रविवार, 7 जून 2020

क्वॉरेंटाइन सेंटर में 1 की मौत, सनसनी

शेख मकबूल


सुकमा। जिले के दोरनापाल में होम क्वारन्टीन में रहे एक व्यक्ति की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है फिलहाल प्रशासन ने एहतियातन मृतक के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया है।
बताया जा रहा कि दोरनापाल के वार्ड क्रमांक 07 में बीते दिनों आंध्र प्रदेश से एक परिवार लौटे था। प्रशासन को खबर मिलने के बाद से ही घर के सभी सदस्यों को 14 दिनों तक होम क्वारन्टीन कर दिया गया था,आज देर शाम परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई, मौत का कारण क्या है अभी स्पष्ठ नही है। सूचना पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच कर इलाके को सील कर मृतक के सेंपल ले लिये है। होमक्वारन्टीन में हुई मौत के बाद इलाके में दहसत का माहौल है। प्रशासन ने लोगो से ना घबराने की समझाईस देकर सतर्क रहने की बात कही है।


दूसरी सीट के लिए एक वोट की कमी

नई दिल्ली। गुजरात में राज्यसभा चुनाव के पहले कई विधायकों के इस्तीफे के मद्देनजर कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि राज्य से राज्यसभा की दूसरी सीट जीतने के लिए उसे केवल एक और वोट की जरूरत है, हालांकि पार्टी ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहने से मना कर दिया। गुजरात मामलों के कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव ने बताया, “हमें दूसरा सीट जीतने के लिए केवल एक वोट की जरूरत है। हम यहां संख्या पर चर्चा नहीं करने जा रहे हैं, क्योंकि यह सीट जीतने की हमारी रणनीति का हिस्सा है।”


उन्होंने 2017 में राज्यसभा सीट जीतने वाले पार्टी नेता अहमद पटेल के मामले का हवाला देते हुए कहा कि “हम संख्या पर भी काम कर रहे हैं और हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे हैं।” कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में गुजरात में 77 विधानसभा सीटें जीती थीं, लेकिन सदन में पार्टी की ताकत घटकर अब 65 रह गई है।


अपने विधायकों के समूह को एकजुट रखने के लिए, कांग्रेस ने अपने शेष विधायकों को अंबाजी, वड़ोदरा और राजकोट भेज दिया है। कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को गुजरात से दो राज्यसभा सीटों के लिए उतारा है। पहली वरीयता के वोट गोहिल को मिलेंगे, लेकिन दूसरी सीट के लिए विरोधी पार्टी भाजपा ने नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है।


कांग्रेस की रणनीति सोलंकी की दांवपेच और पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी की साख पर निर्भर करती है। पहले कांग्रेस ने राजीव शुक्ला को मैदान में उतारा था, जिन्होंने राज्य इकाई द्वारा विरोध किए जाने पर नाम वापस ले लिया और पार्टी ने फिर सोलंकी को उम्मीदवार बनाया।


उत्तराखंड में लगातार मिल रहे हैं नए मरीज

हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन आज दोपहर ढाई बजे जारी हुआ। बुलेटिन के अनुसार आज कुल 38 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। दून में दो कोरोना पाजिटिव के खबर की हेल्थ बुलेटिन में पुष्टि कर दी गई है। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना पाजिटिव की संख्या 1341 हो गई है। जबकि 75 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर रवाना किया गया है। सूबे में अब 824 लोग कोरोना के संक्रमण के चलते चिकित्सालयों में भर्ती हैं। बागेश्वर जिले में आज छह कोरोना मरीज सामने आए हैं। चंपावत में एक, देहरादून में तीन, हरिद्वार में 14, नैनीताल में दो, टिहरी गढ़वाल में तीन और दो यूएस नगर में कोरोना के मामले सामने आए हैं। प्राइवेट लैबों में सात लोगों के सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं।


अभिनय विशेष प्रभाव की तरहः अरशद

मुंबई। अभिनेता अरशद वारसी ने मुन्ना भाई सीरीज इश्किया फिल्मों, गोलमाल सीरीज, धमाल, जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में विभिन्न किरदारों के साथ दर्शकों और समीक्षकों को खासा प्रभावित किया है। हाल ही में उन्होंने वेब श्रृंखला असुर में भी काम किया है। अभिनेता का कहना है कि वह अपने हर प्रोजेक्ट में अभिनय नहीं करने की पूरी कोशिश करते हैं।
उन्हें लगता है कि अभिनय सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स की तरह है। वह कहते हैं कि अगर आप स्पेशल इफेक्ट देख सकते हैं तो काम अच्छा नहीं हुआ।


अरशद ने एक कलाकार के रूप में विकसित होने के तरीके को लेकर बताया, मैंने हमेशा माना है कि अभिनय विशेष प्रभावों की तरह है। यदि आप विशेष प्रभाव देख सकते हैं, तो यह बुरा विशेष प्रभाव है। उसी तरह यदि आप अभिनय देख सकते हैं, तो यह बुरा अभिनय है। मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं कि अभिनय न करूं।


