रविवार, 7 जून 2020

लॉक डाउन में भी तेज रफ्तार का कहर

अतुल त्यागी 

 

लॉक डाउन में भी तेज रफ्तार का कहर जारी तेज रफ्तार ने ली बाइक सवार की जान।

हापुड़। आपको बता दें कि हापुड़ जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि दिन निकलते ही ली तेज रफ्तार ने बाइक सवार की जान मामला  हापुड़ जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के स्याना चोपला का है। जहा बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति को लिया अपने कब्जे में पीएम के लिए भेजा बाइक सवार की मौत की सूचना परिवार के लोगों को मिलते ही परिवार के लोगों में मचा कोहराम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल स्याना चोपला के पास गढ़मुक्तेश्वर नेशनल हाईवे का मामला।

संक्रमण के मामले में 5वे नंबर पर भारत

कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में पांचवें नंबर पर भारत


नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। भारत स्पेन को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9971 नए मरीज मिले हैं जबकि 287 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,6,628 हो चुकी है। इनमें 120,406 एक्टिव केस हैं जबकि 11,9,293 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। अमेरिका की जाॅन्स हाॅपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब पांचवें स्थान पर आ गया है। जाॅन्स हाॅपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 1,920,061 कोरोना मरीज, ब्राजील में 672,846 मरीज, रूस में 458,102 मरीज, ब्रिटेन में 286,294 मरीज हो गए हैं। जबकि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 46 हजार को पार कर चुकी है। बहरहाल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर डाॅक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना संक्रमण के फैलाव पर चिंता जताई है। डाॅक्टर गुलेरिया का दावा है कि कोरोना वायरस का पीक पर आना अभी बाकी है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। कम्युनिटी ट्रांसफर पर एम्स के डायरेक्टर ने कहा कि दिल्ली-मुंबई हाॅटस्पाॅट हैं, वहां हम कह सकते हैं कि लोकल ट्रांसमिशन हो रहा है। पूरे देश में ऐसी स्थिति नजर नहीं आ रही है। 10 से 12 ऐसे शहर हैं, जहां पर लोकल ट्रांसमिशन के चांसेज हैं।70 से 80 केस एम्स में ऐसे ही आ रहे हैं। कोरोना वायरस से चलते देशव्यापी लाॅकडाउन अब धीरे-धीरे अनलाॅक की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन से कहीं न कहीं फायदा हुआ है। केस एकदम से कम होने लगे। गरीबों की मदद के लिए लाॅकडाउन खोलना अनिवार्य हो गया था। डाॅक्टर गुलेरिया ने कहा कि लाॅकडाउन खुल रहा है तो हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना जरूरी होगा।


सभी बड़े नेता रैलियों को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर बने स्टेज से पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के सभी बड़े नेता वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे। देश भर में कुल 750 वर्चुअल रैलियां होंगी। जिसमें से अधिकांश रैलियां दिल्ली के इसी स्टेज से ही होंगी। गृहमंत्री अमित शाह की रविवार को बिहार जनसंवाद रैली से इसकी शुरूआत हो रही है। इसके अगले दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रैलियों को संबोधित करेंगे।


चुनावी राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल पर बीजेपी का खास फोकस है। यहां ज्यादा से ज्यादा रैलियां होंगी। इन रैलियों के जरिए पार्टी नेता मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने की उपलब्धियां गिनाने के साथ विरोधी दलों पर प्रहार करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि आठ जून को तीन बड़ी वर्चुअल रैलियां दिल्ली के स्टेज से होंगी। जिन्हें जनसंवाद रैली नाम दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आठ जून को 11 बजे गुजरात की वर्चुवल रैली को संबोधित करेंगे तो गृहमंत्री अमित शाह शाम चार बजे ओडिशा की जनता को संबोधित करेंगे। वहीं शाम छह बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाराष्ट्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। अगले दिन नौ जून को गृहमंत्री अमित शाह 11 बजे से पश्चिम बंगाल की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इन सभी रैलियों को दीन दयाल उपाध्याय रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के एक हाल में बने स्टेज से संबंधित नेता संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय मुख्यालय के स्टेज को वीडियो लिंक के जरिए संबंधित राज्यों में बने स्टेज से जोड़ा जाएगा। दिल्ली के मंच पर राष्ट्रीय स्तर के नेता और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे तो प्रदेश में बने मंच पर स्थानीय नेताओं को जगह मिलेगी। संबोधन लाइव दिखाने के लिए राज्यों के सभी बूथों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था रहेगी। जिससे पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता दिल्ली और राज्य मुख्यालय पर मौजूद नेताओं को सुन सकेगी।

