मंगलवार, 26 मई 2020

रेल भवन पहुंचा वायरस, बंद की घोषणा

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के कुछ अधिकारियों द्वारा COVID19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने एलर्ट होकर रेलवे मंत्रालय ने भवन के कीटाणुशोधन का पूरा होने तक रेल भवन को बंद करने की घोषणा की है। मंत्रालय के मुताबिक आगामी 26 और 27 मई को रेल भवन के सभी कार्यालयों को बंद रहेंगे। यही नहीं, रेल भवन की चौथी मंजिल पर स्थित कार्यालय भी कीटाणुशोधन के लिए 29 मई तक पूरी तरह से बंद रहेगा।गौरतलब है रेलवे बोर्ड का एक कर्मचारी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। हालांकि पिछले दो सप्ताह में रेल भवन में कोविड-19 पॉजिटिव का पांचवां मामला है, लेकिन सोमवार को नया मामला सामने आने के बाद कीटाणुशोधन के लिए रेल भवन को दो दिन बंद रखने का फैसला किया है।


अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला, चिंता

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष शासित राज्यों में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर लगातार हो रह हमले पर चिंता जताई थी।


अब छत्तीसगढ़ में दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के ख़िलाफ़ एफआईआर हुई है। तजिंदर बग्गा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को सिखों का हत्यारा बताया था। राजीव गाँधी के खिलाफ उनकी इस टिप्पणी के लिए कॉन्ग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के काँकेर में एफआईआर दर्ज कराई गई।


घर में घुसा कुत्ता, पंचायत के बाद संघर्ष

पंचायत के बाद दोबारा हुआ संघर्ष,कई के घायल होने की खबर

 

सहारनपुर। घर में कुत्ता घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। संघर्ष में दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

पूरा मामला कोतवाली बेहट इलाके के गांव दबकोरा का है। जहां एक घर में पड़ोसियों का पालतू कुत्ता घुस गया। कुत्ते के घर में आने  का विरोध करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि मामले को लेकर दोनो पक्षो में पंचायत हुई और फैसला हो गया। लेकिन छींटाकशी को लेकर फिर से दोनो पक्ष भिड़ गए। दोनो पक्षो में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। संघर्ष में दो महिलाओं सहित दोनो पक्षो के 8 लोग घायल हो गए। ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले को लेकर कार्यवाही में जुट गई है।

आज़म खान

पूर्व सांसद अतीक के घर पुलिस का छापा

देवरिया। खुल्दाबाद इलाके के चकिया में सोमवार शाम एक दर्जन से ज्यादा गाडिय़ों में पुलिस बल ने जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके साढू इमरान के घर में छापा मारा। सूचना थी कि ईद के मौके पर अतीक का पुत्र उमर, भाई अशरफ और देवरिया जेल कांड में वांछित साढ़ू इमरान घर पर मौजूद हैं मगर दो घंटे तक खोजबीन में कोई मिला नहीं।पूर्व सांसद अतीक अहमद करीब तीन साल से जेल में हैं। देवरिया जेल कांड के बाद पिछले साल भर से वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अहमदाबाद जेल में बंद हैैं।उनका भाई पूर्व विधायक अशरफ तो तीन साल से भी ज्यादा वक्त से फरार है। वह अतीक के साथ ही उनके निवास के एक हिस्से में रहता था।अतीक के पुत्र 22 वर्षीय उमर को भी सीबीआइ देवरिया जेल कांड में दो लाख रुपये का इनामी भगोड़ा घोषित कर खोज रही है। साढ़ू इमरान पर कई आपराधिक मुकदमे हैं। जनवरी 2019 में धूमनगंज के  डीलर जैद को बंधक बनाकर देवरिया जेल में अतीक के पास ले जाकर पीटने और पैसे छीनकर धमकाने के मामले में इमरान भी वांछित है। पिछले महीने भी पुलिस ने इमरान के घर छापेमारी की थी मगर वह मिला नहीं था।रविवार को इमरान के खिलाफ खुल्दाबाद और अशरफ के खिलाफ धूमनगंज थाने में लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी असलहा नहीं जमा करने का मुकदमा लिखा गया था।


पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, 7 पर मामला

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित सात युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अवंतीनगर भूड़ निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके बेटे गोल्डी के फेसबुक एकाउंट पर 21 मई को आंबेडकर नगर भूड़ के रहने वाले कुछ युवकों ने पोस्‍ट डाली थी। जिसमें आरोपितों ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ भगवान श्रीराम, महाराणा प्रताप, सरदार वल्लभ भाईपटेल पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर राजेंद्र सिंह ने सभी आरोपितों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। शहर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि इन सभी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।पुलिस ने जानकारी दी कि इन लोगों ने फेसबूक पर भगवान श्रीराम और प्रधानमंत्री समेत सरदार पटेल औरमहाराणा प्रताप पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी। इसके तहत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। विवेक कुमार, चंद्रप्रकाश गौतम, दीपक कुमार, ऋषभ, विकास कुमार, प्रियांशु और रघुराज ने अपने-अपने फेसबुक एकाउंट से पोस्ट डाली थी। थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद से पुलिस इनको गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।


उन्नावः महिला समेत दो बच्चियों की हत्या

उन्नाव। उन्नाव में विवाहिता समेत दो बच्चियों की हत्या कर दी गई है। एक तालाब के किनारे महिला और दोनों बच्चियों के शव बरामद हुए हैं। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस पति और उसके भाई को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।


मृतका सरोजिनी देवी की शादी अनंतू उर्फ अंतू से हुई थी। इनके 5 लड़के लड़कियां हैं। इसमें दो लड़कियों रोशनी (5 वर्ष) शिवानी (7 वर्ष) का शव मां के साथ मिला है। यह शव पूरण खेड़ा मजरा टिकरा के खड़ंजा से सटे तालाब के किनारे मिले हैं। इसमें दोनों बच्चियों की चप्पल, साड़ी और कुछ जरूरी सामान भी मौके से बरामद हुआ है। मृतका के पिता चंद्रपाल ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद होता रहता था।


मौके पर पुलिस कप्तान विक्रांत वीर समेत कई पुलिस अफसर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेजा गया है। पुलिस ने पति अनंतु और उसके भाई रजनीश उर्फ छोटू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


दक्षता-मेहनत का फल जन्मभूमि को मिले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सरकार कटिबद्ध है और इसके लिये उनके स्किल मैंपिंग की पहली सूची तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि कामगारों की दक्षता और मेहनत का फायदा उनकी जन्मभूमि को मिलेगा। श्रमिकों की दक्षता का विवरण संकलित करने के लिए स्किल मैपिंग का कार्य आगे भी जारी रहेगा। श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालयों की उपयोगिता को भी पुन: स्थापित किया जायेगा।


योगी ने मंगलवार को ट्वीटकर कहा “ घर वापस आने वाले कामगार/श्रमिक बहनों-भाइयों की ‘स्किल मैंपिंग’ कर पहली सूची तैयार है। सभी जनों को अब प्रदेश में ही रोजगार मुहैया कराने लिए ‘कामगार/श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग’ के गठन की तैयारी शुरू कर दी गयी है। अब इनका हुनर,दक्षता व मेहनत जन्मभूमि को अभिसिंचित करेगी।”


उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए एमएसएमई सेक्टर, ‘एक जिला एक उत्पाद’ और ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ योजना में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। कृषि, डेयरी व पशुपालन से जुड़ी गतिविधियों में भी रोजगार की बड़ी संभावनाएं हैं। रोजगार की दृष्टि से श्रमिकों को इन सेक्टरों से जोड़ा जाए। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के कर्मियों के साथ-साथ निर्माण श्रमिकों, ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना व ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ योजना से जुड़े परम्परागत कामगारों का एक डाटाबैंक तैयार किए जाने के निर्देश भी दिए गये है।


योगी ने कहा कि मनरेगा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, महिला स्वयं सहायता समूह, डेयरी, दुग्ध समितियों, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, गौ-आश्रय स्थल, पौध नर्सरी, कॉमन सर्विस सेंटर और स्कूल-कॉलेजों में रोजगार सृजन की सम्भावनाएं चिह्नित किया जायेगा।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...