरीमाला और गुरुवायुर जैसे बड़े मंदिर आते हैं।


दान में मिले सोने के गहनों और बर्तनों को गलाया जाएगा 


केरल के इन मंदिरों के पास काफी पुराने और ऐतिहासिक आभूषण भी हैं, बोर्ड इन प्राचीन महत्व के आभूषणों को वैसे ही रहने देगा। इनकी कीमत भी करोड़ों में है और, ये प्राचीन गहने उत्सवों में उपयोग में आने वाले हैं। इस योजना में केवल उन गहनों और बर्तनों का उपयोग होगा, जो पिछले कुछ सालों में मंदिरों को दान में मिले हैं। इसके साथ ही बोर्ड 28 प्रमुख मंदिरों  में ऑनलाइन दर्शन और सेवा की व्यवस्था भी कर रहा है, इससे भी मंदिरों की आय में इजाफा होगा। 


सैंकड़ों टन तांबे के बर्तनों की नालामी होगी


इससे पहले त्रावणकोर बोर्ड ने अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मंदिर में रखे सैंकड़ों टन तांबे के दीपक और बर्तनों की नीलामी का फैसला किया था, हालांकि इस पर बाद में विवाद उठा और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस फैसले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इस मामले में केरल हाईकोर्ट ने भी बोर्ड से जवाब मांगा है। लोगों ने अपील की थी कि बोर्ड मंदिर की संपत्तियों की इस तरह नीलामी नहीं कर सकता। 


कोरोना के कारण मंदिरों में दान कम आया


कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते ज्यादातर मंदिरों में दान की कमी हो गई है। ऐसे में मंदिरों को अपने रोजमर्रा के खर्च पुजारियों की सैलेरी का खर्च निकालने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अब स्थितियां सुधार की ओर हैं। कई जगह मंदिर खुलने से चीजें सामान्य होने की दिशा में है। लेकिन, मंदिरों में पहले जैसा दान और आय होने में अभी काफी समय लग सकता है। अकेले सबरीमाला मंदिर को लॉकडाइन के दौरान 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 


लॉकडाउन में पद्मनाभम् मंदिर में 7.5 लाख रु. दान आया


पद्मनाभम् मंदिर में 3 से 5 करोड़ रुपए मासिक दान आता था, जो लॉकडाइन में मात्र 7.5 लाख रुपए पर आ गया। इसी तरह गुरुवायुर मंदिर में भी मासिक 5 करोड़ के मुकाबले 5-7 लाख की ही आय हुई है। त्रावणकोर बोर्ड में करीब 6500 कर्मचारी हैं, जिनमें मंदिरों में नियुक्त पुजारी भी शामिल हैं। बोर्ड को मंदिरों के रखरखाव के साथ स्टॉफ मैनेजमेंट के लिए भी हर माह बड़ी धनराशि की जरूरत होती है। 


बोर्ड की मीटिंग में होगा फैसला


बोर्ड के अध्यक्ष एन. वासु ने मीडिया को बताया कि मंदिरों में रखे सोने की मात्रा का हिसाब लगाया जा रहा है। ये 1200 किलो से ज्यादा ही है। इससे 2.5 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से बोर्ड को 13 करोड़ रुपए सालाना से ज्यादा पैसा मिल सकता है। जल्दी ही बोर्ड की मीटिंग में इस प्रस्ताव को रखकर फैसला लिया जाएगा। इस महीने के अंत तक सोने का पूरा वैल्यूएशन निकाल लिया जाएगा। 


गुरुवायुर मंदिर का 700 किलो सोना बैंक में 


एक रिपोर्ट के मुताबिक त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के अंतर्गत आने वाले गुरुवायुर मंदिर का करीब 700 किलो सोना 2019 में बैंक में रखा गया है। इसके अलावा भी मंदिर के करीब 1500 करोड़ रुपए बैंक में जमा है। इससे 10 करोड़ रुपए मासिक आय मंदिर को होती है, जिससे मंदिर की सारी व्यवस्थाएं संचालित होती हैं।  


28 प्रमुख मंदिरों में ऑनलाइन पूजा और दर्शन


केरल के 28 प्रमुख मंदिरों में ऑनलाइन और पूजा शुरू करने की तैयारी है। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने सबरीमाला मंदिर से इसकी प्रायोगिक शुरुआत की थी। जिसमें मंदिर को तीन लाख रुपए की आय हुई थी। फिलहाल, लोग मंदिर नहीं आ पाएंगे और मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के कारण बड़े उत्सव आदि भी आयोजित नहीं हो सकते हैं।


इसे देखते हुए बोर्ड ने अपने 28 बड़े मंदिरों में वर्चुअल पूजा और सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है। इससे मंदिर नहीं आ पाने वाले भक्त ऑनलाइन दर्शन और सेवाएं कर पाएंगे। मंदिरों की आय भी बढ़ेगी।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जून 12, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-304 (साल-01)
2. शुक्रवार, जूूून 12, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:39,सूर्यास्त 07:24।


5. न्‍यूनतम तापमान 29+ डी.सै.,अधिकतम-42+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


बुधवार, 10 जून 2020

खेत में गए युवक की गोली मारकर हत्या

गोली मारकर युवक की हत्या

रिपोर्ट:-फैसल खान

बिजनौर। लॉक डाउन 5.0 के बाद से अचानक से जनपद में हत्या की घटना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।बीती रात खेत में गए एक युवक की लाश आज सुबह मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। युवक बीती रात खेत में पानी देखने के लिए गया था। तभी किसी व्यक्ति द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस जल्द ही घटना के अनावरण की बात कह रही है।

