कोलंबो। कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनिश्चितकाल के लिए रद्द किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए बीसीसीआई (BCCI) को दूसरे देश के क्रिकेट बोर्ड्स से लगातार प्रस्ताव मिल रहे हैं। क्रिकेट श्रीलंका के बाद इमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने यूएई में आईपीएल का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा है। श्रीलंका के बाद इस देश में BCCI के सामने रखा IPL 2020 के आयोजन का प्रस्ताव
BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "यूएई ने आईपीएल के आयोजन का प्रस्ताव रखा है लेकिन फिलहाल अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल पर रोक लगी है इसलिए इस पर कोई फैसला लेने का सवाल नहीं उठता।" Also Read - सुरेश रैना-इरफान पठान की मांग, गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को BCCI दे विदेशी लीग में खेलने का मौका।
उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। फिलहाल, पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल पर रोक लगी है, इसलिए इस चरण में हम कुछ भी तय कर सकते हैं।" Also Read - देश में 60 हजार के पार पहुंचे कोरोना के मामले; टीका बनाने के लिए भारत बायोटेक के साथ काम कर रही ICMR। बीसीसीआई फिलहाल आईपीएल के नए शेड्यूल पर चर्चा करने में लगी है। मार्च-अप्रैल का अपना निश्चित विंडो खोने के बाद बोर्ड साल के आखिर में आईपीएल का आयोजन करने के बारे में सोच रहा है। हालांकि ऐसे में आईपीएल और आईसीसी टी20 विश्व कप से शेड्यूल का आपस में टकराव हो सकता है।