शुक्रवार, 5 जून 2020

भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

भोजपुर। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में हरियाणा से बिहार के भोजपुर लौट रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है जब नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में ट्रक और स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गई।


सड़क हादसे में शामिल पांच पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चे की मौत हो गई तो वहीं स्कॉर्पियो चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्कॉर्पियो को गैस कटर से काटकर गाड़ी में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी स्कॉर्पियो से हरियाणा से बिहार जा रहे थे। 


जानकारी के मुताबिक ये सभी स्कॉर्पियो से हरियाणा के भिवाड़ी शहर से बिहार के भोजपुर जिला जा रहे थे। मृतकों में अभी तक दो शवों की पहचान हो पाई है। इसमें बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगंज के रहने वाले नंदलाल (45) व उनकी पत्नी मीना देवी (38) थे। यह दोनों अपनी बेटी की सगाई के लिए गांव जा रहे थे। इस घटना में दो घायलों को गंभीर स्थिति में लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनके गांव के बहुत से लोग भिवाड़ी शहर में काम करते हैं। पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही भोजपुर जिले से घरवाले घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।


कहा जा रहा है कि प्रतापगढ़ के नबाबगंज के वाजिदपुर गांव के पास हाईवे पर भीषण बारिश के चलते कंटेनर ट्रक और स्कार्पियो कार में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे ये हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्‍कार्पियो पूरी तरह से ट्रक के अंदर घुसी और जाकर उसमें फंस गई और उसमें सवार नौ लोगों की स्कॉर्पियो में ही मौत हो गई।


एम्स अस्पताल करोना की जद में आया

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।अगर इस समय देश में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो मामले दो लाख 26 हजार के पार हो गए हैं और 6 हजार 338 की एक एक बड़ी संख्या में संक्रमितों की मौत हो चुकी है।आपको बतादेंकि, देश का जो कोरोना ग्राफ बढ़ा है और बढ़ रहा है इसमे सबसे ज्यादा योगदान राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र का है क्योंकि यहीं से कोरोना के सबसे ज्यादा केसों का उत्पादन हो रहा है।बात करें अगर दिल्ली के कोरोना केसों की तो यहां अबतक 25 हजार के पार केस पहुँच गए हैं।


वहीं, सबसे खतरनाक खबर तो यह है कि देश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कोरोना की जद में आ गया है।ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है।एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां 480 के करीब लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।जिनमें कर्मचारी और उनके संबंधी शामिल हैं।AIIMS में दो फैकल्टी मेंबर, 17 रेजीडेंट डॉक्टर, 38 नर्सिंग स्टाफ, 74 सिक्योरिटी स्टाफ, 75 हॉस्पिटल अटेंडेंट, 54 स्वच्छता स्टाफ, 14 लैब टेक्निशियन/ओटी स्टाफ, 13 डीईओ और 193 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।मसलन, कोविड का संक्रमण एम्स स्टाफ के आयुर्विज्ञान नगर के रेजिडेंशल कैंपस तक पहुंच गया है।


एम्स में अब जांच के लिए लंबी लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई है। औसतन हर रोज एक सौ से ज्यादा स्टाफ और उनके परिजन जांच के लिए पहुंच रहे हैं।


अबतक तीन की मौत भी…


अबतक एम्स में स्वच्छता हेड समेत तीन कर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बतादेंकि अस्पताल में काम की हालत में सुधार की मांग को लेकर AIIMS की नर्स यूनियन द्वारा प्रदर्शन भी किया जा चुका है।


एम्स ने बढाया परिक्षण…


एम्स ने अपना परीक्षण बढ़ा दिया है।एम्स ने अब वॉर्डों में प्रवेश से पहले और ओटी से पहले अधिकांश रोगियों का परीक्षण शुरू कर दिया है। एक नया रैपिड परीक्षण, जिसे सीबीएनएएटी कहा जाता है और जो दो घंटे में परिणाम देता है, अब एम्स में उपलब्ध है। इससे अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मचारियों के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।इसकी सहायता से वार्ड में कई रोगियों में कोरोना का फटाफट पता लगाया गया है।


