बुधवार, 10 जून 2020

75000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 75 हजार के इनामी बदमाश ककड़ीपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के साथ ही सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा भी दो गोली लगने से घायल हो गए, जबकि सब इस्पेक्टर जयवीर सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। 


बदमाश अनिल लखनऊ के फार्म हाउस में 17 मई को हुई राठौड़ा निवासी लविश की हत्या के साथ ही 23 मई को गांव मिंड़काली में हुए सौरभ इटावा व प्रशांत वाजिदपुर, बड़ौत के दोहरे हत्याकांड में भी वांछित था। अनिल पर लखनऊ से 50 हजार और मुजफ्फरनगर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बुढ़ाना पुलिस ने बदमाश अनिल को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस रात में ही उसे सौरभ-प्रशांत हत्याकांड में आला कत्ल की बरामदगी के लिए गांव मिंडकाली के जंगल में लेकर गई थी। देहात नेपाल सिंह के अनुसार, वहां अनिल ने एक पुलिसकर्मी से सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें दरोगा राकेश शर्मा दो गोलियां लगने से घायल हुए और जयवीर सिंह को बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश अनिल भी गोली लगने से घायल हो गया। एसपी देहात ने बताया कि, लखनऊ के लविश हत्याकांड में उसका फुफेरा भाई प्रशांत वादी था, जिसकी हत्या होने के साथ ही लविश हत्याकांड का आरोपी रहा सौरभ भी पांच गोलियां लगने से घायल हुआ था, जिसकी मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। लविश, प्रशांत और सौरव की हत्या में अनिल ककड़ीपुर नामजद है।  बदमाश अनिल पर लखनऊ और मुजफ्फरनगर में हत्या व लूट के कई मुकदमे दर्ज है।


लगातार तीसरे दिन पेट्रोल पर रेट बढ़े

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 71.17 रुपये लीटर हो गया है। इन तीन दिनों दिल्ली में पेट्रोल 1.74 रुपये लीटर महंगा हो गया, तो डीजल की कीमत 1.78 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक दिन की गिरावट के बाद फिर तेजी देखी जा रही है। जिससे तेल के दाम में आगे और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है। पिछले सत्र में मुनाफावसूली के चलते बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में 5.89 फीसदी की गिरावट आई थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 73 रुपये, 74.98 रुपये, 80.01 रुपये और 77.08 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 71.17 रुपये, 67.23 रुपये, 69.92 रुपये ओैर 69.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के दाम में क्रमश: 54 पैसे, 63 पैसे, 52 पैसे और 48 पैसे की वृद्धि की गई। वहीं, डीजल का दाम चारों महानगरों में डीजल के दाम में क्रमश: 58 पैसे, 62 पैसे, 55 पैसे और 49 पैसे का इजाफा किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर मंगलवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 41.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले ब्रेंट क्रूड का भाव 41.44 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 38.63 डॉलर प्रति बैरल पर कोराबार चल रहा था। इससे पहले कारोबार के दौरान डब्ल्यूटीआई का भाव 38.85 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा।


दलित महिला का एसडीओ ने किया उत्पीड़न

रायबरेली। ग्राम सभा बहेरवा ऊंचाहार जिला रायबरेली में दलित महिला के साथ उत्पीड़न किया गया जिसमें बिजली विभाग के S.D.O. ऊंचाहार श्री शिवम् वर्मा द्वारा खुले आम रिस्वत एक लाख पच्चास हजार 150000/रूपए कमार्सियाल कनेक्शन के नाम पर लिया गया और प्रार्थिनी को उसके भुगतान कि  रशीद भी नहीं दिया गया जब महिला अपना रुपया मांगने गई तो उसे आज कल में दे दूंगा चूंकि महिला पढ़ी लिखी नही थी ।महिला S.D O.महोदय के आफिस में गई तो उसे जाति सूचक गाली देकर भगा दिया और दूसरे दिन SDO महोदय कुछ अज्ञात लोगों के साथ महिला के कारखाने पर गए और उसको बुरी बुरी अस्लिल गालियां दिया और जाति सूचक गाली देकर बोले कि शासन प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर  सकता। मैं सरकारी आदमी हूं दोबारा मुझसे पैसे मत मांगना और ना ही तुम्हरा अब कोई कनेक्शन होगा। जब तक मै यहां हूं और बिजली चोरी के झुटा मुकदमा लिखवा कर जेल 

भेजवाने की धमकी दिया महिला ने ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर दिया गया है परन्तु अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

1 दिन में 56 अपराधी गिरफ्तार किए

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  01 ही दिन मे 56 अपराधी गिरफ्तार

 अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर चोर/लूटेरे/गैंगस्टर अपराधियों व अन्य मुकदमो मे वांछित/वारण्टियो की धरपकड़ हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में 1 ही दिन में लूट/चोरी व अन्य अपराध करने वाले कुल 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे वांछित/वारण्टी/गैंगस्टर भी शामिल है।

        

  एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवम थाना प्रभारी को लगातार यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए है‼

अखिलेश ने नेताओं का उत्साह बढ़ाया

एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा


करनैलगंज(गोंडा)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और रणनीति बना कर आगामी चुनाव को फतह करने का टिप्स दिया।


आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को किसान इंटर कालेज भम्भुआ में एक बैठक पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। सभी बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारियों समेत जिले के सपा नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो कॉलिंग करके सभी का परिचय प्राप्त किया तथा रणनीति के तहत कार्य करने का सुझाव दिया। पूर्व सीएम ने विधानसभा वार बूथ, सेक्टर व ग्राम, ब्लॉक के साथ साथ विधानसभा सत्र की टीम को सीधे पार्टी से जोड़ने पर बल दिया। पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि करनैलगंज के बूथ व सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारियों का ग्रुप बनाया जा रहा है।


