भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 75 हजार के इनामी बदमाश ककड़ीपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के साथ ही सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा भी दो गोली लगने से घायल हो गए, जबकि सब इस्पेक्टर जयवीर सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है।
बदमाश अनिल लखनऊ के फार्म हाउस में 17 मई को हुई राठौड़ा निवासी लविश की हत्या के साथ ही 23 मई को गांव मिंड़काली में हुए सौरभ इटावा व प्रशांत वाजिदपुर, बड़ौत के दोहरे हत्याकांड में भी वांछित था। अनिल पर लखनऊ से 50 हजार और मुजफ्फरनगर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बुढ़ाना पुलिस ने बदमाश अनिल को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस रात में ही उसे सौरभ-प्रशांत हत्याकांड में आला कत्ल की बरामदगी के लिए गांव मिंडकाली के जंगल में लेकर गई थी। देहात नेपाल सिंह के अनुसार, वहां अनिल ने एक पुलिसकर्मी से सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें दरोगा राकेश शर्मा दो गोलियां लगने से घायल हुए और जयवीर सिंह को बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश अनिल भी गोली लगने से घायल हो गया। एसपी देहात ने बताया कि, लखनऊ के लविश हत्याकांड में उसका फुफेरा भाई प्रशांत वादी था, जिसकी हत्या होने के साथ ही लविश हत्याकांड का आरोपी रहा सौरभ भी पांच गोलियां लगने से घायल हुआ था, जिसकी मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। लविश, प्रशांत और सौरव की हत्या में अनिल ककड़ीपुर नामजद है। बदमाश अनिल पर लखनऊ और मुजफ्फरनगर में हत्या व लूट के कई मुकदमे दर्ज है।