मंगलवार, 2 जून 2020

दिल्ली-एनसीआर में 'आंधी-तूफान' की संभावना

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश ने गर्मी से राहत दी है। बारिश की वजह से अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में तापमान कम रहने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सो में अगले तीन घंटों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश की चेतावनी लखनऊ मौसम विभाग ने जारी की है। इनमें संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, ललितपुर, झांसी, महोबा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, संभल, बदायूं, हाथरस, मुरादाबाद, कानपुर जिले और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।


मौसम विभाग ने हरियाणा के करनाल, सोनीपत, पानीपत में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ आंधी-तूफान की आशंका भी जताई है।


नशेड़ी पिता ने तीन मासूमों को नदी में फेंका

नशे में धुत पिता ने तीन मासूम बेटियों को नदी में फेंका, तलाश जारी




संतकबीरनगर। यूपी में बाप-बेटी के गहरे व पवित्र रिश्ते को दागदार करने वाला एक मामला सामने आया है। यूपी के संतकबीर नगर में नशे के आदी पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों को नदी में फेंक दिया। घंटों बाद भी उनका कोई पता नही चला है। गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हुए हैं । पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी सर्च के लिए बुलाया है। पुलिस ने आरोपी बाप व उस काम में उसकी मदद करने वाले उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।


मामला यूपी के संतकबीरनगर के बिड़हर पुल का है। यहां  धनघटा थाना क्षेत्र के डीहवा गांव निवासी सरफराज बाइक से पहुंचा। बाइक पर उसकी तीन बेटियां सना साढ़े सात साल, सबा साढ़े चार और समां ढाई साल भी थीं। उसके साथ उसका एक दोस्त भी था। उसने बाइक पुल पर रोकी और तीनों बच्चियों को एक-एक कर पुल से घाघरा नदी में फेंक दिया।सरफराज को ऐसा करते उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को तीनों बच्चियों की तलाश में पानी में भेजा। दूसरी ओर एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। एसपी ब्रजेश सिंह ने बताया की सरफराज नाम का व्यक्ति मुम्बई में रहकर ट्रक चलाता है। 20 दिन पहले ही वह मुम्बई से वापस आया है। सरफराज की 2012 में शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि नशे का आदी होने के कारण उसके पारिवार में हमेशा पारिवारिक कलह होती रहती है।


सोमवार सुबह नशे की हालत में अपने दोस्त की मदद से वह मोटरसाइकिल से अपनी तीन मासूम बेटियों को लेकर पुल पर पहुंचा और उन्हें नदी में फेंक दिया। चौथी बच्ची सात महीने की अनम को भी वह ले जाना चाहता था लेकिन वो उसे नही ले जा सका। एसपी ने बताया कि बच्चियों की तलाश के लिए गोताखोर लगाए गए हैं। एसडीआरएफ की टीम को भी मदद के लिए बुलाया गया है। हांलाकि अभी तक उनका कुछ पता नही चला है। आरोपी पिता व उसके दोस्त को दब्बिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।




टीआई ने किया 4 साल की बच्ची से रेप

4 साल की बच्ची से रेप मामले में टीआई निलंबित…एसडीओपी से मांगा गया जवाब



छतरपुर। 4 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में एसपी ने टीआई को निलंबित कर दिया है। मामले में लापरवाही एवं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।यह मामला नौगांव थाना क्षेत्र के वनगाये का है, जहां 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया था। थाना प्रभारी पर मामले की जांच में लापरवाही करने और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही न करने का आरोप है। इस मामले में एसपी कुमार सौरभ ने थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा को निलंबित किया है और एसडीओपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।जानकारी के मुताबिक पुलिस घटना के 48 घंटे बाद मौके पर जांच करने पहुंची थी। एसपी कुमार सौरभ के एक्शन के बाद 4-5 संदेहियों को पुलिस ने दबोचा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है जल्द मामले से पर्दा उठेगा।



अस्थि विसर्जन के लिए 'श्रद्धांजलि' बस सेवा

 मिश्र्रेकर राजनांदगांव। लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ महीनों से गंगा नदी में अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए। लोगों के लिए शहर से श्रद्धांजलि बस को रवाना किया गया। शहर के स्टेट स्कूल मैदान से त्रिवेणी अस्थि विसर्जन व श्रद्धांजलि बस को प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार और महापौर हेमा देशमुख ने रवाना किया। इलाहाबाद में पूरे विधि-विधान के साथ अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया फेसबुक के माध्यम से लाइव परिजनों को दिखाया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि लॉकडाउन के  कारण आवागमन बंद होने से लोग अपने दिवंगत परिजन की अस्थि प्रयागराज संगम में विसर्जित नहीं कर पा रहें है। ऐसे लोगों की मदद करने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निर्णय लिया है।


