मंगलवार, 9 जून 2020

डीसीपी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

पटना। बिहार के एक डीएसपी पर कार्रवाई की गई है। पटना नगर के पुलिस उपाधीक्षक कैलाश प्रसाद जो वर्तमान में बिहार सैन्य पुलिस 3 में पदस्थापित हैं उनके खिलाफ गृह विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।


पटना के होटल पनास के मामले में आरोपी डीएसपी कैलाश प्रसाद पर विभागीय कार्यवाही संचालित की गई थी. संचालन पदाधिकारी द्वारा प्रमाणित किए गए आरोपों में अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा तीन वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से अवरुद्ध करने का निर्णय लिया गया है. इस दंड को बिहार लोक सेवा आयोग ने भी सहमति दे दी है। बता दें कि 26 अप्रैल 2016 को पटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के होटल पनास में शराब को लेकर छापेमारी की गई थी. छापेमारी में तत्कालीन नगर पुलिस उपाधीक्षक कैलाश प्रसाद स्तर से लापरवाही बरती गई थी। नगर पुलिस उपाधीक्षक की तरफ से पूरे मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई और शऱाबियों की मदद पहुंचाने की कोशिश की । मामला सामने आने के बाद गृह विभाग ने कार्रवाई शुरू की और 8 बिंदुओं पर आरोप प्रमाणित पाया।इसके बाद गृह विभाग ने आरोपी डीएसपी कैलाश प्रसाद का तीन वेतन वृद्धि काटने का निर्णय लिया है।


तेज हुई पाक सेना की नापाक हरकतें

नई दिल्ली। लद्दाख सरहद पर चीन के साथ तनातनी के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतें भी तेज हो गई हैं। पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में मंगलवार तड़के सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। इससे पहले केरन और रामपुर सेक्टर के बाद उरी में भी पाकिस्तान ने बेतहाशा गोलाबारी की। पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में मंगलवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर जबरदस्त गोलाबारी की गई। सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने मोर्टार और छोटे हथियारों से फायरिंग की। इस फायरिंग का भारतीय सेना ने जबरदस्त जवाब दिया। बीते दिनों में पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर तोड़ा है।


इससे पहले एलओसी के नजदीक बसा उरी एक बार फिर दहल उठा. एलओसी के उस पार से पाकिस्तानी सेना भारत के इस गांव पर अंधाधुंध गोलाबारी कर रही है. उन्हीं अनगिनत बारूदी गोलों में से एक जिंदा शेल मकान के पास गिर गया. सेना की बम डिस्पोसल स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर इस शेल को खाली जगह पर सुरक्षित तरीके से उड़ा दिया.


उरी सेक्टर के रिहायशी इलाकों में पाकिस्तानी फौज की गोलाबारी अरसे बाद देखी जा रही है. एलओसी के उस पार से फायरिंग तो पहले भी होती थी, लेकिन इस बार पाकिस्तानी फौजें बेहद ताकतवर हथियारों का इस्तेमाल कर रही हैं. भारत की ओर से इसका माकूल जवाब भी दिया जा रहा है, लेकिन इलाके के लोग बेहद दहशत में हैं.


उरी के अलावा केरन और रामपुर सेक्टर भी पाकिस्तानी फौज लगातार सीजफायर तोड़ रही है। इधर घाटी में भी आतंकी वारदातों ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है, उधर लद्दाख सरहद पर चीन की हलचल भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे माहौल में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की बेवजह गोलाबारी किसी बड़ी साजिश से ध्यान हटाने का शक पैदा कर रही है।


स्वयं संघ के कार्यकर्ता कर रहे हैं रक्तदान

रुड़की। राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा रक्तदान शिविर नर सेवा नारायण सेवा नरेंद्र जिला प्रचारक सिविल अस्पताल रुड़की में थैलेसीमिया के करीबन 52 मरीजों को 100 यूनिट रक्त प्रतिमाह चढ़ाया जाता है। रुड़की तथा उसके आसपास के गांव से भी रक्त लेने सिविल अस्पताल पहुंचते हैं किंतुकोरोना काल में रक्तदान करने वाले नहीं पहुंच रहे हैं ।ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रितु खेतान की नरेंद्र जिला प्रचारक  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से वार्ता पर संघ के स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है। प्रतिदिन 10 स्वयंसेवक रक्तदान कर रहे हैं। अभी तक 50   स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया है जिला प्रचारक द्वारा कहा गया की नर सेवा नारायण सेवा  को सार्थक करते हुए संघ के स्वयंसेवकों द्वारा करोना काल में राशन सामग्री किट एवं भोजन पैकेट, प्रवासी लोगों के लिए नारसन बॉडर पर भोजनालय चलाया गया व अब रक्तदान करने वाले स्वयं सेवकों की सूची तैयार की गई है जिससे कोरोना काल में ब्लड बैंक को स्वयंसेवक रक्तदान करते रहेंगे। अभी तक रक्तदान  करने वालों में अतुल  ,गुरु वचन ,नवीन ,सिद्धार्थ जितेंद्र  समर सिंह किशनपाल, इंद्रेश, अक्षय ,राजीव ,शशि, पंकज सहित 50 स्वयंसेवक को द्वारा रक्तदान कर प्रमाण पत्र प्राप्त किए गए।


