शनिवार, 23 मई 2020

भारत-चीन सेना के बीच हुई थी हाथापाई


  • लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे

  • सीमा पर लिया तैयारियों का जायजा

  • भारत-चीन की सेना के बीच हुई थी हाथापाई


लद्दाख। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लद्दाखका दौरा किया। भारत और चीन में बढ़ते तनाव के बीच सेना प्रमुख से यह दौरा किया। इस दौरान नरवणे के साथ सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के. जोशी भी थे. हालांकि सेनाप्रमुख अग्रिम चौकियों पर नहीं गए, पर पूरे हालात का जायजा लिया। इसी इलाके में पिछले दिनों भारत और चीन की सेना के बीच हाथापाई हुई थी। सेना प्रमुख ने शुक्रवार को भारतीय सेना की तैयारियों का निरीक्षण भी किया। बता दें कि चीन के साथ सीमा क्षेत्र को लेकर जारी तनातनी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से लगे क्षेत्र के पास भारत को गश्‍त लगाने में चीन बाधा डाल रहा है। भारतीय सैनिकों की घुसपैठ के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के चीन के आरोपों को भी मजबूती से खारिज किया।

तस्कर का भी मजा, मार रहे 'नाबालिक' दम

अतुल त्यागी

 

धौलाना क्षेत्र से संपर्क सूत्रों के हवाले से खबर सट्टाबाजों की हो रही बल्ले बल्ले गांजा तस्कर भी ले रहे मजा सीक्रेट में मार रहे नाबालिक दम

 

हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में सट्टा और गांजा जोरों पर चल रहा है। गांजा भर सीक्रेट में पीने का नाबालिक बच्चे का सोशल मीडिया पर वीडियो बड़ी तेजी से हो रहा है। वायरल पुलिस का नहीं खौफ।

 

थाना धौलाना क्षेत्र के मोहल्ला पेट का चबूतरा बड़ा मोहल्ला विश्वकर्मा गली बाल्मीकि गली बड़ा बाजार मैं चल रहा है सट्टे का कारोबार फोन पर ही हो रहा है। लाखों में सट्टा पुलिस का बिल्कुल भी नहीं सट्टेबाजों को खौफ संपर्क सूत्रों के हवाले से खबर।

 

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नाबालिक बच्चा सिगरेट में गांजा भरता हुआ अपने कुछ साथियों के साथ बैठा हुआ दिखाई दे रहा है यह पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं क्या पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा बड़ा सवाल।

छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या-175

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 40 नए केस.. एक्टिव मरीज कुल मरीजो की संख्या 175 

 

बृजेश केसरवानी

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले। प्रदेश में आज एक ही दिन में प्रदेश में 40 नये मरीज मिले हैं। सुबह और दोपहर तक कोरोना के 19 मरीज मिले थे, देर शाम उसमें 21 और नये मरीज जुड़ गये। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।

 

आज कहाँ कितने मरीज मिले देखिए

 

जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 110

 

राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 110 हो गई है. जिसमें कांकेर 5, बिलासपुर 10, रायगढ़ 5, राजनांदगांव 11, बालोद 18, कोरिया 1, कवर्धा 7, जांजगीर 12, बलौदाबाजार 14, गरियाबंद (राजिम) 4, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, कोरबा 13, मुंगेली 3, रायपुर 1, बेमेतरा 1, बलरामपुर 1 मरीज शामिल है।

महिला नवजात को लेकर पैदल गई थानें

अतुल त्यागी, हरेन्द्र शर्मा

 

हापुड़। थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर अपने सराहनीय कार्यों से खुद लोगों के मन में जगह बना लेते हैं। जिसका नजारा आज उस वक्त देखने को मिला जब एक महिला नवजात बच्चे को लेकर कई थाना क्षेत्रों की पुलिस के सामने पैदल ही निकल कर थाना बाबूगढ़ के सामने पहुंच गई।

 

थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर अपने सराहनीय कार्यों से अबसे पहले भी मीडिया की सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसा ही मामला आज उस वक्त संज्ञान में आया जब एक महिला दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए कई थाना क्षेत्रों को लांग कर अपने 12 दिन  के नवजात बच्चे को गोद में दिल्ली के अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पैदल लेकर थाना बाबूगढ़ की तरफ जाती हुई दिखाई दी थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर ने अपनी मानवता की मिसाल को पेश करते हुए तपती दोपहरी में सड़क पर पहुंचकर महिला से पैदल जाने के बारे में पूछताछ की।

 

 महिला ने बताया दिल्ली के अस्पताल से डिलीवरी के 12 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई कोई वाहन नहीं मिला इसलिए पैदल ही दिल्ली से संभल अपने घर जा रहे थे इतना सुनते ही उत्तम सिंह राठौर ने महिला और उसके पति  को खाना खिला कर एयर रास्ते के लिए पानी बिस्कुट उपलब्ध कराकर बस की व्यवस्था कराने में देर नहीं लगाई और चंद मिनटों के अंदर ही महिला को रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध कराकर महिला को नवजात बच्चे के साथ उसके घर पहुंचाने की व्यवस्था कि।

 

