शुक्रवार, 29 मई 2020

लॉक डाउन में बढ़ रहा है अपराध

अतुल त्यागी

प्रवीण कुमार(पिलखुआ रिपोर्टर)

हापुड़। पिलखुवा में बदमाशों के हौसले हुए बुलंद हॉटस्पॉट इलाके में पहुंचकर बदमाशों ने सभासद के भाई को बनाया अपना निशाना और फिल्मी अंदाज में हो गए फरार।

 

हॉटस्पॉट इलाके में पुलिस की तैनाती भी थी लेकिन बदमाशों ने फिर भी सभासद के भाई को बनाया अपना निशाना क्या बदमाशों को बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रहा हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में भाजपा सभासद के भाई दीपक तोमर को बदमाशों ने घुसकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। हॉट-स्पॉट होने के बाद पुलिस की तैनाती के बावजूद भी हथियारबंद बदमाश हथियार लेकर कैसे घुस गए बदमाशों के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बाइक सवार अज्ञात बदमाश गोली मारकर फिल्मी अंदाज में हुए फ़रार घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी।

बाईट-Sp संजीव सुमन

बाईट-dr श्याम देव नंदिनी हॉस्पिटल

लाइन की चपेट में आकर किसान झुलसा

हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से किसान झुलसा

 

सुनील पूरी

बिंदकी फतेहपुर। हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से झुलस गया जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालांकि काफी देर तक इंतजार के बाद किसान की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए।

 

जानकारी के अनुसार जाफर गंज थाना क्षेत्र के डिघरूवा गांव में किसान वीरेंद्र दीक्षित उम्र 35 वर्ष पुत्र सत्य नारायण दीक्षित गांव के समीप ट्रैक्टर की ट्राली में गोबर की खाद भर रहा था तभी अचानक ऊपर से हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया किसान की झुलस ते ही हड़कंप मच गया लोगों ने गंभीर हालत में धूल से किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया काफी देर चले उपचार के बाद जबकि सात की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए।

स्वेतः संज्ञान लेकर करे मुकदमा दर्ज

 स्वतः संज्ञान लेकर करे मुक़दमा दर्ज

सुनील पुरी

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना महामारी को देखते हुए देश में लॉकडाउन ने लोगों के साथ कई बार टीवी व समाचार पत्रों के माध्यम से शारीरिक दूरी बनाने का पाठ आम जन मानस को पढ़ाया। लेकिन उनकी बातों का असर यह रहा की आम जनता तो पालन कर रही है। बाज़ारों को खोलने मे भी सोशल डिस्टेन्स मेनटेन रखने की कवायद में लोग स्वता लगे हैं। लेकिन उनकी पार्टी के लोग ही खुलेआम अखबारों में फोटो छपने की लालसे मे उस पाठ को भूल गए।जीता जागता उद्धारण नगर निगम सदन के अन्दर नामित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिला जिसमे भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल,महापौर अभिलाषा गुप्ता,विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी,महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी सहित नामित पार्षद गण और अनेक भाजपा कार्यकर्ता यह भूल गए की कोरोना महामारी के कारण देश मे लॉकडाउन लगा है और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बना कर रहना चाहिये।विधान परिषद सदस्य बासूदेव यादव,समाजवादी पार्टी निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने संयुक्त रुप से विज्ञप्ति जारी कर सोशल डिस्टेन्स का उलंघन करने वाले भाजपा पदाधीकारीयों नगर निगम कर्मचारीयों व नामित पार्षद गणों के खिलाफ स्वता संज्ञान लेते हुए कोरोना संक्रमण फहलाने के तहत प्रशासन से मुक़दमा क़ायम कर कार्यवाही करने की मांग की है।बासूदेव यादव ने कहा की अभी हाल मे ही प्रतापगढ़ पट्टी गांव धुई गोविन्पुर में पिछड़े वर्ग (कुर्मी जाती) के घर को कुछ सामंतवादीयों द्वारा  जला दिया गया था महिलाओं और बच्चों को बेरहमी से पीटा गया।पशुओं को भी जलाया गया।हत्या कर दी गई और जब पीड़ित पक्ष का हाल जानने समाजवादी पार्टी का जाँच दल गया तो सरकार के दबाव में और हत्याहौर आगज़नी पर परदा डालने की खातिर समाजवादी पार्टी के जाँच दल मे शामिल लोगों पर सोशल डिस्टेन्सिंग के उलंघन में मुक़दमा लिखवा दिया गया।नेता द्वय ने कहा यह दोहरी मानसिक्ता अब बरदाश्त नहीं की जाएगी अगर शारीरिक दूरी का उलंघन करने और कोरोना महामारी को फैलाने वाले भाजपाईयों पर मुक़दमा दर्ज नहीं किया जाता तो समाजवादी पार्टी शासन व प्रशासन का घेराव करेगी।एक देश के अन्दर दोहरा क़ानून नहीं चलेगा।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने आरोप लगाया की लॉकडाउन के दौरान जहाँ आम लोगों पर पुलिस लाठी चटखाती थी वहीं आए दिन अखबारों व टीवी चैनल के माध्यम से यह देखा गया है की भाजपा के नेता खुलेआम चार पहिया वाहन से घूमते रहे और राशन पानी बाँटने के दौरान भी फोटो छपवाने के चक्कर में शारीरिक दूरी रखना भूल गए।जब्कि उनके साथ तमाम मीडिया कर्मी व प्रशासनिक अमला भी लगा रहा लेकिन किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया।अब देखना यह है की क्या प्रशासन क़दम उठाता है।