महापौर ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी श्रद्धांजलि वाहन उपलब्ध कराएगी। वाहन के साथ पंडित जी भी प्रयागराज जाएंगे और लोगों से अस्थि कलश प्राप्त कर मां गंगा में प्रवाहित करेंगे।


भिखारीः भीख के पैसों से बांटा राशन

जालंधर। पंजाब के पठानकोट जिला के एक भिखारी (bagger) राजू ने मानवता की शानदार मिसाल पेश करते हुए अपने भीख मांगकर जुटाए पैसे से गरीबों-बेसहारा लोगों को राशन बांट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी अपना मुरीद बना दिया।


मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में पंजाब (punjab) के इस भिखारी की जमकर तारीफ की। मोदी ने मन की बात 2.0’ की 12वीं कड़ी में अपने संबोधन में भिखारी राजू द्वारा की जा रही जन सेवा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि दूसरों की सेवा में लगे व्यक्ति के जीवन में, कोई अवसाद या तनाव, कभी नहीं दिखता।


उसके जीवन में, जीवन को लेकर उसके नजरिए में, भरपूर आत्मविश्वास, सकारात्मकता और जीवंतता प्रतिपल नजर आती है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पठानकोट से भी एक ऐसा ही उदाहरण मुझे पता चला। जहां गरीबों के लिए मसीहा बनने वाले इस शख्स का नाम राजू है। जो दिव्यांग है और वह भीख मांग अपना गुजारा करता है। राजू अब तक 100 गरीब परिवारों को एक महीने का राशन (ration) और 3000 मास्क बांट (distribute) चुका है।


दिल का राजा है राजू


भिखारी राजू चौक चौराहों में भीख मांग कर अपना जीवन निर्वाह करने के साथ ही वह मांगी गई राशि से जनसेवा भी करता रहता है। असर्मथ होने के बावजूद राजू दिल का राजा है और बड़ी सोच का मालिक है। वह हमेशा ज़रूरतमंदों के लिए आगे आता है। पठानकोट के बहुत से लोग राजू को उसके कार्यों की वजह से पहचानते हैं और मदद भी करते हैं।


किसान ने की आत्महत्या, सपा ने दी सांत्वना

भानु प्रकाश गुप्ता के परिजनों से मिले सपा नेता प्रदेश उपाध्यक्ष कार्तिक तिवारी शैलू 

लखीमपुर खीरी। मैगलगंज खीरी समाजवादी पार्टी के नेता  मोहम्मदी के कार्तिक तिवारी शैलू ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाले खखरा निवासी भानु गुप्ता के घर परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता कार्तिक तिवारी शैलू परिजनों से मिलकर उनके दुख दर्द को बांटने का प्रयास किया। सपा नेता ने मृतक की मां को बंद लिफाफे में आर्थिक मदद दी। साथ ही सपा नेता कार्तिक तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। वक्त जरूरत हर संभव मदद कराई जाएगी। इस मौके पर छात्रनेता मधुर सिंह, फिरोज मंसूरी प्रधान, विनोद गुप्ता आसिफ मंसूरी, अबरार मंसूरी, जमाल मंसूरी, समसुद्दीन मंसूरी राजन बाल्मिक एडवोकेट गुड्डू ठेकी लक्ष्मण गुप्ता मोहम्मदी नगर अध्यक्ष इकरार अहमद खान उमंग गुप्ता आदि।

हैरानीः पेट में मिली शराब की बोतल

नागापट्टिनम। तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले में एक विचित्र मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में एक शख्स के पेट में शराब की बोतल पाए जाने से डॉक्टर हैरान रह गए।असल में, एक 29 वर्षीय व्यक्ति को 28 मई, गुरुवार को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद नागपट्टिनम सरकारी अस्पताल में लाया गया। जब मेडिकल जांच की गई तो डॉक्टरों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा है। स्कैनिंग रिपोर्ट में पेट में शीशे की सबूत बोतल देखकर डॉक्टर हैरान रह गए।


शुक्रवार को 2 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद उस शख्स के पेट से शीशे की बोतल को निकाला जा सका। जब उस शख्स को होश आया तो उसने बताया कि धुत नशे की स्थिति में उसने मलाशय के रास्ते बोतल अंदर डाल ली थी। तमिलनाडु का यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब धीरे धीरे कोरोना लॉकडाउन खुल रहा है। लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद रहीं। हालांकि बाद के चरणों में राज्य सरकारों ने शराब की दुकानों को केंद्र की गाइडलाइंस और कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से खोलना शुरू किया। लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुलीं तो कई जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा या फिर राज्य सरकारों ने शराब बेचने की नई व्यवस्था की।


 


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...