एम्स का कहना है कि परीक्षण के लिए नई मशीन आपातकालीन विभाग के लिए भी उपलब्ध है, ताकि आपातकालीन रोगियों का परीक्षण किया जा सके। एम्स ने कहा उसके पास अपने कर्मचारियों के लिए सारी व्यवस्थाएं हैं व उनकी देखभाल के संसाधन हैं।


संक्रमणः राज्य सरकार की चिंता बढ़ाई

 राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अनुसार राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है लेकिन पिछले तीन दिनों में जो हुआ है वह कुछ और ही स्थिति को दर्शा रहा है।दरअसल, राज्य में जहां बीते मंगलवार को 296, बुधवार को कोरोना के 302 मामले सामने आए तो वहीं गुरुवार को तो पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के केस 327 पहुंच गए और एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई।फिलहाल, एकदम से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामलों मे उछाल होना चिन्तामयी है।


दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बढ़ते केस बढ़ा रहे राज्य का कोरोना ग्राफ…


देश की राजधानी दिल्ली का तो कोरोना से काफी बुरा हाल है साथ ही इसके नजदीक स्थित अन्य राज्य के इलाकों में भी ऐसा ही कुछ हाल है।दिल्ली से सटा हरियाणा राज्य का गुरुग्राम कोरोना की काफी मार झेल रहा है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में
गुरुवार को कोविड-19 के 215 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण कुल मामले बढ़कर 1,410 हो गए हैं।इसी के चलते राज्य में एक दिन में एकदिन में सबसे ज्यादा केस काउंट हुए हैं।गुरुवार को गुरुग्राम से आये कोरोना केसों के अलावा नए मामलों में से 35 मामले फरीदाबाद से, 12 भिवानी, 11 रेवाड़ी, 8-8 करनाल और हिसार, 7 पलवल, 4 नूंह, 3-3 नारनौल और कैथल, 2-2 झज्जर और फतेहाबाद, एक-एक सिरसा, जींद और अंबाला के हैं। वहीं, रोहतक में संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। रोहतक में ही हरियाणा में कोविड-19 नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉक्टर ध्रुव चौधरी और उनकी पत्नी व बेटी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।


राज्य में अबतक कोरोना के मामले 3000 के पार…


राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,000 की संख्या को पार कर गया।संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,281 पहुंच गया है।राज्य में अबतक 24 लोगों की मौत के साथ राज्य में 2134 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1123 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं।
वहीं, राज्य में संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की अवधि 6 दिन जबकि संक्रमण से उबरने की दर घटकर 34.24 प्रतिशत हो गई है।


पेड़ बचाने के लिए 300 लोगों का बलिदान

नई दिल्ली। आज ​पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच लोग सोशल मीडिया में विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दे रहे हैं। वहीं आपको यह भी जानना चाहिए कि राजस्थान में पेड़ों को बचाने के लिए 300 लोगों ने बलिदान दे दिया।


विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज इन बलिदानों को याद किया। मंत्री ने कहा कि भारत की संस्कृति इस तरह की है कि पेड़ न कटें इसके लिए राजस्थान में 300 लोगों ने बलिदान दिया था। प्रकृति के साथ हमारा जीवन है। पेड़, प्राणी, जलचर, वनचर, पशु, पक्षी दुनिया की सब प्रजातियां हमारे जीवन का हिस्सा हैं।



भारत की संस्कृति इस तरह की है कि पेड़ न कटें इसके लिए राजस्थान में 300 लोगों ने बलिदान दिया था। प्रकृति के साथ हमारा जीवन है। पेड़, प्राणी, जलचर, वनचर, पशु, पक्षी दुनिया की सब प्रजातियां हमारे जीवन का हिस्सा हैं: प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री 



अर्बन फोरस्ट प्रोग्राम लॉन्च करने का फैसला


मंत्री ने बताया कि आगे हमारे यहां ग्रामीण इलाकों में तो जंगल हैं लेकिन शहरी इलाकों में बहुत जंगल नहीं हैं। हमने आज अपने 200 निगम शहरों में ‘शहरी वन कार्यक्रम (अर्बन फोरस्ट प्रोग्राम)’ लॉन्च करने का फैसला किया है।


