शनिवार, 23 मई 2020

तूफान-भूकंप से सुरक्षित मिट्टी से बनी इमारतें

यमन। दुनिया में कई बड़ी बड़ी बहुमंजिला इमारतें है जो सीमैंट से बनी होती है। आज के समय में मजबुती से बनाई हुई इमारत बारिश की वजह से उस की Soil Buildings नींव हिल जाती है। आज तक आपने बहुमंजिला इमारतों के बारे में सुना होगा की वो सीमेंट,मौरंग पत्थर लोहा सबको मिलाकर एक इमारत बनाते है।


लेकिन आज हम आपको ऐसी इमारतों के बारे में बताने जा रहे है जो मिट्टी से बनी हुई  है फिर भी बारिश व तूफान से उन पर कोई असर नहीं होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम बात कर रहे है मध्य पूर्वी देश यमन के शिबम शहर में स्थित है जो अफ्रीका औऱ यूरोप जाने वाले रास्ते के बीच में बसा हुआ है। इस जगह को रेगिस्तान का मैनहैट्टन के नाम से जानते है। क्योंकि यहां पर कई ऊची ऊची इमारतें बनी हुई है मिट्टी से।


वायरसः लाचार मजदूर, मजबूरी, पदयात्रा

नई दिल्ली। जब से पूरे देश में लॉकडाउन लगा है तब से हर कोई परेशान है ऐसे में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग परेशासन है ऐसे चाहे मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया हो या फिर घर में ही हो, ये सच्च है कि मजदूर अपने घर आ रहे सड़क हादसे का शिकार हो रहे या फिर भूख की वजह से वो मरने को तैयार है, क्यों कि बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार या कोई नेता सिर्फ दिखावा करता है मजदूरों के नाम पर वोट मांगता है लेकिन मजदूरों के लिए कुछ नही करता है, सरकारे पांच कि.लो. चावल और एक किलों दाल दे रही है क्या आपही सोचिए लोग इतने में अपने महिनों का दिन काट लेंगे, नही न, तो फिर सरकार लोगों में क्या संदेश देने चाहती है, आज जो अपना परिवार चलाने अपने राज्य से बाहर गए, वो लॉकडाउन के बाद अपने घर लौट रहे है ऐसे वो लगातार सड़क हादसे का शिकार हो रहे है, यूपी के मिर्जापुर में थके हारे सड़क किनारे सो रहे मजदूरो को एक डंपर ने कुचल दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जब कि एक घायल है ।


जानकारी के लिए हम आपको बताते चले कि  मृतक मुंबई में काम करते थे जो लॉकडाउन में काम-धंधा ठप होने के बाद अपने घर बिहार के गोपालगंज लौट रहे रहे थे, इस दौरान उनकी निंद लगी और वो मिर्जापुर में सड़क किनारे सो गए, उस दौरान एक डंपर ने कुचल दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है, हादसा गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात हुआ, जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के शिकार लोग हाइवे से तकरीबन चालीस फीट दूर सड़क किनारे इनोवा गाड़ी खड़ी कर जमीन पर सो रहे थे, डंपर चालक के मुताबिक स्टेरिंग फेल होने की वजह से वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं रहा, जिससे ये दुर्घटना हुई, रिपोर्ट के मुताबिक सात प्रवासी कामगार किराये की इनोवा गाड़ी लेकर अपने घर वापस जा रहे थे, यह लोग 20 मई को मुंबई के अंधेरी से चले थे, देर रात लालगंज पहुचने के बाद इन्होंने थाने के थोड़ी दूर हाइवे किनारे इनोवा गाड़ी खड़ी कर दी, इसके बाद चार लोग गाड़ी के बाहर जमीन पर सो गए जबकि तीन लोग गाड़ी में सोये, इस बीच शुक्रवार तड़के तीन बजे के करीब एक खाली डंपर जमीन पर सो रहे लोगों को कुचलते हुए दीवार से जा टकरायी ।


