शनिवार, 30 मई 2020

राजद नेताओं को जिद करना महंगा पड़ा

पटना। बिहार के गोपालगंज जिले में तिहरे हत्याकांड में आरोपी जदयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन और गोपालगंज जाने की जिद करना राजद नेताओं के लिए महंगा पड़ गया। लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में राजद के शीर्ष नेताओं सहित 92 लोगों के खिलाफ पटना के सचिवालय थाना में मामला दर्ज किया गया है।


पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बिना प्रशासन की अनुमति के 10 सकरुलर रोड से अपने काफि ले के साथ गोपालगंज जाने की कोशिश करने और लॉकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में राजद के शीर्ष नेताओं सहित 92 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात सचिवालय थाने में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित 32 नामजद व राजद के 60 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


उल्लेखनीय है कि विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तेजस्वी यादव राजद के अन्य विधायकों के साथ गोपालगंज जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर कई घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा था।


इधर, गोपालगंज के हथुआ थाना में भी गोपालगंज के बरौली विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह और जिला राजद अध्यक्ष राजेश कुशवाहा सहित 13 नामजद व 60 अज्ञात राजद कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप है। ये सभी लोग रूपनचक गांव में शुक्रवार को धरने पर बैठे थे।


चिंताः महाराष्ट्र से लौटे 7 वायरस संक्रमित

सितारगंज। ऊधमसिंह नगर जिले में बुधवार को सात और लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। ये लोग मुंबई से ट्रेन से आए थे। इन सभी को पंतनगर के पटेल भवन में क्वारंटीन किया गया था। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 57 हो गई है। कुमाऊं मंडल के लिए महाराष्ट्र का मुंबई शहर कोरोना का वाहक बनता जा रहा है। बुधवार को भी जिले में मुंबई से लौटे सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। यह सभी लोग विगत 21 मई को महाराष्ट्र से ट्रेन के जरिए हरिद्वार पहुंचे थे।


जहां से बसों से राधा स्वामी सत्संग भवन लाया गया था। मुंबई से पहुंचे सभी लोगों को पंतनगर में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। इनमें 78 लोगों के 24 मई को सैंपल लिए गए थे। सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट ने कहा कि बुधवार को इनमें सात लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इनमें पिथौरागढ़ जिले के 30 वर्षीय व 28 वर्षीय दो युवक,सितारगंज के 30 वर्षीय, 17 वर्षीय और 32 वर्षीय तीन युवक, चंपावत जिले का 28 वर्षीय एक युवक और खटीमा का 27 वर्षीय एक युवक शामिल हैं। बता दें कि जिले में अब तक मिले कुल 57 पॉजिटिव केसों में सर्वाधिक 36 केस महाराष्ट्र के हैं।


महाराष्ट्र से आए लोगों में से पिछले चार दिन में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सामने चुनौती बढ़ गई है। जिले से अब तक करीब साढ़े तीन हजार लोगों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेजे जा चुके हैं।


थाने के अंदर कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या

चूरू। जिले के राजगढ़ थानाप्रभारी सीआई विष्णुदत्त विश्नोई के सुसाइड केस का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि दौसा के सैंथल थाने में शुक्रवार को एक हेड कांस्टेबल ने आत्‍महत्‍या कर ली। बताया जा रहा है कि देर शाम हेड कांस्टेबल गिरिराज प्रसाद ने थाने के अंदर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना का पता चलते ही थाने और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गिरिराज प्रसाद को तत्काल दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी सैंथल थाने और जिला अस्पताल में पहुंचे।


दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान जिला अस्पताल में पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। अभी तक पुलिस अधिकारियों ने मीडिया के सामने किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। दौसा जिला अस्पताल के डॉक्टर अमित ने बताया कि सैंथल थाने से एक हेडकांस्टेबल को शुक्रवार शाम को इमरजेंसी यूनिट में लाया गया था। उन्‍हें मृत घोषित किया गया हैं। फांसी के फंदा लगाए जाने के निशान हैं, ऐसे में फंदा लगाकर जान देने की आशंका है।


