बुधवार, 3 जून 2020

उत्तराखंड में 23 नए मामले, 7 स्वास्थ्य

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को पहले 18 घंटों में 23 नये कोरोना संक्रमित मरीज आये हैं, जबकि सात स्वस्थ हो गये हैं। इस प्रकार जहां कुल संक्रमितों की संख्या 1066 पहुंच गई है, वहीं आठ लोगों की मौत और चार लोगों के राज्य से बाहर चले जाने व कुल 259 के स्वस्थ हो जोन के साथ प्रभावी संक्रमितों की संख्या 795 हो गयी है। अच्छी बात यह भी है कि आज 1029 लोगों की जांच नकारात्मक आई है और 1128 लोगों के नमूने लिये गये हैं। आज सर्वाधिक नौ मामले हरिद्वार, चार मामले चमोली, सात मामले प्राइवेट लैबों से तथा नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल तथा देहरादून में एक-एक नये व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।


नशेड़ी ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला


  • गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर गांव का मामला

  • पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी


रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी को इस कदर पीटा कि, उसकी मौत हो गई। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी अपनी पत्नी को पीटते हुए नजर आ रहा है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। वहीं, पुलिस के सामने छह साल के बेटे ने अपने पिता की करतूत बयां की है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।


ये वारदात गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर गांव की है। धर्मराज शराब पीने का आदी था। मंगलवार की शाम धर्मराज शराब पीकर घर आया। वह किसी बात पर पत्नी से उलझ गया और फिर उसे बेरहमी के साथ पीटने लगा। शाम से शुरु हुआ विवाद देर रात तक चलता रहा। सुबह ग्रामीणों को पता चला कि धर्मराज की पत्नी संगीता दुनिया में नहीं रही।


ग्रामीण रामकेवल बताते हैं कि हम अपने ट्यूबवेल पर थे, तभी हमें संगीता के चीखने चिल्लाने की आवाज मिली थी। रात को भी धर्मराज की पत्नी की गुहार सुनाई पड़ी। आज सुबह उसकी मौत की खबर मिली। एक अन्य ग्रामीण गुड्डू बताते हैं की धर्मराज ने शराब पीकर पत्नी को मारा। प्रतिदिन वो पत्नी से झगड़ा करता रहता था। मंगलवार की शाम शराब ज्यादा पीकर आया और मारने लगा। उसे कई बार मना किया गया, लेकिन नहीं माना। जिससे मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी पति की तलाश शुरू कर दिया है। एसपी स्वप्निल ममगई ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।


भाजपा सांसद के लापता होने के पोस्टर

चंदौली में भाजपा सांसद के लापता होने का पोस्टर लगा , ढूंढ कर लाने वाले को 5,100 रुपए इनाम की घोषणा


 सुनील मिश्रा 


वाराणसी। केंद्रीय मंत्री एवं चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में लापता होने का पोस्टर लगाया गया हैं। सांसद को ढूंढ कर लाने वाले को 5 ,100 रुपए इनाम की घोषणा भी की गई है। सांसद चंदौली के लापता होने के पोस्टर लाल बहादुर पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अंकित कुमार यादव ने लगवाई है।अपने को सपा नेता बताने वाले पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि करोना जैसी महामारी 2 महीने से अधिक हो गया मगर सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए।इस संबंध में सांसद के मीडिया प्रभारी हरवंश पटेल ने कहा कि यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए घटिया हरकत की गई है। आगे कहा कि सांसद लगातार चंदौली के साथ हैं।उन्होंने जिले के लिए पीपीई किट भिजवाई है। चंदौली में कोई भूखा न रहे इसके लिए लगातार रसद सामग्री बाटी जा रही है।


सॉलिसिटर जनरल की बर्खास्तगी की मांग

उठने लगी है सॉलिसिटर जनरल की बर्खास्तगी की मांग 

नई दिल्ली। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता अब हाईकोर्ट के न्यायाधीशों को धमकाने पर उतर आये हैं। शायद वे सोच रहे हैं कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस या जस्टिस लोया की संदिग्ध मौत जैसे मामले हैं प्रवासी मजदूरों के, जो मैनेज हो जायेंगे। तुषार मेहता की उच्चतम न्यायालय में की गयी अमर्यादित तीखी टिप्पणियों का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। तुषार मेहता ने दुर्दशाग्रस्त प्रवासी मजदूरों के प्रति जो अहंकारी असहिष्णुता दिखाई है, उससे उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। देश के 19 हाईकोर्टों जहाँ कोविड-19 से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई हो रही है, पर समानांतर सरकार चलाने के तुषार मेहता के आरोप को उच्च न्यायालयों को धमकाने का प्रयास माना जा रहा है। जब प्रवासी मजदूरों से सम्बन्धित सभी याचिकाओं में बिना शपथपत्र लिए उच्चतम न्यायालय ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की सभी बातें मान लीं तो उनका अहंकार स्वाभाविक है।  

