गुरुवार, 11 जून 2020

सभी को समय से भोजन उपलब्ध कराऐंं

सिदार्थ गुप्ता

 कन्नौज। सभी घायलों को अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए, साफ सफाई व्यवस्था में और व्यापक सुधार किया जाए, मरीजों को भोजन आदि समय से उपलब्ध कराया जाए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल को दिए।


उन्होंने बताया कि कल रात करीब 1.30 बजे खुर्जा से गोंडा जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा कर जीटी रोड पर पलट गई जिसमें एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे एवं चालक व परिचालक को सम्मिलित करते हुए कुल 12 व्यक्ति गाड़ी पर सवार थे, जिसमें से 10 एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनके नाम रामप्रताप पुत्र बल्दू, परशुराम पुत्र बल्दू, तीरथ पत्नी परशुराम, संगीता पुत्री परशुराम, बीना पुत्री परशुराम, शशांक पुत्र परशुराम, शिवलता पत्नी रामप्रताप, खुशी पुत्री रामप्रताप, प्रशांत पुत्र रामप्रताप, मंगेश पुत्र रामसहाय, बस के चालक हरपाल सिंह व परिचालक सुनील घायल हुए।


उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मोबाइल वैन द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने सुनील पुत्र राजवीर, मंगेश पुत्र रामसहाय, रामप्रताप पुत्र बल्दू और हरपाल सिंह पुत्र दीवान सिंह को हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर किया गया। उन्होंने अस्पताल के आकस्मिक वार्ड में भर्ती मरीजों से वार्ता की एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सभी घायलों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा मुहैया कराते हुए घायलों के अतिरिक्त भी सभी मरीजों को समय से गुणवत्ता पूर्ण भोजन मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए।


उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को भी और अच्छी किए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश देते हुए बायोमेडिकल कचरे कि नियमित उठान एवं बायोमेडिकल कचरे से अन्य व्यक्तियों की सुरक्षा के संबंध में भी निर्देश दिए। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री यूसी चतुर्वेदी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।



सिंह को किया लाइन हाजिर बड़ा कदम

बागपत। एसपी ने आज रमाला थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह को किया लाइन हाजिर बड़ा कदम

इसके अलावा एक निरीक्षक तथा एक प्रभारी निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में भी क्या बदलाव

 

अब रमाला थाने के नए थानाध्यक्ष होंगे रमेश सिंह सिद्धू

दोघट थाना अध्यक्ष होंगे नरेश कुमार देशराज सिंह पुलिस लाइन से 112 प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक होगे

इसके अलावा भी बदलाव किए गए।

आखिर आज थानाध्यक्ष रमाला महिपाल सिंह पर गाज गिर ही गई पुलिस अधीक्षक बागपत प्रताप गोपेंद्र सिंह यादव द्वारा थानाध्यक्ष रामाला महिपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है उनके लाइन हाजिर का मामला भाजपा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के गांव बसोली मैं बीते सप्ताह ट्रिपल मर्डर का होना या फिर थानाध्यक्ष रमाला महिपाल सिंह द्वारा राह चलते व्यक्तियों की दिनदहाड़े मारपीट करना तथा वीडियो वायरल होना दोनों मामलों का हो ना हो सकता है।

आपको बता दें कि पहले तो बीते सप्ताह रमाला थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह एवं उनके हमरा सिपाहियों द्वारा क्षेत्र में गश्त के दौरान राह चलते व्यक्तियों की जमकर लाक डाउन के दौरान कई व्यक्तियों की जमकर पिटाई करने होने की वीडियो वायरल हुई थी इसके ठीक अगले दिन दिनदहाड़े बासुंदी गांव में ट्रिपल मर्डर होना एक अपने आप में बहुत बड़ी घटना हुई इस मामले में भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हालांकि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होना बताया जा रहा है।

