सोलन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में अभी भी कमी नहीं आई है। जिला सोलन (District Solan) में फिर से कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। रविवार को कोविड-19 जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए 148 सैंपल में से 146 नेगेटिव और दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव (positive) पाए गए हैं। दोनों के सैंपल बरोटीवाला क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center Barotiwala ) से लिए गए थे।
संक्रमितों में एक व्यक्ति नालागढ़ से है और हावड़ा, कोलकाता (Calcutta) से आया था, जबकि दूसरा उत्तराखंड (Uttrakhand) से है और बरमाणा स्थित सीमेंट कंपनी में कार्य करता है। दोनों दिल्ली से ट्रेन में सफर कर हिमाचल पहुंचे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। इसी के साथ सोलन जिला में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है, जबकि 18 एक्टिव मामले हैं। वहीं हिमाचल में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 413 हो गई है इनमें से 185 एक्टिव केस हैं जबकि 223 स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।