मंगलवार, 26 मई 2020
राहुल ने सरकार पर करारा हमला किया
यूपी में संक्रमण की बढ़त, मामले-6497
लखनऊ। यूपी में सोमवार को 229 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या 6497 हो गई है। इनमें से 3660 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गया है जबकि 2668 एक्टिव मरीज अभी आइसोलेशन में हैं। वहीं मेरठ में दो, बस्ती, संतकबीर नगर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, बरेली, इटावा में एक-एक और मरीज की मौत हुई है। इससे अब तक कुल 169 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 6497 मरीज मिल चुके हैं। इनमें आगरा में 859, मेरठ 379, नोएडा 359, कानपुर नगर 335, लखनऊ 327, गाजियाबाद 238, सहारनपुर 231, फिरोजाबाद 219, मुरादाबाद 188, रामपुर 167, वाराणसी 159, बाराबंकी 140, बस्ती 140, जौनपुर 137, अलीगढ़ 127, बुलंदशहर 107, हापुड़ 99, गाजीपुर 85, सिद्धार्थ नगर 85, बिजनौर 79, बहराइच 73, प्रयागराज 71, संभल 67, मथुरा 65, रायबरेली 64, संतकबीर नगर 64, सुल्तानपुर 62, लखीमपुर खीरी 60, प्रतापगढ़ 60, अमरोहा में 59 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इसी तरह से अयोध्या में 57, देवरिया 53, गोरखपुर 53, बरेली 51, गोंडा 50, कौशांबी 47, अमेठी 46, मुजफ्फर नगर 46, इटावा 43, जालौन 43, शामली 42, पीलीभीत 41, आजमगढ़ 40, आंबेडकर नगर 39, फतेहपुर 39, महाराजगंज 39, सीतापुर 39, हरदोई 38, बदायूं 36, बलरामपुर 36, कन्नौज 36, झांसी 32, बलिया 31, मिर्जापुर 31, बागपत 29, चित्रकूट 29, श्रावस्ती 29, भदोही 27, उन्नाव 27, मैनपुरी 26, फर्रुखाबाद 25, बांदा 23, औरैया 22, हाथरस 22, चंदौली 20, शाहजहांपुर 19, एटा 16, कासगंज 15, मऊ 15, कानपुर देहात 10, कुशीनगर 09, महोबा 09, हमीरपुर 06, सोनभद्र 05 व ललितपुर में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
दिल्ली में 200 से ज्यादा झुग्गियों में आग
नई दिल्ली। दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में बीती रात आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग तुगलकाबाद गांव की झुग्गियों में लगी थी। एक के बाद एक सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैली। इस हादसे में 200 से ज्यादा झुग्गियां और गोदाम जलकर खाक हो गए। दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के दौरान दिल्ली साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया था कि हमें लगभग 1 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। 18-20 फायर टेंडर मौके पर हैं। दमकल की कार्रवाई जारी है। अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है। बाद में दमकल को कई और गाड़ियां मंगानी पड़ी। इसके बाद आगू पर काबू पाया जा सका। दक्षिणी दिल्ली जोन के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसएस तुली ने कहा कि तुगलकाबाद गांव में बड़े पैमाने पर लगी आग को बुझाने के लिए करीब 30 फायर टेंडर इलाके में भेजे गए थे। फिलहाल आग अब काबू में है और दमकल के अधिकारी आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
एसएस तुली ने कहा, ‘करीब 30 फायर टेंडर घटनास्थल पर हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाई है। कोई हताहत नहीं हुआ है.।स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, बाद में पता चला कि आग सिलेंडर फटने के कारण लगी थी। इसके बाद एक के बाद एक कई सिलेंडर फटे। इस वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।
विधायक ने मरीजों के साथ मनाई 'ईद'
मात्र 5 लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर किया प्रशासन का सहयोग।
“मकबूल अहमद”
श्रावस्ती। विधायक असलम राईनी और युवा समाजसेवी आतिफ असलम ने जिला अस्पताल में उपस्थित मरीजों से मुलाकात कर जाना उनका हाल और फल एवं मिठाई को मरीजों में वितरित कर मरीजों के साथ मनाया ईद का त्यौहार।विधायक असलम राईनी ने 5 लोगों के साथ नमाज अदा कर सादगी से मनाया ईद का त्यौहार और सभी से की सहयोग की अपील। विधायक असलम राईनी और युवा समाजसेवी आतिफ असलम ने कहा कि जनपद श्रावस्ती वासियों को शांति व्यवस्था के साथ मात्र 5 लोगों के मस्जिद में नमाज अदा करने पर और घर में नमाज पढ़ने की अपील पर श्रावस्ती वासियों को धन्यवाद दिया….. उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन श्रावस्ती के आदेशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से श्रावस्ती वासियों ने सादगी से ईद का त्यौहार मना कर अच्छा संदेश दिया है मैं जनपद श्रावस्ती वासियों को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं
■अनेकता में एकता ही इस देश की शान है ,शायद इसीलिए कोरोना को हराना अब आप चाहें तो आसान है: असलम राईनी
जनपद श्रावस्ती के भिनगा विधायक मोहम्मद असलम राईनी एवं युवा समाजसेवी मोहम्मद आतिफ असलम ने जनपद श्रावस्ती वासियों से की अपील
ईद मनाए लेकिन सादगी के साथ मनाएं- मोहम्मद असलम राईनी
ईद में सिवई पके लेकिन ईद के बजट का 50% गरीबों पर खर्च करें- मोहम्मद असलम राईनी
■ सोशल डिस्टेन्सिन्ग क़े नियमों का पालन करें,ईद पर का मतलब खुशी होती हैं, हम खुशी मनाएंगे कपड़े भी नए पहनेंगे लेकिन कोरोना से जंग जीतने क़े बाद….
