सोमवार, 11 मई 2020

तेज-आंधी से गिरे विद्युत पोल, आपूर्ति ठप

तेज आंधी के चलते गिरे विद्युत पोल कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप


सुनील पुरी


फतेहपुर। रविवार की शाम को तेज आंधी तूफान और पानी के चलते कई जगह के विद्युत के पोल टूटकर गिर गए हैं। जिससे कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी।


रविवार की शाम को आधी तूफान और पानी ने ऐसी तबाही की लोगों के मकान की टीन के साथ साथ विद्युत पोल गिर गए जिससे बिन्दकी क्षेत्र के फरीद पुर, खिदिरपुर,बसन्ती खेड़ा, भवनी पुर,अमेना, जबरापुर,घरही खेड़ा, गुलाब पुर,छीछा,कोरवा,कमरापुर,डहेरिया, लमहिचा,दौलत बाद,सहित कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी हैं विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि संविदा कर्मी के साथ सभी कर्मचारी लगे हुये है जहाँ के पोल टूट के गिर गये है वहाँ तत्काल पोल लाकर लगाये जा रहे हैं जल्द ही आपूर्ति ठीक कर चलु कराई जायेगी।


29 वर्ष पुराने मामलें में मिली जमानत

राणा ओबराय

पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेेध सिंह सैनी को 29 वर्ष पुराने मामले में मिली जमानत

मोहाली। 29 वर्ष एक पुराने आईएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी के अगवा मामले में केस दर्ज होने के बाद मुश्किल में चल रहे पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को सोमवार को मोहाली जिला अदालत से जमानत मिल गई है। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तार पर रोक लग गई है। दरअसल, गत शुक्रवार को उनके ऊपर अपहरण का केस दर्ज होने के बाद उन्होंने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दी थी। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत की तरफ से सोमवार तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को एडिशनल सेशन जज की अदालत में पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की तरफ से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करीब 3 घंटे चली। इस दौरान सैनी के वकीलों ने कहा कि यह केस गलत तरीके से दायर किया गया है, जो कि कहीं स्टैंड नहीं करता है। इस केस को पहले ही सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है।
यह है मामला घटना वर्ष 1991 की है, जब सुमेध सिंह सैनी चंडीगढ़ के एसएसपी थे। उन पर एक आतंकी हमला हुआ था। इसमें सैनी का तो बचाव हो गया था लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात 4 जवानों की मौत हो गई थी। फिर आरोप लगा कि चंडीगढ़ की पुलिस ने सैनी के इशारे पर मोहाली से बलवंत सिंह को जबरन उठा लिया था। इसके बाद वह कभी घर नहीं लौटा। बलवंत सिंह मुल्तानी के भाई पलविंदर सिंह मुल्तानी और उनके परिवार ने इस मामले में काफी लंबी जंग लड़ी। आखिरकार पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश पर एक प्राथमिक जांच की गई। इसके बाद सीबीआई की ओर से दो जुलाई 2008 को मामला दर्ज किया गया था।


सेंसेक्स 9369.90 अंक के स्तर पर खुला

गोपीचंद


मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। सुबह 9.17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 441.51 अंक ऊपर 32084.21 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 118.40 अंक ऊपर 9369.90 के स्तर पर खुला। 


2.15 PM - बीएसई का सेंसेक्स 86.30 अंक बढ़कर 31729 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 37.55 अंक ऊपर 9289.05 के स्तर पर है।
1.25 PM - 303.13 अंक (0.96 फीसदी) ऊपर सेंसेक्स 31945.83 के स्तर पर है। निफ्टी की बात करें, तो 93.30 अंक (1.01 फीसदी) ऊपर यह 9344.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
12.04 PM - सेंसेक्स में 212.95 अंकों का उछाल देखा गया और यह 31855.65 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 73.55 अंक ऊपर 9325.05 के स्तर पर है।
11.35 AM - शेयर बाजार में थोड़ी बिकवाली देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स 2251.47 अंक (0.79 फीसदी) ऊपर 31894.17 पर और निफ्टी 74.60 अंक (0.81 फीसदी) ऊपर 9326.10 के स्तर पर है।
10.40 AM - सेंसेक्स 1.29 फीसदी यानी 409.04 अंक ऊपर 32051.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 1.29 फीसदी यानी 119.30 अंकों के उछाल के साथ 9370.80 के स्तर पर है।


