मंगलवार, 12 मई 2020

बलिया में मिला पहला संक्रमण केस

बलिया में मिला पहला कोरोना संक्रमित


बलिया। ग्रीन जोन में 48 दिनों तक रहने के बाद सोमवार को बलिया में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब आने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक चल रही है। बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर, मुरली छपरा का रहने वाला युवक 4 मई को ट्रेन से अपने 10 साथियों के साथ जौनपुर पहुंचा था। जौनपुर में थर्मल स्कैनिंग के बाद इसे बस से बलिया भेजा गया था। बलिया आने पर जिला प्रशासन ने एक विद्यालय में क्वारंटीन किया गया था और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है। उधर पूरे परिवार को क्वारंटीन करने के साथ ही गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है।


जिला सिद्धार्थनगर में 5 और पॉजिटिव

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर जिले में पांच और लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। यह सभी मुंबई से पिछले दिनों वापस आये थे। सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया था। इनके लार के नमूने जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया था। सुबह रिपोर्ट आते ही सभी मरीजों को सीएचसी बर्डपुर में आइसोलेट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सीएमओ डॉ सीमा राय ने बताया कि इटवा स्थित अल फारूक इंटर कालेज में  क्वॉरंटाइन दो व्यक्ति पाजिटिव मिले हैं। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसिना में दो व राम कुमार खेतान बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ में क्वॉरंटाइन एक व्यक्ति पाजिटिव मिला है। सभी इन केंद्रों पर एक सप्ताह से रखे गए थे। जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।


व्हाट्सएप से फैलाई कर्फ्यू की सनसनी

व्हाट्सएपियों ने फैला दी शहर में कर्फ्यू की सनसनी, DM ने किया खंडन
 गगन शर्मा 
आगरा। ताजनगरी हुई सेना के हवाले, तीन दिनों तक चप्‍पे चप्‍पे रहेगी फोर्स। कर लें सब्जियों का इंतजाम सब्‍जी मंडी भी रहेगी बंद। रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज सोमवार को भी अपने चरम पर रहा। शाम होते- होते जिलाधिकारी पीएन सिंह ने हर अफवाह का खंडन करते हुए कहा है कि आगरा में जो व्‍यवस्‍था चल रही है वही रहेगी।शहर में एक बार फिर अफवाहों का सिलसिला चल रहा है। रविवार से सोशल मीडिया के व्‍हाट्सएप प्‍लेटफार्म पर तेजी से शहर में कर्फ्यू लगने की बात वायरल हो रही थी। पूरे दिन अफवाहों का बाजार गर्म रहा। आगरा में कर्फ्यू लगने और तीन दिनों तक शहर सेना के हवाले जैसी खबरें वायरल हो रही थीं। इसमें सब्‍जी मंडी भी तीन दिनों तक बंद रहने की बात कही जा रही थी। अफवाह इतनी ज्‍यादा लोगों के दिमाग में बैठ गई कि लोग समाचार पत्रों के कार्यालयों में फोन करके सुबह से खबर की पुष्टि करने लगे। सोमवार को पूरे दिन कार्यालयों पर फोन घनघनाते रहे। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने सोमवार शाम को स्‍पष्‍ट किया आगरा में जो व्‍यवस्‍थाएं चल रही हैं वही चलेंगी। किसी तरह का कर्फ्यू नहीं लग रहा। हॉटस्‍पॉट क्षेत्रों में आवश्‍यक सामन की होम डिलीवरी यथावत जारी रहेगी। लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्‍यक कार्यों से ही बाहर निकलने की छूट लेकिन हॉटस्‍पॉट क्षेत्रों में ये छूट भी बहुत अधिक नियम के साथ है। बता दें कि रविवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ के लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन कराने के आदेश को रात से ही प्रभावी कर दिया गया है। एसएसपी बबलू कुमार ने लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन कराने के अधिनस्‍थों को निर्देशदिए हैं। सोमवार सुबह से सड़कों पर बेवजह निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चालान काटकर उनपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस वजह से भी आम लोगों के मन में अफवाह घर कर गई कि शहर में कर्फ्यू लग रहा है।


 


जानियेः कौन सी ट्रेन, कहां से चलेगी

लॉकडाउन: 15 रूट के ट्रेनों की पूरी लिस्ट, कौन-सी ट्रेन कब-कहां जाएगी, जानिए पूरा शेड्यूल


नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के बीच 12 मई से आंशिक रेल सेवा शुरू हो रही है। ये ट्रेनें देश के 15 अलग-अलग हिस्सों से राजधानी दिल्ली की ओर जाएंगी और 15 ट्रेनें दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए चलेंगी। यात्रा के लिए कल शाम चार बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। 


ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मू-तवी के बीच चलेंगी. कुछ को छोड़कर सभी ट्रेनें रोजाना चलेंगी।


12 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


हावड़ा (1650) - नई दिल्ली (1000),


राजेंद्र नगर (1900) - नई दिल्ली (0740)


नई दिल्ली (1610) - डिब्रूगढ़ (0700)


नई दिल्ली (2040) - जम्मूतवी (0545)


बेंगलुरू (2000) - नई दिल्ली (0555)


नई दिल्ली (1545) - बिलासपुर (1200) T, S


मुंबई सेंट्रल (1700) - नई दिल्ली (0835)


अहमदाबाद (1740) - नई दिल्ली (0730)



13 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


नई दिल्ली (1655) - हावड़ा (0955)


नई दिल्ली (1715) - राजेंद्र नगर (0530)


जम्मूतवी (1940) - नई दिल्ली (0500)


नई दिल्ली (1055) - तिरुवनंतपुरम (0525) T, W, Su


नई दिल्ली (1555) - चेन्नई सेंट्रल (2040) W, F


नई दिल्ली (1600) - रांची (1030) W, S


नई दिल्ली (1625) - मुंबई सेंट्रल (0815)


