बुधवार, 27 मई 2020

छत्तीसगढ़ में 1,86000 लोग क्वॉरेंटाइन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 01 लाख 86 से अधिक लोग क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गये है, वहीं 48141 लोग होम क्वारंटाइन में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 मई की शाम को जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 19067 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गये है, जिसकी क्षमता 700054 है। कल शाम तक की स्थिति में प्रदेशभर में बनाए गए इन सेंटरों में कुल 01 लाख 86 हजार 566 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार 48141 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 57479 संभावित लोगों की पहचान कर उनका सेंपल जांच किया गया है, जिनमें 55539 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1580 लोगों की जांच जारी है। इसी प्रकार आई.आर.एल रायपुर में अब तक कुल 3826 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई है।


थाने में वायरस 10 पुलिसकर्मी संक्रमित

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार पार पहुच गई है। राजधानी में कोरोना के मामले बढ़कर 15257 हो गए। पिछले 24 घंटों में 792 नए मामले सामने आए. ये 24 घंटे में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। दिल्ली में कुल मौत 303 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 310 मरीज ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 7264 हो गई है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7690 है।


मालवीय नगर थाने में पहुंचा कोरोना
दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमण का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में पता चला है कि अब कोरोना दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाने में पहुंच गया है। यहां 10-11 पुलिसकर्मी संक्रमित पाये जाने से हड़कंप मचा हुआ है।


दिल्ली में चांदनी महल थाने के बाद मालवीय नगर दूसरा ऐसा थाना है जहां 10-11 पुलिसकर्मी एक साथ कोरोना संक्रमित निकले हैं। हांलांकि इससे पहले कोरोना का कोहराम दिल्ली पुलिस की अशोक विहार पुलिस कालोनी में भी मच चुका है। यहां अभी भी तमाम कोरोना संक्रमित होम क्वारंटीन हुए हैं।


देश में कोरोना मामलों की संख्या 1,51,767 पहुंची
देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767 हो गई है, जिसमें 83 हजार लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इधर बुधवार तक देश भर में कोरोना वायरस से 64,425 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह तक देश में 4,337 लोगों की मौत भी हो चुकी है।


अंडमान निकोबार और मिजोरम में अब तक कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है। जबकि बुधवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गये हैं। महाराष्ट्र में अब तक 54,758 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित बताये गए हैं, जबकि 16,954 लोग इस वायरस से स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 1,792 लोगों की मौत हो चुकी है।


छोटे दुकानदारों को ले डूबा 'लॉक डाउन'

अतुल त्यागी

हापुड़। कोविड-19 महामारी मैं हुए लॉक डाउन के बाद लोगों ने सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन तो जरूर किया। लेकिन वही दुकानदारों का काफी नुकसान होता नजर आ रहा है।

दुकानदार सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घरों में कैद हैं लेकिन जब अपनी दुकानों की सफाई करने के लिए दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो दुकानदारों का काफी नुकसान देखने को मिला। दुकान बंद रहने की वजह से बर्तन की दुकान मैं लगे लकड़ी के फर्नीचर में दीमक लग गई वहीं दूसरी तरफ जूते चप्पल की दुकानों में चूहों ने काफी नुकसान कर दिया इतना ही नहीं दुकान बंद रहने की वजह से चूहों ने दुकान में जबरजस्त तांडव मचाया जूतों के डब्बे तो काट ही दिए लेकिन जूतों को भी नहीं बख्शा जूते भी काट डाले।

 

 वहीं तीसरी तरफ हलवाईयों की दुकान बंद होने से काफी मात्रा में मावा रसगुल्ले बर्फी सहित कई प्रकार के मीठे भी दुकान बंद रहने की वजह से खराब हो गए। दुकानदारों ने बताया हम सरकार के दिए गए निर्देशों का पूरा पालन कर रहे हैं। लेकिन हमारी दुकान बंद होने की वजह से लाखों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है। फिलहाल दुकानदार चिंतित होते हुए नजर आ रहे हैं पिलखुवा गांधी बाजार का मामला।

पुलिस विभाग के कई अधिकारी इधर-उधर

अश्वनी उपाध्याय

 गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में पुलिस विभाग के द्वारा कई अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले कर दिए गए हैं। अकेले जनपद गाजियाबाद में  पुलिस महानिदेशक के द्वारा एक एएसपी समेत 4 डीएसपी के तबादले कर दिए गए हैं।

ट्रेनिंग से वापस लौटे आईपीएस केशव कुमार को एएसपी साहिबाबाद का चार्ज दिया गया है। राकेश कुमार मिश्रा को सीओ फर्स्ट बनाया गया है। धर्मेंद्र सिंह चौहान को सीओ सदर बनाया गया । प्रभात कुमार को सीओ मोदीनगर का प्रभार दिया गया है। सीओ मोदीनगर रहे महिपाल सिंह सीओ कार्यालय बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में वायरस ने पकड़ी रफ्तार

