बुधवार, 10 जून 2020
पुलिस भर्ती में दोबारा मेडिकलः एचसी
पत्थर दिल बाप ने बच्चों को नहर में फेंका
गोविन्द सिंह की रिपोर्ट
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में पत्नी से नाराज पति हैवान बन गया। मामूली विवाद से गुस्साए पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चों को नहर में फेंक दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के किसानों ने पत्नी को बचा लिया, लेकिन वे बच्चों को निकाल नहीं पाए। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने नहर से 2 बच्चों की लाश निकाल ली है, एक बच्ची की तलाश जारी है। लोगों ने आरोपी पति को पुलिस के हवाले कर दिया है।
मायके से लाते वक्त रास्ते में हुआ विवाद
कराहिया पुलिस के अनुसार, वारदात सोमवार की है। चीनोर थाना के ग्राम बनवार का रहनेवाला प्रमोद कुशवाह सोमवार को अपनी पत्नी पूनम कुशवाह को लेने कोसा गांव स्थित ससुराल गया था। शाम को प्रमोद वहां से पत्नी और तीनों बच्चों के साथ वह बाइक से बनवार लौट रहा था। रास्ते में पति-पत्नी के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात गाली-गलौच तक पहुंच गई। इस दौरान प्रमोद ने मेहगांव और ईटमां के बीच पड़ने वाली हरसी नहर के पास बाइक रोकी। यहां पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा और बढ़ गया तो गुस्साए प्रमोद ने पहले अपने तीनों बच्चों- 6 साल की सिमरन, 4 साल के बेटे प्रशांत और डेढ़ साल की बेटी को नहर में फेंक दिया। इसके बाद पत्नी पूनम को भी नहर में पटक कर पानी में डूबा कर मारने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पूनम की चीख-पुकार सुन नहर के पास रहने वाले किसान मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूनम को छुड़ाया।
गोताखोरों ने निकालीं 2 लाशें, एक बच्ची की तलाश जारी
किसानों ने डायल-100 को खबर दी। थोड़ी देर बाद कराहिया थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। नहर में फेंके गए तीनों बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू हुआ. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद प्रशांत और डेढ़ वर्षीय बच्ची की लाशें निकाल ली गईं. वहीं 6 साल की सिमरन की लाश तेज बहाव के चलते देर रात तक मिल नही पाई थी. पुलिस से सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग ने हरसी डैम से नहर में पानी की आपूर्ति बंद कर दी है। मंगलवार को गोताखोर बचाव कार्य में जुटे हैं।
बाल पकड़कर पटकने से महिला की मौत
मुंगेर। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर गई। इस दौरान उनकी मां गेट पर आईं और कहा कि कोई बेटा नहीं है। इस दौरान, पुलिस स्टेशन ने महिला को पकड़ लिया और महिला को पटक दिया। जिसके कारण बुजुर्ग महिला गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा की है।
पुलिस के बेहोश होने के बाद भाग निकले
मृतक महिला के बेटे ने कहा कि जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो मां ने दरवाजा खोला। पुलिस ने उसके बाल पकड़कर गालियां देना शुरू कर दिया। जिसके बाद मां बेहोश हो गई। इस दौरान भाभी घर से बाहर निकलीं और पुलिस से कहा कि कम से कम सास को अस्पताल पहुंचा दो, ताकि हम उनका इलाज करवा सकें। लेकिन पुलिसकर्मी भाग गए।
थानेदार पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया
महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और शव को लेकर सदर अस्पताल के सामने सड़क पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि एसएचओ ने बुजुर्ग महिला को पटक दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। परिजन थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुंगेर के एसपी लिपी सिंह मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।
संशोधन अध्यादेश 2020 को दी मंजूरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोवंशीय पशुओं की रक्षा और गोकशी की घटनाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए योगी कैबिनेट ने गोवध निवारण संशोधन अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी है। अध्यादेश में साफ कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में अब गोवंश को नुकसान पहुंचाने या फिर हत्या करने का अपराध गैरजमानती होगी।
गोवंश की हत्या करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी हो सकती है। अध्यादेश में गोवध के आरोपी का पोस्टर उसके मोहल्ले में लगाने का भी प्रावधान है। सरकार के मुताबिक इस अध्यादेश का उद्देश्य गोवध निवारण अधिनियम 1955 को अधिक प्रभावी बनाना है।
अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पहली बार में गोकशी का आरोप साबित होने पर 3 साल से लेकर अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है या 3 लाख से लेकर अधिकतम 5 लाख के जुर्माने का प्रावधान है। वहीं, दूसरी बार गोकशी का आरोप साबित होने पर जुर्माने और सजा दोनों का प्रावधान है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई और संपत्ति जब्त करने का भी प्रावधान किया गया है। गोवंश का अंग-भंग करने और जीवन को खतरा पैदा करने के आरोपी को 1 से लेकर 7 साल तक की सजा और 1 लाख से लेकर 3 लाख तक जुर्माने का प्रावधान है।
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी ने साधा बीजेपी पर निशाना
अध्यादेश पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार सिर्फ कानून बनाती है, उसे जमीन पर उतारने का काम नहीं करती। सपा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ गाय के नाम पर वोट मांगती है। उत्तर प्रदेश में आज जो दुर्दशा गायों की वो किसी से छिपी नहीं है। गौशालाओं की हालत इतनी खराब है कि वहां पानी-चारे के बिना गाय मर रही हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी गौशालाओं में चारा तक मुहैया नहीं करवा पा रही है। गोवंशों की मौत भूख से हो रही है। बीजेपी बस झूठ और फरेब की सियासत करती है।
संक्रमण से पहले विधायक की मौत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का भारत में पहला मामला निकलकर सामने आया है। तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के विधायक जे.अंबाज़गन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली और आज ही उनका जन्मदिन भी था। खुशी का माहौल मातम में पसर गई। जानकारी के मुताबिक विधायक अंबाज़गन एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हो गया। अंबाज़गन चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेक्रेटरी भी थे। उनकी मौत पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।
आतंकियों के खिलाफ, ऑपरेशन जारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। शोपियां के सुगो हेधामा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इस हफ्ते शोपियां में एनकाउंटर की तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को पांच और सोमवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम, आर्मी की 44 आरआर और सीआरपीएफ ने बुधवार सुबह सुगो हेधामा में सर्च ऑपरेशन शुकी किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके दोनों बुधवार तड़के सुगो हेधामा गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंज उठा। अधिकारियों के मुताबिक, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है। फिलहाल, दो आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन अभी उसकी लाश नहीं मिली है. एनकाउंटर जारी है।
इस हफ्ते शोपियां में एनकाउंटर की यह तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था। उसके अगले ही दिन ऑपरेशन चलाकर शोपियां में चार आतंकियों को मार गिराया गया था। पिछले दो हफ्ते में 15 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं।
शोसल मीडिया पर ऑडियो किल्प वायरल
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है ये वायरल ऑडियो क्लिप भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान की है। जिसमें शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं से कह रह हैं कि कांग्रेस की सरकार को गिराने का आदेश बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से मिला था। वीडियो एमपी में काफी शेयर किया जा रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी इस खबर पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अधिकारिक पेज ने ट्वीट किया, ”मप्र की कांग्रेस सरकार गिराने के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से आदेश मिला था, शिवराजमुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक ऑडियो में कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि केन्द्रीय नेतृत्व ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहियए। मोदी जी, लोकतंत्र की हत्या के जिम्मेदार..?”
अंग्रेजी वेबसाइट NDTV ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि क्लिप में शिवराज सिंह चौहान को कहते सुना जा सकता है, ”केन्द्रीय नेतृत्व ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहिए… नहीं तो ये बर्बाद कर देगी, तबाह कर देगी और आप बताओ ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी भाई के बिना सरकार गिर सकती थी? और कोई तरीका नहीं था। कांग्रेस कह रही है धोखा तुलसी सिलावट ने न दिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने न दिया, धोखा कांग्रेस ने दिया।”
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...