वही जानकारी के मुताबिक घटना पर पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर उसे उनके साथियों के बताए पते पर शव को उनके घर के लिए गाड़ी से भेज दिया बताया जा रहा है कि एसपी के डीएम ने हर संभव मृतक के परिवार वालों के साथ है, अब देखना हैकि बिहार सरकार उनके लिए कोई कहती भी है या फिर यू ही…


डीएम के आदेश के विरुद्ध निश्चित कार्रवाई

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसके निशा निर्देश के अंतर्गत कार्य किए जाएंगे,सभी को आदेश का अनुपालन करना है। यदि दिशा निर्देश का उल्लंघन किया जाता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी मनीष कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा सार्वजनिक की गई है। उन्होंने कहा सभी व्यापारी भाइयों से यह आग्रह है कि वह जिलाधिकारी गाजियाबाद महोदय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। केवल वह दुकानें खुलेगी जिनको शनिवार को खोलना है, एवं वह केवल साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगे।किसी सामान की बिक्री नहीं करेंगे। आज खुलने वाली दुकानें अपने सामान की बिक्री मंगलवार से कर पाएंगे क्योंकि रविवार को समस्त दुकानें बंद रहेंगी एवं यह दुकाने सोमवार को भी नहीं खुलेंगे। कल कोई भी दुकान किसी भी दशा में नहीं खुलेगी शिवाय मेडिकल एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर। सोमवार को वही दुकानें खुलेगी जिनको सोमवार को खोलना है एवं वह केवल सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगी।कोई बिक्री सोमवार को वह नहीं करेंग। ऐसी दुकानों पर बिक्री बुधवार से शुरू होगी।

सभी व्यापारी भाइयों से अनुरोध है कि उपरोक्त निर्देशों का पूर्णतया पालन करें।कोई भी भ्रम या किसी प्रकार का कंफ्यूजन ना रहे।करोना संकट के इस दौर में हम सब को धैर्य और संयम के साथ कार्य करना है।धैर्य और संयम का परिचय देना है।साहस और दुस्साहस का सहारा नहीं लेना है।

 

बढ़तः उत्तराखंड में 20 नए संक्रमित मिले

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा में 03, जनपद चम्पावत में 07, जनपद देहरादून में 02, जनपद हरिद्वार में 01, जनपद नैनीताल में 02, जनपद पिथौरागढ़ में 02 एवं जनपद उत्तरकाशी में 03 कोरोना के मामले सामने आये है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 173 हो गयी है।


स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 20 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 173 हो गयी है। आपको बताते चले कि अभी तक 56 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है।


पेयजल की बर्बादी, निगम की लापरवाही

कानपुर। निगम की लापरवाही के कारण सैकड़ों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके कारण क्षेत्रीय जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बार-बार की गई शिकायत के बाद भी जल निगम की ओर से लीकेज की मरम्मत का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है ! आपको बता दें दादा नगर के वार्ड दो के अंतर्गत मिश्रीलाल चौराहे पर गंगा बैराज से आने वाली वाटर लाइन में कहीं लीकेज होने के कारण क्षेत्रीय जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जनता का कहना है कि इस समस्या की शिकायत जल निगम में की गई थी जिसके बाद जल निगम के ओर से इस लीकेज की मरम्मत की गई परंतु वह लीकेज तीन दिन बाद पुनः होने लगा और इस बार पानी का लीकेज पहले से कई ज्यादा होने लगा । जिसकी सूचना पुनः जल निगम में की गई परंतु खबर लिखे जाने तक जनता कि समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है ।

 

 आपको बता दें जल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है मनुष्य हो या पशु-पक्षी हर किसी को जीवन जीने के लिए जल की आवश्यकता होती है यहां तक जल के बिना पेड़ पौधे व पृथ्वी पर किसी भी चीज का रहना नामुमकिन है सरकार वा कई सामाजिक संगठन भी जल बचाने को लेकर तरह-तरह का प्रचार करते हैं पर कानपुर में जल निगम के आला अधिकारी अपने आंखों में पट्टी बांधकर बैठे हैं जिनको ना तो जल के व्यर्थ बहने की चिंता है ना तो उससे उत्पन्न समस्या को जेल रही जनता की अब देखना यह है कि जनता की फरियाद से आला अधिकारियों की आंखों की पट्टी खुलती है या नहीं |