सिंधिया की मां में वायरस के लक्षण मिले

नई दिल्ली। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां का स्वास्थ्य खराब होने पर दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनमें कोविड 19 जैसे लक्षण मिले हैं। दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जाती है। अभी उनकी कोविड 19 की रिपोर्ट नहीं आई है।


ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी लोगों ने बताया कि गले में खराश और बुखार की चपेट में वह और उनकी मां आ गईं। जिसके बाद सोमवार को ही साकेत स्थित अस्पताल में डॉक्टरों के कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां भर्ती हो गईं। आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हालांकि अभी कोविड-19 की टेस्टिंग रिपोर्ट नहीं आई है। जिससे यह कन्फर्म नहीं हो सका है कि उन्हें कोरोना वायरस है या नहीं।


चार्जशीट में कपिल मिश्रा का नाम नहीं

दिल्ली दंगो की चार्जशीट में जामिया और नागरिकता बिल का विरोध कर रहे लोगो को आरोपी बनाया, भाजपा नेता कपिल मिश्रा का चार्जशीट में ज़िक्र ही नही

श़ेख़ नसीम 

नई दिल्ली। देश के बहुचर्चित दिल्ली दंगा कांड में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। पुलिस की जांच के बाद जो चार्जशीट बनाई गई हैं उसमें जामिया और नागरिकता बिल का विरोध कर रहे लोगो को ही आरोपी बनाया गया हैं और भाजपा नेता कपिल मिश्रा का कही भी ज़रा सा ज़िक्र तक नही हैं।

मोदी सरकार के नागरिकता कानून बिल के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन चल रहा था उसी दौरान भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण देते हुए कहा था रास्ता तो हम खाली करवा कर रहेंगे। उसके बाद से ही दिल्ली में दंगे हुए थे। पुलिस ने अपनी जांच में कपिल मिश्रा को तो छोड़ दिया लेकिन चार्जशीट में जामिया और नागरिकता बिल का विरोध कर रहे लोगो को आरोपी बना दिया और कहा इन्ही लोगो की वजह से दिल्ली में दंगा हुआ था दिल्ली पुलिस की ये एकतरफा कार्यवाही शक के दायरे में हैं। दिल्ली पुलिस को भाजपा नेता कपिल मिश्रा का न भड़काऊ बयान सुनाई दिया और न ही कपिल मिश्रा का इसमे कोई रोल नज़र आया।

हाईटेक पुलिस की उड़ रही है खिल्लियां

यूपी की हाईटेक पुलिस की सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रही खिल्लियां

यूपी पुलिस को हाईटेक करने की कोशिश प्रदेश सरकार समय-समय पर करती रहती है, लेकिन हाईटेक करने के साथ-साथ पुलिस अपने पुराने ढर्रे पर ही चलती नजर आ रही है। एक तरफ देश में मेट्रो, बुलेट ट्रेन चलने की बात की जाती है, तो वहीं दूसरी तरफ अपराध रोकने वाली पुलिस अब गाड़ियों को धक्का मारते नजर आती है। 

कौशांबी पुलिस की खिल्ली उड़ाने वाली कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जहां मुलजिम को पकड़ने वाली कौशांबी पुलिस खुद अपनी सरकारी गाड़ी में धक्का लगाती हुई नजर आ रही हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि अगर अपराधियों की सूचना मिलती है तो क्या पुलिस इन गाड़ियों से समय पर पहुंच पाएगी.?