एक अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में प्रवेश करने से पहले, अरशद ने एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया और फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा के लिए एक गीत को कोरियोग्राफ किया। उन्होंने 1996 में तेरे मेरे सपने से अभिनय की शुरूआत की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मनोवैज्ञानिक थ्रिलर असुर के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया। उन्हें लगता है कि डिजिटल मीडिया अभिनेताओं के लिए शानदार रहा है। उन्होंने कहा, मैं कुछ भी प्रयोग नहीं कर रहा हूं ना जोखिम उठा रहा हूं। आखिरकार मुझे वह काम करने के लिए मिल रहा है जिसे करने के लिए मैं तरस रहा हूं और अब उसे करने का आनंद ले रहा हूं। काम को लेकर बात करें तो वह जल्द ही दुर्गावती में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगे। उनके पास गोलमाल 5 भी है।


वॉर के सीक्वल पर काम चाहते हैं टाइगर

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी सुपरहिट फिल्म वॉर के सीच्ल में काम करना चाहते हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म वॉर पिछले वर्ष प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म में ऋ तिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। वॉर की सुपर सफलता के बाद इसकी सीच्ल बनाए जाने की बातें तेज हो गई हैं।टाइगर के एक हिंट ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी है।


वाणी कपूर से लाइव चैट के दौरान एक फैन ने पूछा कि टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा। इसके बाद वाणी कपूर ने टाइगर श्रॉफ से जवाब मांगते हुए कहा, टाइगर क्या तुम्हें वॉर में मेरे साथ काम करके मजा आया।
टाइगर ने वाणी के सवाल का जवाब देते हुए कहा, उम्मीद है कि हम दोनों फिल्म के सीच्ल में नजर आएंगे और मैं आपके और कबीर के साथ घुंघरू 2.0 में बैकग्राउंड डांसर बन सकता हूं। टाइगर के इस जवाब से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं, फिर से वॉर के सीच्ल की बातें होने लगी है।


आलिया ने बॉलीवुड में ट्रेंड की शुरुआत की

मुंबई। हॉलीवुड के डेनियल रेडक्लिफ और एडी रेडमेने जैसे सितारों द्वारा जेके रोलिंग की लोकप्रिय हैरी पॉटर पुस्तक श्रंखला के एक अध्याय को पढऩे के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में इस ट्रेंड की शुरुआत की है। उन्होंने इस सीरीज के पहले भाग हैरी पॉटर एंड द फिलॉसफर्स स्टोन के पहले अध्याय हैरी पॉटर एट होम को पढ़ लिया है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह हैरी पॉटर के साहसिक कारनामों को पढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, जादू हमारे चारों ओर है, हमें बस इसे महसूस करना है .. या इसे पढऩा है!! जल्द ही आ रहा है। इसके बाद आलिया ने किताब के आठवें हिस्से से कुछ पंक्तियों को पढ़ते हुए खुद का एक वीडियो भी साझा किया।
हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों द्वारा हैरी पॉटर का अचानक प्रचार इस वक्त इसलिए मेल खाता है, क्योंकि हाल ही में रोलिंग ने द इकाबॉग नामक एक नई पुस्तक की घोषणा कर प्रशंसकों को खुश कर दिया है, जिसे वे अपनी वेबसाइट पर मुफ्त में प्रकाशित जा रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, रोलिंग ने कहा है कि वह इस अजीब, अनिश्चित समय के दौरान बच्चों का आनंद देने के लिए सप्ताह के दिनों में किताब के अध्याय ऑनलाइन जारी करेंगी। लेखक ने मंगलवार को पहले दो अध्याय जारी किए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, द इकाबॉग रोलिंग की पहले बच्चों की कहानी है, जो हैरी पॉटर से जुड़ी नहीं है। उसने एक दशक पहले अपने बच्चों के लिए इसे लिखा था और अब इसे ला रही हैं।


घायल मिलेंं, मृत युवक की हुई शिनाख्त

टेकचंद कारड़ा
तखतपुर।
ग्राम नगोई ढ़नढ़न के पास सड़क दुर्घटना में कल हुई मृत्यु में आज सरकंडा पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है युवक राजा साहू पदमपुर निवासी बताया जाता है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकण्डा पुलिस के मुताबिक तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम नगोई ढनढ़न के पास सड़क दुर्घटना हो गई थी। जिसमें युवक गंभीर स्थिति में बिलासपुर सिम्स ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। युवक का शव अज्ञात मानकर मरचुरी में रखवा दिया गया था। आज सरकंडा पुलिस को जानकारी मिली कि जिस युवक की मृत्यु हुई है वह जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम पदमपुर निवासी राजा साहू है जो किसी कार्य से बीजा ग्राम की तरफ गया था वापसी में सड़क दुर्घटना हो गई थी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में ले ली है का शव पाया गया जहां शव को सिम्स लाया गया उसके बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। शव को सिम्स की मरच्यूरी मे रखा गया था युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया।


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...