अक्टूबर 2019 से सैंथल थाने में थे कार्यरत


रात को एएसपी अनिल सिंह और डीएसपी नरेंद्र सैंथल थाने पहुंचे और मौका मुआवना किया। डीएसपी नरेंद्र ने बताया कि सुसाइड करने वाले हेड कांस्टेबल गिरिराज प्रसाद अक्टूबर 2019 से सैंथल थाने में कार्यरत थे। मृतक के पास से अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। गिरिराज अलवर जिले के श्यामपुरा गांव के रहने वाले थे। उनके परिजन दौसा पहुंच गए हैं। शनिवार को गिरिराज प्रसाद के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


राजगढ़ थानाप्रभारी सीआई विष्णुदत्त विश्नोई ने किया था सुसाइड


उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह चूरू के राजगढ़ थाने में थानाप्रभारी सीआई विष्णुदत्त विश्नोई ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। विश्नोई ने आत्महत्या से पहले दो सुसाइड नोट लिखे थे। उसमें विश्नोई ने खुद के दवाब में होने की बात लिखी थी। विश्नोई के सुसाइड के बाद से ही शेखावाटी में राजनीति गरमाई हुई है।


सांसद किरोड़ीलाल मीना ने जताई दबाव में होने की संभावना


घटना के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर हेड कांस्टेबल के भी किसी के दबाव में होने की आशंका जताई है। उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच सीबीआई से करायी जाए।


10 राज्यों के किसान टिड्डी दल से प्रभावित

नई दिल्ली। करीब 10 राज्यों में किसानों के लिए खतरा बन चुके टिड्डी को नियंत्रण के लिए आखिर मोदी सरकार क्या कर रही है। कैसे इसके नियंत्रण की योजना बनी है। शुक्रवार को दिन भर लोकस्ट वार्निंग आर्गेनाइजेशन के अधिकारी कृषि भवन में मंथन करते रहे। बताया गया है कि सरकार ने कृषि यांत्रिकीकरण उप-मिशन के तहत करीब 800 ट्रैक्टर इसके स्प्रे के लिए किराए पर लिए हैं। सूत्रों का कहना है कि हेलिकॉप्टरों से भी कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है।


केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी टिड्डी नियंत्रण अभियान की समीक्षा की है। एक पखवाड़े के भीतर ब्रिटेन से 15 स्प्रेयर खरीदे जाएंगे। इसके बाद 45 और स्प्रेयर खरीदने का प्लान है. हेलीकाप्टर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के मुताबिक ऊंचे पेड़ों और दुर्गम स्थानों पर कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन की तैनाती की जाएगी. इसके लिए डीजीसीए ने मंजूरी दे दी है। नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि राज्यों के साथ मिलकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। राज्यों को एडवायजरी जारी की जा चुकी है. क्षेत्रवार 11 टिड्डी नियंत्रण कक्ष स्थापित कर विशेष दलों की तैनाती की गई है। वाहनों, ट्रैक्टरों और कीटनाशकों की खरीद के लिए 14 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता राजस्थान को दी गई है। गुजरात को 1.80 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव पास हुआ है।


प्रभावित क्षेत्र


केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक अब तक मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच, उज्जैन, रतलाम, देवास, आगर मालवा, छतरपुर, सतना व ग्वालियर, राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, अजमेर, पाली, बीकानेर, भीलवाड़ा, सिरोही, जालोर, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़, दौसा, चुरू, सीकर, झालावाड़, जयपुर, करौली एवं हनुमानगढ़, गुजरात के बनासकांठा और कच्छ, उत्तरप्रदेश में झांसी और पंजाब के फाजिल्का जिले में 334 स्थानों पर 50,468 हेक्टेयर क्षेत्र में हॉपर और गुलाबी झुंडों को नियंत्रित किया गया है। वर्तमान में राजस्थान के दौसा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, म.प्र. के मुरैना और उ.प्र.के झांसी में अपरिपक्व गुलाबी टिड्डियों के झुंड सक्रिय हैं।


जरूरतमंदों की निरंतर सेवा करते स्वयंसेवक

स्वयंसेवक निरन्तर कर रहे जरूरतमंदों की मदद

 

हरदोई। लॉक डाउन में लगातार जरूरतमंदों की मदद करना हो या शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य को सिनेमा चौराहे पर रोड पेंटिंग बनाना हो या बस्तियों में टोली बनाकर जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का कार्य हो पूरे लॉक डाउन मैं निरंतर सामाजिक कार्य कर रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीते कई दिनों से रेलवे प्रशासन का सहयोग करती नजर आ रही है इसी क्रम में कल आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में स्वयंसेवकों द्वारा भोजन फल एवं शीतल जल आदि का वितरण किया गया।

