बुधवार, 3 जून 2020

1 टीचर, 25 स्थानों पर अध्यापन, वेतन

अमेठी। यूपी बेसिक शिक्षा विभाग में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। शिक्षिका पर आरोप है कि वह एक दो नहीं बल्कि 25 जगहों पर एक साथ काम करती रही और वेतन लेती रही। मामले के खुलासे के बाद नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अमेठी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तैनात शिक्षिका इस समय बेसिक शिक्षा विभाग में काफी चर्चित हो चुकी हैं। विज्ञान विषय की शिक्षिका पर आरोप है कि वह एक दो नहीं बल्कि 25 जनपदों में एक साथ काम कर रही हैं। जहां तक अमेठी जनपद का सवाल है तो जिम्मेदारों की माने तो पिछले वर्ष नवंबर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमेठी में पूर्ण कालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर ज्वाइनिंग की थी। जिम्मेदार बताते हैं कि उक्त अवधि में शिक्षिका विद्यालय आती थीं और उन्हें छह माह का वेतन निर्गत किया गया है। फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद बीएसए ने पत्र जारी कर मिलने की एक सप्ताह के भीतर शिक्षिका से उनके वास्तविक दस्तावेज तलब किया है। ऐसा ना होने की स्थिति में एफआईआर की भी चेतावनी दी है।

बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि मैनपुरी जिले के हसनपुर निवासी शिक्षिका अनामिका शुक्ला पर कई जनपदों में कूटनीतिक दस्तावेज लगाकर कार्य करने का आरोप है। संतोषजनक स्पष्टीकरण ना मिलने पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।

बागपत पुलिस पर पक्षपात का आरोप

बागपत पुलिस पर पक्षपात का आरोप 

गोपीचंद सैनी 

बागपत। एक तरफ पूरे देश में लॉक डाउन लागू है। जिसमें सख्त ड्यूटी निभाने वाली पुलिस का विभिन्न प्रकार से सम्मान किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बागपत पुलिस पर पक्षपात करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र सिंघावली अहिर के अंतर्गत गांव फतेहपुर में 21 मई को ग्राम प्रधान कोमल देवी और अनिल पक्ष के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें प्रधान कोमल देवी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। जबकि शराब के नशे में प्रधान पति के द्वारा अनिल पक्ष के घर जाकर छेड़छाड़ और मारपीट की गई है। इसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा अनिल आदि की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुमन देवी पत्नी अनिल ने छेड़छाड़ एवं मारपीट से संबंधित लिखित शिकायत थाने में दी। लेकिन उसकी शिकायत पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके बावजूद प्रधान कोमल देवी के द्वारा थाने में दो लिखित तहरीर दी गई। दोनों तहरीरों में काफी अंतर है। दूसरी तहरीर में एक व्यक्ति अधिक और एससी एक्ट का भी जिक्र किया गया है। राजनीतिक दबाव के चलते स्थानीय पुलिस के द्वारा न्याय संगत कार्रवाई नहीं की गई। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। शिकायत में निष्पक्ष जांच एवं न्याय उचित कार्रवाई की प्रार्थना की गई है।

कन्या पूजन के बाद, रसोई का समापन

गरीब की रसोई का हुआ समापन

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर क्षेत्र की उत्तरांचल कालोनी मे पिछले 27 मार्च से लगातार चलायी जा रही रसोई के समापन अवसर पर पंहुचे भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा। 

इस अवसर पर कालोनीवासियों ने रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। रंजीता धामा ने नौ कन्याओं को भोजन कराया तथा दान- दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड में ड्यूटी कर रहे नगरपालिका कर्मचारियो ( कोरोना योद्धाओं) का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा इस संकट की घडी मे लगातार जान हथेली पर रखकर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे सभी कर्मचारियो का सम्मान किया। उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । 

मनोज धामा ने रसोई का संचालन कर रहे सभी कालोनी वासियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि ये कोरोना नामक बिमारी से पूरा संसार त्रस्त हो रहा है लाकडाउन के बढते समय को देखते हुये देशभर मे जिस प्रकार से सक्षम लोगों ने अपने से निम्न जनों के लिये अपने भंडार खोल दिये हैं वो वाकई मे काबिल-ए-तारीफ कार्य है। "

"वसुधैव कुटुबंकम" हमारे देश की प्राचीन सभ्यता रही है उसी का पालन करते हुये अनेको सामाजिक संगठनों, गैर राजनीतिक संगठनों ने इस महामारी के दौर मे जिस प्रकार से गरीब लोगों की सहायता की है वो सब संकेत है कि हम लोग जल्द ही इस बीमारी को हरा देंगे। क्योंकि भावना है कि जब हम एक होकर नेक भावना के साथ किसी कार्य को करते हैं तो उसकी साधना सिद्धि स्वंय ईश्वर करते हैं । 

इस अवसर पर सभासद सतपाल शर्मा, रूपेन्द्र तोमर, सुभाष पंडितजी, पवन मलिक, अमित तोमर, पंडित रामकुमार जी, अजमेर चौधरी,सुनीता, सुमन, रेखा त्यागी, सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।

बागपतः डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश

कोविड-19 की टीम 11 के साथ प्रतिदिन 11:30 बजे की जाए बैठक-
कंटेंटमेंट जोन में प्रतिदिन कराया जाए सेनेटाइज-
गोपीचंद सैनी