थाना कोतवाली देहात के गांव भीमपुर का रहने वाला बंटी नाम का युवक बीती रात अपने खेत पर पानी देखने के लिए गया था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बंटी के सर पर अवैध तमंचा से गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी तमंचा छोड़कर मौके से फरार हो गया है। वहीं मृतक का फोन और चप्पल घटनास्थल से बरामद हुई है। इस घटना को लेकर डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है।एसपी देहात संजय कुमार यादव ने बताया कि युवक खेत पर गया हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचे से गोली मारकर युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

राहुल के बयानों पर बरसे पूर्व अधिकारी

चीन पर राहुल के बयानों पर बरसे सेना के पूर्व अधिकारी, कहा- नेहरूजी की ऐतिहासिक भूलों की अनदेखी

नई दिल्ली। भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कमांडरों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित देश के सभी विपक्षी दलों से राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर संयम दिखाने की अपील की। साथ ही कहा कि चीन के साथ विवाद के समाधान को लेकर विपक्ष को सरकार के साथ होना चाहिये।पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राहुल गांधी के बयानों को लेकर गहरी चिंता जताते हुए एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि राष्ट्रीय हितों के खिलाफ कुछ भी बोलना अपराध होगा। साथ ही कहा कि राहुल गांधी के ट्वीट और बयान से लगता है कि उन्हें या तथ्यों की सही जानकारी नहीं है या फिर वह नेहरूजी की ऐतिहासिक भूलों की अनदेखी कर रहे हैं।पूर्व सैन्य अफसरों ने अपने पत्र में कहा है कि क्या राहुल को नहीं पता है, कि नेहरूजी ने ही तिब्बत को चीन के हवाले किया था। साथ ही अक्साई चिन में भी चीन ने पहले सड़कें बनाईं, बाद में उस पर कब्जा किया। उस समय भी नेहरूजी पीएम थे।सेना के जिन पूर्व अफसरों ने यह पत्र लिखा है, उनमें लेफ्टीनेंट जनरल जेबीएस यादव, लेफ्टीनेंट जनरल एचएस कंवर, लेफ्टीनेंट जनरल नितिन कोहनी, मेजर जनरल पी के मलिक, लेफ्टीनेंट जनरल वी के चतुर्वेदी, लेफ्टीनेंट जनरल सुनीत कुमार और मेजर जनरल एम श्रीवास्तव आदि शामिल है।प्रेट्र के अनुसार संयुक्त बयान में कहा गया है कि राहुल की बयानबाजी साफ तौर से देश के हितों के खिलाफ हैं। पूर्व में भी राहुल और अन्य कांग्रेस नेताओं ने सेना की ग्राउंड और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाकर देश का अहित किया है।

केरल सीएम की बेटी वीणा की दूसरी शादी

भुवनेश्वर। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा टी. की शादी डेमोक्रेटिक यूथ फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल प्रेसीडेंट पीए मोहम्मद रियास से होने जा रही है। एक अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, मोहम्मद रियास छात्र नेता हैं और वीणा बेंगलुरु की एक स्टार्टअप फ़र्म की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। मोहम्मद रियास केरल के ही कोझीकोड के रहने वाले हैं और सीपीएम की स्टेट कमेटी के मेंबर हैं खबर की माने तो एक सामान्य समारोह में ये शादी 15 जून को होगी।








वीणा और रियास दोनों की ही ये दूसरी शादी है। पहली शादी से वीणा को एक बेटा है जबकि रियास दो बेटों के पिता हैं। मोहम्मद रियास का जन्म कालीकट में हुआ था। उनके पिता पीएम अब्दुल खादर एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं. उनके चाचा पीके मोइदेंकुट्टी 1941 में केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कूल, कोझीकोड से पूरी की और फारुक कॉलेज, कालीकट में एडमिशन लिया। उन्होंने बैचलर्स इन कॉमर्स के लिए उसी कॉलेज में पढ़ाई जारी रखी। बाद में उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, कोझीकोड से कानून की डिग्री हासिल की. 44 साल के रियास पेशे से वकील हैं और उन्होंने 2009 में कोझीकोड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के एम.के. राघवन से हार गए थे। रियाज ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में राजनीति में प्रवेश किया। वो पहले DYFI के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव थे। फरवरी 2017 में उन्हें डीवाईएफआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रियास टीवी चैनलों पर अक्सर डिबेट में भाग लेते हुए दिखाई देते हैं।







बीजेपी नेता सहित दो को गोली मारी

नालंदा में BJP नेता सहित 2 लोगों को मारी गोली

 

नालंदा। जिले में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है। यहां बदमाशों ने भाजपा नेता सहित दो लोगों को गोली मार दी। दोनों की हालत नाजुक होने पर पटना रेफर किया गया है। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के भुड़कुट गांव का है. जहां पुरानी रंजिश में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष सहित दो लोगों को गोली लगी है।

 

मिली जानकारी के अनुसार भुड़कुड़ गांव निवासी सह भाजपा के निवर्तमान ग्रामीण अध्यक्ष देवरत्न केवट और संतोष केवट दोनों बाजार से घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों गांव के पास पहुंचे, पूर्व से घात लगाए बैठे हथियार बदं अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू की। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस फायरिंग में देवरत्न केबट के पैर में और संतोष केवट के पीठ में गोली लग गयी और दोनों गिर गए।

बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की और भाग खड़े हुए. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे और दोनों को इलाज के लिये हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। लेकिन नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

घायल संतोष केवट ने बताया कि देवरत्न केवट का गोतिया से जमीन का विवाद चला आ रहा था। जिसमें गांव के उदय यादव दूसरे पक्ष का सहयोग करते हुए एक माह पूर्व घर पर चढ़कर गाली-गलौज व मारपीट भी किया था। इसी रंजिश को लेकर उदय यादव अपने समर्थकों के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...