इस घटना में काफी जद्दोजहद के बाद क्रॉस केस हो गया था लेकिन आपको बता दे।

बासुंदी गांव में एक आटा चक्की पर अनाज पिसाई को लेकर हुए विवाद मैं ट्रिपल मर्डर हुआ था जिसमें बताया गया है कि बसौली गांव के आटा चक्की पीसने वाले एक युवक पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने लगभग 25 30 साथियों के साथ मिलकर उसकी आटा चक्की पर जाकर जानलेवा हमला करते हुए उसको गोली मार दी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी इसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर कर दो बदमाशों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया था जबकि उसके अन्य साथी मौके से हवाई फायर करते हुए फरार हो गए थे इस मामले में रवाना पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई सूत्रों के अनुसार इन दोनों पक्षों में पहले भी मारपीट और झगड़ा हुआ दोनों पक्ष रमाला थाने पर पहुंचे लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की अगर हल्की-फुल्की पुलिस कार्रवाई कर देती तो इतना बड़ा घटना ना होती इस घटना को होने से बचाया जा सकता था जब दोनों पक्ष झगड़ा होने के बाद थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्यवाही ना करते हुए समझौता करना ही उचित समझा आखिर समझौता होता क्यों ना जब बीच में दलालों का अखाड़ा आ गया था इतनी बड़ी घटना को अंजाम दलालों के अखाड़ों द्वारा हे दिलवाया गया अगर पहले दलालों का अखाड़ा बीच में ना आता बीच में ना आता तो हो सकता था पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कुछ ना कुछ कार्रवाई करते लेकिन पुलिस भी अपना पीछा छुड़ाने के कारण समझौता कराने में ही अधिक दिलचस्पी दिखाएं इसी वजह से ट्रिपल मर्डर हो गया इसके बाद मृतक पक्ष आटा चक्की चालक द्वारा नामजद एवं कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया तो कई दिन बाद एक बदमाश मर्तक के परिजनों द्वारा भी आटा चक्की स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया इस मामले में फिर क्या था राजनैतिक रंग आ गया और एक बड़े स्तर पर गणमान्य व्यक्तियों और पुलिस के बीच पंचायत हुई जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सही जांच होने की बात रखी गई हालांकि अभी तक इस मामले में घटना के समय वीडियो वायरल भी होना बताया गया कि आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करना बताया गया सूत्रों के अनुसार इस मामले में दर्जनों युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया और फिर हिरासत में लेना और छोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन अभी तक जांच जस की तस है हालांकि पुलिस अधीक्षक बागपत भी गांव में घटना के समय मौके पर पहुंचे थे उन्होंने इस घटना मैं लगभग दो दर्जन युवकों को शामिल होना बताया था जिसमें अभी तक गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस गांव में मौजूद है और अभी तक आरोपी फरार हैं सूत्रों के अनुसार इस मामले में उच्च स्तरीय जांच चल रही है सूत्रों के अनुसार यह भी ज्ञात हुआ कि पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर और वीडियो वायरल के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तलाश कर रही है लेकिन गांव में सन्नाटा है और आटा चक्की स्वामी पक्ष और विपक्ष दोनों ही सह में हुए हैं तथा सभी आरोपी अभी तक फरार है

सूत्रों के अनुसार जिस समय गांव में दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर हुआ और जिसने भी यह देखा हर व्यक्ति डरे और सहमे थे और अभी भी वह खौफ गांव में पसरा हुआ है

जिस समय यह घटना हुई और 1 बदमाशों का जत्था दो दर्जन के लगभग युवक हथियारबंद आटा चक्की पर पहुंचे और पहले युवक के साथ मारपीट हुई और उसके बाद दे दनादन दे दनादन एक के बाद एक फायर होने शुरू हुए तो पड़ोस के घरों के भी दरवाजे बंद हो गए और बदमाश आराम से घटना को अंजाम देकर आटा चक्की युवक को मौत के घाट उतार कर जब चलने लगे तो पड़ोसियों और आटा चक्की युवक के परिजनों ने हिम्मत जुटाकर जब बदमाशों को खेलना शुरू किया तो बदमाश वहां से हवाई फायर करते हुए भागने लगे दो ग्रामीणों के हत्थे दो बदमाश चढ गए जिन्हें मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया बाकी बदमाश हवा में गोली दाग देवें फरार हो गए जिसमें एक युवक सूप थाना रमाला तथा एक युवक थाना दोघट कस्बा दोघट के युवक को ग्रामीणों ने मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया था इस मामले के मुख्य कर्ताधर्ता गांव बसोली के ही एक युवक और आटा चक्की चालक युवक के बीच वे झगड़े के कारण ही इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया बसौली गांव के युवक ने ही अपने 2 दर्जन से अधिक साथियों को जन्मदिन की दावत देने के बहाने बुलाया और आटा चक्की चला कि युवक के साथ हुए मारपीट की घटना बताते हुए आटा चक्की चालाक युवक को मौत के घाट उतारा और फिर दो बदमाशों को ग्रामीणों ने गिरकर मौत के घाट उतारा इस मामले में अभी तक सभी आरोपी फरार होना बताया गया है इसीलिए थानाध्यक्ष रमाला महिपाल सिंह पर गाज गिरी है पुलिस अधीक्षक बागपत ने आज रमाला थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है उनके स्थान पर दोघट थाना अध्यक्ष रमेश सिंह सिद्धू को रमन का नया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया है और दो बट थाने पर 112 डायल प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार को दोघट का नया थानाध्यक्ष बनाया है वहीं पर 112 डायल प्रभारी पुलिस लाइन से देशराज सिंह को बनाया गया है अब देखना यह है कि नए थानाध्यक्ष इस ट्रिपल मर्डर के मामले को किस तरह से हल करने में सफल होते हैं।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...