■ ईद से 2 दिन पहले ही विधायक ने जनपद श्रावस्ती वासियों से अपील करी थी की आप सभी अपने अपने घरों में नमाज अदा करें इबादत करें ,भीड़ ना इक्कठा करें, ना करने दें और 5 व्यक्तियों से ज्यादा मस्जिद में नमाज ना अदा करके अपने घर में नमाज को अदा करें और कोरोना वायरस को हराने के लिए दिल से दुआ करें
लॉक डाउन: दान के धन की बंदरबांट
पीलीभीत। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से ग्रसित है, जिसके चलते पूरे देश मे लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में हर कोई सीएम राहत कोष एवं पीएम राहत कोष में लाखों और हजारों रुपए दान करने में लगा है।
बही यूपी के पीलीभीत जिले में कुछ ऐसे भी लोग है जो सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने में जुटे हुए है।
जी हां हम बात कर रहे है पीलीभीत जिले के ललौरीखेड़ा ब्लॉक की 9 ग्राम पंचायतों की जिसके सचिव कमल किशोर है।
कमल किशोर सचिव ने अपनी ग्राम पंचायतों का बिना कार्ययोजना तैयार किये लाखों रुपयों का बंदरबाट कर लिया। यहाँ ग्राम पंचायत सचिव की कुल 9 ग्राम पंचायत है जिसमे शिवपुरिया, प्यास, हरचुइया, भगवन्तपुर बझेड़ा, भानपुर, मगरासा, खरुआ, हंडा आदि ग्राम पंचायतें शामिल है।
जिसमे कमल किशोर सचिव ने लाखों रुपयों का गबन कर लिया बात शिवपुरिया ग्राम पंचायत की की जाए तो यहां शिवपुरिया गांव में हजारी लाल की बैठक से दीनदयाल के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य हेतु लाखों रुपयो का गबन किया गया। बही सीसी रोड के निर्माण की बात की जाए तो आज भी वो सड़क अधूरी पड़ी है।
जिसका पूरा पैसा फरवरी माह में निकल चुका है।
बही बात आंगनवाड़ी केंद की बात की जाए तो आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु हजारों रुपयो का गबन जनबरी 2020 में किया गया जिसका आज तक निर्माण नही कराया गया है।
इसके अलावा खड़ंजा निर्माण के नाम से लाखो रुपयो का गबन किया गया। बही दूसरी ग्राम पंचायत भगवंतपुर बझेड़ा में इस #Lockdown में करीब पांच लाख पैसठ हजार रुपए के करीब पैसा निकाला गया है।
बही मुम्बई के बड़ा पाव एवं पानी पूरी की तरह मशहूर एक युवक जिसका नाम धर्मपाल पुत्र दरवारी लाल है जिसके नाम से हजारों रुपये निकाल लिए गए है।
जिसका किसी भी ग्राम पंचायत से दूर-दूर तक कोई संबंध नही है।
आखिर यह युवक कौन है और ग्राम पंचायत सचिव कमल किशोर क्यो इस युवक पर इतना मेहरबान है।
फिलहाल ग्राम पंचायत सचिव कमल किशोर ने अपनी सभी 9 ग्राम पंचायतों से लाखों रुपयों का गबन किया है।
जिसका अब कोई हिसाब नही है।
बात गांव के विकास की की जाए तो सचिव कमल किशोर की किसी भी ग्राम पंचायत में जिस हिसाब से पैसा इस #Lockdown के दौरान और #Lockdown से पहले निकाल लिया गया है।
बही सबसे ज्यादा पैसा #Lockdown के दौरान निकाला गया जब पूरा देश अपने घरों में कैद है।ऐसे में इन रुपयों का इस्तेमाल आखिर कहाँ किया गया।जबकि गांव में कोई विकास का काम नही किया गया है।
रिपोर्ट:- प्रांजल गुप्ता
खाकी की बदौलत कानून का राज कायम
