सोमवार, 8 जून 2020

राजस्थानः 262 नए संक्रमित, 9 की मौत

राजस्थान में मिले कोविड-19 के 262 नए रोगी, 9 मरीजों ने दम भी तोड़ा
उदयपुर में 587 संक्रमितों में से 515 की हो चुकी है रिकवरी


जयपुर। प्रदेश में रविवार को काेराेना के 262 नए राेगी सामने आए। इसके अलावा 9 संक्रमिताें ने दम भी ताेड़ा। जयपुर में 6, बारां व सवाईमाधाेपुर में एक-एक और एक बाहरी राज्य के व्यक्ति ने दम ताेड़ा। एपि सेंटर बने भरतपुर व जाेधपुर में काेराेना का काेहराम जारी है।


जाेधपुर में एक ही दिन में 81 ताे भरतपुर में 63 नए मरीज मिले। उदयपुर में रविवार को सिर्फ एक नया केस सामने आया, यहांं  अब तक सामने आए 587 संक्रमितों में से 515 रिकवर हो चुके हैं । जयपुर में 38, सीकर में 11, नागौर में 9, काेटा व टोंक में 6-6,  पाली में 4, झुंझुनूं व धौलपुर में 3-3, अजमेर में 2, झालावाड़ में एक नया संक्रमित मिला। प्रदेश में कुल राेगियाें की संख्या अब 10599 हो गई है, जबकि 240 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। हालांकि, रविवार काे 253 लोग ठीक भी हुए। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 7754 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 7390 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब प्रदेश में 2605 एक्टिव मरीज हैं।


प्रदेश में अन्य राज्यों से आए प्रवासियों के पॉजिटिव मिलने का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 3040 प्रवासी पॉजीटिव मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 397 पाली से हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर डूंगरपुर है, जहां 331 प्रवासी पॉजिटिव मिल चुके हैं। प्रदेश में जांचें भी 5 लाख का आंकड़ा पार कर गई हैं। उधर, जापान व जर्मनी जैसे देशाें में भी आयुर्वेद की दवा लेने वाले लोग कम नहीं हैं। कोरोना के दौर में इन दोनों देशों ने जोधपुर से आयुर्वेद की 22 लाख टेबलेट मंगवाकर उपयोग में ली हैं। यहां की एक कंपनी ने न केवल दवा, बल्कि एयरकार्गों का खर्च करीब 75 लाख रुपए वहन कर वहां के लोगों को यह निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई।


महाराष्ट्रः फिर रिकॉर्ड 3 हजार संक्रमित

महाराष्ट्र में रविवार को 15 दिन में दूसरी बार रिकॉर्ड 3 हजार से ज्यादा मरीज बढ़ गए


देश में कोरोना संंक्रमण से 7207 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3060 की जान गई
महाराष्ट्र में रविवार को 15 दिन में दूसरी बार रिकॉर्ड 3 हजार से ज्यादा मरीज बढ़ गए
तमिलनाडु में 31 हजार से ज्यादा मरीज, 86% मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 57 हजार 390 हो गई है। रविवार को दूसरे दिन भी 10 हजार से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 10 हजार 768 मरीज बढ़े।शनिवार को 10 हजार 428 पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र में भी 15 दिन में दूसरी बार रिकॉर्ड 3 हजार से ज्यादा नए संक्रमित बढ़ गए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 85 हजार के पार हो गई है। जबकि कोरोना से अब तक 3060 लोगों ने जान गंवाई। उधर, दिल्ली में पीआईबी अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, नेशनल मीडिया सेंटर सैनिटाइजेशन के लिए सोमवार को बंद रहेगा।


उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र की 60 जेलों में बंद 11 हजार कैदियों को इमरजेंसी पेरोल पर छोड़ने का फैसला लिया। 9671 कैदी पहले छोड़े गए थे। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि राज्य की जेलों में 38 हजार कैदी हैं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इनमें से 20 हजार बाहर निकाले गए।


तमिलनाडु के 86% मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं


तमिलनाडु मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर है। यहां 31 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिल चुके हैं। एक हफ्ते से रोजाना एक से डेढ़ हजार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। रविवार को रिकॉर्ड 1515 मरीज मिले। मुख्यमंत्री पलानीसामी ने बताया कि तमिलनाडु के कुल संक्रमितों में से 86% में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए। 4 जून तक 5.50 लाख टेस्ट किए गए। राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा है और मुत्युदर कई देशों से कम है।


केरल में कन्वेंशन सेंटर को अस्पताल बनाया


लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर केरल के कोच्चि में प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर में इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर को 200 बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है। कोच्चि के अंगमली में स्थित अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के हिसाब से बिस्तरों का अरेंजमेंट किया गया है। अगले हफ्ते से यहां मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा।


