सोमवार, 8 जून 2020

हिमाचल: अनियंत्रित वायरस, संक्रमित-413

सोलन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में अभी भी कमी नहीं आई है। जिला सोलन (District Solan) में फिर से कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। रविवार को कोविड-19 जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए 148 सैंपल में से 146 नेगेटिव और दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव (positive) पाए गए हैं। दोनों के सैंपल बरोटीवाला क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center Barotiwala ) से लिए गए थे।


संक्रमितों में एक व्यक्ति नालागढ़ से है और हावड़ा, कोलकाता (Calcutta) से आया था, जबकि दूसरा उत्तराखंड (Uttrakhand) से है और बरमाणा स्थित सीमेंट कंपनी में कार्य करता है। दोनों दिल्ली से ट्रेन में सफर कर हिमाचल पहुंचे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। इसी के साथ सोलन जिला में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है, जबकि 18 एक्टिव मामले हैं। वहीं हिमाचल में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 413 हो गई है इनमें से 185 एक्टिव केस हैं जबकि 223 स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।


एसएसपी ने कचहरी का निरीक्षण किया

एसएसपी ने किया कचहरी परिसर का निरीक्षण, अधिवक्ताओं को नियमों का पालन करने का दिया निर्देश

वाराणसी। जिला जज उमेश चंद्र शर्मा द्वारा 8 जून से सभी अदालतों में न्यायिक कार्य संपादित करने के आदेश के बाद सोमवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कचहरी परिसर में भ्रमण कर न्यायालय की व्यवस्थाओं का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने नवसृजित न्यायालय सुरक्षा चौकी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने न्यायालय सुरक्षा चौकी में रँगाई पुताई आदि के लिये आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने का सम्बंधित अफसरों को निर्देश भी दिया। वहीं कचहरी परिसर में निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप कामकाज हो सके इसके लिये मातहतों वादकारी/अधिवक्ता को भी दिशा-निर्देश पालन करने का आग्रह किया। बता दें कि न्यायिक अधिकारियों तथा बार पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि ट संख्या एक से न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी तथा गेट पांच से अधिवक्ता व वादकारी थर्मल स्कैनिंग के बाद मास्क लगाकर ही कचहरी परिसर में प्रवेश पाएंगे।

अधिवक्ता वादकारी समेत चार से ज्यादा कीअदालत कक्ष में रहने की अनुमति नहीं होगी। दफ्तर संबंधित प्रार्थना पत्र व अऩ्य दस्तावेजों को न्यायालय कक्ष में रीडर अथवा कर्मचारी को दोपहर 12 बजे से पहले देना होगा जबकि जमानतनामा तथा बंधपत्र दोपहर 3.30 से चार बजे के बीज उपलब्ध करना होगा।

गधे पर जुआ खेलने का मामला दर्ज

क्या आपने कभी किसी गधे को जुआ खेलते हुए देखा या सुना है। आपका जवाब होगा नहीं, जानवर कैसे जुआ खेल सकते हैं ? लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। वहां एक गधे को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


रहीम यार। यह जानकर आप को थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह पूरी तरह सच है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान इलाके में पुलिस ने सात-आठ लोगों के अलावा एक गधे को भी जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिलचस्प ये है कि एफआईआर में भी गधे का नाम दर्ज है। वहीं गधे की गिरफ्तारी को लेकर रहीम यार खान इलाके के एसएचओ ने कहा कि संदिग्धों के अलावा गधे का नाम भी एफआईआर में दर्ज है और उसे भी थाने के बाहर बांध कर रखा गया है।


पुलिस ने बताया कि उन्होंने जुआ खेलने वाले आरोपियों से 1 लाख 20 हजार रुपये भी बरामद किए हैं और ये लोग गधों की दौड़ पर पैसा लगा रहे थे। गधे की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही लोगों को मिली उन्होंने सोशल मीडिया पर पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग पुलिस की इस कार्रवाई का मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा गधे पाए जाते हैं और वो इसे दूसरे देशों में निर्यात भी करता है।


शिवपाल ने अखिलेश से कहा, 'धन्यवाद'

लखनऊ। कहा जाता है राजनीति में कुछ भी संभव है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है चाचा शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच। दोनों काफी समय से एक दूसरे से दूर है। शिवपाल यादव ने अखिलेश से किनारा कर अपनी नई पार्टी बनाकर सपा को चुनौती दी थी लेकिन उनकी चुनौती राजनीति पटल कुछ खास असरदार साबित नहीं हुई है।


हालांकि चुनावी दंगल में चाचा शिवपाल यादव ने सपा को वोट काटकर मुलायम की पार्टी को नुकसान जरूर पहुंचाया। सपा के कुनबे में दरार की वजह से अखिलेश दोबारा यूपी के सीएम नहीं बन सके।


उत्तराखंडः संक्रमण के विपरीत रिकवरी बेहतर

देहरादून। प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या बढ़ने की अच्छी खबरें भी आने लगी हैं। उत्तराखंड में सोमवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 25 नए केेस सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में मरीजों की संख्या 1380 हो गई है। वहीं अब तक 663 मरीज ठीक को चुके हैं।


आज बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग में दो, चमोली, देहरादून, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में एक, पौड़ी में चार, टिहरी में तीन और हरिद्वार में आठ संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में मिले केवल एक संक्रमित को छोड़कर बाकी सभी प्रवासी उत्तराखंडी हैं। आज दोपहर जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।


छत्तीसगढ़ में भी बढ़ रहा है संक्रमण

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ में 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देर रात 20 नए मरीज मिले थे, जिनमें बलौदाबाजार में 7, रायपुर में 5, कोरबा में 3, और कोरिया-जांजगीर में 2-2 मरीज मिले थे। वहीं बिलासपुर में भी एक मरीज मिला था।


इसके बाद आज 11 नए मरीज मिले हैं जिनमें कांकेर में 5 मरीज, बेमेतरा में 3 और कोरिया में 3 मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों के बाद अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 834 हो गई हैप्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1104 हो गया है। जिनमें 266 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज 11 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई (जिला कांकेर से 5, बेमेतरा व कोरिया से 3-3,)। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 834 है।


झारखंड में नए 73 मामले संक्रमित 1103

झारखंड। कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 1,103 हो गई है।आंकड़ों के अनुसार, कुल मामलों में 490 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं सात मरीजों की यहां मौत हो चुकी है।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 206 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,56,611 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 7,135 तक पहुंच गया है। देश में फिलहाल 1,25,381 एक्टिल केस हैं, वहीं 1,24,095 मरीज ठीक हो चुके हैं।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...