नई दिल्ली (1955) - अहमदाबाद (0940)


भुवनेश्वर (0930) - नई दिल्ली (1045)



14 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


डिब्रूगढ़ (2035) - नई दिल्ली (1015)


नई दिल्ली (2045) - बेंगलुरू (0640)


बिलासपुर (1400) - नई दिल्ली (1055) M, Th


रांची (1710) - नई दिल्ली (1055) Th, Su


नई दिल्ली (1705) - भुवनेश्वर (1725)



15 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


तिरुवनंतपुरम (1915) - नई दिल्ली (1240) T, TH, F


चेन्नई सेंट्रल (0605) - नई दिल्ली (1025) F, Su


नई दिल्ली (1055) - मडगांव (1250) F, S


18 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


अगरतला (1830) - नई दिल्ली (1120) M


17 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


मडगांव (1000) - नई दिल्ली (1240) M, Su


नई दिल्ली (1555) - सिकंदराबाद (1400) Su


20 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


नई दिल्ली (1950) - अगरतला (1330) W


सिकंदराबाद (1245) - नई दिल्ली (1040) W


श्रमिक ट्रेनों से उलट इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी और इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना नहीं है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक डिब्बे में अधिकतम 54 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है। जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें। जनोपयोगी,आपसे सरोकार रखने वाली नौकरियों व व्यवसाय की उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने व्हाट्सएप ग्रूप में नीचे दिए नंबर को जोड़े।


एडवोकेट राव प्रताप सिंह सुवाणा


टी-सीरीज़ में संक्रमण, कार्यालय सील

आॅफिस पहले से ही बंद चल रहा था, कुछ कर्मचारी ही थे ड्युटी पर


लखनऊ/मुंबई। कोरोना वायरस पूरी तरह से भारत में पैर पसार चुका है। ऐसे में आम-खास सभी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में टी सीरीज के ऑफिस को सील कर दिया गया है। जबसे कोरोना वायरस फैलने लगा था, उसी समय से टी सीरीज के ऑफिस को बंद कर दिया गया था। ऑफिस के भीतर ही रहने वाले 7-8 कर्मचारियों को लॉकडाउन की वजह से अपने घर जाने को नहीं मिला था, इन्ही में से एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है जिसके बाद से पूरे दफ्तर को सील कर दिया गया।
टी सीरीज का दफ्तर रेजिडेंशियल इलाकों के पास है यही वजह है कि से तुरंत सील कर दिया गया। टी सिरीज के पीआरओ के अनुसार जी जब से लॉकडाउन हुआ है, उसके पहले से ही टी. सीरीज का ऑफिस बंद है, बीच में एक बार सभी से जरूरी सामान जो कि दफ्तर में था उसे ले जाने के लिए कहा गया था जिसके बाद से सारे कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं।
सात-आठ कर्मचारी जिसमें सिक्योरिटी गार्ड्स, केयरटेकर थे, वह हमेशा से ऑफिस में ही रहा करते थे। लॉकडाउन की वजह से ये अपने घर नहीं जा पाए तो ऑफिस में ही थे लेकिन अब एक केयरटेकर कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद अंधेरी में ही ट्रीटमेंट के बाद उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। हालांकि और तीन-चार कर्मचारियों का टेस्ट हुआ है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। सुरक्षा के चलते बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।


यूपी में 6 भत्ते खत्म करने का फैसला

लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण वित्तीय दिक्कतों में जूझ रही राज्य सरकार ने नगर प्रतिकर भत्ता (सीसीए) व सचिवालय भत्ता सहित छह भत्तों को समाप्त करने का फैसला लिया है। वित्त विभाग से जल्द ही इससे संबंधित शासनादेश जारी होगा। बताया जाता है कि राज्य सरकार ने कैबिनेट बाई सकुर्लेशन इस पर मुहर भी लगा दी है। सरकार के इस फैसले की भनक कर्मचारी संगठनों को लग चुकी है।


कोविड से जंग के लिए वित्तीय संसाधनों के प्रबंधन में जुटी सरकार ने बीते 24 अप्रैल को नगर प्रतिकर भत्ता, सचिवालय भत्ता, अवर अभियंताओं को मिलने वाले विशेष भत्ता, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलने वाले रिसर्च, अर्दली व डिजाइन भत्ता तथा सिंचाई विभाग में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलने वाले आईएंडपी भत्ता और अर्दली भत्ता के साथ ही पुलिस विभाग के अपराध शाखा, अनुसंधान विभाग, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध अनुसंधान, सर्तकता अधिष्ठान, अभिसूचना सुरक्षा शाखा तथा विशेष जांच शाखा में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलने वाले विशेष भत्ता को स्थगित किया था। इन भत्तों का भुगतान एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक स्थगित करने का आदेश जारी किया गया था। अब इन भत्तों को समाप्त कर दिया गया है।


इस संबंध में पूछे जाने पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि छठवें वेतन आयोग की संस्तुतियों में जो भत्ते समाप्त करने की सिफारिशें थी, उन्हें ही समाप्त करने का फैसला लिया गया है। इन भत्तों को केंद्र सरकार ने भी समाप्त किया है। राज्य कर्मचारियों को वेतन, डीए और एचआरए मिलता रहेगा। प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां सुस्त हैं। तमाम दुश्वारियों के बाद भी कर्मचारियों को उनका वेतन समय से दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में 12141 करोड़ राजस्व के सापेक्ष महज 1178 करोड़ राजस्व खजाने में आया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मई 13, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-276 (साल-01)
2. बुधवार, मई 13, 2020
3. शक-1943, ज्येठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:50,सूर्यास्त 07:02।


5. न्‍यूनतम तापमान 22+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...