अन्य जनपदों से 1500 को वापिस लाए

मथुरा। (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) अचानक मथुरा जिला प्रशासन के द्वारा मथुरा के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के अंदर पूरे आगरा मंडल के सभी जिलों से लगभग 1500 लोगों को अलग-अलग जनपदों से बसों के माध्यम से लाया गया l जिससे स्थानीय लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को आता देख पूरे बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के आस-पास बनी हुई कॉलोनी में हड़कंप मच गया आनन-फानन में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति की टीम ने बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थिति का जायजा लेने के बाद स्थानीय नगर निगम वार्ड-45 के पार्षद वा ब्रज यातायात पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश महासचिव चौधरी तिलक वीर को फोन करके बुलाया गया l जिसके बाद पार्षद वा प्रदेश महासचिव तिलकबीर चौधरी ने  प्रशासन से बात करने के बाद लोगों को शांत करवाया और भविष्य में यहां पर किसी भी प्रकार की प्रशासन के द्वारा भीड़ ना इकट्ठी होने की बात कही ।जिसके बाद ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने पास से पार्षद तिलक वीर चौधरी के द्वारा पानी की बोतलें फल , बिस्किट इत्यादि चीजें मंगा कर उन परदेसी लोगों में बटवाई l जो लोग लॉक डाउन के समय पूरे आगरा मंडल में फंसे हुए थे जिनको रेलगाड़ी से कोलकाता जाना था इसलिए मथुरा से चलने वाली ट्रेन के लिए मथुरा में लाया गया था l जिसके पश्चात सभी लोगों के लिए उनके स्टेशन पहुंचने तक प्रशासन के द्वारा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति की टीम के द्वारा बसों की व्यवस्था करके उनको मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया l इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा के प्रशासन की इस तरह की लापरवाही लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है उन्होंने अचानक सुरक्षित क्षेत्र में भीड़ को गलत घुसा दिया जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया l अगर प्रशासन इस तरह का आगे भी कोई कार्य करता है तो उसका स्थानीय स्तर पर विरोध किया जाएगा l इस अवसर पर चंद्र प्रकाश अग्रवाल ,संजय सिसोदिया हेमंत अग्रवाल ,गगन अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।


शॉर्ट सर्किट से टोयोटा शोरूम में लगी आग

पटना। सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप बुद्धा टोयोटा शोरूम में देर रात भीषण आग लगी । आग की लपटें और धूआ काफी तेज होने के कारण बाईपास के चारों तरफ अंधेरा छा गया, सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर बुलाई, फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।


जानकारी के लिए हम आपको बताते चले कि पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप एक शो रुम में आचानक आग लग गई, बताया जा रहा है कि आग शर्ट शर्किट से लगी है, वही अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से लाखो का समान जल कर राख हो गया होगा, सूत्रो के अनुसार आग लगने के बाद किसी ने फोन कर शो रुम में आग लगने की घटना को बताया तब जाकर शो रुम और उसके मालिक घटना स्थल पर पहुंचे और फिर फायर बिग्रेड कि गाड़ियां को फोन किया लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, तब जा कर आग पर काबू पाया गया ।


वही आग पर काबू पाने के लिए वहा पर मौजूद लोगों ने भी काफी मशक्कत की फिर जाकर आग पर काबू पाया गया, वही आग लगने से लाखों का माल जल गया है जिसकी भारपाई करना अब मुश्किल होगा, क्यों कि एक तरफ जहा लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी थी तो वही अब दूसरी ओर बिजली ने उनके शो रुम को जला दिया, जिससे उनकी लाखों की माल जल कर राख हो गया ।


 मुकेश कुमार की रिपोर्ट



'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...