बागपत। जनपद बागपत की जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम कोविड-19 समेकित कंट्रोल रूम बागपत में संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वैश्विक महामारी के संबंध में बैठक कि और आवश्यक संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित की आरती  कंटेंटमेंट जॉन और बफर जोन का  हाऊस होल्डर सर्वे कराया जाए।  जिसमें हाउसहोल्डर की संख्या अवश्य लिखी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य नीरज सेंगर को निर्देशित किया कि होम स्टेप डिलीवरी कंटेंटमेंट ज़ोन व हॉटस्पॉट क्षेत्र में अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे के मध्य दूध ब्रेड की सप्लाई बेहतर होनी चाहिए। होम स्टेप डिलीवरी की फोटो अक्षांश ,देशांतर के अनुसार प्रतिदिन होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सप्लाई व सैनिटाइज के संबंध में कोविड-19 की टीम 11 की बैठक प्रतिदिन 11:30 बजे अवश्य की जाए। जो अधिकारी team11 की बैठक में अनुपस्थित रहे हैं ऐसे अधिकारियों से तत्काल स्पष्टीकरण लिया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को आने वाले प्रवासियों के  राशन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।


नाबालिग से गैंगरेप, चार अरेस्ट, दो फरार

पटना। बिहार की राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। ऐसा ही मामला राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। एक नाबालिक लड़की के साथ 6 बदमाशों ने गैंगरेप जैसी वारदात को अंजाम दिया है। वहीं घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों चिन्हित कर गिरफ़्तार किया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता-पिता सब्जी का व्यापार करते है। पीड़िता को पड़ोस के ही 6 युवकों ने अगवा कर एक किराए के मकान में ले गए। जहां बारी-बारी से सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया है। वहीं पीड़िता की ओर से महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।


तनाव से ग्रस्त प्रेमियों ने की आत्महत्या

कानपुर। देहात के जलिहापुर गांव के एक प्रेमी युगल ने मंगलवार सुबह खानपुर गांव के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। लड़का और लड़की आपस में दूसरे के समुदाय के थे। लड़की की शादी घरवालों ने दूसरे लड़के से तय की थी। उसकी शादी 28 जून को होनी थी। 25 वर्षीय दिलवर का गांव दूसरे समुदाय की 19 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दिलवर खेती करता था। युवती गांव के ही डिग्री कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। युवती की डेरापुर क्षेत्र के एक गांव में शादी तय हुई थी। लॉकडाउन के कारण चार मई को होने वाली शादी की तारीख बढ़ाकर 28 जून कर दी गई थी।

इससे दोनों परेशान रहते थे। मंगलवार सुबह दोनों ने घर से तीन किमी दूर दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर खनपुरवा गांव के सामने मालगाड़ी के आगे कूद कर जान दे दी। मालगाड़ी के लोको पायलट ने इसकी सूचना अंबियापुर स्टेशन में दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। दोनों के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

नाले का पानी पीने के लिए मजबूर

अम्बिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के अंतर्गत विकास खण्ड उदयपुर के नवीन ग्राम पंचायत बुले के कानाडाँड़ पारा में लोग आज भी नाला का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। शासन प्रशासन और नेता जी से दर्जनों बार अनुनय विनय करने के बाद भी इन ग्रामीणों की परेशानी दूर नहीं हुई है। ग्राम पंचायत बुले के कानाडाँड़ पारा  के जेठू घर पास लगभग 20 परिवार कई सालों से नाले का पानी पी कर अपना जीवन यापन कर रहे है।      

 

प्रशासन की पहल पर वर्ष 2020 में उक्त स्थल के लिए बोरिंग खुदाई की स्वीकृति भी हो गई पीएचई विभाग का बोरिंग गाड़ी भी गांव के मुहाने पर पहुंचा परंतु रास्ता नहीं होने का बहाना बनाकर गाड़ी वाला वापस चला गया जबकि बोर गाड़ी वाले के कहने पर ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 20 हजार रुपये खर्च कर  सड़क बनवाने का कार्य भी जेसीबी के द्वारा कराया गया है। रोड बनने के बाद गाड़ी वाले और पीएचई विभाग का नया बहाना फिर सामने आना इस गांव के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है। नया बहाना है की नदी में गाड़ी फंस जाएगी हम नहीं जा सकेंगे बोर करने। इस मोहल्ले के लोग 2 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके  पड़की नाला से  पानी भरकर  प्रतिदिन  लाते हैं  तब जाकर इनकी प्यास बुझ पाती है। वाह रे प्रशासन और प्रशासन के लोग  जो विकास के दावों की डींगे तो हांकते है पर इन्हें ग्रामीण जनों की परेशानी दिखाई नहीं देती यहां पर लोग नाले का पानी पीकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

इस बार सभी को आश जगी थी कि अब शासकीय योजना का लाभ मिलेगा और हैंडपंप खुदाई हो जाएगा लेकिन हैंडपंप गाड़ी वाला बिना खुदाई किये ही वापस अम्बिकापुर चला गया। जिस जगह पर हैंडपंप खुदाई किया जाना है वहां इस बरसात के बाद कभी भी हैंडपंप खुदाई नहीं हो सकता क्योंकि एक भूमि स्वामी के खेत से होकर गाड़ी खुदाई के लिए जाएगा। अब उस जगह पर अपनी खेत में जेसीबी के माध्यम से भूमि स्वामी द्वारा छोटा डेम बनाने  का काम चल रहा है जिसमें बरसात के मौसम में  पानी भर जाएगा एवं कभी भी वहां हैंडपंप खुदाई के लिए गाड़ी नहीं जा सकेगी। हैडपम्प गाड़ी के वापस चले जाने पर कानाडाँड़ के लोगों में आक्रोश है।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...