नहर में एक ही परिवार के 4 शव मिलेंं

सिरसा। दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है। सिरसा के गॉव रूपावास की नोहर फीडर नहर से कल देर शाम एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। इन लोगों में एक पुरुष, एक महिला व दो बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार चारो शवों के हाथ आपस मे एक ही दुपट्टे से बंधे हुए पाए गए। सूचना मिलते ही जमाल पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर सिरसा के सरकारी अस्पताल भिजवाया।फिलहाल मरने वालों की पहचान नही हो पाई है। पुलिस भी अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कि जाएगी। सिरसा के डीएसपी ने बताया कि कल देर शाम नोहर फीडर नहर से 4 शव मिले हैं। इस बात की सूचना मिलने पर जमाल चौकी प्रभारी मोके पर पहुंचे और शवों को कब्जे लेकर जांच शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि अभी तक शवों की पहचान नही हो पाई है जिसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जैसे ही शवों की शिनाख्त होगी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आएगी आगे की कार्रवाई उसी के अनुसार की जाएगी। फिल्हाल ये पता नहीं चल पाया है कि उन चारों की हत्या की गई है या उन्होनें आत्महत्या की है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है


पृथ्वी के नजदीक से गुजरेंगे 8 एस्टेरॉयड

अमेरिका। प्रकृति और परमात्मा जब मानव जीवन पर एक साथ प्रहार करें तो वर्तमान परिदश्य की कल्पना ऐसे ही जो अभी चरितार्थ है ! कोरोना महामारी (Coronavirus), चक्रवाती तूफान और भूकंप जैसी आपदाओं का सामना कर रहे लोगों के सामने एक और चुनौती आने वाली है। आज यानि की 5 जून से लेकर इस सप्ताह के अंत तक पृथ्वी के पास से कई एस्टेरॉयड्स (Asteroids) गुजरने वाले हैं। इसमें से कुछ बहुत छोटे हैं, लेकिन कुछ इतने बड़े हैं, जिसका आकार पता लगा पाना भी मुश्किल है, 5 और 6 जून के बाद 7 जून की दोपहर को 12.03 पृथ्वी के पास से एस्टेरॉयड 2020केए7 गुजरेगा। इसकी गति 26,424 किलोमीटर प्रति घंटा है !


महज एक घंटे के भीतर ही 7 जून को ही दोपहर 12.45 बजे पृथ्वी के बगल से एस्टेरॉयड 2020 केके3 गुजरेगा। यह धरती से करीब 68.02 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा। हालांकि इन एस्टेरॉयड का पृथ्वी के पास से गुजरने पर क्या असर होगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है, इसकी रफ्तार 12.66 किलोमीटर प्रति सेकेंड होगी। सीएनईओएस के मुताबिक ये एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से 61 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा। सुबह के अलावा 5 जून को शाम 5.41 बजे एस्टेरॉयड 2020 केए6 धरती से 44.13 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा। इसकी रफ्तार 41,652 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, इन Asteroids के लिए अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। नासा ने कहा है कि इनमें से 8 नीयर अर्थ ऑबजेक्ट्स (NEOs) धरती के बगल 5 जून से इस सप्ताह तक निकलेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए सेंटर फॉर नीयर अर्थ ऑबजेक्टस स्टडीज (CNEOS) ने कहा है ! नासा के अनुसार ये एस्टेरॉयड का व्यास 570 मीटर होगा। अन्य शब्दों में कहा जाए तो ये लगभग 5 फुटबॉल के मैदान के बराबर होगा !


जासूसी में दो पाक अधिकारी निष्कासित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किए जाने के मद्देनजर पड़ोसी देश के साथ तनाव बढ़ने से रोकने के लिए ‘संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया’ दी। उल्लेखनीय है कि भारत ने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में रविवार को देश में निषिद्ध करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर देश छोड़कर जाने का आदेश दिया था। नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया था आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर नाम के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे रुपयों के बदले एक भारतीय नागरिक से भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज हासिल कर रहे थे।


पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारुकी ने कहा, ‘पाकिस्तान की तनाव बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है। हमने संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया दी है। हालांकि राजनयिक नियमों का उल्लंघन क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा है।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...