बुधवार, 27 मई 2020
तुझे कीड़े पड़ जईयो 'संपादकीय'
'लॉक डाउन' में धरना प्रदर्शन, आंदोलन
पटना। कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान भी बिहार में राजनीति चरम पर है। प्रदेश की सभी विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार हमलावर है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा भी प्रदेश की नीतीश सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए है। उपेन्द्र कुशवाहा लॉकडाउन के दौरान सीएम का पुतला दहन और धरना प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम करने के बाद आज एकबार फिर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे है।अपने इस धरना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि प्रवासी मजदूर जो बिहार आ रहे हैं उन्हें क्वारेंटाइन करने के लिए जो सेंटर बनाए गये है उसकी स्थिति बद से बदत्तर है। क्वारेंटाइन सेंटर पर किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से क्वारेंटाइन सेंटर पर हंगामे की खबर सामने आ रही है। श्रमिक को अन्य सुविधाएं की बात तो दूर उन्हें समय पर खाना भी नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में छात्रों, किसानों और आमजनों का हाल भी बेहाल है। उन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। अपराध अपने चरम पर है।
हमने पहले भी मुख्यमंत्री को इन सभी बातों को लेकर सुझाव दिया था, लेकिन हमारे सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कोई अमल नहीं किया। आरएलएसपी इन मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। सरकार जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है हमलोग लॉकडाउन का उल्लंघन और कानून को तोड़कर सड़क पर उतरने का यह करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में सरकार पूरी तरह फेल है। बदइंतजामी के कारण आमजनों का जीना दूभर हो चुका है। हमारे साथी सरकार के विरुद्ध बिहार भर में लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर धरना पर बैठे हैं। हमारी मांगें मान लेने तक सिविल नाफ़रमानी आंदोलन जारी रहेगा।
विवाद चलते, युवक को पीट किया घायल
गाइडलाइन जारी, टेलरिंग की खुलेंगी दुकानें
मंत्री-विधायकों का होटल में ठहरना
फूटा मजदूरों का गुस्सा, दर्ज किया विरोध
मजदूरी ना मिलने पर श्रमिकों का फूटा गुस्सा, काम बंद कर दर्ज कराया अपना विरोध
झांसी। झांसी जनपद के थाना बड़ागांव अंतर्गत ग्राम मडोरा में स्थित हैडलबर्ग सीमेंट कंपनी है जहां पर हजारों की संख्या में मजदूर कार्य करते हैं वही सभी लोगों को ज्ञात है की कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कहा गया किसी भी कंपनी द्वारा लॉकडाउन के समय का वेतन नहीं काटा जाएगा फिर भी इसके विपरीत डायमंड सीमेंट फैक्ट्री द्वारा उन मजदूरों को वेतन नहीं दिया गया इससे आक्रोशित होकर मजदूरों ने आज काम बंद कर दिया तथा नारेबाजी करने लगे। जब इस बारे में पत्रकारों ने कंपनी के एचआर से जानकारी चाहिए तो उन्होंने पत्रकारों को ही बिकाऊ बोल दिया तथा कहा कि 90 परसेंट मीडिया तो बिकाऊ होती है जिसका वीडियो वायरल हो चुका है।सूचना पाकर मौके पर सीओ सदर हिमांशु गौरव व थाना अध्यक्ष वीर सिंह अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मजदूरों को समझाया तथा उन लोगों से कहा गया कि आप लोग शांत रहें समाचार मिलने तक कंपनी के एचआर द्वारा सभी मजदूरों की मांग 15 जून तक पूरी करने का आश्वासन दिया गया है।
विवेक राजोरिया केेे साथ मुकेश कुमार झा की रिपोर्ट
उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या -438
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखंड के जनपद देहरादून 03, जनपद हरिद्वार में 06, जनपद पौड़ी गढ़वाल में 13 एवं जनपद टिहरी गढ़वाल में 16 कोरोना के मामले सामने आये है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 438 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 38 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 438 हो गयी है। आपको बताते चले कि अभी तक 79 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...