आम का पेड़ गिरा, महिला की दर्दनाक मौत

आम का पेड़ गिर जाने से महिला की मौके पर दर्दनाक मौत


परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर हुए बेहाल


सुनील पुरी


फतेहपुर। तेज आंधी तूफान के चलते अचानक आम का पेड़ गिर जाने से उसके नीचे खड़ी एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई महिला की मौत होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।


जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खुरमाबाद गांव निवासिनी बिटोला देवी देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी वासुदेव सविता तेज आंधी तूफान के चलते गांव के समीप ही एक आम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई तभी तेज आंधी के चलते आम का पेड़ गिर गया जिससे उसमें दबकर महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई महिला की मौत होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे महिला के परिजनों ने बताया घर से किसी काम से महिला गई थी ।तभी तेज आंधी तूफान आई तो एक आम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गए आम का पेड़ गिर जाने से उसमें दबकर मौत हो गई हालांकि उन्हें निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।


सभी की सहायता हो रही हैः अवनीश

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान


लखनऊ।1 लाख बेड की व्यवस्था हो रही। मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्यों को निर्देश। ट्रेन से यूपी वापस आ रहे श्रमिक। क्वारेंटाइन सेंटर की सीएम ने की समीक्षा। भोजन और राशन सामग्री दे रहे।15 दिन की राशन सामग्री देने के निर्देश। सबसे ज्यादा लोग यूपी आ रहे।184 ट्रेन यूपी आ चुकी हैं। 2.20 लाख से ज्यादा श्रमिक आ चुके। आज 55 ट्रेनों से 70 हजार लोग आएंगे। एक-एक श्रमिक की जानकारी रख रहे। बसों से गंतव्य तक पहुंचाए जाएंगे। कोई भी श्रमिक पैदल न आएं। श्रमिकों से सम्मानजनक व्यवहार हो। श्रमिकों, कामगारों के कौशल की जानकारी ली। 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे। श्रमिकों को 1 हजार रुपए भी देंगे। 32-33 लाख लोगों को 1-1 हजार दिए। 22 ट्रेन लखनऊ, 28 ट्रेन गोरखपुर आई। कोई भी पैदल न आए, परेशान न हो। निगरानी समितियां नजर रखें। जानकारी न देने वालों पर नजर रखें। कानपुर, आगरा, मेरठ के लिए विशेष निर्देश।


बृजेश केशरवानी


विश्व में 277,000 मृतक, 40 लाख केस

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 40 लाख पहुँची


अमरीका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के जुटाए आँकड़ों के अनुसार सारी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 40 लाख तक पहुँच गई है।


कोरोना संक्रमण से मारे गए लोगों की संख्या 277,000 हो गई है। इनमें एक तिहाई संक्रमण के मामले अमरीका से हैं। मारे गए कुल लोगों में से एक चौथाई लोगों की मौत अमरीका में हुई है। जानकारों ने चेतावनी दी है संक्रमित रोगियों की संख्या कहीं ज़्यादा होगी क्योंकि कई देशों में टेस्ट कम होने से सही आँकड़े सामने नहीं आ रहे। नीचे दिए गए ग्राफ़ मे देखा जा सकता है कि मार्च के बाद से संक्रमण के मामलों में काफ़ी तेज़ी आई है।


एसबीआई बीमा को 334 करोड़ का लाभ

नई दिल्ली। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त। वित्त वर्ष 2019-20 में 23 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 334 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसका अंडरराइटिंग लाभ 23 प्रतिशत घटकर 61 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष में 79 करोड़ रुपये था। किसी बीमा कंपनी का अंडरराइटिंग लाभ, उसके द्वारा जमा किए गए प्रीमिमय और उसके दावा निपटानों पर व्यय राशि का अंतर होता है। समीक्षावधि में कंपनी का सकल अनुमानित प्रीमियम (जीडब्लयूपी) 6,840 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 4,717 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुशान महापात्रा ने कहा कि 2019-20 में हमारी वृद्धि स्थिर रही है। हमने 45 प्रतिशत की दर से वृद्धि की जबकि साधारण बीमा उद्योग की वृद्धि दर 2019-20 में 12 प्रतिशत रही।


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...