रायपुर। कोरोना की रफ्तार पिछले एक सप्ताह से बहुत तेज हो गयी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब जहां 360 पहुंच गया है, तो वहीं एक्टिव केस की संख्या प्रदेश में बढकर अब 281 पहुंच गयी है। दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या राजनांदगांव में है। आज भी राजनांदगांव में 12 नये केस सामने आये।


आज दोपहर आयी इन 12 सैंपल की रिपोर्ट में तीन महिलाएं ऐसी है, जो कोरोना मरीज के संक्रमण में आने की वजह से संक्रमित हुई। दरअसल कुछ दिन पहले राजनांदगांव के डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना पॉजेटिव मिला था, आज ड्राइवर के परिवार को फर्स्ट कांटेक्ट में आये लोगों की रिपोर्ट आयी, जिनमें ड्राइवर की पत्नी, उसकी बेटी और उसकी पडोसन भी कोरोना पॉजेटिव पायी गयी है। इन सभी को राजनांदगांव के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 21 मई को डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। हालांकि इसके बाद कई अधिकारियों की सैंपल टेस्ट करायी गयी, हालांकि टेस्ट में डिप्टी कलेक्टर की RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।


शेल्टर होम, खाने की गुणवत्ता की जांच

मीरगंज, बरेली। जिलाधिकारी व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंगलवार को मीरगंज तहसील में बने कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम व रामपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया। प्रवासियों के लिए कम्युनिटी किचन में भोजन की गुणवत्ता भी जांची। बार्डर पर तैनात अधीनस्थों को निर्देश दिया कि कोई भी प्रवासी पैदल व ट्रक से न जाने पाए। उनके लिए सरकारी बस की सुविधा दी जाएगी। डीएम नितीश कुमार एवं एसएसपी शैलेश कृष्ण पांडे फोर्स के साथ मीरगंज तहसील में चल रहे कम्युनिटी किचेन का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यस्थाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि भोजन पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुंचे। उसके बाद मीरगंज का हॉटस्पॉट खानपुरा का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन को प्रत्येक दशा में सख्ती से लागू किया जाए। किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दिया जाए। फिर मीरगंज क्षेत्र में बने शेल्टर होम पूरन रिसोर्ट, स्वामी दयानंद डिग्री कॉलेज, आरएमएस एकेडमी, हरुनगला में बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सख्त निर्देश कि बार्डर से कोई भी प्रवासी मजदूर ट्रक के माध्यम से अथवा पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम तक लाया जाए। शेल्टर होम में आवश्यक सुविधाओं को उनकी गुणवत्ता के साथ बनाए रखें। उसके बाद मीरगंज में बरेली रामपुर सीमा पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तैनात पुलिसकर्मियों से प्रवासी मजदूरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में अनावश्यक आवागमन ना होने दिया जाए। लॉक डाउन को प्रत्येक दशा में लागू किया जाए। इस मौके पर एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र, तहसीलदार, नायव तहसीलदार लक्की सिंह व तहसील के कर्मचारी सहित थाना प्रभारी मीरगंज आदि लोग मौजूद रहे।


बरेली से कपिल यादव


फ्लाइट में मिला संक्रमित, यात्री क्वॉरेंटाइन

नई दिल्ली। जो लोग सोमवार से शुरू हुई हवाई उड़ान सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा कर रहा एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली से लुधियाना (AI9I837) जाने वाली इस फ्लाइट के अन्य यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सभी से 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।


संक्रमित शख्स अलायंस एयर में सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में काम करता था और बतौर यात्री इस उड़ान में सफर कर रहा था। एयर इंडिया ने बताया, “कोरोना पॉजिटिव मिला यात्री अलायंस एयर के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में काम करता है। यात्री पेड टिकट पर हवाई यात्रा कर रहा था। अब इस फ्लाइट के सभी यात्री राज्य के नियमों के तहत क्वारंटाइन में हैं।”


बता दें कि इससे पहले इंडिगो ने कहा था कि उसने सोमवार को चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान का परिचालन करने वाले चालक दल के सदस्‍यों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है। इस उड़ान में एक यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। सोमवार से घरेलू विमान सेवा शुरू होने के बाद संभवत: यह पहला हवाई यात्री है जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा कि 25 मई को चेन्‍नई से कोयम्‍बूटर जाने वाली उड़ान संख्‍या 6ई 381 में यात्रा करने वाला एक यात्री 25 मई की शाम को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। वर्तमान में वह कोयम्‍बूटर के ईएसआई अस्‍पताल में क्‍वॉरन्‍टीन है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...