नए 10 संक्रमितो के साथ कुल मरीज-474

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। एक ही दिन में नए 10 संक्रमितो के जुड जाने से जनपद में 474  संक्रमित हो चुके हैं। वहींं साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना टीला मोड़ क्षेत्र भोपुरा गगन विहार गली नंबर 10 में दो कोरोना प्रोजेक्ट पाए गए हैं। जिसमें से एक महिला व एक पुरुष है। मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों आपस में रिश्तेदार बताएं जा रहे है और कुछ दिन पहले जो लड़का पॉजिटिव पाया गया है उस को देखने यह महिला उसके घर पर गई थी। उसके बाद महिला को भी बुखार की शिकायत हो गई तो इन्होंने करीबन एक हफ्ते पहले चेकअप कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस वह डॉक्टर की टीम दोनों ही लोगों को हॉस्पिटल ले गई और उनके परिवार वालों का भी चेकअप कराया जा रहा है। जिनमें से एक महिला की उम्र 54 वर्ष है और वह गगन विहार मेन 25 फुटा रोड पर बने एक फ्लैट मे किराए पर रहती है। वही एक लड़के गली नंबर 10 बी ब्लॉक मे रहता है जिसकी उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है।


प्रेम-प्रसंग में युगल की पीट-पीटकर हत्या

धौलपुर। जिले के राजाखेडा थाना क्षेत्र के कसियापुरा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक और युवती की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार युवक और युवती दोनों एक ही परिवार के थे और रिश्ते में बुआ-भतिजे थे। प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के परिवार को बर्दाश्त नहीं हुई। शनिवार दोपहर बाद लड़की के परिजनों ने कुल्हाड़ी, सरियों, डंडों से दोनों की बुरी तरह मार-पीटकर दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। लड़की का उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की गंभीरता देख विधायक रोहित बोहरा भी पुलिस अधीक्षक के साथ गांव पहुंच गए। कुछ देर बाद जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल, एसडीएम संतोष गोयल, पुलिस उपाधीक्षक मनिया वासुदेव भी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन आरम्भ हो गई। घटना के बाद लड़की के परिजन फरार हो गए हैं।


बस्ती में सीएम योगी का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का किया समीक्षा समीक्षा के बाद जिला अस्पताल का किया निरीक्षण


बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आकस्मिक बस्ती जिले में 1:55 पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुलिस लाइन में पहुंचकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का समीक्षा की और बस्ती जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किए वहीं मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। बस्ती जिले के जिला अस्पताल में कोरोना जांच की नई मशीन ट्रू नाट का उद्घाटन और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री इससे पहले पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले के जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर विकास कार्यों की जानकारी ली। जिला अस्पताल के दौरे के पश्चात अधिकारियों के साथ समीक्षा आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बस्ती दौरे का कार्यक्रम तय नहीं था आकस्मिक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हुआ।


जय प्रकाश यादव


मेरठः पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़

मेरठ। संपूर्ण देश में महामारी के चलते लॉक डाउन किया गया। जिसमें ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हो गए। लेकिन अपराध जगत से जुड़े लोग ज्यादा दिन कैद नहीं रह पाए और अपराधी प्रवृत्तियों में संलिप्त हो गए। जिसके चलते मेरठ पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, गोवध और अन्य कई मुकदमों में चल रहा था वांछित घायल बदमाश, अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में कामयाब,पुलिस  चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ ,घायल बदमाश के पास से एक तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र के खरदोनी गांव के जंगल में हुई मुठभेड़।


गरीबों को नहीं मिला मजदूरी का पैसा

गरीब मज़दूर हुए बेसहारा नही मिल सका मज़दूरी का पैसा

योगी सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर के रोजगार सेवक

करारी कौशाम्बी। भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते श्रमिकों को काम की तलाश में भटकना न पड़े इसके लिए मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।लेकिन मंझनपुर बिकास खण्ड के तियरा जमालपुर में योजना लागू होती नही दिख रही है।

वहीं ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर के ग्राम मोअज्जमपुर में रोजगार सेवक अपनी मनमानी करता रहता है। रोजगार सेवक श्रमिकों को काम नही देता है तथा दो या तीन वर्ष में 4-5 दिन ही काम लगाता है तो उनको उनकी मजदूरी भी नहीं लगाता है।

जब कि देश की सरकार मनरेगा के तहत लॉक डाउन में मजदूरों एवं श्रमिकों को काम के लिए रोजगार देने के लिए निर्देशित किए हैं गांव की गरीब जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उनको उनका मजदूरी का पैसा भी नहीं मिल  पा रहा है ।

 ज़ैगम अब्बास

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...