भाजपा के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी के जितने भी राष्ट्रीय महासचिव हैं, सभी किसी न किसी राज्य के प्रभारी हैं। ऐसे में राष्ट्रीय महासचिव भी दिल्ली के स्टेज से ही अपने राज्यों की वर्चुअल रैलियों में हिस्सा लेंगे। हर राज्य की वर्चुअल रैली में वहां से नाता रखने वाले केंद्रीय मंत्री भी दिल्ली के स्टेज पर मौजूद रहेंगे। सभी केंद्रीय मंत्री दिल्ली के स्टेज से ही रैलियां करेंगे। बड़ी रैलियों में कम से कम एक लाख लोगों को जोड़ने की तैयारी है। कौन सा नेता कब रैली करेगा, इसकी लिस्ट धीरे-धीरे तैयार हो रही है।


मुख्यमंत्री भी करेंगे रैलियां
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी ने देश भर में कम से कम 750 वर्चुअल रैलियों के आयोजन की तैयारी की है। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी अपने प्रदेश से लेकर दूसरे प्रदेशों में वर्चुअल रैलियां करेंगे। मुख्यमंत्री अपने राज्य में बने स्टेज से दूसरे राज्यों की वर्चुवल रैलियों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदाधिकारियों से लेकर सांसदों और विधायकों से भी अलग-अलग स्तर पर वर्चुअल रैलियां कराने की तैयारी है।


एसपी ने की सभी धर्म-गुरुओं से बैठक

आज रविवार को धार्मिक स्थल खोले जाने के सम्बंध में जिला अधिकारी व एस पी ने की सभी धर्म गुरुओं से बैठक


 

कौशाम्बी। ज़िला मुख्यालय मंझनपुर सभागार में ज़िला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं एस पी श्री अभिनन्दन के साथ क़ाज़ी ए शहर कौशाम्बी वरिष्ठ धर्म गुरु हज़रत मुफ़्ती खुशनूद आलम साहब एहसानी और दूसरे धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की और धार्मिक स्थल के खोले जाने के सम्बंध में स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करने की अपील की।

शहर काजी कौशाम्बी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी ने तमाम जनपद वासियों से अपील किया है कि आप सभी लोग स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करें और कोई काम ऐसा ना करें जिससे हमे दिक्कत उठानी पड़े एहतियात करें अपनी हिफाज़त करें और बिला ज़रूरत घर से बाहर न निकले। शहर काज़ी कौशाम्बी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी के साथ उनके पुत्र शैख मोहम्मद मियां क़ादरी साथ ही साथ हज़रत मौलाना फज़ले रसूल हबीबी,मौलाना शादाब ख़ुशनूदी,मौलाना मुर्शिद अली हबीबी,मौलाना मुजाहिद हुसैन ,मौलाना अब्दुल कादिर,जनाब रईस अहमद समदा,जनाब इस्तेखार अहमद सैफी, जनाब शैख शोएब, आदि उपस्थित रहे।

सिद्दीकी की भतीजी की अस्पताल में मौत

नई दिल्ली। पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रविवार को मौत हो गई। तेज बुखार और सांस लेने मे परेशानी के बाद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी को भर्ती कराया गया था। पूर्व सांसद ने ट्वीट कर सफदरंजग अस्पताल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि हालत गंभीर होने के बावजूद न आईसीयू में रखा गया और न ही वेंटिलेटर की सुविधा दी गई।


पूर्व सांसद की भतीजी को इससे पहले दिल्ली के कई अस्पतालों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया था, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद मांगी थी। बाद में भतीजी को सफदरजंग अस्पताल में किसी तरह से एक बेड हासिल हुआ।

रविवार की शाम भतीजी की मौत होने के बाद पूर्व सांसद ने अपनी तकलीफ को कई ट्वीट के जरिए बयां किया। उन्होंने लिखा, “दुर्भाग्य से मेरी भतीजी की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। मैं आपकी चिंताओं के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन अस्पताल की स्थिति बहुत दयनीय है।”


उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, “उसे न तो आईसीयू की सुविधा मिली और न ही बहुत गंभीर होने के बावजूद वेंटिलेटर पर रखा गया। अस्पताल वाले भी लोगों को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। मुझे दिल्ली के लोगों पर तरस आता है। यह समय राजनीति और दोषारोपण करने का नहीं है। दिल्ली में राज्य और केंद्र के बीच घनिष्ठ समन्वय की जरूरत है।” इससे पहले शाहिद सिद्दीकी ने शनिवार को ट्वीट कर भतीजी को कई अस्पतालों की ओर से भर्ती न करने की शिकायत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “मेरी भतीजी को तेज बुखार और सांस की समस्या हो रही है। हास्पिटल से लेकर हास्पिटल तक भाग रहे हैं। कोई एडमिट नहीं कर रहा है। यह किस तरह का सिस्टम चल रहा है।”


धमकीः कार्यलय में हो रही अवैध वसूली

जेल भेजने की धमकी दे कर डूडा कार्यालय में हो रही लाभार्थियों से अवैध वसूली

 

घूस की रकम ना मिलने पर दोनों आँख के अंधे दम्पत्ति को गाली गलौच कर डूडा अधिकारी ने कार्यालय से भगाया

 

कौशांबी। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिला परियोजना अधिकारी डूडा और उनके अधीनस्थों की आवास योजना में घूसखोरी की वसूली जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। पात्रों का आवास भले ही ना बने पात्रों के खाते में धनराशि भेजे जाने में तमाम अवरोध उत्पन्न किया जाए लेकिन अपात्रों को जिला परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय से आवास योजना की धनराशि आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के चलते डूडा कार्यालय के सर्वेयर और कर्मचारियों से पूर्व में भी कई बार लाभार्थियों से विवाद हो चुका है और पहले भी तमाम आवास योजना के लाभार्थियों ने डूडा के परियोजना अधिकारी पर तमाम संगीन आरोप लगाए हैं।

इसी तरह का एक मामला फिर इन दिनों सुर्खियों में है 3 जून को मंझनपुर कस्बे के रहने वाले दोनों आंख से अंधे लालचंद अपनी पत्नी नीतू वर्मा के साथ डूडा कार्यालय पहुंचे जहां परियोजना अधिकारी से मिल उन्होंने बताया कि पहली क़िस्त उन्हें मिली थी जिस पर उन्होंने मकान का मरम्मत करा लिया लेकिन पैसा कम पड़ गया है इसलिए दूसरी किस्त उनके बैंक खाते में भेज दी जाए इसके पूर्व भी दोनों आंख से अंधा लाल चंद्र और उसकी पत्नी परियोजना अधिकारी से दूसरी किस्त भेजने की फरियाद कर चुके हैं।

लेकिन लाभार्थी के बैंक खाते में दूसरी किस्त विभाग द्वारा नहीं भेजी गई है और तमाम तरह के अवरोध बताकर उन्हें प्रताड़ित परेशान किया जा रहा है दोनों आंख से अंधे लालचंद और उनकी पत्नी का आरोप है कि जब वह 3 जून को डूडा कार्यालय पहुंचे और डूडा के परियोजना अधिकारी से मिले और दूसरी किस्त भेजने की मांग की तो उन्हें स्पष्ट कहा गया है कि मरम्मती करण के कार्य में 25 हजार से 40 हजार तक की घूस की रकम देनी पड़ेगी आरोप है कि अधीनस्थों के माध्यम से आवास योजना के लाभार्थियों से परियोजना अधिकारी डूडा की मौन स्वीकृति पर खुलेआम वसूली हो रही है जो विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। जब दोनों आंख से अंधे गरीब बेसहारा लालचंद ने घूस की रकम देने में असमर्थता जाहिर किया तो उन्हें कार्यालय से गाली-गलौज कर उनके साथ अभद्रता का भगा दिया गया है आरोप है कि डूडा अधिकारी ने अंधे को धमकाते हुए कहा कि यदि रक। नही दो गे तो तुम्हारे ऊपर मुकदमा दर्ज करा कर तुम्हे जेल भेज देंगे और आवास की रकम तुमसे वसूली कराई जाएगी पीड़ित दंपत्ति ने डूडा के अधिकारी और कर्मचारी  से त्रस्त होकर मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की है।

इटलीः बीतें 24 घंटे में 72 लोगों की मौत

रोम। इटली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 72 लोगों की मौत होने के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 33,846 हो गई। नागरिक सुरक्षाा विभाग ने यह जानकारी शनिवार को दी। बताया गया है कि संक्रमण के सक्रिय मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। शुक्रवार को सक्रिय मामलों की संख्या जहां 1,099 थी, शनिवार को दोपहर तक 35,877 तक पहुंच गई। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान ठीक होने वाले 1,297 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 165,078 तक जा पहुंची।
कोविड-19 से संक्रमण के 270 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बीते 24 घंटे में बढ़कर 234,801 हो गई।


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...