रायबरेली। देश तथा प्रदेश में भ्रष्टाचार तथा रिश्वतखोरी नामक दानव चारों तरफ समाज में अपना मुंह फैलाए खड़ा है। देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस सामाजिक बुराई को जड़समूल मिटाने में रात दिन एक करते हुए कोई कोर कसर नहीं बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। सरकार के हाथ पैर माने जाने वाला तथा आमजनमानस की सुरक्षा का जिम्मा उठाए पुलिस विभाग कुछ अपवादों को छोड़कर जनता को न्याय सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपनी जान की परवाह किए बगैर इस वैश्विक महामारी में भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। इन सबके बीच जिले के डीह थाना क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक निर्मलजीत यादव क्षेत्र की जनता मेंं अपनी ईमानदारी न्यायप्रियता तथा साफ सुथरी छवि एवं सख्त कार्यशैली के लिए काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। एसआई निर्मलजीत यादव लाकडाउन शुरू होने से लेकर अनवरत क्षेत्र की जनता के बीच बने हुए हैं। क्षेत्र में कानून का राज कायम रखने के लिए वह हर कदम उठाने को तत्पर रहते हैं। पीड़ित व्यक्ति कोई भी हो उसको न्याय दिलाने में वह दूसरों से काफी आगे रहते हैं। दबंगों की दबंगई, अवैध शराब, अवैध खनन तथा अवैध कटान क्षेत्र में दम तोड़ चुकी है। बकौल उपनिरीक्षक अराजकता तथा कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। चाहे डीह थाना में रहूं या कहीं और हमको वर्दी जनता की सुरक्षा के लिए मिली है तो हम जनता को न्याय सुरक्षा देने मेंं कदम पीछे नहीं हटाएंगे। उपनिरीक्षक निर्मलजीत यादव का साथ बखूबी निभा रहे हैं उनके हमराही हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन यादव जो हर समय क्षेत्र में जनता के बीच उपस्थित रहते हुए कानून का राज सुनिश्चित करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव के निर्देशन में इन जैसे कर्त्तव्यनिष्ठ पुलिस वालों की बदौलत क्षेत्र में खाकी का सम्मान जिन्दा है। जो काबिले तारीफ है।
लगातार दो की मौत से क्षेत्र में हड़कंप
अंबेडकर नगर। कटेहरी के विकास खण्ड कटेहरी क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित ब्यक्तियों की मौत से इस भयंकर महामारी को लेकर लोगों में हडकम्प मच गया है । एक के बाद एक मौत का मामला सामने आने से प्रशासन के लिए भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बडी चुनौती बन गई है । विकास खण्ड क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित ब्यक्ति के मौत का पहला मामला भीटी थाना क्षेत्र के गौरा डडवा गांव में व दूसरा मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव में हुआ। अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम आमा ग्राम पंचायत के मजरे लक्ष्मनपुर के कोरोना संक्रमित वृद्ध की अयोध्या के के एल अस्पताल में सोमवार देर रात्रि मौत हो गई ।मौत की खबर सुन कर गांव में कोहराम मच गया है ।बताया जाता है कि गंगाराम जो कि 20 मई को कोलकाता से निजी वाहन से अपने घर आया था परिजनों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए 20 तारीख की रात को क्रोना संक्रमित होने के कारण जिला मुख्यालय पर भर्ती करा दिया था। जहां पर उनकी सैंपल लखनऊ केजीएमसी के लिए भेजा गया था। वहीं पर 24 मई की शाम को गंगाराम की रिपोर्ट में कोरोनाा संक्रमित की रिपोर्ट आयी तो उन्हें अयोध्या के एल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां भी उनकी देर रात्रि मौत हो गई अयोध्या के डीएम अनुज झा ने मौत की पुष्टि की।
ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति' बृजेश केसरवानी प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...