इस मौके पर मौजूद स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक तुलसीराम जी ने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निरंतर जरूरतमंदों में हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि लगभग प्रत्येक बस्ती में बस्ती प्रमुख के माध्यम से टोलियां बनाकर जरूरतमंदों में मदद पहुंचाई जा रही है।

नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजवर्धन सिंह ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा बीते कई दिनों से रेलवे स्टेशन पर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों में भोजन फल एवं पानी पहुंचाया जा रहा है जिसके लिए रेलवे प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद भी व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है श्री सिंह ने कहा की शारीरिक सहयोग के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को याद करने के लिएरेलवे प्रशासन का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

इस मौके पर सह नगर कार्यवाह धीरेंद्र जी, हर्षवर्धन जी, दिलीप जी एवं समाजसेवी कर्ण सिंह राणा आदि स्वयंसेवकों ने रेलवे प्रशासन का सहयोग किया।

संक्रमित की मृत्यु के बाद एरिया किया सील

चिरगॉव कोरोना पॉजिटिव म्रत्यु के बाद हॉटस्पॉट एरिया को सील किया गया।

चिरगॉव कस्बा वासी एव ग्रामीण क्षेत्र वासियो, जान है तो जहान है।

झांसी। जनपद के कस्बा चिरगॉव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सील किये गये मुहल्ला हवेलीपुरा, पुराना बाजार, बढ़ापुरा, कोटपुरा, जुगयाना मुहल्ला में पुलिस की शक्ति बढ़ाने का कार्य निर्धारित समय तक किया गया है।। चिरगॉव कस्वा मे बेबजह मोटर साइकिल पर तीन तीनबैठकर घूमने वालो एव मुहल्लों में बैठने थूकने व मास्क नही पहनने वालो पर सोशल डिस्टेंडिंग का उल्लंघनन करने वालो पर  सख्ती से दंडात्मक कार्यवाही व एफआईआर किये जाने जैसी कार्यवाही किये बगैर कंट्रोल होना असम्भव नजर आ रहा है।चिरगॉव पुराना बाजार हॉटस्पॉट सील होने के बाबजूद मार्केट में सोशल डिस्टेंडिंग एव मास्क न पहनने का उल्लघन मार्केट में वर्तमान मेंदेखा जा सकता है।जिससे कोरोनो संक्रमित फेलने का खतरा बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

कृपया चिरगॉव में समाज सेवी संस्थाओं एव गणमान्य बुद्धजीवियों  परामर्शदाताओं महानआत्माओ कनिष्ठ विरिष्ट एव माताओ बहिनो एव समस्त ग्रामीण क्षेत्र वासियो से मेरी आप सब अपील है।कि बगैर द्रेशभावना से हटकर शासन प्रशासन एव पुलिस का आदेश एव सहयोग प्रदान करे ।। क्योकि जान है तो जहान है।

उमेश शर्मा

 

ईटों से सिर कुचलकर, महिला की हत्या

रोहतक। सेक्टर 2 के एक निजी स्कूल में एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला की हत्या सिर को ईंट से कुचलकर की गई है। इस हत्याकांड में पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है। वहीं हत्या की वजह महिला के कई लोगों के साथ प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला गुजरात की रहने वाली थी और यहां पर सफाई का काम करती थी। स्कूल में पिछले हफ्ते ही काम पर रखा गया था। महिला अन्य घरों में भी काम करती थी। महिला का शव रोहतक के सेक्टर 2 में स्थित निजी स्कूल में मिला है।


घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी महेश कुमार और पुलिस टीम पहुंची। इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की वजह तलाश रही है। मौके पर पहुंचे डीएसपी महेश कुमार ने कहा कि इस मामले में उन्होंने एक युवक को हिरासत में लिया गया है और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृत महिला क्मणी गुजरात की रहने वाली थी। यह लोगों के घरों में पहले सफाई का काम करती थी। फिलहाल एक सप्ताह से इस स्कूल में रह रही थी। उन्होंने बताया कि महिला के कई लोगों के साथ प्रेम संबंध थे। उन्हीं प्रेम संबंधों के चलते इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।


जिस तरीके से खून से सनी ईंट शव के पास पड़ी है और सिर में गहरी चोट के निशान हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिर पर वार करके महिला की हत्या की गई है। डीएसपी महेश कुमार ने कहा कि फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई हैं और जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...