इंडियन एक्सप्रेस में तो तुषार मेहता की बर्खास्तगी तक की मांग शुरू हो गयी है। तवलीन सिंह के लेख में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय में तुषार मेहता द्वारा की गयी अमर्यादित टिप्पणियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को इतना ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जितना विपक्ष भी नहीं पहुंचा सका है। इसका कारण यह है कि मेहता ने सड़क पर पैदल चलने वाले उन प्रवासी मजदूरों के प्रति अहंकारी असहिष्णुता दिखाई है, जिन्होंने कोविड-19 में अपना सब कुछ खो दिया है। प्रवासी मजदूरों का  जितना नुकसान कोविड-19 ने नहीं पहुंचाया उससे ज्यादा  कार्यपालिका की आपराधिक लापरवाहियों ने पहुंचा दिया है। प्रधानमन्त्री से तुषार मेहता को बर्खास्त करने की मांग की गयी है। 

मूडीजः भारत की रेटिंग को बताया कबाड़ा

मूडीज़ ने भारत की रेटिंग को सिर्फ ‘कबाड़’ से ऊपर रखा, बीजेपी सांसद ने कहा-चीनी साज़िश 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने सीआईआई के 125वें वार्षिक समारोह में मंगलवार को दावा किया कि भारत अपनी ग्रोथ रेट जल्द पा लेगा, लेकिन दुनिया इस दावे पर भरोसा करने को तैयार नहीं है। रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की रेटिंग बेहद कम कर दी है। इसे बीएए-2 से घटाकर बीएए-3 कर दिया गया है जो निवेश की दृष्टि से सिर्फ कबाड़ ग्रेड से एक दर्जा ऊपर है। एजेंसी के मुताबिक आने वाले दिनों में आर्थिक स्थिति भारत की और बिगड़ेगी। निम्न आर्थिक वृद्धि दर, बिगड़ी वित्तीय स्थिति और वित्तीय क्षेत्र के दबाव जोखिम कम करने की चुनौतियां होंगी। यह दो दशक में पहली बार हुआ है। इससे पहले 1998 में मूडीज़ ने भारत की रेटिंग को कम किया था।

मूडीज का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP)में 4 प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है। भारत के मामले में पिछले चार दशक से अधिक समय में यह पहला मौका होगा जब पूरे साल के आंकड़ों में जीडीपी में गिरावट आएगी। इसी अनुमान के चलते मूडीज ने भारत के विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा की दीर्घकालिक इश्युअर रेटिंग को बीएए-2 से घटाकर बीएए-3 पर ला दिया गया है। ‘बीएए-3’ सबसे निचली निवेश ग्रेड वाली रेटिंग है। इससे नीचे दर्जे की रेटिंग निवेश लायक नहीं मानी जाता है।

मूडीज का कहना है कि सुधारों की धीमी गति और नीतियों की प्रभावशीलता में रुकावट ने धीमी वृद्धि में योगदान किया। यह स्थिति कोविड- 19 के आने से पहले ही शुरू हो चुकी थी और यह इस महामारी के बाद भी जारी रहने की संभावना है।

मूडीज ने इससे पहले नवंबर 2017 में 13 साल के अंतराल के बाद भारत की राष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान चढ़ाकर बीएए-2 किया था। एजेंसी ने कहा कि नवंबर 2017 में भारत की रेटिंग को एक पायदान बढ़ाना इस उम्मीद पर अधारित था कि महत्वपूर्ण सुधारों का प्रभावी क्रियान्वरयन किया जाएगा और इससे अर्थव्यवस्था, संस्थानों और वित्तीय मजबूती में लगातार सुधार आएगा। तब से लेकर इन सुधारों का क्रियान्वयन कमजोर रहा और इनसे बड़ा सुधार नहीं दिखाई दिया। इस प्रकार नीतियों का प्रभाव सीमित रहने के संकेत मिलते हैं। दूसरी रेटिंग एजेंसियों,फिच रेटिंग्स और स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने हाल में भारत की रेटिंग को मूडीज से भी एक रेटिंग कम दिया है।

 