 महिला और उसके पति ने थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर का धन्यवाद दिया उन्होंने बताया कई  थानों की पुलिस  रास्ते में मिली किसी ने भी हमें सुविधा मुहैया नहीं कराई अब से पहले भी गरीबों के दिल में जगह बना चुके हैं थाना बाबूगढ़ स्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर।

ब्रिगेड ने क्वारंटाइन सेंटर किया सैनिटाइज

सीपीएस में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर को फायर ब्रिगेड ने किया सैनिटाइज

 

लॉक डाउन के बाद से लगातार प्रवासी आ जा रहे

 

सुनील पुरी

 

बिंदकी फतेहपुर। चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन  सेंटर का फायर ब्रिगेड द्वारा व्यापक रूप से सैनिटाइज किया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर में पिछले 2 महीने से लगातार प्रवासी आ रहे हैं और कोरेंटिन होने के बाद गांव घरों को वापस चले जाते हैं। नगर के निकट फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसके बाद से लगातार यहां पर विभिन्न प्रांतों तथा शहरों के प्रवासी कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए रखे जाते हैं। यहां पर उनको कोरेंटिन कराया जाता है, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण की कोई शंका न रह जाए चिकित्सकों द्वारा लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। थर्मल स्क्रीन की जाती है। जब प्रवासी पूरी तरह से 14 दिन स्वस्थ पाए जाते हैं। इसके बाद गांव करूं को भेज दिया जाता है। लगातार प्रवासियों के आने के कारण चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल का कोरेन सेंटर सैनिटाइज किया गया फायर ब्रिगेड ने व्यापक रूप से दवा का छिड़काव किया इस मौके पर फायर स्टेशन बिंदकी के प्रभारी ओम जी शर्मा के अलावा फायर स्टेशन के वेद प्रकाश अशोक कुमार श्याम मिश्रा राम कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

नशेड़ी युवक ने 4 को पीट, किया घायल

नशेड़ी युवक ने परिवार के चार सदस्यों को पीट कर किया घायल

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती

 

सुनील पुरी

बिंदकी फतेहपुर! नशेड़ी युवक ने परिवार के चार सदस्यों को पीट कर घायल कर दिया सभी घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया काफी देर चले उपचार के बाद हालत में सुधार हुआ तो वापस घर गए।

 

जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के गौसपुर गांव में नशेड़ी युवक इंद्रसेन ने अपनी मां सुनीता देवी उम्र 40 वर्ष बहन सीमा देवी उम्र 23 वर्ष छोटी बहन सोनी देवी उम्र 19 वर्ष तथा वृद्ध दादी सुशीला देवी उम्र 65 वर्ष को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शोर चुना तो आवाज लगाई जिस पर आरोपी युवक मौके से भाग निकला सभी घायलों को ग्रामीण निजी वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिंदगी पहुंचे जहां पर काफी देर चले उपचार के बाद जब सभी की हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो उन्हें गांव ले जाया गया। युवक द्वारा नशे की हालत में अपने ही मां और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने पर ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल रहा यदि मौके पर आरोपी वक्त मिल जाता तो ग्रामीण पिटाई कर सकते थे लेकिन मौके से आरोपी भाग निकला।

चंबल में बसपा की जीत संभव नहीं

मालवा मे बसपा का नहीं है जनाधार


उज्जैन।मालवा मे बसपा का कोई भी जनाधार नहीं है उज्जैन संभाग में आगर विधानसभा में उप चुनाव होना है । यहां पर कांग्रेस और भाजपा की टक्कर का माना जा रहा है।मालवा क्षेत्र से बसपा ने उम्मीदवार घोषित किए थे लेकिन उनकी जमानत जप्त हो गई थी। 


यह विधानसभा उपचुनाव राज्य की सियासत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राज्य की सत्ता पर काबिज पार्टी के पास बहुमत के लिए 116 विधायकों का होना जरूरी है और इस समय भाजपा के पास 107 ही विधायक हैं। इसलिए इस उपचुनाव में भाजपा के लिए कम से कम 9 सीटें जीतनी जरूरी है। कांग्रेस अब तक यही मानकर चल रही थी कि इन सभी 24 स्थानों पर उसका भाजपा से सीधा मुकाबला होगा और दलबदल करने वाले उम्मीदवारों को चुनाव के दौरान जनता को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। इस स्थिति का लाभ कांग्रेस के उम्मीदवारों को मिल सकेगा। 


बसपा ने कांग्रेस को डेढ़ साल तक सत्ता चलाने में मदद भी की थी। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने सभी 24 स्थानों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला कर कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बसपा के चुनाव मैदान में उतरने से कांग्रेस की मुश्किल बढ़ने की वजह है। दरअसल, जिन 24 स्थानों पर चुनाव होना है, उनमें से ज्यादातर विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर-चंबल संभाग के हैं और इस इलाके में बसपा के प्रभाव को कोई नकार नहीं सकता। यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा पर भी है। वहीं चंंबल संंभाग में सिंंधिया नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा जैसे दिग्गज नेताओं की कमी नहीं है। ऐसे में चंंबल संभाग मे बसपा की जीत आसान नहीं है ।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...