जिसमे जिले के नेताओ के साथ संगठन के बड़े नेताओं को रखा जाएगा। उनके मार्गदर्शन में कार्यकर्ता आगामी चुनाव की तैयारी केरेंगे। बैठक में सपा के जिलाध्यक्ष स्वरूप यादव पप्पू, जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद उर्फ पप्पू, राजेश दीक्षित, जगपाल सिंह, बब्बन मिश्रा, चंद्रेश प्रताप सिंह अध्यक्ष गन्ना समिति, कैलाश पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष सपा परसपुर, दीपू पाठक ब्लॉक अध्यक्ष सभा करनैलगंज, हेमंत सिंह अध्यक्ष सपा लोहिया वाहिनी गोंडा, गणेश पांडे विधानसभा महासचिव सपा लोहिया वाहिनी गोंडा, चंद्रभान उपाध्याय, सुंदर लाल यादव, राधेश्याम सोनी, अमीत खां, असलम, सत्यनारायण, संतोष सिंह, हनुमान तिवारी, अमर सिंह, दिनेश मिश्रा, रंजीत यादव, धर्मवीर करण शर्मा, रोहित सिंह, राकेश सिंह, यूनुस, बेनी यादव, रामू तिवारी आदि सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में ही कैलाश पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी परसपुर व दीपक कुमार पाठक ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी करनैलगंज चुना गया।


जेवर में पांच संक्रमित मिलने से हड़कंप

दिव्यांजली पाण्डेय


गौतम बुध नगर। ग्रेटर नोएडा के जेवर में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला आया सामने, ज़िला प्रशासन ने ज़ेवर के तीन मोहल्लों को सील कर, हॉटस्पॉट की श्रेणी में जोड़ कर लोगों को दी जानकारी।सभी स्थानीय निवासियों को अग्रिम आदेश आने तक घर से बाहर न निकलने की दी हिदायत।


 ग्रेटर-नोएडा जेवर में पाँच लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से मोहल्लें में मचा हड़कंप, ज़िला प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही कर आनन-फ़ानन में ज़ेवर के तीन मोहल्लों को किया सील, सील करने के बाद तीनों स्थानों को हॉट-स्पॉट में तब्दील कर लोगों को इसकी जानकारी दी।सभी नगर-वासियों से ज़िला प्रशासन द्वारा अग्रिम आदेश आने तक घर में ही रहने की, की गई अपील।महोल्लों से किसी भी व्यक्ति के बाहर आने-जाने में लगाई रोक। ग्रेटर-नोएडा ज़ेवर में आज़ पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, जिसके बाद ज़िला प्रशासन ने ज़ेवर के तीन महोल्लों को सील कर दिया, हॉट-स्पॉट किये गए महोल्लों में पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट कर लोगों को दी गई जानकारी।


कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन का पालन हो

बागपत -वीरेंद्र तोमर ।

कोरोना गाइडलाइन का कराया जाए अनुपालन -
कंटेंटमेंट क्षेत्रों में लॉक डाउन का शक्ति से कराया जाए अनुपालन-
डोर स्टेप डिलीवरी सुचारू रूप से रहे -
बागपत। जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी  ने कोविड-19 समेकित कंट्रोल रूम बागपत में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना वैश्विक महामारी के संबंध में बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सैंपलिंग की रिपोर्ट पोर्टल पर प्रतिदिन समय से अपलोड की जाए  कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा सैंपलिंग की रिपोर्टिंग में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने  सेंपलिंग्स रिपोर्टिंग की ऑनलाइन फीडिंग में स्वास्थ्य विभाग की टीम से नाराजगी व्यक्त की और इसमें सुधार करने की हिदायत दी।
   जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीयोको भी निर्देशित किया कि अपने कंटेंटमेंट क्षेत्रों में लॉक डाउन की स्थिति बरकरार रखें मार्केट में शक्ति बरती  जाए जिससे कि संक्रमण ना फ़ैल सके  जिलाधिकारी ने कहा डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था सुचारु रुप से कंटेंटमेंट क्षेत्रों में चलती रहनी चाहिए रात्रि 9:00 से 9:00 तक लोग डाउन की स्थिति जनपद में बरकरार रहे मंदिर मस्जिदों के माध्यम से भी अलाउंस कराकर संकरण के बचाव हेतु प्रेरित किया जाए ।और कहां जाए की अनावश्यक रूप से कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले । जिलाधिकारी ने  निगरानी समिति कोअलर्ट होने के लिए निर्देशित किया और कहा कि जो भी बाहर से आ रहा है उसकी तत्काल सूचना दी जाए ।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टरों की लाइव लोकेशन  लेने के लिए निर्देशित किया ।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र के पेशेंट से प्रतिदिन बात करें और उनका कुशलक्षेम जाने उन्हें कोविड-19 अस्पताल  में किसी प्रकार की उपचार संबंधित कोई समस्या तो नहीं है । जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव को निर्देशित किया कि कंटेंटमेंट क्षेत्रों में  मोबाइल एटीएम बैंन  के माध्यम से सुविधा देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन एसडीएम राम नयन तहसीलदार प्रसून कश्यप एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ सीएच् सी अधीक्षक बागपत विभास राजपूत आदि उपस्थित रहे।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...