उधर, सत्ताधारी दल बीजेपी के नेता मूडीज़ के इस आकलन से भड़के हुए हैं। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री मोदीको पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि मूडीज़ और दूसरी एजेंसियां भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचाने के लिए चीन के इशारे पर ऐसा कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ” … ये रेटिंग एजेंसियां ऐसे व्यवहार करती हैं जैसे ये भगवान हैं और हमारे देश को तीसरे दर्जे का देश मानती हैं। इसलिए भारत की सावरेन रेटिंग को लगातार नीचे रखा जाता है।”

आखिर पुलिस के चक्कर में फंस गए 'संबित'

रायपुर। कोरोना संकट के बीच बीजेपी नेता व राष्ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा पुलिस के चक्‍कर में फंस गए हैं। राजधानी पुलिस ने उन्हें तीसरी बार नोटिस जारी किया है। संबित को पहले 20 मई, फिर 2 जून और अब 8 जून को रायपुर बुलाया गया है। लेकिन वो एक भी बार पेश नहीं हुए है। अब इस बार वो आएंगे या नहीं कुछ नहीं कहा जा सकता है। दरअसल सिविल लाइन थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 200/2020 धारा 153ए, 298, 505(2) भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस संबंध में संबित पात्रा से पूछताछ किया जाना है। इसलिए रायपुर पुलिस ने तीसरी बार नोटिस जारी कर 8 जून सुबह 11 बजे उपस्थित होने को कहा है।


बता दें कि संबित पात्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट से सन् 1984 के सिक्खों के कत्ल, कांग्रेस पार्टी और उनके वरिष्ठ-दिवंगत नेताओं पर टिप्पणी की थी। इसी मामले में रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।


मेरठ में फूटा कोरोना बम, 20 नए संक्रमित

मेरठ। कोरोना मरीजों का बढ़ता ग्राफ बता रहा है कि जिले में संक्रमण अनियंत्रित हो चुका है। मंगलवार को 20 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 463 पर पहुंच गया। वहीं, ब्रम्हपुरी की महिला की मौत भी हो गई। जिसकी रिपोर्ट में पाजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने भी माना है मरीजों के आंकड़े अभी बढ़ते रहेंगे।सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को 227 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 14 में कोरोना मिला। इसमें युग अस्पताल से छह मरीजों में बीमारी की पुष्टि हुई। अस्पताल को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। पहली बार किसी अस्पताल से इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। इसमें कृष्णा नगर का 40 साल का व्यक्ति, रजपुरा की 36 साल की महिला, सूरजकुंड आर्यनगर का 30 साल का युवक, भोपाल विहार जयभीमनगर से 18 साल का लड़का, इंचौली उदयपुर का 30 वर्षीय युवक और 20 वर्षीय हसनपुरकलां माछरा का मरीज पाजिटिव मिला है। अस्पताल के छह लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उधर, असौड़ा हाउस के एक मरीज के संपर्क में आकर मंगलवार को परिवार के ही छह लोग संक्रमित हो गए। इसमें चार पुरुष, दो महिलाएं हैं। अहमदनगर लखीपुरा के 23 साल के युवक व धनवंतरि अस्पताल में भर्ती कंकरखेड़ा की 50 साल की महिला में कोरोना मिला है। उधर, मेडिकल कालेज में भर्ती पांच लोगों में संक्रमण मिला है, इसके अलावा ब्रह्मपुरी की महिला का आंकड़ा भी मेडिकल ने अपनी रिपोर्ट में नहीं जोड़ा है। दो मरीजों का छह घंटे में भी पता नहीं लगा पाया स्वास्थ्य विभाग, माना जा रहा कि कोरोना संक्रमितों के आंकड़े अभी बढ़ते ही रहेंगे मुजफ्फरनगर के दाल मंडी में महिला पॉजिटिव मिलने के बाद उनके दो बच्चे और पति भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में परिवार के तीन सदस्यों की पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने यह जानकारी दी है। वहीं बुलंदशहर में भी तीन नए केस मिले हैं। औरंगाबाद में मिला कोरोना वायरस केस, संक्रमित युवकों इलाज के लिए जेपी हॉस्पिटल चिता में भर्ती कराया गया है। नगर पंचायत द्वारा पूरे कस्बे को सैनिटाइज किया जा रहा है और युवक के परिवार के सदस्यों को कौन टाइम कर दिया गया है। अब जिले में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या 133 हो गई है। पॉजीटिव केस मिलने के बाद औरंगाबाद की फल और सब्जी मंडी अग्रिम आदेशों तक बंद कर दी है।वार्ड 29 के कोरोना संक्रमित सफाई कर्मचारी के संपर्क में आने के बाद नगर आयुक्त डॉ. अरविंद चौरसिया का भी स्वास्थ्य विभाग ने सेंपल लिया था। साथ ही वह होम क्वारंटाइन हो गए थे। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...