 

पुलिस की खिल्ली उड़ाती इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से पुलिस अपनी गाड़ियों में धक्का लगाती नजर आ रही है। इसका साफ कारण यही है कि पुलिस को मिलने वाली गाड़ियों का अच्छे से रख रखाव नहीं किया जाता। जिस कारण वह समय-समय पर खराब हो जाती हैं और मुलजिम की सूचना या किसी घटना की सूचना आने पर पुलिस मौके पर पहुंचने में असमर्थ होती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला यह गाड़ी कोखराज थाना इलाके के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी भरवारी की है। बताया जाता है कि मुल्जिमो को लेकर चौकी प्रभारी जिला कारागार गए थे। वापस लौटते समय ओसा चौराहे के पास उनकी सरकारी गाड़ी ने धोखा दे दिया। जिसके बाद हमराही पुलिस लोगो की मदद से गाड़ी की धक्का लगाते हुए दिखे है।

ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि प्रदेश सरकार यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने के साथ-साथ बजट गाड़ियों को सुधारने के लिए आता तो है लेकिन वो धन कहाँ चला जाता है, जो पुलिस को ड्यूटी के दौरान धक्का मारने पर मजबूर करता है.?

डीएस यादव

लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्तः त्रिवेंद्र

कार्य के प्रति लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त : मुख्यमंत्री


जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों के लिए केन्द्र को प्रस्ताव भेजें


डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में सीएम की 70 प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण


देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में मुख्यमंत्री घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों के लिए केन्द्र को प्रस्ताव बनाकर भेजें। केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याण योजनाओं के लिए राज्य सरकार को भरपूर सहयोग मिल रहा है।


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने सोमवार को सचिवालय में डोईवाला विधानसभा की घोषणाओं के सबंध में बैठक ली। ज्ञातव्य है कि पिछली बैठकों में अन्य विधानसभाओं की समीक्षा हो गई थी। डोईवाला विधानसभा में मुख्यमंत्री की 132 घोषणाओं में से 93 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने रेलवे ओवर ब्रिज से भानियावला तक डबल लेन के निर्माण एवं बाईपास के किनारे फुटपाथ निर्माण तथा सौन्दर्यीकरण के कार्य में विलम्ब पर नारजगी व्यक्त की। उन्होंने 30 जून तक इसका इस्टीमेट शासन को भेजने के निर्देश दिये। नागल ज्वालापुर से डोईवाला के मध्य सड़क चौड़ीकरण का कार्य, डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत अन्य सड़कों का निर्माण एवं चौड़ीकरण के अवशेष कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। राजकीय इण्टर कॉलेज रानीपोखरी में स्व. राजेन्द्र सिंह शाह की मूर्ति जल्द स्थापित करने के निर्देश दिये। वहीं पेयजल विभाग की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जौलीग्रान्ट पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। डोईवाला नगरीय पेयजल योजना का कार्य भी प्रगति पर हैं वैभव विहार नवादा में जलाशय  एवं डोईवाला विधानसभा के विभिन्न वार्डों के मौहल्लों में पाईप लाईन बिछाने के कार्य के लिए एस्टीमेट बनाया जा रहा है। सौडा सरोली, बड़ासी ग्रान्टएवं थानों चकताई पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण का कार्य जल जीवन मिशन के तहत किया जायेगा।


सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई की इन्दरपुर में नवादा नाले की जल निकासी एवं माजरी नहर के दोनों ओर वाकिंग ट्रेक तथा शैडेड सिटिंग एरिया निर्माण का कार्य गतिमान है। डोईवाला में बस अड्डे के निर्माण के लिए रेशम विभाग की भूमि चिन्हित की गई है, इसके लिए अभी विभाग की सहमति नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए विभाग से बात की जाये। उनको अन्य स्थान पर भूमि की व्यवस्था भी जाये। विद्यालयी शिक्षा की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि राजकीय इण्टर कॉलेज इठारना के लिए नवीन भवन, राजकीय इण्टर कॉलेज दूधली में बहुद्देशीय हॉल एवं राजकीय इण्टर कॉलेज रानीपोखरी के कक्षा कक्षों के जीर्णोद्धार की कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाये।


युवा कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि मिनी स्टेडियम के लिए अठूरवाला में जमीन चिन्हित की गई है। दुधली, भानियावाला, लालतप्पड़ व थानों में छोटे छोटे खेल मैदानों की स्थापना की कार्यवाही गतिमान है। राज्य स्तरीय शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शहरी विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके लिए सहस्त्रधारा रोड पर भूमि चिन्हित की गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इठारना में सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया है। डोईवाला में एक फायर यूनिट स्थापित की गई, फायर स्टेशन की कार्यवाही गतिमान है। डोईवाला सुगरमिल के आधुनिकीकरण का कार्य प्रगति पर है।


बैठक में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार, सचिव आर.के सुधांशु, आर.मीनाक्षी सुंदरम, शैलेष बगोली, दिलीप जावलकर, बृजेश कुमार संत एवं सबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...