सरकार का लॉकडाउन-5 का मंथन जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन-4 पर गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। उन्होंने लॉकडाउन 4.0 को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विचार जाने। अमित शाह ने लॉकडाउन 4.0 के वर्तमान हालात पर चर्चा की। गृह मंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 31 मई के बाद लॉकडाउन पर उनके राज्यों की क्या राय है और आगे वह क्या सोचते हैं इसपर उनके विचार जाने। बता दें कि लॉकडाउन-4 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। क्या देश में लॉकडाउन 5.0 लागू होगा, फिलहाल सबकी नजर इसपर है।


हालांकि, सरकार का लॉकडाउन 5.0 पर मंथन जारी है।लॉकडाउन चार के खत्म होने के पहले ही लॉकडाउन-5 की आहट सुनाई देने लगी है। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि मन की बात में पीएम मोदी बहुत कुछ साफ कर सकते हैं। वैसे सूत्रों का यही कहना है कि दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन का बढ़ना लगभग तय है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन-4 पर गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। उन्होंने लॉकडाउन 4.0 को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विचार जाने। अमित शाह ने लॉकडाउन 4.0 के वर्तमान हालात पर चर्चा की। गृह मंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 31 मई के बाद लॉकडाउन पर उनके राज्यों की क्या राय है और आगे वह क्या सोचते हैं इसपर उनके विचार जाने। बता दें कि लॉकडाउन-4 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। क्या देश में लॉकडाउन 5.0 लागू होगा, फिलहाल सबकी नजर इसपर है।


हालांकि, सरकार का लॉकडाउन 5.0 पर मंथन जारी है।लॉकडाउन चार के खत्म होने के पहले ही लॉकडाउन-5 की आहट सुनाई देने लगी है। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे. सूत्रों का कहना है कि मन की बात में पीएम मोदी बहुत कुछ साफ कर सकते हैं। वैसे सूत्रों का यही कहना है कि दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन का बढ़ना लगभग तय है।


रेलवे पुलिस-प्रशासन का साहसिक कार्य

अतुल त्यागी

 

हापुड़। जीआरपी पुलिस और प्रशासन की जितनी भी तारीफ की जाए शायद कम है। ट्रेन से हापुड़ स्टेशन पर पहुंचे प्रवासी मजदूरों को सकुशलता पूर्वक उनके स्थान के लिए किया रवाना। हापुड़ जीआरपी पुलिस और  प्रशासनिक  अधिकारी रहे मौजूद।

जम्मू से चलकर हाजीपुर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04352 हापुड़ स्टेशन से खुर्जा जकंशन के लिए 07:18 पर  प्रस्थान किया गया जिससे कुल 67 यात्री हापुड़ स्टेशन पर उतरे सभी को सेनेटाइजर किया गया तथा एस डी एम हापुड़, और जी आर पी, सिविल पुलिस,आरपीएफ द्वारा बसो में बैठा कर ग्नतव्य को सकुशल रवाना किया जा रहा है।

 

हापुड़ स्टेशन जीआरपी इंचार्ज मुकेश कुमार अपने अच्छे कार्यों से पहले से ही पहचाने जाते हैं अबसे पहले पिलखुवा स्टेशन पर रहे जीआरपी इंचार्ज अब हापुड़ स्टेशन पर जीआरपी इंचार्ज है अपनी पुलिस टीम के साथ बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को से कुशलता पूर्वक पहुंचाने में मददगार साबित हो रहे हैं उनकी टीम भी भरपूर प्रयास कर रही है जीआरपी इंचार्ज मुकेश कुमार की जितनी भी तारीफ की जाए शायद कम हैं।

अदालतों में 14 तक सभी कार्य स्थागित

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने पूर्व आदेश जिसमें उसने 31 मई तक दिल्ली की सभी अदालतों में काम बंद रखने को कहा था, उसे बढ़ा दिया है। अब दिल्ली की सभी अदालतों में 14 जून तक सभी कार्य स्थगित रहेंगे।

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर फिर लगा जाम
गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते जिला प्रशासन द्वारा सील की गई दिल्लीगाजियाबाद की सीमाओं के चलते आज फिर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा जाम लगा है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर लोगों के पहचान पत्र और पास की जांच हो रही है जिसके चलते गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है और सीमा पर लंबा जाम लग गया है।

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भी हो रही जांच
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भी लोगों के 'पास' और पहचान पत्र की जांच पुलिस कर रही है। इस पर जब सवाल किया गया तो सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया, 'अभी तक कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है, लॉकडाउन 4.0 में जो गाइडलाइन दी गई है हम उसी का पालन कर रहे हैं।


दिल्ली रिकॉर्डः 24 घंटे में 1024 नए केस

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1024 नए केस दर्ज अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जबकि दिल्ली में कुल 1 हजार मामले पूरे होने में 41 दिन का समय लगा था। वहीं, 24 घंटे में 231 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए। वहीं, डेथ ऑडिट कमेटी ने 13 कोरोना से डेथ की पुष्टि की है। गुरुवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 16281  पहुंच गए है। वहीं, अब तक ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट 7495 मरीज हो गए है। कोरोना से अब तक 316 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अभी दिल्ली में 8470 सक्रिय कोरोना मरीज है


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...